Nawalgarh Live - नवलगढ़ लाइव

Nawalgarh Live - नवलगढ़ लाइव Nawalgarh news

28/12/2025

आप देख रहे हैं !! श्रीराम कथा महायज्ञ !! • कथा स्थल : सेठ मुरलीधर मानसिंह की धर्मशाला गेट न. 2 सालासर मंदिर ~ || ~

27/12/2025

आप देख रहे हैं !! श्रीराम कथा महायज्ञ !! • कथा स्थल : सेठ मुरलीधर मानसिंह की धर्मशाला गेट न. 2 सालासर मंदिर ~ || ~

26/12/2025

आप देख रहे हैं !! श्रीराम कथा महायज्ञ !! • कथा स्थल : सेठ मुरलीधर मानसिंह की धर्मशाला गेट न. 2 सालासर मंदिर ~ || ~

*खेलों से निखरा आत्मविश्वास: डून्डलोद गर्ल्स स्कूल बलवन्तपुरा में वार्षिक स्पोर्ट्स मीट का भव्य समापन*बलवंतपुरा 25 दिसंब...
25/12/2025

*खेलों से निखरा आत्मविश्वास: डून्डलोद गर्ल्स स्कूल बलवन्तपुरा में वार्षिक स्पोर्ट्स मीट का भव्य समापन*
बलवंतपुरा 25 दिसंबर 2025 डून्डलोद गर्ल्स स्कूल बलवन्तपुरा में आयोजित वार्षिक स्पोर्ट्स मीट का समापन हर्षोल्लास एवं उत्साहपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ अरुण चतुर्वेदी (अध्यक्ष वित्त आयोग )तथा विशिष्ट अतिथि हर्षिनी कुलहरी (भाजपा जिला अध्यक्ष)रहीं। विद्यालय परिवार द्वारा अतिथियों का आत्मीय स्वागत किया गया।
स्पोर्ट्स मीट के अंतर्गत छात्राओं के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखते हुए अनेक रोचक एवं प्रतिस्पर्धात्मक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इनमें कोन रेस, हैंडबॉल,बॉल बैलेंसिंग रेस, क्रिकेट, बैडमिंटन, शूटिंग, हर्डल रेस, 50 मीटर दौड़, टेबल टेनिस , फ्रॉग रेस, ड्रिबल रेस, वॉलीबॉल, रोप लेग्ड रेस, क्रीलेग्ड रेस, पॉट बैलेंसिंग रेस, वेजिटेबल रेस, मैथमेटिक्स रेस, जिग-जैग , एवं खो खो आदि प्रमुख रहीं। छात्राओं ने सभी प्रतियोगिताओं में अनुशासन, उत्साह और खेल भावना का शानदार प्रदर्शन किया।
समग्र प्रदर्शन के आधार पर मोर्फो हाउस विजेता घोषित हुआ। मोर्फो हाउस की इस सफलता में हाउस इंचार्ज नेहा तोमर एवं अध्यापिका नूपूर कौशिक का मार्गदर्शन विशेष रूप से सराहनीय रहा।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि डॉ अरुण चतुर्वेदी ने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेल जीवन का अनिवार्य हिस्सा हैं। खेलों से शारीरिक सुदृढ़ता के साथ मानसिक विकास होता है, जो जीवन में सफलता की नींव रखता है। उन्होंने डून्डलोद गर्ल्स स्कूल बलवन्तपुरा की शैक्षणिक एवं सह-शैक्षणिक सुविधाओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह विद्यालय क्षेत्र में बालिकाओं की शिक्षा के लिए उत्कृष्ट अवसर प्रदान कर रहा है तथा उन्हें देश का सुनहरा भविष्य गढ़ने के लिए प्रेरित कर रहा है।
इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्या इंदु सोनी ने छात्राओं को निरंतर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। वहीं विद्यालय सचिव श्री बी. एल. रणवा ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि खेलों से अनुशासन, टीम भावना एवं नेतृत्व क्षमता का विकास होता है। विद्यालय सदैव छात्राओं को शिक्षा के साथ-साथ खेल गतिविधियों में भी आगे बढ़ने के अवसर देता रहेगा।
कार्यक्रम का समापन विजेता एवं प्रतिभागी छात्राओं को पुरस्कार वितरण, उत्साहवर्धन के साथ हुआ।

25/12/2025

Day 1- श्रीराम कथा, सालासर से Live ||

*खेलों में भी अपना भविष्य खोंजे विद्यार्थी, आने वाला समय खिलाडियों का: डा. अरूण चतुर्वेदी* डूण्डलोद 22 दिसम्बर। आज हमारे...
23/12/2025

*खेलों में भी अपना भविष्य खोंजे विद्यार्थी, आने वाला समय खिलाडियों का: डा. अरूण चतुर्वेदी*

डूण्डलोद 22 दिसम्बर। आज हमारे क्षेत्र के विद्यार्थी पढ़ाई के लिए पुरजोर मेहनत कर रहे हैं वहीं खेलों के प्रति उदासीनता नजर आ रही है। विद्यार्थी के जीवन में खेल बहुत जरूरी है, खेलकूद विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए अत्यंत आवश्यक हैं। खेल न केवल शरीर को स्वस्थ, सशक्त और चुस्त रखते हैं, बल्कि मानसिक विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। नियमित रूप से खेल खेलने से विद्यार्थियों में एकाग्रता, स्मरण शक्ति और निर्णय लेने की क्षमता बढ़ती है, जिससे वे पढ़ाई में भी बेहतर प्रदर्शन कर पाते हैं। खेल विद्यार्थियों को अनुशासन, परिश्रम, आत्मनियंत्रण और समय के महत्व को समझना सिखाते हैं। टीम खेलों के माध्यम से सहयोग, भाईचारा, नेतृत्व और खेल भावना जैसे गुण विकसित होते हैं। इसके अलावा, खेल तनाव और चिंता को कम कर मन को प्रसन्न रखते हैं, जिससे विद्यार्थी आत्मविश्वास के साथ जीवन की चुनौतियों का सामना कर पाते हैं। खेल शिक्षा का अभिन्न अंग हैं और एक सफल, संतुलित एवं स्वस्थ जीवन के निर्माण में इनकी भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। मैं विद्यार्थियों से आग्रह करूँगा कि वे खेलो में भी अपना भविष्य खोजें आने वाला समय विद्यार्थियों का है।
परेड, बैण्ड एवं अन्य कार्यक्रमों से पता चलता है कि डूण्डलोद पब्लिक स्कूल शिक्षा के क्षेत्र में ही नहीं अपितु विद्यार्थियों के समग्र विकास पर कार्य कर रहा है। राजस्थान में महिला शिक्षा की जिस क्रांति को जन्म दिया वह झुन्झुनूं जिला ही है। झुन्झुनूं जिला शिक्षा का प्रमुख स्थल है। इसलिए हमारा दायित्व है कि शिक्षा से कोई भी वंचित न रहें। आने वाली पीढ़ी को स्वच्छ वातावरण दें, स्वच्छ पर्यावरण दें। प्रत्येक व्यक्ति पाँच पेड़ लगाने का प्रण करें। आने वाली पीढ़ी विश्व का नेतृत्व करने के लिए लालयित है। आइए अलग-अलग क्षेत्रों में कार्य कीजिए और विकसित भारत का सपना साकार कीजिए।
विद्याथिर्यों को सम्बोधित करते हुए डूण्डलोद पब्लिक स्कूल, डूण्डलोद के खेल परीसर में बतौर मुख्य अतिथी पधारे राजस्थान वित्त आयोग के अध्यक्ष डा. अरूण चर्तुवेदी ने कही।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही भारतीय जनता पार्टी, झुन्झुनू कि जिला अध्यक्ष हर्षिनी कुल्हरी ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कि राजस्थान में खिलाडीयों के लिए सुविधाओं की कमी नही हमें इस दिशा में बेहतर काम करने का मौका मिला है। भविष्य में हरियाणा कि तरह ही राजस्थान भी खेलो में अपना वर्चश्व स्थापित करेगा। इस विद्यालय की व्यवस्था को देखकर मुझे मेरा बचपन याद आया। कठोर परिश्रम और अनुशासन से ही सफलता प्राप्त होती है।

विद्यालय सचिव बी. एल. रणवा ने संबोधित करते हुए कहा कि यहाँ का व्यापारी वर्ग हो या किसान हो या सैनिक हो सभी ने झुन्झुनूं जिले का मान भारत में ही नहीं अपितु विश्व पटल पर बढ़ाया है। मुझे क्या करना चाहिए या मुझे क्या चाहिए यह महत्वपूर्ण नहीं है, महत्वपूर्ण है कि देश को क्या चाहिए। 2047 को विकसित भारत का संकल्प पूरा होगा, तो उसमें इस संस्थान के बच्चों का महत्वपूर्ण योगदान होगा। शिक्षा से ही हमारा देश विश्व गुरू बनेगा।

डा. चर्तुर्वेदी ने आज विद्यालय के खेल परीसर में तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया। विद्यालय की चार दिवसीय इस खेल कुद प्रतियोगिता में बास्केट बॉल, वाली वॉल, क्रिकेट, फुटबाल, खोखो, स्केटिंग, ताइक्वाडों, टेबल टेनिस, बैडमिंटन, चैस, दौड़ आदि विभिन्न खेलो में जोश और उत्साह देखने के मिलेगा।

कार्यक्रम मे नवलगढ़ के पुर्व पालिका अध्यक्ष कैलाश चोटिया, डूण्डलोद नगरपालिका अध्यक्ष हरफूल पूनिया, ए.पी.एस के चेयरमैन महावीर हुड्डा, च्रदभान, डीपीएस के पूर्व छात्र भारतीय नौ सेना में लेफ्टिनेंट ऐश्वर्य सिंह जानू, थल सेना में लेफ्टिनेंट विवेक श्योरान, पूर्व छात्रा भारतीय क्रिकेटर डब्ल्यू पी.एल. गुजरात जाएंट्स की खिलाड़ी हैप्पी कुमारी, डूण्डलोद शिक्षण संस्थान के अध्यक्ष सुल्तान सिंह विशिष्ट अतिथि थे।

इस अवसर पर भारतीय राष्ट्रीय शूटिंग टीम में ट्रायल के चुनी गई डूण्डलोद गर्ल्स स्कूल, बलवन्तपुरा की छात्रा पल्लवी खीचड़, 68 वीं राष्ट्रीय निशानेबाजी में भाग लेने वाली छात्रा माही चौधरी, मनस्वी ढाका, आराध्या लाल तथा डी.पी.एस. डूण्डलोद की छात्रा टी.टी. नेशनल खिलाड़ी आयुषी तथा छात्र कुशाग्र सिरोही को विशेष उपलब्धि प्राप्त करने के लिए सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के दौरान प्री. प्राइमरी एवं प्राइमरी के नन्हे-मून्ने बच्चों ने शानदार ड्रील की प्रस्तुत, विद्यालय के बैण्ड विधार्थियों ने बैण्ड प्रस्तुति तथा सीनियर कक्षा की छात्राओं ने मनमोहक राजस्थानी नृत्य प्रस्तुत किया।

डूंडलोद के सैनीपुरा के पास डूंडलोद से नवलगढ़ जा रही एक कार अनियंत्रित होकर विद्युत विभाग की डीपी से जा टकराई। टक्कर के ब...
21/12/2025

डूंडलोद के सैनीपुरा के पास डूंडलोद से नवलगढ़ जा रही एक कार अनियंत्रित होकर विद्युत विभाग की डीपी से जा टकराई। टक्कर के बाद कार बिजली का पोल तोड़ते हुए खेत में जा घुसी।
गनीमत रही कि डीपी से टकराते ही बिजली सप्लाई बंद हो गई, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। कार में सवार चार लोगों को मामूली चोटें आईं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।

16/12/2025

हिस्ट्रीशीटर रविन्द्र कटेवा गैंग के सक्रिय सदस्य सुनिल सुण्डा हत्याकाण्ड
में जिला पुलिस की प्रभावी कार्यवाही
हिस्ट्रीशीटर रविन्द्र कटेवा की रैकी करने वाला अरोपी आसिफ खान गिरफ्तार
• प्रकरण में पूर्व में मुल्जिमान पिंटु भिचरी, हिस्ट्रीशीटर राजू अठवास, नन्दूसिंह उर्फ नन्दू फौजी को गिरफ्तार किया जा चुका है जो पुलिस अभिरक्षा मे चल रहे हैं।
• प्रकरण में पूर्व एक पिस्टल, एक देशी कट्टा व एक खाली कारतूस तथा फायरिंग में काम ली गई गाड़ी स्विफ्ट डिजायर जप्त की जा चुकी है।
• ग्राम भादवासी जिला सीकर में स्थित जमीन विवाद को लेकर थाना गोठडा क्षेत्र में दो गैंग के बीच हुई गैंगवार, जिसमें हिस्ट्रीशीटर रविन्द्र कटेवा 0056 गैंग के सक्रिय सदस्य सुनिल सुण्डा की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी।
• श्रवण भादवासी 1657 गैंग ने हिस्ट्रीशीटर कृष्णकान्त ऊर्फ रविकान्त ऊर्फ गोलु स्वामी व उसके साथियों को 50 लाख की सुपारी देकर हिस्ट्रीशीटर रविन्द्र कटेवा की हत्या के लिये भेजा था।
• श्रवण भादवासी गैंग के सदस्यों की अवैध सम्पतियों व वाहनों के विरूद्ध जिला पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही जारी है।
• दोनो गैंगो के खिलाफ हत्या, फायरिंग व संगठित अपराध की गम्भीर धाराओं में प्रकरण दर्ज किये गये है।
• प्रकरण में अन्य फरार नामजद आरोपीगण की तलाश गठित टीमों द्वारा गहनता से जारी है।
श्रीमान राघवेन्द्र सुहासा आईपीएस, पुलिस महानिरीक्षक जयपुर रेंज, जयपुर के निर्देशन में बृजेश ज्योति उपाध्याय IPS पुलिस अधीक्षक जिला झुन्झुनू के सुपरविजन में श्री देवेन्द्र सिंह राजावत RPS अति. पुलिस अधीक्षक, मुख्यालय जिला झुन्झुनू व श्री महावीर सिंह RPS वृताधिकारी, वृत नवलगढ़ के मार्गदर्शन में श्री धर्मेन्द्र कुमार मीणा पुनि. थानाधिकारी पुलिस थाना गोठडा, श्री अजय सिंह पुनि. थानाधिकारी पुलिस थाना नवलगढ़, श्री सुरेश रोलन पुनि. थानाधिकारी पुलिस थाना गुढ़ागौड़जी, श्री रामपाल मीणा पुनि. थानाधिकारी पुलिस थाना उदयपुरवाटी व श्री ताराचंद उनि. थानाधिकारी पुलिस थाना मुकुन्दगढ़, श्री सरदारमल उनि. प्रभारी डीएसटी झुन्झुनू के नेतृत्व में गठित टीमों द्वारा जमीनी विवाद को लेकर कैमरी की ढाणी खिरोड़ में हुई गैंगवार में हिस्ट्रीशीटर रविन्द्र कटेवा की रैकी करने के आरोपी आसिफ खान को गिरफ्तार किया गया।
घटना का विवरण- दिनांक 12.12.2025 को थानाधिकारी श्री धर्मेन्द्र कुमार पु.नि. को दौराने गश्त जरिये दूरभाष सूचना मिली कि कैमरी की ढाणी, खिरोड़ पुलिस थाना गोठडा जिला झुन्झुनू में रविन्द्र कटेवा पुत्र श्री राजेन्द्र प्रसाद जाति जाट निवासी कैमरी की ढाणी के घर के सामने गेट पर फायरिंग हुई है जिसमें एक व्यक्ति के सिर मे गोली लगी है जो सीरियस हालात मे है उक्त सूचना पर थानाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार मीणा पुनि. पुलिस थाना गोठडा मय जाप्ता के तत्काल रवाना होकर रविन्द्र कटेवा निवासी कैमरी की ढाणी, खिरोड़ के मकान के सामने पहुंचे। जहां पर गांव के काफी भीड़ एकत्रित थी। गांव के लोगो ने बताया कि कुछ हथियार बंद बदमाशों द्वारा हथियार से सुनिल सुण्डा ढाका की ढाणी नवलगढ़ के सिर मे गोली मारी जिसको ईलाज हेतु सीएचसी खिरोड़ भिजवाया गया था लेकिन चिकित्सको ने सुनिल सुण्डा की हालात गम्भीर होने के कारण एसके अस्पताल सीकर रैफर कर दिया, जहां पर ईलाज के दौरान सुनिल सुण्डा की मृत्यू हो गयी। गांववालों ने बताया कि फायरिंग करने वाले बदमाश स्विफट डिजायर गाडी को लेकर तुर्काणी जोहडी खिरोड की तरफ भाग गये जिनका रविन्द्र कटेवा व उसके साथियो ने गाडी का पीछा किया जा रहा है। तत्पश्चात सूचना मिली कि रविन्द्र कटेवा व उसके साथियो ने फायरिंग करने वाले बदमाशों का पीछा कर तुर्काणी जोहडी खिरोड़ में स्थित खेत में पकड लिया जिनमें से एक बदमाश की गोली लगने से मृत्यु हो गई व एक अन्य बदमाश व्यक्ति वहां से भागने मे सफल हो गया व दो बदमाश व्यक्तियों को पकड़ लिया जिनके साथ रविन्द्र कटेवा व उसके साथियो के द्वारा मारपीट की जा रही है।
जिस पर थानाधिकारी श्री धर्मेन्द्र मीणा पुनि. मय जाप्ता के तत्काल तुर्काणी जोहड़ी स्थित खेत में पहुंचे जहां पर रविन्द्र कटेवा व उसके साथियों द्वारा सुनिल सुण्डा को मारने वाले हिस्ट्रीशीटर राजू सिंह अठवास पुत्र श्री आशु सिंह जाति राजपूत उम्र 24 साल निवासी अठवास पुलिस थाना फतेहपुर सदर जिला सीकर व पिंटु भिचरी उर्फ शूटर पुत्र श्री रामलाल जाति मेघवाल निवासी भिचरी पुलिस थाना बलारा जिला सीकर के साथ लात घुसों व बेल्ट से मारपीट की जा रही थी जिनको छुड़वाया जाकर इलाज हेतु जाप्ता के साथ जिला अस्पताल नवलगढ़ रवाना किया गया। घटनास्थल का निरीक्षण किया गया तो आपसी फायरिंग में श्रवण भादवासी की गैंग के सक्रिय सदस्यों द्वारा रविन्द्र कटेवा गैंग के सक्रिय सदस्य सुनिल सुण्डा नवलगढ़ की गोली मारकर हत्या कर दी गई।
तत्पश्चात मौके पर पुलिस अधीक्षक, अति. पुलिस अधीक्षक व अन्य पुलिस अधिकारीगण मय जाप्ता के पहुंचे। घटनास्थल का निरीक्षण एफएसएल व एमोबी द्वारा करवाया जाकर मृतक हिस्ट्रीशीटर कृष्णकांत उर्फ गोलू स्वामी का शव जाप्ता के साथ जिला अस्पताल नवलगढ़ भिजवाया गया। घटना में शरीक दोनों गैंग के अन्य आरोपीगण की तलाश हेतु श्रीमान राघवेन्द्र सुहासा आईपीएस महानिरीकक्षक पुलिस, जयपुर रेंज जयपुर के निर्देशानुसार अलग-अलग टीमों का गठन किया जाकर रवाना किया गया।

परिवादी औमप्रकाश पुत्र श्री मोटाराम सुण्डा जाति जाट निवासी ढाका की ढाणी नवलगढ़ पुलिस थाना नवलगढ ने एक रिपोर्ट इस आश्य की पेश कि दिनांक 12.12.2025 को सुबह करीब 9.30 बजे मेरा लड़का सुनील सुण्डा उम्र 28 साल कैमरी की ढाणी, खिरोड रविन्द्र कटेवा के घर पर गया था। रविन्द्र कटेवा तथा श्रवण भादवासी के बीच आपस में जमीन के कब्जे को लेकर विवाद चल रहा है तथा दोनों के बीच जमीन के विवाद को लेकर रंजिश चल रही है। जिनके बीच पहले भी झगडा हुआ था। आज सुबह रविन्द्र कटेवा के घर पर रविन्द्र, विकास बटार, संदीप गिल, अनिल उफ सोनू ढाका तथा पंकज रूलानिया और अन्य लोग आपस में बातें कर रहे थे। उसी समय चार लडके एक सफेद रंग की स्वीफट गाडी लेकर रविन्द्र के घर के सामने आये तथा आते ही फायरिंग चालू कर दी जिससे मेरे लडके सुनील सुण्डा के सिर में गोली लग गई। जिसकी म़त्यु हो गई उसके बाद मैंने जानकारी की तो मुझे पता चला कि श्रवण भादवासी, राजपाल भादवासी, सुरेष मुवाल निवासी शेरपुरा, महेन्द्र फगेडिया बगिया होटल, सीकर, नेमी खीचड भादवासी, राकेष फगेडिया, पिन्टु भींचरी, राजु अठवास, गोलू उर्फ कृष्णकान्त, नन्दू राजपूत सभी ने मिलकर षडयंत्र रचकर व गोली मारकर मेरे लडके सुनील सुण्डा की हत्या की है। श्रवण भादवासी तथा राजपाल भादवासी और इनकी गैंग के लोगों ने मिलकर 50 लाख रुपये की सुपारी देकर पिन्टु भींचरी, राजु अठवास, गोलू उर्फ कृष्णकान्त तथा नन्दू राजपूत को एक स्वीफट गाडी में भेजकर रविन्द्र कटेवा के घर के बाहर फायरिंग कर मेरे लडके सुनील की हत्या करवाई है। इन लोगों ने पहले भी रविन्द्र कटेवा को धमकी दी थी तथा जमीनी विवाद को लेकर इन सभी लोगों ने मिलकर आज मेरे लडके सुनील सुण्डा की हत्या की है, रविन्द्र कटेवा व उसके साथियों पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की है। इत्यादि पर धारा 191(2), 191(3), 190, 332(ए), 103(1), 109(1), 119(2), 308(2), 111(2), 115(2), 126(2), 125, 324(4), 352, 351(3), 61(2) भारतीय न्याय संहिता 2023 व धारा 3/25(6), 27 आर्म्स एक्ट मे दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।

पुलिस कार्यवाही - प्रकरण में मुलजिमान पिन्टू भिचरी व हिस्ट्रीशीटर राजूसिंह को दिनांक 12.12.2025 को घटनास्थल पर डिटेन किया गया जिनके शरीर पर चोटे लगी हुई थी जिनकी चोटो का एसएमएस अस्पताल जयपुर से ईलाज करवाया जाकर दिनांक 13.12.2025 को थाना गोठडा पर लाया गया जिनसे बारीकी से घटना के सम्बन्ध मे गहनता से अनुसंधान किया जाकर गिरफ्तार किया गया। प्रकरण में आरोपियों के कब्जे से एक पिस्टल, एक देशी कट्टा व एक कारतूस का खाली खोल व घटना में प्रयुक्त स्वीफ्ट डिजायर गाड़ी को जप्त किया गया। आरोपीगण पिन्टू व राजूसिंह श्रवण भादवासी की गैंग 1657 के सक्रिय सदस्य हैं व आरोपीगणों से श्रवण भादवासी की गैंग 1657 के सक्रिय सदस्यों के बारे मे अनुसंधान जारी है। आपसी गैंगवार की फायरिंग का चौथा आरोपी नन्दू सिंह राजपूत मौके से फरार चल रहा था जिसको जिला पुलिस की गठित टीमों द्वारा सीकर पुलिस के सहयोग से दस्तयाब किया गया। प्रकरण में गिरफ्तार मुलजिम पिन्टू भिचरी, राजू सिंह अठवास व नन्दू सिंह पुलिस अभिरक्षा मे चल रहे हैं।
प्रकरण में मुल्जिमान की तलाश हेतु गठित टीम द्वारा श्रवण भादवासी गैंग के सक्रिय सदस्य आसिफ खान को तलाश कर गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार मुल्जिम आसिफ खान के द्वारा हिस्ट्रीशीटर रविन्द्र कटेवा की रैकी कई दिनों से की जा रही थी। मुलिजम आसिफ खान द्वारा हिस्ट्रीशीटर रविन्द्र कटेवा की रैकी कर श्रवण भादवासी गैंग के सक्रिय सदस्य पिन्टू भींचरी को सूचना दी गई।
गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश व गैंग के सदस्यों की अवैध सम्पतियों व वाहनों के विरूद्ध जिला पुलिस द्वारा विधिक कार्रवाई जारी है।
गिरफ्तार मुलजिम - आसिफ खान पुत्र अयुब खान जाति कायमखानी मुसलमान उम्र 36 साल निवासी भिंचरी पुलिस थाना बलारा जिला सीकर राज.

गठित पुलिस टीम:-
01. श्री धर्मेन्द्र कुमार मीणा पुनि. थानाधिकारी पुलिस थाना गोठडा ।
02. श्री रामपाल मीणा पुनि थानाधिकारी पुलिस थाना उदयपुरवाटी।
03. श्री विक्रम सिंह एचसी 2545 डीएसटी झुन्झुनू।
04. श्री मुकेश कुमार कानि 316 पुलिस थाना गोठडा।
05. श्री अनिल सिंह कानि 499 पुलिस थाना उदयपुरवाटी।
06. श्री अशोक कुमार कानि 719 पुलिस थाना गोठडा।
07. श्री मुकेश कुमार कानि 1272 पुलिस थाना गोठडा।
08. श्री सुरेन्द्र काजला कानि 1354 डीएसटी झुन्झुनू।
09. श्री विक्रम सिंह कानि 1265 डीएसटी झुन्झुनू।


पुलिस अधीक्षक
जिला झुन्झुनू

16/12/2025

सरस्वती स्कूल की बालिकाओं को मिला टेबलेट
बेटियां टेबलेट पाकर हुई खुश

16/12/2025

खिरोड़ गोलीकांड को लेकर नवलगढ़ कोर्ट बना छावनी
#खिरोड़ #

🩸  #रक्तदान_महादान 🩸एक छोटी-सी पहल, किसी ज़रूरतमंद के लिए जीवनदान बन सकती है।आइए, मानवता के इस पुनीत कार्य में सहभागी बन...
14/12/2025

🩸 #रक्तदान_महादान 🩸

एक छोटी-सी पहल, किसी ज़रूरतमंद के लिए जीवनदान बन सकती है।

आइए, मानवता के इस पुनीत कार्य में सहभागी बनें और
रक्तदान कर जीवन बचाने का संकल्प लें।

📅 15 दिसम्बर
नवलगढ़
Nawalgarh Live - नवलगढ़ लाइव Nawalgarh Times नवलगढ़ टाइम्स

*68वीं राष्ट्रीय शूटिंग चैंपियनशिप में डीजीएस की छात्रा पल्लवी खिचड़ का ऐतिहासिक प्रदर्शन’*  इंडियन टीम ट्रायल के लिए क्व...
14/12/2025

*68वीं राष्ट्रीय शूटिंग चैंपियनशिप में डीजीएस की छात्रा पल्लवी खिचड़ का ऐतिहासिक प्रदर्शन’*
इंडियन टीम ट्रायल के लिए क्वालीफाई
14 दिसम्बर 2025 । दिल्ली स्थित डॉ कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में 11 दिसंबर से आयोजित होने वाली 68वीं राष्ट्रीय शूटिंग चैंपियनशिप में डून्डलोद गर्ल्स स्कूल बलवन्तपुरा की प्रतिभाशाली छात्रा पल्लवी खिचड़ पुत्री राकेश कुमार ने 10 मीटर एयर पिस्टल प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम राष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित किया। पल्लवी खिचड़ ने इस प्रतियोगिता में 600 में से 542 अंक अर्जित कर सब यूथ एवं यूथ कैटेगरी में नेशनल क्वालिफाई किया। अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन के बल पर उन्होंने इंडियन टीम ट्रायल के लिए भी क्वालिफिकेशन प्राप्त की जो उनकी कड़ी मेहनतए अनुशासन और निरंतर अभ्यास का प्रमाण है।
इस उल्लेखनीय सफलता में विद्यालय की शूटिंग कोच अभिलाषा का अथक परिश्रम तकनीकी दक्षता एवं सटीक मार्गदर्शन निर्णायक रहा जिनके प्रशिक्षण में पल्लवी ने यह उपलब्धि हासिल की।
विद्यालय प्राचार्या इंदू सोनी ने पल्लवी की उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि डून्डलोद गर्ल्स स्कूल बलवन्तपुरा की छात्राएँ आज हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रही हैं। पल्लवी की यह सफलता अन्य छात्राओं के लिए भी प्रेरणास्रोत बनेगी।
सचिव श्री बी. एल. रणवा ने कहा कि विद्यालय का उद्देश्य छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ खेलों में भी राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुँचाने के अवसर प्रदान करना है। पल्लवी खिचड़ की यह उपलब्धि हमारी इसी सोच का परिणाम है।
विद्यालय परिवार ने पल्लवी खिचड़ को इस गौरवपूर्ण उपलब्धि पर हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

Address

Main Market
Nawalgarh
333042

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Nawalgarh Live - नवलगढ़ लाइव posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share