Nawalgarh Live - नवलगढ़ लाइव

Nawalgarh Live - नवलगढ़ लाइव Nawalgarh news

14/09/2025

पुलिस थाना पचेरीकलां की साईबर अपराध के खिलाफ कडी कार्यवाही
विभिन्न साईबर अपराध संबंधी शिकायतों में सलिंप्त कुल 06
खाताधारकों को किया गया गिरफ्तार
 गिरफ्तारशुदा गैरसायलान के खिलाफ सघनता से जांच जारी है।
 गिरफ्तारशुदा कुछ खाताधारकों ने अपना खाता किराये पर देने के सम्बध में विस्तृत पूछताछ / जांच की जाकर पृथक से विधिक कार्यवाही अमल में लाई जावेगी।
 झुन्‍झुनू पुलिस की साईबर अपराध में संलिप्‍त खाताधारकों के खिलाफ कार्यवाही जारी रहेगी।

बृजेश ज्योति उपाध्याय IPS पुलिस अधीक्षक जिला झुन्झुनू के निर्देशन, श्री देवेन्द्र सिंह राजावत RPS अति. पुलिस अधीक्षक मुख्यालय जिला झुन्झुनू के मार्गदर्शन में श्री नोपाराम भाकर RPS वृताधिकारी वृत बुहाना के सुपरविजन में श्री राजपाल उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना पचेरीकंला के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा कार्यवाही करते हुये थाना पचेरीकंला टीम द्वारा साईबर पुलिस पोर्टल पर प्राप्त विभिन्न शिकायतों में बैंको द्वारा जारी संदीग्ध बैंक खाताधारकों के खिलाफ कार्यवाही करते हुये कुल 06 खाताधारकों को शांतिभंग में गिरफ्तार किया गया है।
घटना व कार्यवाही विवरण:- भारत सरकार द्वारा संचालित साईबर पुलिस पोर्टल के अनुसार जिलों में स्थित विभिन्न बैंक शाखाओं द्वारा जारी किये गये संदिग्ध बैंक खाता (mule account) की सूची प्राप्त हुई उक्त बैंक खातों के संबंध में राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल (NCRP) पर विभिन्न शिकायते दर्ज है। जिस पर भिन्न भिन्न बैंक खातो के खाताधारको की बैंक से डिटेल प्राप्त की गई श्रीमान महानिदेशक पुलिस, साईबर अपराध जयपुर एवं श्रीमान महानिरीक्षक पुलिस रेंज जयपुर के आदेशनुसार संचालित अभियान के क्रम में कार्यवाही करते हुये विभिन्न शिकायतों में बैंको द्वारा जारी संदीग्ध बैंक खाताधारको के खिलाफ कार्यवाही करते हुये कुल 06 खाताधारकों को शांतिभंग में गिरफ्तार किया गया है। जनसे बैंक खाता के संबंध में व अन्‍य पूछताछ व जांच जारी है।
गिरफ्तार गैरसायलान:-
01. पवन पुत्र श्री बलवीर जाति खाति उम्र 27 साल निवासी मेघपुर जिला झुझुनू राज0
02. पवन पुत्र श्री माडुराम जाति धानक उम्र 26 साल निवासी देवलावास जिला झुझुनू राज0
03 प्रवीण पुत्र श्री रणवीरसिह जाति जाट उम्र 24 साल निवासी देवलावास जिला झुझुनू राज0
04 राहुल पुत्र श्री राजेन्द्रसिह जाति धानका उम्र 32 साल निवासी सांतौर जिला झुझुनू राज0
05 अनिल पुत्र श्री सत्यवीरसिह जाति मेघवाल उम्र 28 साल निवासी डुमेली खुर्द जिला झुझुनू राज
6-अनिल ऊर्फ आनिया पुत्र श्री जगदीप्रसाद जाति गुर्जर उम्र 25 साल निवासी डुमोली खुर्द थाना सिंघाना
टीम विवरण:-
1. श्री राजपाल उनि. थानाधिकारी पुलिस थाना पचेरीकंला
2. श्री शैतान राम एचसी न- 22 पुलिस थाना पचेरीकंला
3. श्री कृष्ण कुमार कानि- 1356 पुलिस थाना पचेरीकंला
4. श्री हंसराज कानि- 1317 पुलिस थाना पचेरीकंला



पुलिस अधीक्षक
जिला झुन्झुनू

 #मुकुन्दगढ़
13/09/2025

#मुकुन्दगढ़

*डी.जी.एस में मनाया अन्तराष्ट्रीय साक्षरता दिवस।*बलवंतपुरा 08सितम्बर 2025। डूण्डलोद गर्ल्स स्कूल बलवंतपुरा में अन्तरराष्...
08/09/2025

*डी.जी.एस में मनाया अन्तराष्ट्रीय साक्षरता दिवस।*

बलवंतपुरा 08सितम्बर 2025। डूण्डलोद गर्ल्स स्कूल बलवंतपुरा में अन्तरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर अध्यापिका नुपुर कौशिक के नेतृत्व में विद्यालय की छात्राओं ने एक लघु नाटिका प्रस्तुत कर साक्षरता के महत्त्व को दर्शाया। छात्राओं ने बताया कि शिक्षा से न केवल व्यक्ति का विकास होता है बल्कि समाज और राष्ट्र की प्रगति भी शिक्षा पर ही निर्भर करती है। विद्यालय प्राचार्या इंदु सोनी ने छात्राओं को संबोधित करते हुए बताया कि साक्षरता अज्ञानता को दूर करती है और जागरूकता की राह खोलती है। विद्यालय सचिव बी. एल रणवाँ ने कहा कि शिक्षा जीवन का सबसे बड़ा धन है है, जिसे कोई नहीं छीन सकता । यह आयोजन बच्चों में शिक्षा के प्रति रुचि जागृत करने और समाज में साक्षरता फैलाने का एक सराहनीय प्रयास है। इस अवसर पर समस्त विद्यालय स्टाफ उपस्थित था।

01/09/2025
*डी.जी.एस. में धूमधाम से गणेश चतुर्थी मनाई गई*बलवंतपुरा 27 अगस्त 2025 । डूण्डलोद गर्ल्स स्कूल, बलवंतपुरा में बुधवार को श...
27/08/2025

*डी.जी.एस. में धूमधाम से गणेश चतुर्थी मनाई गई*

बलवंतपुरा 27 अगस्त 2025 । डूण्डलोद गर्ल्स स्कूल, बलवंतपुरा में बुधवार को श्रद्धा और उत्साह से गणेश चतुर्थी मनाई गई। विद्यालय प्राचार्या इंदु सोनी ने बताया कि सी०सी०ए० प्रभारी मिस स्वाति, मिस प्रिया ,मिस ऋचा के नेतृत्व में गणेश चतुर्थी के अवसर पर स्कूली छात्राओं द्वारा गणेश जन्म से जुड़ी नृत्य नाटिका का मंचन किया गया। इस प्रस्तुति को देखकर सभी भावविभोर हो उठे। विद्यालय प्राचार्या इंदु सोनी ने गणेश जी के समक्ष दीप प्रज्वलन कर सभी अध्यापिकों के साथ गणेश जी की पूजा अर्चना की। और बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चों में सांस्कृतिक मूल्यों और भारतीय परंपराओं के प्रति आस्था बढ़ती है हमें गणेश जी से सीख मिलती है कि जीवन में कठिनाइयों को दूर करने के लिए ज्ञान और विवेक बड़ा हथियार है और हमें अपने माता-पिता व गुरु की आज्ञा का हमेशा पालन करना चाहिए।

26/08/2025

सर्व सिद्धि श्री विनायक मंदिर लक्ष्मणगढ़ से विशाल भजन संध्या...LiVe

जय श्री नाथजी         #नाथजी
24/08/2025

जय श्री नाथजी
#नाथजी

*डी.जी. एस. की 11 छात्राओं का प्री नेशनल शूटिंग के लिए चयन।*24 अगस्त 2025 । डुण्डलोद गर्ल्स स्कूल, बलवंतपुरा की छात्राओं...
24/08/2025

*डी.जी. एस. की 11 छात्राओं का प्री नेशनल शूटिंग के लिए चयन।*

24 अगस्त 2025 । डुण्डलोद गर्ल्स स्कूल, बलवंतपुरा की छात्राओं का प्री नेशनल शूटिंग में चयन। विद्यालय प्राचार्या श्रीमती इंदु सोनी ने बताया कि जगतपुरा, जयपुर में आयोजित 10 मीटर एयर पिस्टल वूमन प्रतियोगिता में विद्यालय की होनहार छात्राओं ने शूटिंग कोच अभिलाषा के नेतृत्व में अपनी शानदार प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए 23वीं राज्य स्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता में भाग लिया, जिसमें विद्यालय की छात्राएँ पल्लवी खिचड़, आराध्या लाल, तृषा वर्मा, माही ,अनुश्री, अंशिका, चारुल जाखड़, आराध्या चौधरी, मनस्वी ढाका, यति शर्मा व यानू सैनी ने बेहतरीन प्रदर्शन कर प्री नेशनल प्रतियोगिता के लिए अपना स्थान सुनिश्चित किया । विद्यालय प्राचार्या इंदु सोनी ने कहा कि यह उपलब्धि हमारी छात्राओं की मेहनत व समर्थन का परिणाम है। विद्यालय सचिव बी.एल. रणवां ने छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि प्री नेशनल में चयनित होना एक बड़ी उपलब्धि है। यह छात्राओं के आत्म-विश्वास को बढ़ाएगा और वे राष्ट्रीय स्तर पर भी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय और क्षेत्र का नाम रोशन करेंगी।

23/08/2025

जिला अस्पताल को मिला नया पीएमओ

*सीबीएसई वेस्ट जोन शूटिंग चैंपियनशिप में डी. जी. एस ने जीते स्वर्ण पदक* 11 अगस्त 2025। सीबीएसई द्वारा वेस्ट जोन शूटिंग च...
11/08/2025

*सीबीएसई वेस्ट जोन शूटिंग चैंपियनशिप में डी. जी. एस ने जीते स्वर्ण पदक*
11 अगस्त 2025। सीबीएसई द्वारा वेस्ट जोन शूटिंग चैंपियनशिप का आयोजन भीलवाड़ा में किया गया । जिसमें डूण्डलोद गर्ल्स स्कूल बलवंतपुरा नें भाग लेकर शानदार प्रदर्शन किया। विद्यालय प्राचार्या इंदु सोनी ने बताया कि यह प्रतियोगिता संगम इन्टरनेशनल स्कूल भीलवाड़ा में 4 अगस्त से 8 अगस्त के मध्य आयोजित की गयी। जिसमें देशभर से आए श्रेष्ठ निशानेबाज़ो के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। इसमें विद्यालय की छात्राओं ने निशानेबाजी कोच अभिलाषा के नेतृत्व में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किए। इन होनहार छात्राओं के नाम हैं यानु सैनी, पल्लवी खींचड व मनस्वी ढाका । अब ये छात्राएँ नेशनल चैंपियनशिप में हिस्सा लेंगी। विद्यालय प्राचार्या इंदु सोनी ने विजेताओं को बधाई दी। विद्यालय सचिव बी. एल. रणवाँ ने छात्राओं की उपलब्धि पर गर्व व्यक्त करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है और आगे भी इसी प्रकार विद्यालय व देश का नाम रोशन करने की आशा व्यक्त की है। इस अवसर पर समस्त विद्यालय स्टाफ उपस्थित था।

Address

Main Market
Nawalgarh
333042

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Nawalgarh Live - नवलगढ़ लाइव posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share