20/09/2025
#नवरंग_सिंह_जाखड़ (7 जून 1942–19 सितम्बर 2025)
झुंझुनूं जिले में नवलगढ़ क्षेत्र के पूर्व विधायक और किसान नेता नवरंगसिंह जाखड़ का शुक्रवार देर रात अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद निधन हो गया। उनके निधन की खबर फैलते ही पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई। अंतिम संस्कार शनिवार को पैतृक गांव घोटू जाखड़ की ढाणी (धमोरा) में दोपहर एक बजे किया गया।
पूर्व विधायक जाखड़ को उनके बेटों ने मुखाग्नि दी। इस दौरान नवलगढ़ विधायक विक्रम जाखल, पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी सहित अनेक जनप्रतिनिधियों ने पुष्प चक्र अर्पित कर नमन किया।