आपणों नवलगढ़/Aapno Nawalgarh

आपणों नवलगढ़/Aapno Nawalgarh विश्वास पर ही दुनिया कायम है...

20/09/2025

#नवरंग_सिंह_जाखड़ (7 जून 1942–19 सितम्बर 2025)
झुंझुनूं जिले में नवलगढ़ क्षेत्र के पूर्व विधायक और किसान नेता नवरंगसिंह जाखड़ का शुक्रवार देर रात अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद निधन हो गया। उनके निधन की खबर फैलते ही पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई। अंतिम संस्कार शनिवार को पैतृक गांव घोटू जाखड़ की ढाणी (धमोरा) में दोपहर एक बजे किया गया।
पूर्व विधायक जाखड़ को उनके बेटों ने मुखाग्नि दी। इस दौरान नवलगढ़ विधायक विक्रम जाखल, पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी सहित अनेक जनप्रतिनिधियों ने पुष्प चक्र अर्पित कर नमन किया।

20/09/2025

Enjoy the videos and music you love, upload original content, and share it all with friends, family, and the world on YouTube.

20/09/2025

#गरबा_बिट्स–2025
#डांडिया_की_झंकार
सुबोध इंग्लिश मीडियम स्कूल,
दुर्जनपुर, में शाम 5 से रात 12 बजे तक...
30 सितम्बर 2025 को,
नवलगढ़ (झुंझुनू)

20/09/2025

#सांड_ने_मारी_टक्कर
नवलगढ में सांडों का आतंक...
बाजार में सांड ने बाइक सवार को मारी टक्कर...
बाइक सवार दो युवक हुए घायल...
घायल युवकों को जिला अस्पताल में करवाया भर्ती...
सांड के आतंक की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद....
नवलगढ कस्बे में मुख्य बाजार में गणेश मंदिर के पास की घटना...
लोगों ने कहा शिकायत के बावजूद पालिका नही कर रही रेस्क्यू....
नवलगढ़ में आए दिन सांडों के आतंक के लोग होते घायल...

 #शोक_संदेशकिसान नेता नवलगढ़ से दो बार विधायक रहे श्री नवरंग सिंह जाखड़ का हुआ निधन...कल सुबह 11:00 उनके पैतृक गांव धमोर...
19/09/2025

#शोक_संदेश
किसान नेता नवलगढ़ से दो बार विधायक रहे श्री नवरंग सिंह जाखड़ का हुआ निधन...
कल सुबह 11:00 उनके पैतृक गांव धमोरा में होगा दाह संस्कार...
92 वर्ष के थे पूर्व विधायक नवरंग सिंह जाखड़...
जाखड़ के बेटे अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी रहे रामवतार जाखड़ ने दी जानकारी ...
विधानसभा सत्र के दौरान नियमित जाते थे विधानसभा...
पोता दुष्यंत जाखड़ भारत की वॉलीबॉल टीम के हैं कप्तान...
नवलगढ़ , गुड़ा गौड़जी सहित शेखावाटी में दुःख का माहौल...
fans
Dr. Rajkumar Sharma
Vikram Singh Jakhal
नवलगढ़ शेखावाटी/Nawalgarh Shekhawati
आपणों नवलगढ़/Aapno Nawalgarh Nawalgarh Samachar - नवलगढ़ समाचार Jhunjhunu Update

19/09/2025

#पुलिस_थाना_मण्ड्रेला की साईबर अपराध के खिलाफ निरंतर कार्यवाही
विभिन्न साईबर अपराध संबंधी शिकायतों में सलिंप्त खाताधारक को किया गया गिरफ्तार
 गिरफ्तारशुदा खाताधारक द्वारा अपना खाता किराये पर देना सामने आया है जिससे जांच जारी है।
बृजेश ज्योति उपाध्याय IPS पुलिस अधीक्षक जिला झुन्झुनू के निर्देशन, श्री देवेन्द्र सिंह राजावत RPS अति. पुलिस अधीक्षक मुख्यालय जिला झुन्झुनू के मार्गदर्शन में व श्री विकास धींधवाल आरपीएस वृताधिकारी, वृत चिड़ावा के सुपरविजन में श्री सुरेश कुमार उनि. थानाधिकारी पुलिस थाना मण्ड्रेला के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा कार्यवाही करते हुये साईबर पुलिस पोर्टल पर प्राप्त विभिन्न शिकायतों में बैंको द्वारा जारी संदीग्ध बैंक खाताधारक के खिलाफ कार्यवाही करते हुये 01 खाताधारक को शांतिभंग में गिरफ्तार किया गया है।
घटना व कार्यवाही विवरण:- भारत सरकार द्वारा संचालित साईबर पुलिस पोर्टल के अनुसार जिलों में स्थित विभिन्न बैंक शाखाओं द्वारा जारी किये गये संदिग्ध बैंक खाता (mule account) की सूची प्राप्त हुई उक्त बैंक खातों के संबंध में राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल (NCRP) पर विभिन्न शिकायतें दर्ज है। जिस पर भिन्न भिन्न बैंक खातो के खाताधारकों की बैंक से डिटेल प्राप्त की गई श्रीमान महानिदेशक पुलिस, साईबर अपराध जयपुर एवं महानिरीक्षक पुलिस रेंज जयपुर के आदेशनुसार संचालित अभियान के क्रम में कार्यवाही करते हुये विभिन्न शिकायतों में बैंको द्वारा जारी संदीग्ध बैंक खाताधारक के खिलाफ कार्यवाही करते हुये कुल 01 खाताधारक को शांतिभंग में गिरफ्तार किया जाकर जांच जारी है।
गिरफ्तार गैरसायल:- पंकज सैन पुत्र श्री प्रभूराम जाति नाई उम्र 27 साल निवासी तूमली सांखण पुलिस थाना हमीरवास जिला चुरू हाल वार्ड न 01 मण्ड्रेला पुलिस थाना मण्ड्रेला जिला झुन्झुनूं राजस्थान।
टीम विवरण:-
1. श्री सुरेश कुमार उनि थानाधिकारी थाना मण्ड्रेला जिला झुन्झुनू।
2. श्री नरेन्द्र कानि0 992 थाना मण्ड्रेला जिला झुन्झुनू
3. श्री दलीप कानि0 1543 आसूचना पुलिस थाना मण्ड्रेला जिला झुन्झुनू
4. श्री सुनील कुमार कानि0 1199 थाना मण्ड्रेला जिला झुन्झुनू


पुलिस अधीक्षक
जिला झुन्‍झुनू

19/09/2025

#साइबर_अपराध
पुलिस थाना चिड़ावा की साईबर अपराध के खिलाफ कड़ी कार्यवाही...
विभिन्न साईबर अपराध संबंधी शिकायतों में सलिंप्त 04 खाताधारकों को किया गया गिरफ्तार...
बृजेश ज्योति उपाध्याय IPS पुलिस अधीक्षक जिला झुन्झुनू के निर्देशन, श्री देवेन्द्र सिंह राजावत RPS अति. पुलिस अधीक्षक मुख्यालय जिला झुन्झुनू के मार्गदर्शन व श्री विकास धींधवाल RPS वृताधिकारी वृत चिड़ावा के सुपरविजन में श्री आशाराम गुर्जर पुनि. थानाधिकारी पुलिस थाना चिड़ावा के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा साईबर पुलिस पोर्टल पर प्राप्त विभिन्न शिकायतों में बैंको द्वारा जारी संदीग्ध बैंक खाताधारकों के खिलाफ कार्यवाही करते हुये 04 खाताधारकों को शांतिभंग में गिरफ्तार किया गया है।
घटना व कार्यवाही विवरणः भारत सरकार द्वारा संचालित साईबर पुलिस पोर्टल के अनुसार जिलों में स्थित विभिन्न बैंक शाखाओं द्वारा जारी किये गये संदिग्ध बैंक खाता (mule account) की सूची प्राप्त हुई उक्त बैंक खातों के संबंध में राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल (NCRP) पर विभिन्न शिकायते दर्ज है। जिस पर भिन्न भिन्न बैंक खातो के खाताधारको की बैंक से डिटेल प्राप्त की गई श्रीमान महानिदेशक पुलिस, साईबर अपराध जयपुर एवं श्रीमान महानिरीक्षक पुलिस रेंज जयपुर के आदेशानुसार संचालित अभियान के क्रम में कार्यवाही करते हुये विभिन्न शिकायतों में बैंको द्वारा जारी संदीग्ध बैंक खाताधारकों के खिलाफ कार्यवाही करते हुये कुल 04 खाताधारकों अनुज, आशिष, यमन वर्मा व प्रमोद वर्मा को शांतिभंग में गिरफ्तार किया गया है। जिनसे बैंक खाता के संबंध में व अन्य पूछताछ व जांच जारी है।
गिरफ्तार गैरसायल-
1. अनुज पुत्र वेदप्रकाश जाति कुम्हार उम्र 19 साल निवासी र्वार्ड न0 24 पुनियां कोम्पलेक्स के पीछे चिडावा पुलिस थाना चिडावा।
2. आशिष वर्मा पुत्र सुरेन्द्र कुमार वर्मा जाति कुम्हार उम्र 23 साल निवासी पुरानी तहसील के सामने चिडावा पुलिस थाना चिडावा।
3. यमन वर्मा पुत्र राजेश वर्मा जाति कुम्हार उम्र 20 साल निवासी वार्ड न0 27 चिडावा पुलिस थाना चिडावा।
4. प्रमोद वर्मा पुत्र श्री जगदीश प्रसाद वर्मा जाति कुम्हार उम्र 35 साल निवासी अडुकिया विद्यालय के सामने वाली गली चिडावा पुलिस थाना चिडावा।
गठित टीम :-
1 श्री आशाराम गुर्जर पु0नि0 थानाधिकारी पुलिस थाना चिड़ावा।
2 श्री मुकेश कुमार सउनि पुलिस थाना चिड़ावा।
3 श्री अंकित कुमार कानि. 522 पुलिस थाना चिड़ावा।
4 श्री महेन्द्र कुमार कानि0 282 पुलिस थाना चिडावा।

🚍नवलगढ़ से दिल्ली दूर नहीं🚍👉नवलगढ़ के चुना चौक ग्रामीण बस स्टेंड से पहले नवरात्रा पर 22 सितम्बर को दिल्ली के लिए सुबह 3:...
19/09/2025

🚍नवलगढ़ से दिल्ली दूर नहीं🚍
👉नवलगढ़ के चुना चौक ग्रामीण बस स्टेंड से पहले नवरात्रा पर 22 सितम्बर को दिल्ली के लिए सुबह 3:30 बजे से चलेगी एम आर ट्रेवल्स की लक्जरी बस...
👉दिल्ली बस का रुट नवलगढ़ से सुबह 3:30 चुना चौक से बड़वासी,जाखल,गुढ़ा,खेतड़ी,नारनौल,रेवाड़ी से होकर सुबह 9:15 बजे धौला कुआं पहुंचेगी...
👉वापसी में दिल्ली के धौला कुआं से शाम 5:15 बजे रवाना हो कर रेवाड़ी, नारनौल,खेतड़ी,गुढ़ा,जाखल,बड़वासी से नवलगढ़ के चुना चौक में रात 11 बजे पहुंचेगी...
👉 एम आर ट्रेवल्स के मालिक देवकरण रणवा (9351759056) ने बताया कि नवलगढ़ से दिल्ली तक आरामदायक सफर के साथ समय और पैसे की बचत के लिए एक बार सेवा का मौका अवश्य देवे...
👉असुविधा से बचने के लिए नीचे दिए गए मोबाइल न. पर बुकिंग व पूछताछ अवश्य करे...
🤳मोबाइल न.
📱9358181687
📱9928932580
📱9529982611

 #हरियाणा_में_गुटखा__तम्बाकू_प्रतिबंधहरियाणा सरकार ने प्रदेश में गुटखा, पान मसाला और तंबाकू उत्पादों पर एक साल के लिए प्...
19/09/2025

#हरियाणा_में_गुटखा__तम्बाकू_प्रतिबंध
हरियाणा सरकार ने प्रदेश में गुटखा, पान मसाला और तंबाकू उत्पादों पर एक साल के लिए प्रतिबंध लगा दिया है। खाद्य एवं औषधि विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार अब इन उत्पादों का निर्माण, भंडारण, वितरण और बिक्री पूरी तरह से रोक दी गई है।
सरकार ने साफ किया है कि प्रतिबंध के बावजूद अगर कोई इन्हें बेचता पाया गया, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। यह कदम स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है, क्योंकि तंबाकू और निकोटिन वाले उत्पाद स्वास्थ्य के लिए बेहद हानिकारक हैं।
केंद्र सरकार पहले ही 2011 में तंबाकू और निकोटिन वाले उत्पादों पर बैन लगा चुकी है। लगातार बढ़ रहे मरीजों को देखते हुए हरियाणा सरकार ने भी इन पर एक साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया है।

18/09/2025

Address

Shop No. 001
Nawalgarh
333042

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when आपणों नवलगढ़/Aapno Nawalgarh posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to आपणों नवलगढ़/Aapno Nawalgarh:

Share