Nawalgarh News

Nawalgarh News आपणो नवलगढ़, आपणो नवलगढ़ न्यूज़
- नवलगढ़ न्यूज Nawalgarh News
www.nawalgarhnews.com
(1)

मिशन 5 हजार के तहत स्टाफ व विद्यार्थियों ने किया पौधारोपणनवलगढ़ न्यूज - पर्यावरण संरक्षण के लक्ष्य के साथ शुरू किये गये ...
18/07/2025

मिशन 5 हजार के तहत स्टाफ व विद्यार्थियों ने किया पौधारोपण

नवलगढ़ न्यूज - पर्यावरण संरक्षण के लक्ष्य के साथ शुरू किये गये मिशन 5 हजार के तहत पिछले वर्ष डूंडलोद ग्रुप ऑफ स्कूल्स ने 5000 पेड़ लगाये थे। इस मिशन को आगे बढ़ाते हुये आज डूंडलोद गर्ल्स स्कूल, बलवंतपुरा में विद्या भारती अखिल भारतीय संस्थान, नई दिल्ली के अखिल भारतीय मंत्री शिवप्रसाद जी के सानिध्य में अशोका के पेड़ लगाकर अभियान की शुरुआत की गई। डूंडलोद ग्रुप ऑफ स्कूल्स के सचिव बी. एल. रणवा ने बताया कि संस्था के अधीन सभी स्कूलों में कार्यरत स्टाफ व विद्यार्थी एक–एक पौधा लगायेंगे तथा पिछले वर्ष लगाये पौधे के साथ विडियोग्राफी कर अपनी-अपनी स्कूल में सम्बंधित Whatsapp नंबर पर भेजेगें, जिन विद्यार्थियों के पौधे 5 वर्ष बाद स्वस्थ मिलेंगे उनको पर्यावरण वीर पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा। संस्था सचिव रणवा ने इस मिशन में अभिभावाकों द्वारा दिये जा रहे सहयोग के लिए तहेदिल से आभार प्रकट किया। माननीय अखिल भारतीय मंत्री शिवप्रसाद जी ने स्कूल के स्टाफ व छात्राओं को पर्यावरण संरक्षण के बारे में विस्तृत जानकारी दी तथा संस्था द्वारा चलाये गये अभियान की भूरी–भूरी प्रशंसा की।
Dundlod Public School Dundlod Girls' School

18/07/2025

नवलगढ़ में हरियालो राजस्थान अभियान के तहत पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित

पंचायती समिति परिसर में प्रधान सुंडा और अधिकारियों ने किया वृक्षारोपण।

नवलगढ़, 18 जुलाई: राज्य सरकार की पर्यावरण संरक्षण पहल "हरियालो राजस्थान" के तहत आज नवलगढ़ की पंचायती समिति परिसर में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पंचायत समिति के प्रधान दिनेश सुण्डा, विकास अधिकारी रितेश सांखला सहित कई गणमान्य जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित रहे।

पौधारोपण कार्यक्रम में सुरेश कुमार, ओमप्रकाश आलडीया, बंशीधर कालेर, सुरेन्द्र कुमार, नेमीचंद, बलवीर ढाका, अनुराग महला, रामलाल जाग्रत, सुनिता, सरीता, कविता, विनोद बाजियां समेत समस्त पंचायत समिति के कर्मचारीगणों ने भाग लिया। सभी ने मिलकर परिसर में विभिन्न प्रकार के छायादार व फलदार पौधे लगाए।

इस अवसर पर पंचायत प्रधान दिनेश सुण्डा ने कहा कि वृक्षारोपण केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए एक जिम्मेदारी है। विकास अधिकारी रितेश सांखला ने भी पर्यावरण संरक्षण और हरित क्षेत्र बढ़ाने की दिशा में लोगों को जागरूक होने का संदेश दिया।

कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल हरियाली बढ़ाना है, बल्कि जलवायु परिवर्तन से निपटने की दिशा में एक सार्थक कदम भी है। आयोजन के अंत में सभी प्रतिभागियों ने पौधों की नियमित देखभाल करने का संकल्प लिया।
Dinesh Sunda

गणेश जी महाराज की जय 🚩आज के शुभ दर्शन, शुक्रवार, 18 जुलाई 2025श्रावण माह, कृष्ण पक्ष, अष्टमी तिथिमंदिर मुख्य बाजार, नवलग...
18/07/2025

गणेश जी महाराज की जय 🚩
आज के शुभ दर्शन, शुक्रवार, 18 जुलाई 2025
श्रावण माह, कृष्ण पक्ष, अष्टमी तिथि

मंदिर मुख्य बाजार, नवलगढ़

17/07/2025

परसरामपुरा
स्टेडियम आज चर्चा में
🙄

17/07/2025

सफेद पट्टी से बाहर पार्किंग तो...😱
सफेद ड्रेस वाले🧑‍✈️
घूमचक्कर आओ तो पार्किंग जरा ध्यान से...

नवलगढ़ पत्रकारों ने मुख्यमंत्री के नाम सूचना केंद्र भवन झुंझुनूं के अधिग्रहण को लेकर दिया ज्ञापन...
17/07/2025

नवलगढ़ पत्रकारों ने मुख्यमंत्री के नाम सूचना केंद्र भवन झुंझुनूं के अधिग्रहण को लेकर दिया ज्ञापन...

17/07/2025

वाहनों के ऑनलाइन चालान काटने से घूमचक्कर पर ट्रैफिक व्यवस्था सुधरती नजर आ रही है।
वाहन पार्किंग सफेद पट्टी में होना जरूरी...

डीपीएस में किया गया वृक्षारोपणडूण्डलोद - 15 जुलाई, 2025। डूण्डलोद पब्लिक स्कूल, डूण्डलोद में आज इको क्लब डीपीएस द्वारा व...
17/07/2025

डीपीएस में किया गया वृक्षारोपण

डूण्डलोद - 15 जुलाई, 2025। डूण्डलोद पब्लिक स्कूल, डूण्डलोद में आज इको क्लब डीपीएस द्वारा वृक्षारोपण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संस्था निदेशक सुल्तान सिंह एवं विशिष्ट अतिथि संस्था सचिव बी. एल. रणवा थे व अध्यक्षता प्राचार्य धनंजय लाल ने की। इको क्लब छात्राध्यक्ष हंसिका कंवर एवं अन्य सदस्यों ने अतिथियों का स्वागत किया।
इस अवसर पर प्राचार्य धनंजय लाल ने कहा कि वृक्षारोपण एक महत्वपूर्ण गतिविधि है, जो हमारे पर्यावरण, स्वास्थ्य और अर्थव्यवस्था के लिए परम आवश्यक है। हमें अधिक से अधिक वृक्ष लगाने और उनकी देखभाल करने की आवश्यकता है ताकि हम एक स्वस्थ और खुशहाल जीवन जी सकें।
विद्यालय निदेशक सुल्तान सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि बढ़ते प्रदूषण और ग्लोबल वार्मिंग के इस युग में वृक्षारोपण एक प्रभावी उपाय है, जो हमारे पर्यावरण को संतुलित और स्वस्थ रखने में सहायक है।
विद्यालय सचिव बी. एल. रणवा ने मार्गदर्शन करते हुए कहा कि वृक्षारोपण से जैव विविधता को बढ़ावा मिलता है, जिससे विभिन्न प्रजातियों के जीव-जन्तु और पौधे सुरक्षित रहते हैं इसलिए वृक्षारोपण को बढ़ावा देना और इसे एक सामूहिक प्रयास बनाना अत्यंत आवश्यक है।
कार्यक्रम में विद्यालय समिति के सदस्य राहुल रणवॉ, प्रभारी रेखा स्वामी, सुमनलता, मनजीत कौर, राहुल मिश्रा, इको क्लब प्रभारी दर्शन लाल कटारिया एवं समस्त डीपीएस परिवार उपस्थित था।
Dundlod Public School

गणेश जी महाराज की जय 🚩आज के शुभ दर्शन, गुरुवार, 17 जुलाई 2025श्रावण माह, कृष्ण पक्ष, सप्तमी तिथिमंदिर मुख्य बाजार, नवलगढ...
17/07/2025

गणेश जी महाराज की जय 🚩
आज के शुभ दर्शन, गुरुवार, 17 जुलाई 2025
श्रावण माह, कृष्ण पक्ष, सप्तमी तिथि

मंदिर मुख्य बाजार, नवलगढ़

नवलगढ़ न्यूज - झुंझुनूं सूचना केंद्र भवन के अधिग्रहण को लेकर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नवलगढ़ ने बुधवार को उपखंड अधिकारी नवलग...
16/07/2025

नवलगढ़ न्यूज - झुंझुनूं सूचना केंद्र भवन के अधिग्रहण को लेकर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नवलगढ़ ने बुधवार को उपखंड अधिकारी नवलगढ़ को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। यह ज्ञापन पूर्व चिकित्सा राज्य मंत्री डॉ. राजकुमार शर्मा के निर्देशानुसार ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष बलदेव सैनी के नेतृत्व में दिया गया।

ज्ञापन में मांग की गई कि सूचना केंद्र भवन को पत्रकारों के उपयोग के लिए यथावत रखा जाए और पत्रकारों के हितों की अनदेखी न की जाए। कांग्रेस नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि भवन अधिग्रहण की कार्रवाई वापस नहीं ली गई, तो कांग्रेस कार्यकर्ता पत्रकारों के साथ मिलकर सड़कों पर उतरने को मजबूर होंगे।

इस मौके पर पूर्व नगरपालिका उपाध्यक्ष व समाजसेवी कैलाश चोटिया, जिला महासचिव अदनान खत्री, नगरमंडल अध्यक्ष ओमप्रकाश सांखला, पार्षद लोकेश जांगिड़, पूर्व पार्षद इदरीश, पार्षद जावेद बिसायती, नरेश चौहान, आज़ाद बिसायती, शरीफ खान चोपदार, सुभाष जग्गुका, अयूब काजी, वसीम त़गाला, मनु गुजराती, विनोद सैनी, पूर्व पार्षद विकेश रॉयल, राकेश, सॉयल, विजेश, फैसल समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Indian National Congress Dr. Rajkumar Sharma

16/07/2025

अपनी ही पार्टी के लिए, कार्यकर्ता क्या क्या बोल रहे हैं?
कमेंट में 🔗 लिंक

Address

Nawalgarh

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Nawalgarh News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Nawalgarh News:

Share