17/11/2025
नवलगढ़ रेलवे स्टेशन पर बहुत बड़ी समस्या है। बुजुर्ग और महिलाएं कई बार रहते है यात्रा से वंचित। कारण है दो ट्रेनें आने पर दूसरे प्लेटफार्म पर जाने हेतु फुट ओवरब्रिज या अन्य साधन नहीं है। दूसरा प्लेटफार्म की ऊंचाई बहुत कम है बुजुर्ग नहीं चढ़ पाते। तीसरा प्लेटफार्म की लंबाई कम है ऐसे में कई ट्रेनों के पांच से सात कोच प्लेटफार्म से पहले या बाद मे रुक जाते है जहां पर जनरल कोच आते है उनमें बुजुर्ग और महिलाओं का चढ़ना लगभग असंभव । चौथा कोच इंडिकेटर नहीं होने से कोच पोजीशन की जानकारी नहीं मिल पाती।