29/04/2025
ड्रम के पीछे छुपाई गई क्रूरता! गौवंश से भरी पिकअप पलटी, दो बछड़ों की मौत,नीमच की पिक-अप
रिपोर्ट:- आलम तौक़ीर
मंदसौर। ज़िले की पिपलियामंडी तहसील में उस वक़्त हड़कंप मच गया जब गौवंश से भरी एक तेज़ रफ्तार बोलेरो पिकअप अनियंत्रित होकर रेलवे ट्रैक पर पलट गई। हादसा देर रात में ओवरब्रिज के पास हुआ,जब संदिग्ध गाड़ी का पीछा किए जाने पर चालक नियंत्रण खो बैठा और पिकअप रेलवे ट्रैक के खंबा नंबर 272/29 के क़रीब जा गिरी। मौक़ा पाकर गौतस्कर फरार हो गए।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, वाहन में करीब 10 बछड़े क्रूरता पूर्वक ठूंस-ठूंसकर भरे गए थे। गाड़ी पर शक न हो, इसलिए उपर की ओर प्लास्टिक बैरल इस तरह से सजाए गए थे कि लगे जैसे गाड़ी में सिर्फ ड्रम ही लदे हैं। हादसे में दो बछड़ों की दर्दनाक मौत हो गई, वहीं अन्य बछड़े घायल बताए जा रहे हैं।
घटना की जानकारी मिलते ही जीआरपी मौके पर पहुंची और रेलवे ट्रैक को तत्काल क्लियर करवाया गया। इस बीच एक अहम खुलासा यह भी हुआ कि पिकअप नीमच ज़िले की है और उसमें भरे 12 प्लास्टिक ड्रमों पर "दातार फोटोकॉपी, नीमच सिटी" लिखा हुआ है, जिससे गौ-तस्करी में स्थानीय स्तर पर शामिल लोगों की भूमिका पर भी सवाल उठ रहे हैं।
गौरतलब है कि द लाइव एक्सप्रेस पूर्व में भी गौ-तस्करी के मामलों को उजागर कर चुका है। लेकिन पुलिस के कुछ दागदार अधिकारियों की मिलीभगत के चलते यह अवैध कारोबार बार-बार सिर उठा रहा है।
सबसे बड़ा सवाल यह है कि जब हाईवे पेट्रोलिंग, रात्रि गश्त और चेक पोस्ट्स सक्रिय हैं, तो फिर यह संदिग्ध गाड़ी नीमच से मंदसौर तक कैसे पहुंच गई? यह संदेहपूर्ण मामला जांच की मांग करता है।
बताया जा रहा है कि गाड़ी नई थी, जिस पर सिर्फ "123" लिखा हुआ था—जो इसकी पहचान छिपाने की सोची-समझी साज़िश का हिस्सा हो सकता है।
क्या फिर सक्रिय हुआ मोगली सिंडिकेट ?
सवाल यह खड़ा होता है कि नीमच से मंदसौर ज़िले की हद में गौ वंश से भरी यह गाड़ी आख़िर पहुंची कैसे? क्योंकि मोगली तो बड़ी-बड़ी कसमें खाता है, कि मैने यह काम बंद कर दिया है। जब उससे नहीं संभालता तो डैडी की शरण में चला जाता है।यह भी सनद रहे कि उसके अलावा और कोई मास्टर माइंड है भी नहीं, जो गौ - तस्करी की गाड़ियां पार करा सके, आखिर पुराना तजुर्बा है। ख़ैर यह सब जांच का विषय है। पुलिस विभाग को इस मामले निष्पक्ष जांच करना चाहिए।
#गौतस्करी
#गौवध_बंद_हो
#गौसंरक्षण
#नीमच_समाचार
#मंदसौर_समाचार
#गौमाता