Nawalgarh Samachar - नवलगढ़ समाचार

Nawalgarh Samachar - नवलगढ़ समाचार Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Nawalgarh Samachar - नवलगढ़ समाचार, Media/News Company, Nawalgarh.
(1)

|| सत्यमेव जयते ||
📌 वक्ता के किसी भी विचारों का नवलगढ़ समाचार समर्थन नहीं करता। ये उनके निजी विचार हैं। हमारा उद्देश्य केवल जनता की आवाज़ सरकार तक पहुँचाना है।
📞 संपर्क: 7014145060

💬 जुड़ें, पढ़ें और शेयर करें

भारत माला जैसे हाईवे पर इतनी लापरवाही...एक परिवार बिखर गया। इन अफसरों पर हत्या का केस क्यों नहीं होना चाहिए?
29/10/2025

भारत माला जैसे हाईवे पर इतनी लापरवाही...एक परिवार बिखर गया। इन अफसरों पर हत्या का केस क्यों नहीं होना चाहिए?

एक शाम गौ माता के नाम
29/10/2025

एक शाम गौ माता के नाम

किस्मत हो तो 'अनिल कुमार बोला' जैसी!वो कहते हैं ना जब ऊपर वाला देता है तो छप्पर फाड़कर देता है, कुछ ऐसा ही हुआ अनिल कुमा...
29/10/2025

किस्मत हो तो 'अनिल कुमार बोला' जैसी!

वो कहते हैं ना जब ऊपर वाला देता है तो छप्पर फाड़कर देता है, कुछ ऐसा ही हुआ अनिल कुमार बोला के साथ।

दरअसल,अबूधाबी में रहने वाले 29 साल के अनिल ने UAE लॉटरी में DH 100 मिलियन यानी 240 करोड़ रुपये से ज्यादा का जैकपॉट जीता है।

अनिल ने कहा कि,"मैं अपने परिवार को यूएई ले जाना चाहता हूं और उनके साथ रहकर पूरी जिंदगी का आनंद लेना चाहता हूं,

मेरे माता-पिता बहुत छोट-छोटे सपनों और पलों में खुश रहते हैं,मैं उनका हर सपना पूरा करना चाहता हूं।"

डॉ अनूप सैनी बने झुंझुनूं जिला उपाध्यक्ष झुंझुनूं। राष्ट्रीय सैनी सभा झुंझुनूं जिला अध्यक्ष एडवोकेट डॉ महेश कुमार सैनी  ...
28/10/2025

डॉ अनूप सैनी बने झुंझुनूं जिला उपाध्यक्ष
झुंझुनूं। राष्ट्रीय सैनी सभा झुंझुनूं जिला अध्यक्ष एडवोकेट डॉ महेश कुमार सैनी ने संगठन का विस्तार करते हुए डॉ अनूप कुमार सैनी पुत्र मदन लाल सैनी चूड़ीवालो की हवेली के पास,नवलगढ़ झुंझुनूं को झुंझुनूं जिला उपाध्यक्ष नियुक्त किया है। यह नियुक्ति प्रदेश अध्यक्ष डॉ. श्रवण कुमार सैनी की अनुशंसा पर की गई। आपके सामाजिक कार्यों के प्रति समर्पण को देखते हुए राष्ट्रीय सैनी सभा के कार्यकाल अप्रैल 2025 से मार्च 2029 तक के लिए ये नियुक्ति दी गई है। इन आशाओं के साथ आप आगे भी राष्ट्रहित और समाज हित में ईमानदारी से कार्य करेंगे। उनकी नियुक्ति पर संगठन के पदाधिकारियों व परिजनों ने शुभकामनाएं दीं।

पुलिस थाना चिड़ावास्कॉर्पियों चोरी की घटना का मात्र 24 घंटे मे किया खुलासा कर 10000 रूपये के ईनामी अपराधी सहित 03 आरोपीगण...
28/10/2025

पुलिस थाना चिड़ावा
स्कॉर्पियों चोरी की घटना का मात्र 24 घंटे मे किया खुलासा कर 10000 रूपये के ईनामी अपराधी सहित 03 आरोपीगण गिरफ्तार, स्कॉर्पियो वाहन बरामद
1. जिले की टॉप टेन सूची में शामिल आरोपी कृष्ण कुमार उर्फ मोखिया 10000 रूपये का ईनामी अपराधी है जो थाना कोतवाली झुन्झुनू के प्रकरण मे भी वांछित चल रहा है।
2. तीनों मुल्जिमान को जुई रोहतक रोड़ हरियाणा से दस्तयाब किया जाकर बाद अनुसंधान गिरफ्तार किया गया।
3. आरोपीगण के पूर्व मे भी 01 दर्जन प्रकरण दर्ज है। जिनसे पूछताछ मे बड़े खुलासे की सम्भावना।
4. मुल्जिम कृष्ण कुमार उर्फ मोखिया के विरूद्ध 10, परमजीत उर्फ मोगली के 7 प्रकरण दर्ज है एवं पवन उर्फ पोनी के विरूद्ध 8 प्रकरण दर्ज होना ज्ञात हुआ है।
बृजेश उपाध्याय आई.पी.एस- पुलिस अधीक्षक जिला झुन्झुनू के निर्देशानुसार, श्री देवेन्द्र सिंह राजावत आर.पी.एस. अति. पुलिस अधीक्षक, जिला झुन्झुनू के मार्गदर्शन व श्री विकास धींधवाल आर.पी.एस. वृताधिकारी, वृत चिडावा, एवं श्री आशाराम गुर्जर पु0नि0 थानाधिकारी थाना चिड़ावा के निकट सुपरविजन में दिनांक 26/27-10-25 की रात्री को कस्बा चिड़ावा से स्कोर्पियो चोरी की घटना का खुलासा हेतु एक विशेष टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये मात्र 24 घंटे मे घटना का खुलासा कर वाहन स्कोर्पियो को किया बरामद कर 03 आरोपीगण को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है।
घटना विवरण- दिनांक 27.10.25 को परिवादी ने रिपोर्ट पेश की कि मैने महिन्द्रा स्कोर्पियो क्लासिक एस-11,ब्लैक कलर गाडी गर्ग मोटर्स सिरसा डीलरशीप से 18.10.25 को मुहुर्त के हिसाब से गाडी ली थी। मैने अपनी गाडी वैभव माने को देकर दोपहर 2.00 बजे के लगभग दिनांक 26.10.2025 को गाडी की मैटींग ,सीट कवर आदि का काम करवाने के लिए भेजा। वैभव माने ने उक्त गाडी को कार केयर पोइंट सुरजगढ बाईपास रोड चिडावा मे स्थित जगह पर दे दी थी। सांयकाल तक गाडी का काम पुरा न होने पर उसने (दुकानदार) ने अपने पास ही रख ली और कार केयर पोंइट के मालिक ने कहा चाबी मेरे पास रख दो व आप जाओ तो वैभव माने गाडी उसके पास चाबी सहित छोडकर आ गया। दुकानदार ने कहा कि गाडी का काम होने पर मै सुबह आपको फोन कर दुंगा। आप गाडी ले जाना। सुबह दिनांक 27.10.2025 को 6.30 के लगभग दुकानदार ने अपना सीसीटीवी कैमरा चैक कर बताया की उसकी दुकान से गाडी चोरी हो गई है आदि रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर अनुसधांन प्रारम्भ किया गया।

पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही- पुलिस को घटना की सुचना प्राप्त होने पर पुलिस द्वारा तुरन्त घटना स्थल पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण किया गया तथा मौके से साक्ष्य संकलन किये गये। तकनिकी विशेषज्ञो से मदद ली गई।
कस्बा चिडावा में हुई वाहन स्कोर्पियो की घटना को चुनौती के रूप में लिया जाकर खुलासा करने हेतु विशेष टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी साक्ष्य व श्री अमित मोटसरा एजीटीएफ टीम झुन्झुनू के मुखबीर तंत्र की सहायता से कड़ी से कड़ी जोड़कर घटना का मात्र 24 घंटे मे खुलासा किया जाकर चोरी करने वाले आरोपीगण 01 पवन उर्फ पोनी 02 परमजीत उर्फ मोगली 03 कृष्ण कुमार उर्फ मोखिया को जुई रोहतक रोड़ हरियाणा से दस्तयाब किया जाकर बाद अनुसंधान गिरफ्तार किया गया। आरोपीगण की ईतला पर चोरी की गई वाहन स्कोर्पियो को जुई खुर्द हरियाणा से बरामद किया गया। गिरफतार आरोपी कृष्ण कुमार उर्फ मोखिया जो पुलिस थाना कोतवाली झुन्झुनू के प्रकरण संख्या 168/25 मे भी फरार चल रहा है जिसके उपर 10000 रूपये का ईनाम घोषणा की जाकर जिले के टॉप टेन वांछित अपराधियो की सूची मे शामिल किया हुआ था। आरोपीगण के पूर्व मे भी करीब 01 दर्जन प्रकरण दर्ज है आरोपीगण ने पूछताछ मे कोतवाली झुन्झुनू, रीगस, कालवाड़ जयपुर व जयपुर के आस पास 05 वारदात स्कोर्पियो चुराकर सस्ते भावो मे बेचकर मुनाफा कमाया है जो संगठित अपराधो की श्रेणी मे आता है। जिनसे अन्य घटनाओ के बारे गहन अनुसंधान जारी है।

गठित टीम
1 श्री आशाराम गुर्जर पु0नि0 थानाधिकारी पुलिस थाना चिड़ावा।
2 श्री औमप्रकाश सिंह सउनि पुलिस थाना चिड़ावा।
3- श्री जितेन्द्र थाकन एचसी 03 साईबर सैल झुन्झुनूं।
4- श्री दिनेश कुमार एचसी 81 साईबर सैल झुन्झुनूं।
5 श्री अमित सिहाग कानि. 759 पुलिस थाना चिड़ावा।
6 श्री महेन्द्र कुमार कानि. 282 आसूचना अधिकारी पुलिस थाना चिड़ावा।
7 श्री अमित मोटसरा कानि. 269 एजीटीएफ टीम झुन्झुनूं ।
8 श्री बुलेश कानि 181 पुलिस थाना गोठड़ा।
9 श्री प्रदीप कानि 1395 पुलिस थाना चिड़ावा।
10 श्री सुनिल कानि 922 पुलिस थाना चिडावा।
11 श्री विकास कानि 158 पुलिस थाना चिडावा।

विशेष योगदान –
1. श्री जितेन्द्र थाकन एचसी 03 साईबर सैल झुन्झुनूं।
2- श्री अमित मोटसरा कानि. 269 एजीटीएफ झुन्झुनूं ।

गिरफ्तार मुल्जिमान–
01 पवन उर्फ पोनी पुत्र श्री वजीर सिंह जाति मेघवाल उम्र 32 साल निवासी श्याम कॉलोनी हिसार बाईपास वार्ड नम्बर 02 बलारा चौक पुलिस थाना रोहतक सीटी जिला रोहतक हरियाणा।
02 परमजीत उर्फ मोगली पुत्र श्री बक्सीस जाति सिक्ख खाती उम्र 32 साल निवासी सैनीक कॉलोनी वार्ड नम्बर 01 हिसार चौक रोहतक पुलिस थाना सीटी रोहतक जिला रोहतक हरियाणा।
03 कृष्ण कुमार उर्फ मोखिया पुत्र श्री मनीराम जाति नायक उम्र 25 साल निवासी टमकोर पुलिस थाना मलसीसर जिला झुन्झुनूं राज0।

बरामदगी- वाहन स्कोर्पियो बिना नंबरी काले रंग।
पूर्व का आपराधिक रिकार्ड मुल्जिम कृष्ण कुमार उर्फ मोखिया – 10 प्रकरण दर्ज
पूर्व का आपराधिक रिकार्ड मुल्जिम परमजीत उर्फ मोगली –
1 मु0न0 63/25 दिनांक 18.02.25 धारा 307 बीएनएस थाना सीटी रोहतक हरि0।
2 मु0न0 73/25 दिनांक 26.02.25 धारा 25(1),1(2b),317(2) बीएनएस थाना सीटी रोहतक हरि0।
3 मु0न0 63/25 दिनांक 18.02.25 धारा 305 बीएनएस थाना सीटी रोहतक हरि0।
4 मु0न0 180/14 दिनांक 14.04.14 धारा 379 भादस थाना सीटी रोहतक हरि0।
5 मु0न0 552 दिनांक 28.08.14 धारा 379 भादस थाना सीटी रोहतक हरि0।
6 मु0न0 49/19 दिनांक 14.02.19 धारा 25,307,34,379,भादस थाना सिविल लाईन रोहतक हरि0।
7 मु0न0 762/23 दिनांक 02.12.23 धारा 148,149,323,452,506 भादस थाना सीटी रोहतक हरि0।

पूर्व का आपराधिक रिकार्ड मुल्जिम पवन उर्फ पोनी – आरोपी के पूर्व मे 8 प्रकरण दर्ज होना ज्ञात हुआ है जिसका रिकार्ड मंगवाया जा रहा है।

बाइक सहित युवक जली लाश मिलने के मामले का खुलासा.......प्रेम संबंध के चलते जीजा साली ने कि युवक की हत्या......हत्या कर मो...
28/10/2025

बाइक सहित युवक जली लाश मिलने के मामले का खुलासा.......
प्रेम संबंध के चलते जीजा साली ने कि युवक की हत्या......
हत्या कर मोटरसाइकिल सहित जलाया था युवक को.....
फतेहपुर शेखावाटी :- एक महिला ने प्रेम संबंध के चलते अपने जीजा और अन्य लोगों के साथ मिलकर एक युवक को मौत के घाट उतार डाला जिसका मंगलवार को कोतवाली थाना अधिकारी ने खुलासा किया।
कोतवाली थाना अधिकारी सुरेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 10 अक्टूबर को कस्बे के चित्रकूट बालाजी मंदिर के पास हाईवे पर मोटरसाइकिल सहित एक अधजली युवक की लाश मिलने की सूचना मिली। इसके बाद मृतक की पहचान दयाचंद जाट फतेहपुर के रूप में हुई दयाचंद के भाई पूर्ण राम पुत्र हनुमान राम ने कोतवाली थाने में मामला करते हुए बताया कि दयाचंद जाट मेरा छोटा भाई है जो 9 अक्टूबर शाम को घर से मोटरसाइकिल लेकर निकला था
लेकिन सारी रात और सुबह भी घर लौटकर नहीं आया पुलिस ने दयाचंद की पहचान करने के बाद
दयाचंद के परिवार जनों ने हत्या की आशंका जताई और थाने में हत्या का मामला दर्ज करवाया जिस पर कोतवाली पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए अथक प्रयास कर मंगलवार को एक महिला को इस मामले में गिरफ्तार कर लिया।

ऐसे दिया वारदात को अंजाम।
पुलिस ने इस मामले के खुलासे के लिए घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरे के फोटोज कॉल डिटेल भी निकलवाई इसके बाद पुलिस ने हत्या के षड्यंत्र में शामिल महिला सीता देवी पत्नी कुलदीप उम्र 33 साल निवासी फतेहाबाद हाल निवासी गारिंडा पुलिस थाना सदर फतेहपुर को गिरफ्तार कर लिया गया।

ऐसे दिया वारदात को अंजाम।

पुलिस ने गिरफ्तार सीता देवी से जब पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि वह हरियाणा की रहने वाली है अपने पति से अनबन होने के कारण पिछले 10 साल से फतेहपुर सहित आसपास के स्थान पर किराए के मकान लेकर बच्चों सहित रह रही है तथा प्राइवेट अस्पतालों में खाना बनाकर वह अपना और अपने बच्चों का जीवन यापन करती है। दो-तीन साल पहले दयाचंद जाट उनके किराए के मकान पर बिजली के उपकरण ठीक करने आया था तब उससे बातचीत हुई और आपस में मोबाइल पर बातचीत होने लगी तथा एक दूसरे के घर पर आना-जाना शुरू हो गया दयाचंद अविवाहित होने के कारण सीता देवी से प्रेम करने लग गया और मौका पाकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश की लेकिन वह नहीं मानी तब दयाचंद अपने साथियों को उसके बारे में कहने लगा कि सीता देवी रुपए लेकर वेश्यावृत्ति का धंधा करती है और यह कहकर उसे जहां भी सीता देवी किराए का मकान लेती वहां उसे बदनाम कर किराए का मकान छुड़वा देता और निरंतर उसपर शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव डाल रहा था।

जीजा के साथ रची हत्या की साजिश।
दयाचंद की हत्या करने के लिए सीता देवी ने अपने जीजा पवन को बताया इसके बाद दयाचंद की हत्या करने के लिए दयाचंद को 9 अक्टूबर को होटल में मिलने के बहाने अपने जीजा के गांव हुडेरा की तरफ जाने वाले रास्ते पर बुलाया जब दयाचंद मोटरसाइकिल पर सवार होकर सीता देवी के पास पहुंचा तो सीता देवी के जीजा पवन कुमार एक कार लेकर अपने अन्य साथीयो के साथ वहां पहले से मौजूद था दयाचंद को कार में डालकर सुनसान जगह लेकर गए जहां दयाचंद के साथ रात भर मारपीट की जिससे उसकी मृत्यु हो गई और इसे दुर्घटना का रूप देने के लिए दयाचंद को मोटरसाइकिल सहित हाईवे पर पेट्रोल डालकर आग लगाकर जला डाला।

अन्य आरोपी अभी भी फरार।
पुलिस ने इस मामले में सीता देवी की गिरफ्तारी तो कर ली लेकिन अभी भी मुख्य आरोपी पवन कुमार सहित उसके तीन से चार अन्य साथी पुलिस की ग्राफ्ट से दूर है।

28/10/2025

“एक शाम गौ माता के नाम” — विशाल भजन संध्या व भंडारे का आयोजन, आयोजनकर्ता श्री कृष्ण गौशाला नवलगढ़

पुलिस थाना कोतवालीहिस्ट्रीशीटर डेनिस बावरिया हत्याकांड में दस हजार रूपये का इनामी बदमाश आदित्य गिरफ्तारप्रकरण में अब तक ...
28/10/2025

पुलिस थाना कोतवाली
हिस्ट्रीशीटर डेनिस बावरिया हत्याकांड में दस हजार रूपये का इनामी बदमाश आदित्य गिरफ्तार
प्रकरण में अब तक 07 मुल्‍जिमान गिरफ्तार किये जा चुके हैं।
बृजेश ज्योति उपाध्याय IPS पुलिस अधीक्षक, जिला झुन्झुनू के निर्देशन, श्री देवेन्द्र सिंह राजावत आरपीएस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय जिला झुन्झुनू के मार्गदर्शन व श्री वीरेन्द्र कुमार शर्मा आरपीएस वृताधिकारी वृत झुन्झुनू शहर के निकट सुपरविजन में श्री हरजिन्द्र सिंह पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना कोतवाली झुन्झुनू मय टीम के द्वारा कार्यवाही करते हुए कस्बा झुन्झुनू में हिस्ट्रीशीटर डेनिश बावरिया हत्याकांड में वांछित 07 मुलजिमान को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
घटना विवरण- दिनांक 20.10.25 को डेनिस उर्फ नरेश कुमार ने एसएमएस अस्पताल जयपुर में पर्चा बयान किया कि गाडी स्कार्पियो नम्बर RJ 09 UC 0207 से मैं व मेरे दोस्त सचिन, दिपचन्द उर्फ कालू, राकेश गाडी में पटाखा व 3 लाख रूपये लेकर चुडेला गांव में हमारी मैन दुकान पटाखा पर जा रहे थे। तब चुरू बाईपास ठेके के पास हमने गाडी रोकी तो इतने में ही 3 कैंपर गाडियों में सवार होकर प्रशान्त उर्फ फोखर, दीपक मालसरिया, मंदीप ऊर्फ मदिया व उसका भाई कपिल मेघवाल, सुनिल मेघवाल, हितेश मील, अजय जाट व अन्य 10-15 ने चुरू बाईपास पर हमारी गाडी स्कॉर्पियों को कैंपर गाडियों से टक्कर मारी, मेरे हाथ पैर व सीर में लोहे की पाईपो से चोटे पहुचाई तथा कैंपर गाडी में डालकर अपहरण कर ले गये तथा रसोडा गांव में मारपीट कर पटक दिया मेरे सोने की चैन व अंगुठी तथा पटाखों की बिक्री राशी 3 लाख रूपये ले गये। बीडीके अस्पताल झुन्झुनूं में ईलाज के पश्चात मुझे एसएमएस अस्पताल जयपुर में रैफर कर दिया। आदि पर्चा बयान पर प्रकरण दर्ज किया गया। दिनांक 21-10-2025 को डेनिस उर्फ नरेश कुमार की दौराने इलाज मृत्यु हो गई। प्रकरण में हत्या की धारा जोड़ी गई। प्रकरण का अनुसंधान श्री विरेन्द्र कुमार शर्मा आरपीएस वृताधिकारी वृत झुन्झुनू द्वारा किया जा रहा है।

कार्यवाही विवरण/खुलासा- प्रकरण की गम्‍भीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक झुन्‍झुनू द्वारा विशेष टीम गठित किया जाकर आदेशित निर्देशित किया गया एवं मामले मे गहनता एवं गहराई से अनुसंधान करते हुये घटना मे प्रत्‍यक्ष एवं अप्रत्‍यक्ष रुप से संलिप्‍त सभी अपराधियो को चिन्‍हित कर कार्यवाही करने के क्रम में मुलजिम आदित्‍य मीणा उर्फ बुलिया पुत्र श्री रामजीलाल जाति मीणा उम्र 21 साल निवासी हांसलसर थाना गुढागौडजी को बाद पुछताछ गिरफ्तार किया गया है।
पूछताछ पर सामने आया कि आदित्‍य मीणा पूर्व से मदिया गैग के मुख्‍य सदस्‍य दीपक मालसरिया से जुडा हुआ था मदिया गैग की पूर्व से डेनिस बावरिया से चलती हुई रंजिश के मध्‍यनजर दीपक मालसरिया व मन्‍दीप उर्फ मदिया ने आदित्‍य मीणा को भी डेनिस बावरिया से बदला लेने वाली गैंग के सदस्‍य के रुप मे चुना आदित्‍य मीणा भी ऐसी कोई वारदात जिससे आपराधिक जगत मे उसका नाम चमक सके इसलिये तुरन्‍त तैयार हो गया तथा डेनिस बावरिया की हत्‍या की योजना मे अन्‍य मुल्‍जिमान मन्‍दीप उर्फ मदिया, दीपक मालसरिया, हितेश मील, कपिल कस्वां, प्रशान्‍त उर्फ पोकर, अजय जाट, राहुल उर्फ राज, आदित्‍य मीणा, सुरेन्‍द्र उर्फ कालू गुर्जर, अजय उर्फ अज्‍जू, ताराचन्‍द, धर्मपाल, पंकज जाट, अन्‍य तीन चार के साथ योजना के अनुसार तीन कैम्‍पर गाडियों में बैठकर डेनिस बावरिया के रैकी करते हुये उसकी स्‍कोर्पियो गाडी के पिछा करके संगीरा सर्किल चुरु बाईपास रोड पर पहुंचे तथा वहां पूर्व से डेनिस बावरिया अपनी स्‍कॉर्पियो मे बैठकर अण्‍डे की रेहडी से अण्‍डा लेने का इन्‍तजार कर रहा था इसी दौरान उक्‍त सभी मुल्‍जिमान अलग अलग तीन कैम्‍पर गाडियो से आगे पिछे साईड से आकर मृतक डेनिस बावरिया की स्‍कॉर्पियो के टक्‍कर मारते हुये उसकी गाडी मे तोड़-फोड़ कर डेनिस बावरिया को गाडी से उतारकर मारपीट करते हुये कैम्‍पर गाडी मे पटक कर अपहरण कर ले गये एवं अपहरण स्‍थल से डेनिस बावरिया का अपहरण करने के बाद कुछ मुल्‍जिम बैठे हुये थे जो अलग दिशा मे निकल गये तथा दो कैम्‍पर गाडी जिसमे एक कैम्‍पर गाडी मे मृतक डेनिस बावरिया था उसको अन्‍य मुल्‍जिमान मन्‍दीप उर्फ मदिया, दीपक मालसरिया, प्रशान्‍त उर्फ पोकर, हितेश मील, कपील कस्‍वां, अजय जाट, आदित्‍य मीणा, सुरेन्‍द्र गुर्जर उर्फ कालू आदि रसोडा की तरफ सुनसान जगह और अधिक मारपीट कर हत्‍या करने के लिये ले गये तथा ले जाकर उसे मारपीट कर उसे मरा हुआ समझ कर रसोडा गॉव मे सरकारी स्‍कुल के पास पटक कर भाग गये। गिरफ्तारशुदा मुल्‍जिम आदित्‍य मीणा घटना के बाद जयपुर, अजमेर चौमू, नागौर, किशनगढ़, जैसेलमेर, बाडमेर आदि विभिन्‍न स्‍थानों पर पुलिस की पकड से दूर भागता रहा परन्‍तु गठित विभिन्‍न टीमों द्वारा लगातार विभिन्‍न प्रकार से पिछा जारी रखा एवं कल दिनांक 27-10-2025 को थानाधिकारी हरजिन्‍द्र पुलिस निरीक्षक को मिली सूचना पर जब मुल्‍जिम बडागांव गुढ़ा की तरफ किसी मिलने वाले से रुपये लेने के लिये आया हुआ था जिससे रुपये लेकर बहुत दूर भाग सके उस दौरान थानाधिकारी द्वारा दस हजार रूपये के इनामी मुल्जिम आदित्‍य मीणा को दस्‍तयाब किया गया जिसे बाद अनुसंधान अधिकारी वीरेन्‍द्र कुमार शर्मा आरपीएस वृत्ताधिकारी झुन्‍झुनू शहर द्वारा गिरफ्तार किया गया। जिसे न्‍यायालय पेश कर 05 दिन को पी/सी रिमाण्‍ड प्राप्‍त किया जाकर और अधिक गहनता से अनुसंधान व पूछताछ की जा रही है। प्रकरण मे अब तक 07 मुल्‍जिमान गिरफ्तार किये जा चुके है।
गिरफ्तार आरोपी – आदित्य मीणा उर्फ बुलिया पुत्र रामजीलाल उम्र 21 साल जाति मीणा निवासी हांसलसर गुढ़ागौड़जी जिला झुन्झुनू।

पुलिस अधीक्षक
जिला झुन्झुनू

पुलिस थाना नवलगढ़      फरार  02 स्थाई वारन्टी को किया गया गिरफ्तार       बृजेश ज्योति उपाध्याय आईपीएस पुलिस अधीक्षक जिला ...
28/10/2025

पुलिस थाना नवलगढ़
फरार 02 स्थाई वारन्टी को किया गया गिरफ्तार
बृजेश ज्योति उपाध्याय आईपीएस पुलिस अधीक्षक जिला झुन्झुनु के निर्देशन, श्री देवेन्द्रसिंह राजावत आरपीएस अति पुलिस अधीक्षक मुख्यालय जिला झुन्झुनु के मार्गदर्शन में श्री राजवीर सिह आरपीएस वृताधिकारी नवलगढ के सुपुरविजन में पुलिस थाना नवलगढ टीम द्वारा कार्यवाही करते हुये 02 स्थाई वारन्टीयो को गिर0 किया गया ।

कार्यवाही पुलिस -वांछित अपराधियों के धरपकड़ अभियान के तहत थाना से टीम का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा प्रकरणो में वांछित स्थाई वारन्टी 01 कुलदीप सिह पुत्र गंगाधर जाति जाट निवासी रणवा की ढाणी तन खिरोड पुलिस थाना गोठडा 02 मोतीसिह पुत्र महाबक्‍श सिह जाति राजपुत निवासी घोडीवारा खुर्द पुलिस थाना मुकन्‍दगढ को गिर0 किया ।

गठित टीम पुलिस थाना नवलगढ &
1- श्री राधेश्याम पु.नि थानाधिकारी थाना नवलगढ
2 - श्री दामोदर एचसी 127 थाना नवलगढ
3- श्री बाबुलाल कानि 314 थाना नवलगढ
4- श्री श्रवण कानि 484 थाना नवलगढ

गिर0 स्थाई वारन्टी-
01 कुलदीप सिह पुत्र गंगाधर जाति जाट निवासी रणवा की ढाणी तन खिरोड पुलिस थाना गोठडा
02 मोतीसिह पुत्र महाबक्‍श सिह जाति राजपुत निवासी घोडीवारा खुर्द पुलिस थाना मुकन्‍दगढ

28/10/2025
28/10/2025

गौ रक्षा दल की ओर से भी कुछ देर में शुरू होगा कार्यक्रम

Address

Nawalgarh

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Nawalgarh Samachar - नवलगढ़ समाचार posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share