Nawalgarh Live - नवलगढ़ लाइव

Nawalgarh Live - नवलगढ़ लाइव Nawalgarh news

30/06/2025

नवलगढ़, झुंझुनूं
इंद्रपुरा गाँव के पास युवक का मिला शव,
युवक बताया जा रहा है गोठड़ा गाँव का,
मृतक के कारणों की नही हुई पुष्टि,
उदयपुरवाटी पुलिस पहुँची मौके,
युवक की मौत के कारणों की जाँच में जुटी पुलिस,

22/06/2025

नवलगढ़ -कस्बे के रामदेवरा रोड़ स्थित Absolute Study Point पर बोर्ड क्लास के विद्यार्थियों का सम्मान समारोह शहर के प्रमुख समाजसेवी व राजनेता श्रीमान कैलाशजी चोटिया के आतिथ्य व श्रीमान महेंद्रजी जैन की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ l कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में पार्षद लोकेशजी जांगिड़ व कन्हैयालालजी उपस्थित रहे l संस्था संचालक गौरव जांगिड़ ने सभी अथितियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया l अतिथियों द्वारा कार्यक्रम में पधारे सभी विद्यार्थियों व अभिभावकों का माल्यार्पण कर व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मान किया गया l इस अवसर पर श्रीमान कैलाशजी चोटिया व महेन्द्रजी ने विद्यार्थियों को उनकी सफलता की शुभकामना देते हुए कहा की सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता इसके लिए कठोर मेहनत की महती आवश्यकता होती है जो आप में परिलक्षित होती है जिससे निश्चय ही आप अपने जीवन में और अधिक सफलता प्राप्त करेंगे l कार्यक्रम में लक्ष्मण सैनी,निशेद्र शर्मा, सुरेश सैनी, सुनिल सैनी,मोहसिन, रचना सैनी सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थियों और अभिभावकों नें भाग लिया l कार्यक्रम का सफल संचालन सुश्री सपना आशिवाल नें किया l

17/06/2025

17/06/2025
17/06/2025

नवलगढ़, झुंझुनूं
डूंडलोद फाटक पर हुआ हादसा,

दो बसों की हुई भिड़ंत,

तिराहे के कारण हुई बसों में भिड़ंत,

आधे दर्जन से अधिक घायल होने की सूचना,

घायलों का इलाज चल रहा है जिला अस्पताल में,

घायलों को एक साथ जिला अस्पताल में लाने पर मची अफरा तफरी,

झुंझुनूं: होटल एवं कैफे पर पुलिस की छापेमार कार्यवाही, तीन युवतियों सहित 5 को दबोचा।झुंझुनूं: पुलिस की छापेमार कार्यवाही...
14/06/2025

झुंझुनूं: होटल एवं कैफे पर पुलिस की छापेमार कार्यवाही, तीन युवतियों सहित 5 को दबोचा।

झुंझुनूं: पुलिस की छापेमार कार्यवाही से मचा हड़कंप, नवलगढ़ के एक होटल में पकड़ी गई बंगाल की तीन युवतियां। पुलिस ने दो युवक और तीन युवतियों को किया गिरफ्तार।

नवलगढ़ पुलिस ने लंबे समय से मिल रही होटल में कैफे में हो रही अनैतिक कार्य की शिकायत के बाद शुक्रवार को नवलगढ़ स्थित होटल व कैफे पर छापेमारी की गई। इस कार्रवाई में कई संदिग्ध युवक व युवतियों को भी हिरासत में लिया गया। मिली जानकारी के अनुसार इस क्षेत्र में काफी समय से संचालित कैफे व होटलों में अनैतिक कार्य होने की शिकायतें पुलिस को मिल रही थी।

इन कैफे व होटल पर हुई कार्रवाई

चैकिंग के दौरान कैफे, होटल झंकार, होटल नवल प्‍लाजा, होटल गोरबंद, होटल मारवाडी, होटल गोविन्‍दम, होटल रणथम्‍भोर, ज्‍योति होटल, तीज होटल, नवल होटल व रॉयल होटल मोहब्‍बतसर, ढाबा, कैफे, धर्मशाला, सराय एवं अन्‍य संदिग्‍ध स्‍थानो की चैकिंग की गई। चैकिंग के दौरान संदिग्‍ध पाये जाने पर पांच गैरसायलान को गिरफ्तार किया गया ।

गिरफ्तार आरोपी

01. लक्ष्‍मणसिंह पुत्र मूलसिंह जाति राजपूत उम्र 42 साल निवासी रॉयल होटल मोहब्‍बतसर नवलगढ जिला झुंझुनूं
02. मोतीराम पुत्र सांवरराम जाति माली उम्र 40 साल निवासी रॉयल होटल मोहब्‍बतसर नवलगढ जिला झुंझुनूं
03. आफीया शेख पुत्री मतीन सरकार उम्र 29 साल निवासी पैकपारा पुलिस थाना गोपालनगर जिला नोर्थ 24 परगना पश्‍चिम बंगाल
04. रानी मण्‍डल पुत्री दीपक मण्‍डल जाति हिन्‍दू मण्‍डल उम्र 26 साल निवासी गंगादासपुर पुलिस थाना गोपालनगर जिला नोर्थ 24 परगना पश्‍चिम बंगाल
05. अनिशा मण्‍डल पुत्री अर्जुन मण्‍डल जाति हिन्‍दू मण्‍डल उम्र 24 साल निवासी पैकपारा पुलिस थाना गोपालनगर जिला नोर्थ 24 परगना पश्‍चिम बंगाल

यह अभियान आगे भी नियमित रूप से जारी रहेगा ताकि क्षेत्र में असामाजिक तत्वों और अवैध गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण रखा जा सके। पुलिस द्वारा स्थानीय लोगों से भी सतर्क रहने और संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी देने की अपील की गई है।

राजस्थान पूर्व प्रदेश अध्यक्ष बीजेपी के अशोक परनामी पहुंचे कुंभ जी दरबार में अघोरी बाबा शैलेन्द्र नाथ जी महाराज का लिया ...
14/06/2025

राजस्थान पूर्व प्रदेश अध्यक्ष बीजेपी के अशोक परनामी पहुंचे कुंभ जी दरबार में अघोरी बाबा शैलेन्द्र नाथ जी महाराज का लिया आशीर्वाद 🌄👏🙏🌹😘🗝️🦁🐯🌞
झुंझुनूं महीला थाना अधिकारी अभिलाषा अपने जन्मदिन के अवसर पर बाबा शैलेन्द्र नाथ जी महाराज का आशीर्वाद लेने पहुंची।। 🌹🙏👏🌄🎁💯👍👏🌹🌹🌹😍

 #भूमि_चौहान ( ट्रैफ़िक जाम से बची जान  ) यात्रियों में एक महिला  #सौभाग्यशाली रही कि  #अहमदाबाद के व्यस्त ट्रैफिक ने उन...
13/06/2025

#भूमि_चौहान ( ट्रैफ़िक जाम से बची जान ) यात्रियों में एक महिला #सौभाग्यशाली रही कि #अहमदाबाद के व्यस्त ट्रैफिक ने उन्हें बचा लिया। ट्रेफिक में फंसने के कारण वह 10 मिनट की देरी सें Airport पहुंची थीं। इसके बाद उन्हें अहमदाबद लंदन की Flight में बोर्डिंग की इजाजत नहीं मिली। उसने एयरपोर्ट स्टॉप से बहुत request की लेकिन उसको बोर्डिंग पास नहीं मिला और वो निराश होकर रह गईं। मीडिया से बातचीत में भूमि चौहान ने बताया कि Flight के takeoff के लिए 1:10 बजे का समय शेड्यूल था। भूमि चौहान ने बताया कि इस हादसे की सूचना के मिलने के बाद वह बुरी तरह से कांप गईं। पैर हिलने लगे। काफी देर तक वह सदमें रहीं। भूमि ने बताया कि जब वह दुखी होकर Airport से Exit गेट पर पहुंची तब उन्हें पता चला कि जिस फ्लाइट को उन्होंने Miss. किया है, वह क्रेश हो गया है।🙏

13/06/2025

*राजस्थान विश्वविद्यालय जयपुर से खबर*

UG एडमिशन फॉर्म की अंतिम तिथि बढ़ाई, 16 जून तक बढ़ाई गई ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि,

ऑनलाइन आवेदन फॉर्म में सुधार 17-18 जून तक कर सकते हैं,

इससे पहले 11 जून थी ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि।

13/06/2025

झुंझुंनू के मुकुन्दगढ़ से बड़ी खबर
मुकुन्दगढ़ पुलिस व फतेहपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता,
फिरौती के लिए गुजरात से 3 युवकों का अपहरण,
पुलिस ने तीनों युवकों को मोबाईल लोकेशन से छुड़वाया,
Jhunjhunu Police Rajasthan Police

अहमदाबाद प्लेन हादसे में बस यह शक्श बचा जिंदा,न्यूज एजेंसी ANI ने पुलिस कमिश्नर के हवाले से जानकारी दी कि प्लेन की सीट न...
13/06/2025

अहमदाबाद प्लेन हादसे में बस यह शक्श बचा जिंदा,
न्यूज एजेंसी ANI ने पुलिस कमिश्नर के हवाले से जानकारी दी कि प्लेन की सीट नंबर 11-A पर बैठे हुए भारतीय मूल के ब्रिटिश नागरिक रमेश विश्वास कुमार अहमदाबाद विमान हादसे में जिंदा बच गए हैं। उनका वीडियो भी सामने आया है। इससे पहले AP ने कहा था कि विमान में सवार सभी लोगों की मौत हो गई है। हालांकि यह बात साबित हो गई, जाको राखे साइयां मार सके ना कोय। 🙏

अहमदाबाद से लंदन के लिए उड़ान भरने वाले विमान हादसे में राजस्थान के बालोतरा जिले की एक नवविवाहिता महिला खुशबू राजपुरोहित...
13/06/2025

अहमदाबाद से लंदन के लिए उड़ान भरने वाले विमान हादसे में राजस्थान के बालोतरा जिले की एक नवविवाहिता महिला खुशबू राजपुरोहित भी सवार थी. हादसे की खबर सामने आते ही खुशबू के पैतृक गांव अराबा और ससुराल खाराबेरा में मातम का माहौल छा गया. जानकारी के मुताबिक खुशबू राजपुरोहित का विवाह चार महीने पहले खाराबेरा निवासी डॉ. विपुल राजपुरोहित से हुआ था. डॉ. विपुल लंदन के एक सरकारी अस्पताल मे डॉक्टर के पद पर कार्यरत हैं. शादी के बाद पहली बार खुशबू लंदन में अपने पति से मिलने जा रही थी.

Address

Nawalgarh

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Nawalgarh Live - नवलगढ़ लाइव posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share