Shekhawati Times - शेखावाटी टाइम्स

Shekhawati Times - शेखावाटी टाइम्स Media Hub News नेटवर्क, ख़बर हमे WhatsApp करें _9462255208
(9)

श्री राम कथा के उपलक्ष में भव्य कलश यात्रा का आयोजन  कल से प्रारंभ होगी श्री राम कथा अयोध्या धाम से पधारे श्री धर्मदास ज...
09/10/2025

श्री राम कथा के उपलक्ष में भव्य कलश यात्रा का आयोजन

कल से प्रारंभ होगी श्री राम कथा अयोध्या धाम से पधारे श्री धर्मदास जी महाराज करेंगे कथा का वाचन
नवलगढ़ कस्बे में सार्वजनिक राम कथा का आयोजन 10 अक्टूबर शुक्रवार दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक होगा आज कथा से पूर्व कलश एवं शोभा यात्रा निकाली गई नरसिंह भैरव मंदिर में भरत मुरारका उनकी धर्मपत्नी संतोष मुरारका ने गणपति कलश नरसिंह भगवान का पूजन किया कलश यात्रा शहर के मुख्य मार्गों से होती हुई कथा स्थल मुरारका मैरिज गार्डन पहुंची वैदिक मंत्रों से पंडितों ने विधि विधान से पूजा करवाई कथा वाचक धर्मदास जी महाराज ने व्यास पीठ पर विराजमन होकर कहा यह कथा हिन्दू संत सनातन गौ माता प्रयागराज संकल्प के उद्देश्य से आयोजित हो रही है भाजपा नेता विकेश कुलहरी अतिथि के रूप में शामिल होकर सभी सनातनियों से अपील करते हुए अधिक से अधिक संख्या में कथा का रसपान करने को कहा आरती कर प्रसाद वितरण किया गया इस कलश यात्रा में समाजसेवी कैलाश चोटियां विकेश कुलहरी भरत मुरारका राजू कोलसियावाला श्रीकांत मुरारका, रेलवे सलाहकार समिति सदस्य मुरली मनोहर चौबदार, राज चौधरी, सुनील सामरा, विशाल पंडित, प्रमोद सैन,रमेश कुमार यादव, ओमी पंडित संतोष मुरारका रेखा शर्मा पूजा जांगिड मंजू देवी विनोद जीनागल रंजना कंवर टीना सैनी पूनम शर्मा कमला श्याकोरी देवी ग्यारसी देवी सहित आदि श्रद्धालुओं ने भाग लिया

भवन मरम्मत की जाँच व पुनः कार्य शुरू करने की माँग को लेकर एबीवीपी का धरना — खून से लिखा पत्र सौंपाराजकीय कला महाविद्यालय...
09/10/2025

भवन मरम्मत की जाँच व पुनः कार्य शुरू करने की माँग को लेकर एबीवीपी का धरना — खून से लिखा पत्र सौंपा

राजकीय कला महाविद्यालय, कटराथल (सीकर) में भवन मरम्मत कार्य में हुए भ्रष्टाचार की जाँच एवं पुनः मरम्मत कार्य प्रारंभ करवाने की माँग को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के कार्यकर्ताओं ने आज महाविद्यालय परिसर के सामने धरना प्रदर्शन किया।

विभाग संयोजक उत्तम चौधरी ने बताया कि राजवीर सिंह और नितेश खाखोली ने खून से पत्र लिखकर संबंधित अधिकारियों और एजेंसी के खिलाफ जाँच की माँग की।
उन्होंने कहा कि लगभग ₹90 लाख रुपये खर्च किए जाने के बावजूद भवन की स्थिति जर्जर बनी हुई है, जिससे विद्यार्थियों की सुरक्षा खतरे में है।

इकाई उपाध्यक्ष राजवीर सिंह एवं सत्येन्द्र योगी ने बताया कि धरना लगभग चार घंटे तक चला, जिसके दौरान कार्यकर्ताओं ने भ्रष्टाचार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की और चेतावनी दी कि

“जब तक भवन की वास्तविक मरम्मत नहीं होती और दोषियों पर कार्रवाई नहीं की जाती, तब तक यह संघर्ष जारी रहेगा।”

लगातार दबाव के बाद संबंधित अधिकारी और एजेंसी के प्रतिनिधि मौके पर पहुँचे और भवन की जाँच कर मरम्मत कार्य पुनः शुरू करने का आश्वासन दिया, जिसके बाद धरना शांतिपूर्वक समाप्त हुआ।

इस मौके पर कृष्ण सेवदा, प्रवीण कुमार, लोकेश गुर्जर, रोहित वालिया, राजपाल गुर्जर, सतवीर मीणा, सुमित सेवदा, महेन्द्र सैनी, योगिता, सोनू, कृष्ण शर्मा, निकिता और पूजा सहित अनेक कार्यकर्ता एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।

राज्य पुरस्कार में लॉटरी गाइड्स का स्वागत, नवलगढ़ 9 अक्टूबर स्थानीय प्रेरणा उच्च माध्यमिक विद्यालय की दो गाइड्स झुंझुनू ...
09/10/2025

राज्य पुरस्कार में लॉटरी गाइड्स का स्वागत,
नवलगढ़ 9 अक्टूबर स्थानीय प्रेरणा उच्च माध्यमिक विद्यालय की दो गाइड्स झुंझुनू में 6 से 9 अक्टूबर तक आयोजित राज्य पुरस्कार जांच शिविर में भाग लेकर लौटने पर विद्यालय परिवार द्वारा स्वागत किया गया संस्था निदेशक मनोज यादव ने बताया कि विद्यालय की गाइड यूनिट लीडर सुनीता देवी के नेतृत्व में गाइड खुशी पुत्री जितेंद्र दिकवाल वह निशा पुत्री नेकीराम महान उक्त शिविर में भाग लेकर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया उक्त शिविर सफल होने पर इन्हें महामहिम राज्यपाल द्वारा प्रमाण पत्र एक विशेष समारोह में प्रदान किया जाएगा उक्त शिविर में गाइड्स ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया जिसमें पायनियरिंग मैपिंग विभिन्न प्रकार की गांठे प्रार्थना झंडा गीत राष्ट्रगान आदि सब में भाग लेकर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया लौटने पर जिला प्रधान गंगाधर सिंह सुंडा स्थानीय संघ सचिव अर्जुन सिंह संखनीय लीडर ट्रेनर राम अवतार सबलानिया मुरली मनोहर चोपदार प्रहलाद राय जांगिड़ ओम प्रकाश आर्य प्रधानाचार्य रामकुमार सिंह शिवकुमार ओमप्रकाश सेन सहित विद्यालय परिवार ने गाइड्स का स्वागत व बधाइयां प्रेषित की

09/10/2025

SN School से राज्य पुरस्कार के लिए स्काउट गाइड़ रवाना

09/10/2025

साइबर क्राइम को लेकर SN school में कालिका पुलिस द्वारा कार्यशाला आयोजित

09/10/2025

SN School Nawalgarh assembly Live

नवलगढ़। विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल की ओर से चेजारा के मोहल्ले में स्थित कुएं वाले बालाजी मंदिर में सांय 7 बजे साप्ताहिक...
07/10/2025

नवलगढ़। विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल की ओर से चेजारा के मोहल्ले में स्थित कुएं वाले बालाजी मंदिर में सांय 7 बजे साप्ताहिक हनुमान चालीसा किया गया। इस अवसर पर विश्व शांति व प्राणीमात्र के कल्याण हेतु सामूहिक हनुमान चालीसा, संकटमोचन हनुमानाष्टक, श्रीराम स्तुति, भये प्रकट कृपाला व हनुमान जी की आरती की गई। कार्यक्रम में बजरंग दल की आगामी कार्य-योजना पर विचार विमर्श किया गया। अंत में जयघोष के साथ कार्यक्रम समापन किया गया। इस अवसर पर बजरंग दल संयोजक पीयूष सांखला, जय कुमार, नैतिक चेजारा, नितेश चेजारा, गुलाब मारोठिया, गणेश दायमा, विशाल दायमा, देशराज सैनी, सुगम कुमावत, दीपक चेजारा, गणेश कुमावत, बजरंग लाल चेजारा, राजेश कुमावत, नथमल आशीवाल, तरून शर्मा, प्रशांत मारोठिया, कृष्णा शर्मा, मनोज पनवार, अभिषेक शर्मा, आकाश शर्मा, सुरेश कुमावत, सुशील छापोला, अरविंद आशीवाल, शिवप्रसाद वर्मा, मुरलीमनोहर चोबदार, संरक्षक रामकुमार सिंह राठौड़ व विश्व हिन्दू परिषद के प्रखण्ड अध्यक्ष राम मोहन सेकसरिया सहित सैकड़ो नागरिक उपस्थित थे।

वाल्मीकि समाज के लोग योद्धाओं के वंशज और हमारे स्वतंत्रता सेनानी है।नवलगढ़। विश्व हिन्दू परिषद की ओर से वाल्मीकि बस्ती स...
07/10/2025

वाल्मीकि समाज के लोग योद्धाओं के वंशज और हमारे स्वतंत्रता सेनानी है।

नवलगढ़। विश्व हिन्दू परिषद की ओर से वाल्मीकि बस्ती स्थित महर्षि वाल्मीकि सामुदायिक भवन में महर्षि वाल्मीकि जयंती उत्सव मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्व हिन्दू परिषद के प्रखण्ड अध्यक्ष राम मोहन सेकसरिया ने की। संत सुंदरनाथ महाराज मुख्य अतिथि थे। सोहनलाल चांवरिया, संरक्षक रामकुमार सिंह राठौड़, डॉ दयाशंकर जांगिड़ विशिष्ट अतिथि थे। महर्षि वाल्मीकि के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित किया गया व माल्यार्पण किया गया। श्यामसुंदर सेकसरिया ने प्रणवोच्चार, एकात्मकता मंत्र व विजय महामंत्र से कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रखण्ड अध्यक्ष राम मोहन सेकसरिया ने कहा कि वाल्मीकि समाज के लोग योद्धाओं के वंशज और हमारे स्वतंत्रता सेनानी है। उन्होंने कहा कि महर्षि वाल्मीकि विश्व के आद्य कवि थे। वे मात्र कवि ही नहीं थे अपितु दिव्य अस्त्रों के ज्ञाता थे। महर्षि 64 विद्या के ज्ञाता व श्रेष्ठ कुलोत्पन्न थे। कार्यक्रम को सरंक्षक रामकुमार सिंह राठौड़, संत सुंदरनाथ महाराज, डॉ दयाशंकर जांगिड़ व सेवा निवृत्त जिला शिक्षा अधिकारी दीपचंद पंवार ने भी संबोधित किया। प्रखण्ड मंत्री सुरेश कुमावत ने धन्यवाद ज्ञापित किया। संचालन कमल किशोर पंवार ने किया। कार्यक्रम के अंत में सभी लोगों ने वाल्मीकि मंदिर में जाकर महर्षि वाल्मीकि की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस अवसर पर राकेश पंवार, कुड़ीलाल पंवार, कैलाश गुजराती, संतलाल अठवाल, रामोतार सबलानिया, दीपचंद पंवार, प्रमोद पंवार, गणेश पंवार, ताराचंद अठवाल, राजकुमार अठवाल, रामकुमार पंवार, मेजर डीपी शर्मा, मोहनलाल चूड़ीवाल, फूलचंद सैनी, हरीराम सैनी, मुरलीमनोहर चोबदार, पुरूषोत्तम पंवार, संजय पंवार, करण पंवार, अजित कुमार, रामावतार सबलानिया, गोरधनलाल वर्मा, रामस्वरूप घूघरवाल, रामानंद, विकास, सुरेश, मूलचंद, पवन शर्मा, आनंद चांवरिया सहित सैकड़ों गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

श्री राम कथा का आयोजन 10 अक्टूबर से कलश यात्रा 9 अक्टूबर को  नरसिंह भैरव मंदिर से मुरारका मैरिज गार्डन तक नवलगढ़ में सार...
07/10/2025

श्री राम कथा का आयोजन 10 अक्टूबर से
कलश यात्रा 9 अक्टूबर को नरसिंह भैरव मंदिर से मुरारका मैरिज गार्डन तक

नवलगढ़ में सार्वजनिक श्री राम कथा का आयोजन 10 अक्टूबर से 18 अक्टूबर तक होने जा रहा है इस आयोजन को लेकर आज मुरारका मैरिज गार्डन में पोस्टर का विमोचन किया गया मुरली मनोहर चौबदार ने बताया की अयोध्या धाम के श्री धर्मदास जी महाराज कथा का वाचन करेंगे 19 को हवन हवन पूर्णाहुति होगी विशाल पंडित ने बताया की कथा का समय दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक रहेगा समाजसेवी कैलाश चोटिया भरत मुरारका ने सभी से कथा में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की है इस मौके पर विजय कुमार बागवान मनोज कुमार शर्मा रमेश कुमार यादव नाहरमल पराशर प्रकाश चौधरी

रमाकान्त सोनी शब्दाक्षर झुंझुनू जिला अध्यक्ष बने ‘‘शब्दाक्षर’’ राष्ट्रीय साहित्यिक संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि प्रता...
07/10/2025

रमाकान्त सोनी शब्दाक्षर झुंझुनू जिला अध्यक्ष बने

‘‘शब्दाक्षर’’ राष्ट्रीय साहित्यिक संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि प्रताप सिंह, ‘‘शब्दाक्षर’’ राष्ट्रीय संरक्षक वरिष्ठ चिकित्सक डाॅ दयाशंकर जांगिड प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कुमार जांगिड ने ‘‘शब्दाक्षर’’ झुंझुनू जिला इकाई की कार्यकारिणी का पुनर्गठन किया है जिसमें जिला अध्यक्ष रमाकान्त सोनी को बनाया गया है। आप कुशल रचनाकार कर्मठ कार्यकर्ता साहित्यकार है आपकी तीन पुस्तके प्रकाशित हो चुकी है आकाशवाणी पर आपकी प्रस्तुतियां होती रहती है। शब्दाक्षर राजस्थान समिति द्वारा आयोजित तीन दिवसीय साहित्योत्सव में आपकी अहम भूमिका रही।
जिला उपाध्यक्ष तेजसिंह राठौड को बनाया गया है आप वरिष्ठ साहित्यकार सेवानिवृत शिक्षक है। राजस्थानी भाषा में आपकी अनके पुस्तकें प्रकाशित है। आप अनेक बार आकाशवाणी पर प्रस्तुति देते रहते है। जिला सचिव नीलम कुमारी वर्मा को बनाया गया है आप अच्छी साहित्यकार है। जिला साहित्य मंत्री विमला महरिया को बनाया गया है आप कुशल कवयित्री व शिक्षिका है। जिला संगठन मंत्री सुहित पाडिया को बनाया गया है। आप संस्था के सक्रिय कार्यकर्ता है।
जिला मीडिया प्रभारी भंवर सिंह भंवर को बनाया गया है आप सरकारी शिक्षक कवि साहित्यकार व उत्कृष्ट उदघोषक है। जिला अर्थ मंत्री डाॅ कैलाश शर्मा को बनाया गया है आप स्थानीय एस. एन पीजी काॅलेज मे संस्कृत के व्याख्याता है। आप सुमधुर गीत व कविताएं लिखते है।
जिला सलाहकार समिति में रमेश शर्मा राही, महेन्द्र कुमार कुमावत, पीरामल दायमा, कवि पवन पारस, डाॅ अनिल कुमार शर्मा को शामिल किया गया है आप सभी सरकारी शिक्षक व साहित्यकार है। जिला अध्यक्ष रमाकांत सोनी ने कहा कि वे झुंझुनू जिले मे साहित्य सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे। ‘‘शब्दाक्षर’’ के हर आयोजन मे आपकी अहम भागीदारी रहती है। राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि प्रताप सिंह, प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कुमार जांगिड, राष्ट्रीय संरक्षक डाॅ दयाशंकर जांगिड, प्रखंड अध्यक्ष डाॅ अनिल कुमार शर्मा ने सभी को बधाईयां दी।

देवेन्द्र सैनी बने राष्ट्रीय सैनी सभा के नवलगढ़ नगर अध्यक्ष झुंझुनूं। राष्ट्रीय सैनी सभा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. श्रवण कुम...
07/10/2025

देवेन्द्र सैनी बने राष्ट्रीय सैनी सभा के नवलगढ़ नगर अध्यक्ष

झुंझुनूं। राष्ट्रीय सैनी सभा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. श्रवण कुमार सैनी ने संगठन का विस्तार करते हुए देवेन्द्र प्रकाश पुत्र बद्रीप्रसाद सैनी बड़वासी नवलगढ़ को नवलगढ़ नगर अध्यक्ष नियुक्त किया है। यह नियुक्ति प्रदेश उपाध्यक्ष एडवोकेट डॉ. महेश सैनी की अनुशंसा पर की गई।
आपके सामाजिक कार्यों के प्रति समर्पण को देखते हुए , राष्ट्रीय सैनी सभा के कार्यकाल अप्रैल 2025 से मार्च 2029 तक के लिए ये नियुक्ति दी गई है। इन आशाओं के साथ आप आगे भी राष्ट्रहित और समाज हित में ईमानदारी से कार्य करेंगे।
उनकी नियुक्ति पर संगठन के पदाधिकारियों व परिजनों ने शुभकामनाएं दीं।

पिंकी सैनी बनी राष्ट्रीय सैनी सभा की महिला नगर उपाध्यक्ष झुंझुनूं। राष्ट्रीय सैनी सभा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. श्रवण कुमार ...
07/10/2025

पिंकी सैनी बनी राष्ट्रीय सैनी सभा की महिला नगर उपाध्यक्ष
झुंझुनूं। राष्ट्रीय सैनी सभा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. श्रवण कुमार सैनी ने संगठन का विस्तार करते हुए पिंकी सैनी धर्मपत्नी संदीप कुमार सैनी पिलानी को पिलानी महिला नगर उपाध्यक्ष नियुक्त किया है। यह नियुक्ति प्रदेश उपाध्यक्ष एडवोकेट डॉ. महेश सैनी की अनुशंसा पर की गई।
आपके सामाजिक कार्यों के प्रति समर्पण को देखते हुए , राष्ट्रीय सैनी सभा के कार्यकाल अप्रैल 2025 से मार्च 2029 तक के लिए ये नियुक्ति दी गई है। इन आशाओं के साथ आप आगे भी राष्ट्रहित और समाज हित में ईमानदारी से कार्य करेंगे। उनकी नियुक्ति पर संगठन के पदाधिकारियों व परिजनों ने शुभकामनाएं दीं।

Address

Nawalgarh

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Shekhawati Times - शेखावाटी टाइम्स posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Shekhawati Times - शेखावाटी टाइम्स:

Share