Shekhawati Times - शेखावाटी टाइम्स

Shekhawati Times - शेखावाटी टाइम्स Media Hub News नेटवर्क, ख़बर हमे WhatsApp करें _9462255208
(9)

काउन डाउन शुरू यात्रा में सिर्फ 8 दिन बाकी।उज्जैन महाकाल ज्योतिर्लिंग "तीर्थ दर्शन यात्रा"  दिनांक: 28 जुलाई 2025 को सुब...
20/07/2025

काउन डाउन शुरू यात्रा में सिर्फ 8 दिन बाकी।
उज्जैन महाकाल ज्योतिर्लिंग "तीर्थ दर्शन यात्रा"
दिनांक: 28 जुलाई 2025 को सुबह 9:15 बजे नवलगढ़ के रामदेवरा मंदिर से और 10 बजे सीकर के पिपराली सर्किल से रवाना होगी ।
जो यात्री अब तक बुकिंग करवाने से रह गए है वो जल्द ही बुकिंग करवाले । अन्तिम समय का इंतजार नहीं करे।
QR code पर phone pe करके आज ही अपनी सीट बुकिंग तुरंत करवाएं।
Contect 6376882108 सुभाष जी

:कसेरू मोक्ष धाम में "एक पेड़ मां के नाम" और "हरियालो राजस्थान" अभियान के अंतर्गत वृक्षारोपण 🌳बुजुर्गों और युवाओं की साम...
20/07/2025

:

कसेरू मोक्ष धाम में "एक पेड़ मां के नाम" और "हरियालो राजस्थान" अभियान के अंतर्गत वृक्षारोपण 🌳
बुजुर्गों और युवाओं की सामूहिक पहल से श्मशान भूमि में हरियाली का संकल्प
रविवार को ग्राम कसेरू स्थित मोक्ष धाम (श्मशान भूमि) में पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक प्रेरणादायक पहल की गई। "एक पेड़ मां के नाम" व "हरियालो राजस्थान" अभियान के तहत गांव के सम्मानित बुजुर्गों और उत्साही युवाओं ने मिलकर श्मशान भूमि को हराभरा बनाने हेतु सैकड़ों छायादार पौधों का रोपण किया।

इस पुनीत कार्य में विशेष रूप से करणसिंह चौधरी, दिनेश महला, संजीव महला, राजवीर महला, कपिल महला (कपिल स्टूडियो), जगदीश दतुसलिया, ताराचंद दतुसलिया, देवकरण, ताराचंद महला, कुम्भाराम खरेशिया, श्रवण, अजित चौधरी, मनोज, महेश, दिनेश दतुसलिया, अरविंद दतुसलिया, विकास नेहरा, रवि दतुसलिया, अमित, कुलदीप गोदारा, निर्मल दतुसलिया और विक्रम फौजी सहित कई लोगों ने भागीदारी निभाई और श्रमदान किया।

🌿 विशेष सहयोग:
इस अभियान को सफल बनाने में श्री गणेश बीज भण्डार, नवलगढ़ के श्री दिनेश महला का विशेष योगदान रहा, जिन्होंने पौधों के लिए खाद एवं अन्य आवश्यक सामग्री उपलब्ध करवाई।

यह सामूहिक प्रयास न केवल पर्यावरण के प्रति सजगता दर्शाता है, बल्कि समाज में हरियाली के प्रति जिम्मेदारी का संदेश भी देता है। यह पहल आने वाली पीढ़ियों के लिए एक प्रेरक उदाहरण के रूप में सामने आएगी।

नरेंद्र महला ने अपने जन्मदिवस की मौके पर अधिक से अधिक पेड़ लगाने का संकल्प लिया। और पर्यावरण बचाओ का संदेश दिया एक व्यक्...
20/07/2025

नरेंद्र महला ने अपने जन्मदिवस की मौके पर अधिक से अधिक पेड़ लगाने का संकल्प लिया। और पर्यावरण बचाओ का संदेश दिया एक व्यक्ति एक पेड़ अभियान के तहत सभी को कम से कम एक पेड़ जरूर लगाना चाहिए ।

 #झुंझुनूं जिले के नए  #एसपी 33 साल के युवा   बृजेश ज्योति उपाध्याय होंगे।
20/07/2025

#झुंझुनूं जिले के नए #एसपी 33 साल के युवा बृजेश ज्योति उपाध्याय होंगे।

सीकर की बेटी अर्चना ने थाईलैंड में लहराया तिरंगा! 12वीं वर्ल्ड स्ट्रेंथ लिफ्टिंग चैंपियनशिप में 2 गोल्ड और वर्ल्ड रिकॉर्...
19/07/2025

सीकर की बेटी अर्चना ने थाईलैंड में लहराया तिरंगा!
12वीं वर्ल्ड स्ट्रेंथ लिफ्टिंग चैंपियनशिप में 2 गोल्ड और वर्ल्ड रिकॉर्ड के साथ रचा इतिहास! अर्चना ने 2 गोल्ड मेडल जीतकर स्ट्रेंथ लिफ्टिंग में नया वर्ल्ड रिकॉर्ड भी स्थापित किया! अर्चना की शानदार उपलब्धि पर खंडेला के रायपुर गाँव में खुशी की लहर है! अपनी मेहनत और प्रतिभा की वजह से अर्चना ने आज ये मुकाम हासिल किया है!

 : प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 142 RAS अधिकारियों के तबादले।
19/07/2025

: प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 142 RAS अधिकारियों के तबादले।

बृजेश ज्योति उपाध्याय होंगे झुंझुनूं के नए पुलिस अधीक्षक
19/07/2025

बृजेश ज्योति उपाध्याय होंगे झुंझुनूं के नए पुलिस अधीक्षक

प्रवीण नायक नुनावत होंगे सीकर के नए एसपी, नुनावत नीमकाथाना के रह चुके एसपी   Sikar District District Collector & Magistr...
19/07/2025

प्रवीण नायक नुनावत होंगे सीकर के नए एसपी, नुनावत नीमकाथाना के रह चुके एसपी Sikar District District Collector & Magistrate - Sikar

नवलगढ़ के नए SDM सुनील कुमार झीगोनिया
19/07/2025

नवलगढ़ के नए SDM सुनील कुमार झीगोनिया

फतेहपुर से लोहार्गल कावड़ यात्रा.....
19/07/2025

फतेहपुर से लोहार्गल कावड़ यात्रा.....

नाम रेणु पारीक  उम्र 22 साल  गांव नाकरासर  जिला चुरू  राजस्थान । ये बच्ची दिनांक 14/07/2025 को अपने पिता के साथ चुरू गई ...
19/07/2025

नाम रेणु पारीक उम्र 22 साल गांव नाकरासर जिला चुरू राजस्थान ।
ये बच्ची दिनांक 14/07/2025 को अपने पिता के साथ चुरू गई थी । जहां पिता से किसी बात को लेकर नाराज हो गई । और गुस्से में वहां से कही चली गई । जो अभी तक कही नहीं मिली है । आप सभी से निवेदन है कि इस बच्ची को घर तक पहुंचाने में हमारी सहायता करे । और इस फोटो को प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचाए।। शेयर और सूचना दे। बच्ची ने लाल कुर्ता और ब्लैक जींस पहन रखी ।।
98297 37376
95713 99147

#लापता #गुमशुदा

19/07/2025

Address

Nawalgarh

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Shekhawati Times - शेखावाटी टाइम्स posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Shekhawati Times - शेखावाटी टाइम्स:

Share