14/06/2025
झुंझुनूं: होटल एवं कैफे पर पुलिस की छापेमार कार्यवाही, तीन युवतियों सहित 5 को दबोचा।
झुंझुनूं: पुलिस की छापेमार कार्यवाही से मचा हड़कंप, नवलगढ़ के एक होटल में पकड़ी गई बंगाल की तीन युवतियां। पुलिस ने दो युवक और तीन युवतियों को किया गिरफ्तार।
नवलगढ़ पुलिस ने लंबे समय से मिल रही होटल में कैफे में हो रही अनैतिक कार्य की शिकायत के बाद शुक्रवार को नवलगढ़ स्थित होटल व कैफे पर छापेमारी की गई। इस कार्रवाई में कई संदिग्ध युवक व युवतियों को भी हिरासत में लिया गया। मिली जानकारी के अनुसार इस क्षेत्र में काफी समय से संचालित कैफे व होटलों में अनैतिक कार्य होने की शिकायतें पुलिस को मिल रही थी।
इन कैफे व होटल पर हुई कार्रवाई
चैकिंग के दौरान कैफे, होटल झंकार, होटल नवल प्लाजा, होटल गोरबंद, होटल मारवाडी, होटल गोविन्दम, होटल रणथम्भोर, ज्योति होटल, तीज होटल, नवल होटल व रॉयल होटल मोहब्बतसर, ढाबा, कैफे, धर्मशाला, सराय एवं अन्य संदिग्ध स्थानो की चैकिंग की गई। चैकिंग के दौरान संदिग्ध पाये जाने पर पांच गैरसायलान को गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तार आरोपी
01. लक्ष्मणसिंह पुत्र मूलसिंह जाति राजपूत उम्र 42 साल निवासी रॉयल होटल मोहब्बतसर नवलगढ जिला झुंझुनूं
02. मोतीराम पुत्र सांवरराम जाति माली उम्र 40 साल निवासी रॉयल होटल मोहब्बतसर नवलगढ जिला झुंझुनूं
03. आफीया शेख पुत्री मतीन सरकार उम्र 29 साल निवासी पैकपारा पुलिस थाना गोपालनगर जिला नोर्थ 24 परगना पश्चिम बंगाल
04. रानी मण्डल पुत्री दीपक मण्डल जाति हिन्दू मण्डल उम्र 26 साल निवासी गंगादासपुर पुलिस थाना गोपालनगर जिला नोर्थ 24 परगना पश्चिम बंगाल
05. अनिशा मण्डल पुत्री अर्जुन मण्डल जाति हिन्दू मण्डल उम्र 24 साल निवासी पैकपारा पुलिस थाना गोपालनगर जिला नोर्थ 24 परगना पश्चिम बंगाल
यह अभियान आगे भी नियमित रूप से जारी रहेगा ताकि क्षेत्र में असामाजिक तत्वों और अवैध गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण रखा जा सके। पुलिस द्वारा स्थानीय लोगों से भी सतर्क रहने और संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी देने की अपील की गई है।