Aapno Nawalgarh-आपणो नवलगढ़

Aapno Nawalgarh-आपणो नवलगढ़ 🚨
AAPNO ❤️ NAWALGARH 👉अनिल सैनी
विज्ञापन के लिये सम्पर्क करें - 7891210601 Rajasthan / nwh promotion /collab.Avail 📍 Daily post / capturing 📸 RJ 18

update | Festival | News| Havelis | Memes

पुलिस थाना नवलगढ़      फरार  02 स्थाई वारन्टी को किया गया गिरफ्तार       बृजेश ज्योति उपाध्याय आईपीएस पुलिस अधीक्षक जिला ...
28/10/2025

पुलिस थाना नवलगढ़
फरार 02 स्थाई वारन्टी को किया गया गिरफ्तार
बृजेश ज्योति उपाध्याय आईपीएस पुलिस अधीक्षक जिला झुन्झुनु के निर्देशन, श्री देवेन्द्रसिंह राजावत आरपीएस अति पुलिस अधीक्षक मुख्यालय जिला झुन्झुनु के मार्गदर्शन में श्री राजवीर सिह आरपीएस वृताधिकारी नवलगढ के सुपुरविजन में पुलिस थाना नवलगढ टीम द्वारा कार्यवाही करते हुये 02 स्थाई वारन्टीयो को गिर0 किया गया ।

कार्यवाही पुलिस -वांछित अपराधियों के धरपकड़ अभियान के तहत थाना से टीम का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा प्रकरणो में वांछित स्थाई वारन्टी 01 कुलदीप सिह पुत्र गंगाधर जाति जाट निवासी रणवा की ढाणी तन खिरोड पुलिस थाना गोठडा 02 मोतीसिह पुत्र महाबक्‍श सिह जाति राजपुत निवासी घोडीवारा खुर्द पुलिस थाना मुकन्‍दगढ को गिर0 किया ।

गठित टीम पुलिस थाना नवलगढ &
1- श्री राधेश्याम पु.नि थानाधिकारी थाना नवलगढ
2 - श्री दामोदर एचसी 127 थाना नवलगढ
3- श्री बाबुलाल कानि 314 थाना नवलगढ
4- श्री श्रवण कानि 484 थाना नवलगढ

गिर0 स्थाई वारन्टी-
01 कुलदीप सिह पुत्र गंगाधर जाति जाट निवासी रणवा की ढाणी तन खिरोड पुलिस थाना गोठडा
02 मोतीसिह पुत्र महाबक्‍श सिह जाति राजपुत निवासी घोडीवारा खुर्द पुलिस थाना मुकन्‍दगढ
Aapno Nawalgarh-आपणो नवलगढ़

28/10/2025
28/10/2025

नवलगढ़ गौरक्षकों द्वारा श्री कृष्ण गौशाला में पधारने वाले अतिथियों के सम्मान में गौरक्षकों का काफिला
Aapno Nawalgarh-आपणो नवलगढ़

28/10/2025

प्रेम सम्बन्ध के चलते जीजा-साली ने षड्यन्त्र रच कर घटना को दिया था अन्जाम

▶ चित्रकुट बालाजी धाम मन्दिर के पिछे मोटर साईकिल सहित युवक को जलाकर की गई हत्या के षड्यन्त्र मे शामिल आरोपीया सीता देवी को किया गिरफ्तार।

▶ घटना का विवरण :- दिनांक 10.10.2025 को श्री पूरण राम पुत्र श्री हनुमानाराम निवासी बूबना कुआ के पास कस्बा फतेहपुर ने दर्ज कराया कि मेरा भाई वार्ड नं. 47 फतेहपुर मे निवास करता था जिसका नाम दयाचन्द पुत्र हनुमानाराम जाति जाट है। जो दिनांक 09.10. 2025 को सांय घर से मोटर साईकिल लेकर साथ में बैग लेकर निकला था रात्रि 9.10.2025 को समय करीब 9.30 पी.एम. पर मेरे भाई के मो.न. 9636841093 से किसी दुसरे व्यक्ति ने मेरे पिता हनुमानाराम के मो.न. 9829815561 पर फोन किया की हम प्लॉट देखने जा रहे है। फिर रात्रि समय करीब 2.38 ए.एम. पर दयाचन्द के इसी मोबाईल नम्बर से प्रार्थी की भाणजी पुनम के पास फोन किया जिसमे आवाज उसको समझ नही आई तो पुनम पुन उसी नम्बर पर फोन किया तो बातचीत नही हुई आज दिनांक 10.10.2025 को सुबह 8 बजे पुलिस ने प्रार्थी के पिता के घर आकर दयाचन्द की सदीग्ध अवस्था में मृत्यु होने की फोटो दिखाई और पुलिस ने बताया की चित्रकूट बालाजी के पास हाईवे रोङ पर दयाचन्द की जली हुई डैड बॉडी मिली है। और उसकी मोटर साईकिल जली हुई है। मै व मेरे साथी ओमप्रकाश
मौके पर पुलिस के साथ गयें। हमे संदेह है कि मेरे भाई दयाचन्द की उससे रंजिस रखने वाले किसी व्यक्ति ने उसे षंड्यंत्र कर उसे घटनास्थल के पास लेगया और मौका पाकर उसकी मृत्यु कारित कर उसे मोटर साइकिल पर डालकर जलाकर उक्त घटना को एक्सीडेन्ट का रूप गलत रूप से देकर अपराध कारित किया है। आदि पर प्रकरण सख्या 242/2025 धारा 103 (1) दर्ज कर अनुसधान श्री सुरेन्द्र सिंह देगड़ा पुनि थानाधिकारी कोतवाली फतेहपुर के द्वारा किया गया ।

▶ टीम द्वारा किये गये प्रयासः प्रकरण दर्ज होने के बाद टीमो का गठन किया

जाकर घटना स्थल के आस पास के सीसीटीवी फुटेजो का विशलेषण व तकनीकी साक्ष्यो व आसुचना के आधार पर हत्या की गुत्थी सुलझाकर दिनांक 27.10.2025 को हत्या के षड्यन्त्र में शामिल आरोपीया श्रीमती सीता देवी पत्नी श्री कुलदीप उम्र 33 साल निवासी थूईया पुलिस थाना भट्टु कला जिला फतेहाबाद हाल गारिण्डा पुलिस थाना सदर फतेहपुर को किया गिरफ्तार।

> घटना कारीत करने का उददेशय व तरीका: गिरफ्तार शुदा आरोपीया सीता

देवी ने गहनता से पुछताछ पर बताया कि वह मूलतः फतेहाबाद हरियाणा की रहने वाली है अपने पति से अनबन होने के कारण गत 8-10 साल से फतेहपुर में किराये के मकान मे अपने बच्चो सहित रहने लगी तथा प्राईवेट अस्पतालो मे खाना बना कर अपना व बच्चो का जीवन यापन कर रही थी आज से करीब दो-तीन साल पहले दयाचन्द जाट उसके किराये के मकान पर बिजली के उपकरण ठीक करने आया था तब उससे बातचीत हुई ओर आपस मे मोबाईल पर बातचीत होने लगी तथा एक दुसरे के घर पर आना जाना शुरू हो गया ओर मृतक दयाचन्द अविवाहीत होने के कारण आरोपीया सीता से प्रेम करने लगा और मौका पाकर उसके साथ शारीरिक सम्बन्ध बनाने की कोशिश की लेकिन वह नही मानी तब दयाचन्द अपने साथियो को उसके बारे में कहने लगा कि सीता जाट रूपये लेकर वैश्यावृति का धंधा करती है और यह कह कर उससे जहां भी सीता किराये का मकान लेती वहा उसे बदनाम कर किराये का मकान छुडवा देता और निरन्तर उस पर शारीरिक सम्बन्ध बनाने के लिए दबाव डाल रहा था। जिससे परेशान होकर सीता ने अपने जीजा पवन निवासी हुडेरा को यह बात बतायी। जीजा पवन ने उसे कहा कि दयाचन्द को होटल मे मिलने के बहाने से मेरे गांव हुडेरा की तरफ लेकर आ जाओ उसके बाद मे देख लुगां तब दिनांक 09.10.2025 को सीता देवी, दयाचन्द को बहला फुसला कर उसकी मोटर साईकिल पर बैठ कर शाम के समय हुडेरा की तरफ ले गई जहां अन्धेर जहां अन्धेरा होने पर पुर्व से योजना के अनुसार सीता का जीजा पवन एक कार लेकर अपने साथियो के साथ मिला ओर रोक कर दयाचन्द को कार मे डालकर सुनसान जगह ले जाकर दयाचन्द के साथ रात भर मारपीट की जिससे उसकी मृत्यु होने पर दुर्घटना का रूप देने के लिए दयाचन्द को मोटर साईकिल सहित सुनसान जगह चित्रकुट बालाजी धाम मन्दिर के पिछे एचएच 11 सड़क पर डालकर आग लगाकर जला दिया।

> मुख्य आरोपीः- पवन निवासी हुडेरा तथा उसके अन्य साथियो की तलाश व गिरफ्तारी हेतू गठित टीमें सम्भावित स्थानो पर निरन्तर दबिश दे रही है। घटनाकारित करने का मुख्य आरोपी आपराधिक पृवति का व्यक्ति है जिसके खिलाफ पुर्व में कुल 6 प्रकरण दर्ज है।
Aapno Nawalgarh-आपणो नवलगढ़

27/10/2025

राजस्थान के हर वोटर का वेरिफिकेशन होगा ।
आज रात से वोटर लिस्ट फ्रीज होगी।
तबादलों पर भी रोक रहेगी ।

Address

Nawalgarh
333042

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Aapno Nawalgarh-आपणो नवलगढ़ posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

Category