14/09/2025
पुलिस थाना पचेरीकलां की साईबर अपराध के खिलाफ कडी कार्यवाही
विभिन्न साईबर अपराध संबंधी शिकायतों में सलिंप्त कुल 06
खाताधारकों को किया गया गिरफ्तार
गिरफ्तारशुदा गैरसायलान के खिलाफ सघनता से जांच जारी है।
गिरफ्तारशुदा कुछ खाताधारकों ने अपना खाता किराये पर देने के सम्बध में विस्तृत पूछताछ / जांच की जाकर पृथक से विधिक कार्यवाही अमल में लाई जावेगी।
झुन्झुनू पुलिस की साईबर अपराध में संलिप्त खाताधारकों के खिलाफ कार्यवाही जारी रहेगी।
बृजेश ज्योति उपाध्याय IPS पुलिस अधीक्षक जिला झुन्झुनू के निर्देशन, श्री देवेन्द्र सिंह राजावत RPS अति. पुलिस अधीक्षक मुख्यालय जिला झुन्झुनू के मार्गदर्शन में श्री नोपाराम भाकर RPS वृताधिकारी वृत बुहाना के सुपरविजन में श्री राजपाल उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना पचेरीकंला के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा कार्यवाही करते हुये थाना पचेरीकंला टीम द्वारा साईबर पुलिस पोर्टल पर प्राप्त विभिन्न शिकायतों में बैंको द्वारा जारी संदीग्ध बैंक खाताधारकों के खिलाफ कार्यवाही करते हुये कुल 06 खाताधारकों को शांतिभंग में गिरफ्तार किया गया है।
घटना व कार्यवाही विवरण:- भारत सरकार द्वारा संचालित साईबर पुलिस पोर्टल के अनुसार जिलों में स्थित विभिन्न बैंक शाखाओं द्वारा जारी किये गये संदिग्ध बैंक खाता (mule account) की सूची प्राप्त हुई उक्त बैंक खातों के संबंध में राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल (NCRP) पर विभिन्न शिकायते दर्ज है। जिस पर भिन्न भिन्न बैंक खातो के खाताधारको की बैंक से डिटेल प्राप्त की गई श्रीमान महानिदेशक पुलिस, साईबर अपराध जयपुर एवं श्रीमान महानिरीक्षक पुलिस रेंज जयपुर के आदेशनुसार संचालित अभियान के क्रम में कार्यवाही करते हुये विभिन्न शिकायतों में बैंको द्वारा जारी संदीग्ध बैंक खाताधारको के खिलाफ कार्यवाही करते हुये कुल 06 खाताधारकों को शांतिभंग में गिरफ्तार किया गया है। जनसे बैंक खाता के संबंध में व अन्य पूछताछ व जांच जारी है।
गिरफ्तार गैरसायलान:-
01. पवन पुत्र श्री बलवीर जाति खाति उम्र 27 साल निवासी मेघपुर जिला झुझुनू राज0
02. पवन पुत्र श्री माडुराम जाति धानक उम्र 26 साल निवासी देवलावास जिला झुझुनू राज0
03 प्रवीण पुत्र श्री रणवीरसिह जाति जाट उम्र 24 साल निवासी देवलावास जिला झुझुनू राज0
04 राहुल पुत्र श्री राजेन्द्रसिह जाति धानका उम्र 32 साल निवासी सांतौर जिला झुझुनू राज0
05 अनिल पुत्र श्री सत्यवीरसिह जाति मेघवाल उम्र 28 साल निवासी डुमेली खुर्द जिला झुझुनू राज
6-अनिल ऊर्फ आनिया पुत्र श्री जगदीप्रसाद जाति गुर्जर उम्र 25 साल निवासी डुमोली खुर्द थाना सिंघाना
टीम विवरण:-
1. श्री राजपाल उनि. थानाधिकारी पुलिस थाना पचेरीकंला
2. श्री शैतान राम एचसी न- 22 पुलिस थाना पचेरीकंला
3. श्री कृष्ण कुमार कानि- 1356 पुलिस थाना पचेरीकंला
4. श्री हंसराज कानि- 1317 पुलिस थाना पचेरीकंला
पुलिस अधीक्षक
जिला झुन्झुनू