16/12/2025
हिस्ट्रीशीटर रविन्द्र कटेवा गैंग के सक्रिय सदस्य सुनिल सुण्डा हत्याकाण्ड
में जिला पुलिस की प्रभावी कार्यवाही
हिस्ट्रीशीटर रविन्द्र कटेवा की रैकी करने वाला अरोपी आसिफ खान गिरफ्तार
• प्रकरण में पूर्व में मुल्जिमान पिंटु भिचरी, हिस्ट्रीशीटर राजू अठवास, नन्दूसिंह उर्फ नन्दू फौजी को गिरफ्तार किया जा चुका है जो पुलिस अभिरक्षा मे चल रहे हैं।
• प्रकरण में पूर्व एक पिस्टल, एक देशी कट्टा व एक खाली कारतूस तथा फायरिंग में काम ली गई गाड़ी स्विफ्ट डिजायर जप्त की जा चुकी है।
• ग्राम भादवासी जिला सीकर में स्थित जमीन विवाद को लेकर थाना गोठडा क्षेत्र में दो गैंग के बीच हुई गैंगवार, जिसमें हिस्ट्रीशीटर रविन्द्र कटेवा 0056 गैंग के सक्रिय सदस्य सुनिल सुण्डा की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी।
• श्रवण भादवासी 1657 गैंग ने हिस्ट्रीशीटर कृष्णकान्त ऊर्फ रविकान्त ऊर्फ गोलु स्वामी व उसके साथियों को 50 लाख की सुपारी देकर हिस्ट्रीशीटर रविन्द्र कटेवा की हत्या के लिये भेजा था।
• श्रवण भादवासी गैंग के सदस्यों की अवैध सम्पतियों व वाहनों के विरूद्ध जिला पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही जारी है।
• दोनो गैंगो के खिलाफ हत्या, फायरिंग व संगठित अपराध की गम्भीर धाराओं में प्रकरण दर्ज किये गये है।
• प्रकरण में अन्य फरार नामजद आरोपीगण की तलाश गठित टीमों द्वारा गहनता से जारी है।
श्रीमान राघवेन्द्र सुहासा आईपीएस, पुलिस महानिरीक्षक जयपुर रेंज, जयपुर के निर्देशन में बृजेश ज्योति उपाध्याय IPS पुलिस अधीक्षक जिला झुन्झुनू के सुपरविजन में श्री देवेन्द्र सिंह राजावत RPS अति. पुलिस अधीक्षक, मुख्यालय जिला झुन्झुनू व श्री महावीर सिंह RPS वृताधिकारी, वृत नवलगढ़ के मार्गदर्शन में श्री धर्मेन्द्र कुमार मीणा पुनि. थानाधिकारी पुलिस थाना गोठडा, श्री अजय सिंह पुनि. थानाधिकारी पुलिस थाना नवलगढ़, श्री सुरेश रोलन पुनि. थानाधिकारी पुलिस थाना गुढ़ागौड़जी, श्री रामपाल मीणा पुनि. थानाधिकारी पुलिस थाना उदयपुरवाटी व श्री ताराचंद उनि. थानाधिकारी पुलिस थाना मुकुन्दगढ़, श्री सरदारमल उनि. प्रभारी डीएसटी झुन्झुनू के नेतृत्व में गठित टीमों द्वारा जमीनी विवाद को लेकर कैमरी की ढाणी खिरोड़ में हुई गैंगवार में हिस्ट्रीशीटर रविन्द्र कटेवा की रैकी करने के आरोपी आसिफ खान को गिरफ्तार किया गया।
घटना का विवरण- दिनांक 12.12.2025 को थानाधिकारी श्री धर्मेन्द्र कुमार पु.नि. को दौराने गश्त जरिये दूरभाष सूचना मिली कि कैमरी की ढाणी, खिरोड़ पुलिस थाना गोठडा जिला झुन्झुनू में रविन्द्र कटेवा पुत्र श्री राजेन्द्र प्रसाद जाति जाट निवासी कैमरी की ढाणी के घर के सामने गेट पर फायरिंग हुई है जिसमें एक व्यक्ति के सिर मे गोली लगी है जो सीरियस हालात मे है उक्त सूचना पर थानाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार मीणा पुनि. पुलिस थाना गोठडा मय जाप्ता के तत्काल रवाना होकर रविन्द्र कटेवा निवासी कैमरी की ढाणी, खिरोड़ के मकान के सामने पहुंचे। जहां पर गांव के काफी भीड़ एकत्रित थी। गांव के लोगो ने बताया कि कुछ हथियार बंद बदमाशों द्वारा हथियार से सुनिल सुण्डा ढाका की ढाणी नवलगढ़ के सिर मे गोली मारी जिसको ईलाज हेतु सीएचसी खिरोड़ भिजवाया गया था लेकिन चिकित्सको ने सुनिल सुण्डा की हालात गम्भीर होने के कारण एसके अस्पताल सीकर रैफर कर दिया, जहां पर ईलाज के दौरान सुनिल सुण्डा की मृत्यू हो गयी। गांववालों ने बताया कि फायरिंग करने वाले बदमाश स्विफट डिजायर गाडी को लेकर तुर्काणी जोहडी खिरोड की तरफ भाग गये जिनका रविन्द्र कटेवा व उसके साथियो ने गाडी का पीछा किया जा रहा है। तत्पश्चात सूचना मिली कि रविन्द्र कटेवा व उसके साथियो ने फायरिंग करने वाले बदमाशों का पीछा कर तुर्काणी जोहडी खिरोड़ में स्थित खेत में पकड लिया जिनमें से एक बदमाश की गोली लगने से मृत्यु हो गई व एक अन्य बदमाश व्यक्ति वहां से भागने मे सफल हो गया व दो बदमाश व्यक्तियों को पकड़ लिया जिनके साथ रविन्द्र कटेवा व उसके साथियो के द्वारा मारपीट की जा रही है।
जिस पर थानाधिकारी श्री धर्मेन्द्र मीणा पुनि. मय जाप्ता के तत्काल तुर्काणी जोहड़ी स्थित खेत में पहुंचे जहां पर रविन्द्र कटेवा व उसके साथियों द्वारा सुनिल सुण्डा को मारने वाले हिस्ट्रीशीटर राजू सिंह अठवास पुत्र श्री आशु सिंह जाति राजपूत उम्र 24 साल निवासी अठवास पुलिस थाना फतेहपुर सदर जिला सीकर व पिंटु भिचरी उर्फ शूटर पुत्र श्री रामलाल जाति मेघवाल निवासी भिचरी पुलिस थाना बलारा जिला सीकर के साथ लात घुसों व बेल्ट से मारपीट की जा रही थी जिनको छुड़वाया जाकर इलाज हेतु जाप्ता के साथ जिला अस्पताल नवलगढ़ रवाना किया गया। घटनास्थल का निरीक्षण किया गया तो आपसी फायरिंग में श्रवण भादवासी की गैंग के सक्रिय सदस्यों द्वारा रविन्द्र कटेवा गैंग के सक्रिय सदस्य सुनिल सुण्डा नवलगढ़ की गोली मारकर हत्या कर दी गई।
तत्पश्चात मौके पर पुलिस अधीक्षक, अति. पुलिस अधीक्षक व अन्य पुलिस अधिकारीगण मय जाप्ता के पहुंचे। घटनास्थल का निरीक्षण एफएसएल व एमोबी द्वारा करवाया जाकर मृतक हिस्ट्रीशीटर कृष्णकांत उर्फ गोलू स्वामी का शव जाप्ता के साथ जिला अस्पताल नवलगढ़ भिजवाया गया। घटना में शरीक दोनों गैंग के अन्य आरोपीगण की तलाश हेतु श्रीमान राघवेन्द्र सुहासा आईपीएस महानिरीकक्षक पुलिस, जयपुर रेंज जयपुर के निर्देशानुसार अलग-अलग टीमों का गठन किया जाकर रवाना किया गया।
परिवादी औमप्रकाश पुत्र श्री मोटाराम सुण्डा जाति जाट निवासी ढाका की ढाणी नवलगढ़ पुलिस थाना नवलगढ ने एक रिपोर्ट इस आश्य की पेश कि दिनांक 12.12.2025 को सुबह करीब 9.30 बजे मेरा लड़का सुनील सुण्डा उम्र 28 साल कैमरी की ढाणी, खिरोड रविन्द्र कटेवा के घर पर गया था। रविन्द्र कटेवा तथा श्रवण भादवासी के बीच आपस में जमीन के कब्जे को लेकर विवाद चल रहा है तथा दोनों के बीच जमीन के विवाद को लेकर रंजिश चल रही है। जिनके बीच पहले भी झगडा हुआ था। आज सुबह रविन्द्र कटेवा के घर पर रविन्द्र, विकास बटार, संदीप गिल, अनिल उफ सोनू ढाका तथा पंकज रूलानिया और अन्य लोग आपस में बातें कर रहे थे। उसी समय चार लडके एक सफेद रंग की स्वीफट गाडी लेकर रविन्द्र के घर के सामने आये तथा आते ही फायरिंग चालू कर दी जिससे मेरे लडके सुनील सुण्डा के सिर में गोली लग गई। जिसकी म़त्यु हो गई उसके बाद मैंने जानकारी की तो मुझे पता चला कि श्रवण भादवासी, राजपाल भादवासी, सुरेष मुवाल निवासी शेरपुरा, महेन्द्र फगेडिया बगिया होटल, सीकर, नेमी खीचड भादवासी, राकेष फगेडिया, पिन्टु भींचरी, राजु अठवास, गोलू उर्फ कृष्णकान्त, नन्दू राजपूत सभी ने मिलकर षडयंत्र रचकर व गोली मारकर मेरे लडके सुनील सुण्डा की हत्या की है। श्रवण भादवासी तथा राजपाल भादवासी और इनकी गैंग के लोगों ने मिलकर 50 लाख रुपये की सुपारी देकर पिन्टु भींचरी, राजु अठवास, गोलू उर्फ कृष्णकान्त तथा नन्दू राजपूत को एक स्वीफट गाडी में भेजकर रविन्द्र कटेवा के घर के बाहर फायरिंग कर मेरे लडके सुनील की हत्या करवाई है। इन लोगों ने पहले भी रविन्द्र कटेवा को धमकी दी थी तथा जमीनी विवाद को लेकर इन सभी लोगों ने मिलकर आज मेरे लडके सुनील सुण्डा की हत्या की है, रविन्द्र कटेवा व उसके साथियों पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की है। इत्यादि पर धारा 191(2), 191(3), 190, 332(ए), 103(1), 109(1), 119(2), 308(2), 111(2), 115(2), 126(2), 125, 324(4), 352, 351(3), 61(2) भारतीय न्याय संहिता 2023 व धारा 3/25(6), 27 आर्म्स एक्ट मे दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।
पुलिस कार्यवाही - प्रकरण में मुलजिमान पिन्टू भिचरी व हिस्ट्रीशीटर राजूसिंह को दिनांक 12.12.2025 को घटनास्थल पर डिटेन किया गया जिनके शरीर पर चोटे लगी हुई थी जिनकी चोटो का एसएमएस अस्पताल जयपुर से ईलाज करवाया जाकर दिनांक 13.12.2025 को थाना गोठडा पर लाया गया जिनसे बारीकी से घटना के सम्बन्ध मे गहनता से अनुसंधान किया जाकर गिरफ्तार किया गया। प्रकरण में आरोपियों के कब्जे से एक पिस्टल, एक देशी कट्टा व एक कारतूस का खाली खोल व घटना में प्रयुक्त स्वीफ्ट डिजायर गाड़ी को जप्त किया गया। आरोपीगण पिन्टू व राजूसिंह श्रवण भादवासी की गैंग 1657 के सक्रिय सदस्य हैं व आरोपीगणों से श्रवण भादवासी की गैंग 1657 के सक्रिय सदस्यों के बारे मे अनुसंधान जारी है। आपसी गैंगवार की फायरिंग का चौथा आरोपी नन्दू सिंह राजपूत मौके से फरार चल रहा था जिसको जिला पुलिस की गठित टीमों द्वारा सीकर पुलिस के सहयोग से दस्तयाब किया गया। प्रकरण में गिरफ्तार मुलजिम पिन्टू भिचरी, राजू सिंह अठवास व नन्दू सिंह पुलिस अभिरक्षा मे चल रहे हैं।
प्रकरण में मुल्जिमान की तलाश हेतु गठित टीम द्वारा श्रवण भादवासी गैंग के सक्रिय सदस्य आसिफ खान को तलाश कर गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार मुल्जिम आसिफ खान के द्वारा हिस्ट्रीशीटर रविन्द्र कटेवा की रैकी कई दिनों से की जा रही थी। मुलिजम आसिफ खान द्वारा हिस्ट्रीशीटर रविन्द्र कटेवा की रैकी कर श्रवण भादवासी गैंग के सक्रिय सदस्य पिन्टू भींचरी को सूचना दी गई।
गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश व गैंग के सदस्यों की अवैध सम्पतियों व वाहनों के विरूद्ध जिला पुलिस द्वारा विधिक कार्रवाई जारी है।
गिरफ्तार मुलजिम - आसिफ खान पुत्र अयुब खान जाति कायमखानी मुसलमान उम्र 36 साल निवासी भिंचरी पुलिस थाना बलारा जिला सीकर राज.
गठित पुलिस टीम:-
01. श्री धर्मेन्द्र कुमार मीणा पुनि. थानाधिकारी पुलिस थाना गोठडा ।
02. श्री रामपाल मीणा पुनि थानाधिकारी पुलिस थाना उदयपुरवाटी।
03. श्री विक्रम सिंह एचसी 2545 डीएसटी झुन्झुनू।
04. श्री मुकेश कुमार कानि 316 पुलिस थाना गोठडा।
05. श्री अनिल सिंह कानि 499 पुलिस थाना उदयपुरवाटी।
06. श्री अशोक कुमार कानि 719 पुलिस थाना गोठडा।
07. श्री मुकेश कुमार कानि 1272 पुलिस थाना गोठडा।
08. श्री सुरेन्द्र काजला कानि 1354 डीएसटी झुन्झुनू।
09. श्री विक्रम सिंह कानि 1265 डीएसटी झुन्झुनू।
पुलिस अधीक्षक
जिला झुन्झुनू