09/10/2025
श्री राम कथा के उपलक्ष में भव्य कलश यात्रा का आयोजन
कल से प्रारंभ होगी श्री राम कथा अयोध्या धाम से पधारे श्री धर्मदास जी महाराज करेंगे कथा का वाचन
नवलगढ़ कस्बे में सार्वजनिक राम कथा का आयोजन 10 अक्टूबर शुक्रवार दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक होगा आज कथा से पूर्व कलश एवं शोभा यात्रा निकाली गई नरसिंह भैरव मंदिर में भरत मुरारका उनकी धर्मपत्नी संतोष मुरारका ने गणपति कलश नरसिंह भगवान का पूजन किया कलश यात्रा शहर के मुख्य मार्गों से होती हुई कथा स्थल मुरारका मैरिज गार्डन पहुंची वैदिक मंत्रों से पंडितों ने विधि विधान से पूजा करवाई कथा वाचक धर्मदास जी महाराज ने व्यास पीठ पर विराजमन होकर कहा यह कथा हिन्दू संत सनातन गौ माता प्रयागराज संकल्प के उद्देश्य से आयोजित हो रही है भाजपा नेता विकेश कुलहरी अतिथि के रूप में शामिल होकर सभी सनातनियों से अपील करते हुए अधिक से अधिक संख्या में कथा का रसपान करने को कहा आरती कर प्रसाद वितरण किया गया इस कलश यात्रा में समाजसेवी कैलाश चोटियां विकेश कुलहरी भरत मुरारका राजू कोलसियावाला श्रीकांत मुरारका, रेलवे सलाहकार समिति सदस्य मुरली मनोहर चौबदार, राज चौधरी, सुनील सामरा, विशाल पंडित, प्रमोद सैन,रमेश कुमार यादव, ओमी पंडित संतोष मुरारका रेखा शर्मा पूजा जांगिड मंजू देवी विनोद जीनागल रंजना कंवर टीना सैनी पूनम शर्मा कमला श्याकोरी देवी ग्यारसी देवी सहित आदि श्रद्धालुओं ने भाग लिया