28/10/2025
पुलिस थाना कोतवाली
हिस्ट्रीशीटर डेनिस बावरिया हत्याकांड में दस हजार रूपये का इनामी बदमाश आदित्य गिरफ्तार
प्रकरण में अब तक 07 मुल्जिमान गिरफ्तार किये जा चुके हैं।
बृजेश ज्योति उपाध्याय IPS पुलिस अधीक्षक, जिला झुन्झुनू के निर्देशन, श्री देवेन्द्र सिंह राजावत आरपीएस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय जिला झुन्झुनू के मार्गदर्शन व श्री वीरेन्द्र कुमार शर्मा आरपीएस वृताधिकारी वृत झुन्झुनू शहर के निकट सुपरविजन में श्री हरजिन्द्र सिंह पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना कोतवाली झुन्झुनू मय टीम के द्वारा कार्यवाही करते हुए कस्बा झुन्झुनू में हिस्ट्रीशीटर डेनिश बावरिया हत्याकांड में वांछित 07 मुलजिमान को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
घटना विवरण- दिनांक 20.10.25 को डेनिस उर्फ नरेश कुमार ने एसएमएस अस्पताल जयपुर में पर्चा बयान किया कि गाडी स्कार्पियो नम्बर RJ 09 UC 0207 से मैं व मेरे दोस्त सचिन, दिपचन्द उर्फ कालू, राकेश गाडी में पटाखा व 3 लाख रूपये लेकर चुडेला गांव में हमारी मैन दुकान पटाखा पर जा रहे थे। तब चुरू बाईपास ठेके के पास हमने गाडी रोकी तो इतने में ही 3 कैंपर गाडियों में सवार होकर प्रशान्त उर्फ फोखर, दीपक मालसरिया, मंदीप ऊर्फ मदिया व उसका भाई कपिल मेघवाल, सुनिल मेघवाल, हितेश मील, अजय जाट व अन्य 10-15 ने चुरू बाईपास पर हमारी गाडी स्कॉर्पियों को कैंपर गाडियों से टक्कर मारी, मेरे हाथ पैर व सीर में लोहे की पाईपो से चोटे पहुचाई तथा कैंपर गाडी में डालकर अपहरण कर ले गये तथा रसोडा गांव में मारपीट कर पटक दिया मेरे सोने की चैन व अंगुठी तथा पटाखों की बिक्री राशी 3 लाख रूपये ले गये। बीडीके अस्पताल झुन्झुनूं में ईलाज के पश्चात मुझे एसएमएस अस्पताल जयपुर में रैफर कर दिया। आदि पर्चा बयान पर प्रकरण दर्ज किया गया। दिनांक 21-10-2025 को डेनिस उर्फ नरेश कुमार की दौराने इलाज मृत्यु हो गई। प्रकरण में हत्या की धारा जोड़ी गई। प्रकरण का अनुसंधान श्री विरेन्द्र कुमार शर्मा आरपीएस वृताधिकारी वृत झुन्झुनू द्वारा किया जा रहा है।
कार्यवाही विवरण/खुलासा- प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक झुन्झुनू द्वारा विशेष टीम गठित किया जाकर आदेशित निर्देशित किया गया एवं मामले मे गहनता एवं गहराई से अनुसंधान करते हुये घटना मे प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रुप से संलिप्त सभी अपराधियो को चिन्हित कर कार्यवाही करने के क्रम में मुलजिम आदित्य मीणा उर्फ बुलिया पुत्र श्री रामजीलाल जाति मीणा उम्र 21 साल निवासी हांसलसर थाना गुढागौडजी को बाद पुछताछ गिरफ्तार किया गया है।
पूछताछ पर सामने आया कि आदित्य मीणा पूर्व से मदिया गैग के मुख्य सदस्य दीपक मालसरिया से जुडा हुआ था मदिया गैग की पूर्व से डेनिस बावरिया से चलती हुई रंजिश के मध्यनजर दीपक मालसरिया व मन्दीप उर्फ मदिया ने आदित्य मीणा को भी डेनिस बावरिया से बदला लेने वाली गैंग के सदस्य के रुप मे चुना आदित्य मीणा भी ऐसी कोई वारदात जिससे आपराधिक जगत मे उसका नाम चमक सके इसलिये तुरन्त तैयार हो गया तथा डेनिस बावरिया की हत्या की योजना मे अन्य मुल्जिमान मन्दीप उर्फ मदिया, दीपक मालसरिया, हितेश मील, कपिल कस्वां, प्रशान्त उर्फ पोकर, अजय जाट, राहुल उर्फ राज, आदित्य मीणा, सुरेन्द्र उर्फ कालू गुर्जर, अजय उर्फ अज्जू, ताराचन्द, धर्मपाल, पंकज जाट, अन्य तीन चार के साथ योजना के अनुसार तीन कैम्पर गाडियों में बैठकर डेनिस बावरिया के रैकी करते हुये उसकी स्कोर्पियो गाडी के पिछा करके संगीरा सर्किल चुरु बाईपास रोड पर पहुंचे तथा वहां पूर्व से डेनिस बावरिया अपनी स्कॉर्पियो मे बैठकर अण्डे की रेहडी से अण्डा लेने का इन्तजार कर रहा था इसी दौरान उक्त सभी मुल्जिमान अलग अलग तीन कैम्पर गाडियो से आगे पिछे साईड से आकर मृतक डेनिस बावरिया की स्कॉर्पियो के टक्कर मारते हुये उसकी गाडी मे तोड़-फोड़ कर डेनिस बावरिया को गाडी से उतारकर मारपीट करते हुये कैम्पर गाडी मे पटक कर अपहरण कर ले गये एवं अपहरण स्थल से डेनिस बावरिया का अपहरण करने के बाद कुछ मुल्जिम बैठे हुये थे जो अलग दिशा मे निकल गये तथा दो कैम्पर गाडी जिसमे एक कैम्पर गाडी मे मृतक डेनिस बावरिया था उसको अन्य मुल्जिमान मन्दीप उर्फ मदिया, दीपक मालसरिया, प्रशान्त उर्फ पोकर, हितेश मील, कपील कस्वां, अजय जाट, आदित्य मीणा, सुरेन्द्र गुर्जर उर्फ कालू आदि रसोडा की तरफ सुनसान जगह और अधिक मारपीट कर हत्या करने के लिये ले गये तथा ले जाकर उसे मारपीट कर उसे मरा हुआ समझ कर रसोडा गॉव मे सरकारी स्कुल के पास पटक कर भाग गये। गिरफ्तारशुदा मुल्जिम आदित्य मीणा घटना के बाद जयपुर, अजमेर चौमू, नागौर, किशनगढ़, जैसेलमेर, बाडमेर आदि विभिन्न स्थानों पर पुलिस की पकड से दूर भागता रहा परन्तु गठित विभिन्न टीमों द्वारा लगातार विभिन्न प्रकार से पिछा जारी रखा एवं कल दिनांक 27-10-2025 को थानाधिकारी हरजिन्द्र पुलिस निरीक्षक को मिली सूचना पर जब मुल्जिम बडागांव गुढ़ा की तरफ किसी मिलने वाले से रुपये लेने के लिये आया हुआ था जिससे रुपये लेकर बहुत दूर भाग सके उस दौरान थानाधिकारी द्वारा दस हजार रूपये के इनामी मुल्जिम आदित्य मीणा को दस्तयाब किया गया जिसे बाद अनुसंधान अधिकारी वीरेन्द्र कुमार शर्मा आरपीएस वृत्ताधिकारी झुन्झुनू शहर द्वारा गिरफ्तार किया गया। जिसे न्यायालय पेश कर 05 दिन को पी/सी रिमाण्ड प्राप्त किया जाकर और अधिक गहनता से अनुसंधान व पूछताछ की जा रही है। प्रकरण मे अब तक 07 मुल्जिमान गिरफ्तार किये जा चुके है।
गिरफ्तार आरोपी – आदित्य मीणा उर्फ बुलिया पुत्र रामजीलाल उम्र 21 साल जाति मीणा निवासी हांसलसर गुढ़ागौड़जी जिला झुन्झुनू।
पुलिस अधीक्षक
जिला झुन्झुनू