
31/05/2025
नीमच के मूलचंद मार्ग पर रात्रि में एक परिवार के 4 सदस्यों पर हुए घातक हमले का पर्दाफाश, संपत्ति व अन्य विवाद बना घटना का कारण, भतीजों ने ही दिया वारदात को अंजाम
नीमच। केंट थाना क्षेत्र में शुक्रवार शनिवार की मध्यरात्रि हुई खूनी खेल का पुलिस ने शनिवार शाम तक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर खुलासा करते हुए घायल परिवार के आरोपी भतीजों को गिरफ्तार कर लिया है। बता दे कि शनिवार सुबह हुई संदिग्ध घटना से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ था। घटना को गम्भीरता से लेते हुए एसपी अंकित जायसवाल व एडिशनल एसपी नवलसिंह सिसोदिया के निर्देशन व केंट थाना प्रभारी के नेतृत्व में केंट पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए मामले की गहनता से जांच कर खुलासा कर दिया, जिसमें घायल परिवार के भतीजों द्वारा ही उक्त घटना को अंजाम दिया गया था। पुलिस थाना नीमच केंट पर घायलों के परिजन शिला हंस हरिजन ने रिपोर्ट की गई कि मेरा लडका धनराज, मेरी बहु सपना, मेरा भाई बबलु, मेरी माँ गीता बाई के साथ जायसवाल लॉज के पीछे पांच खोली नीमच में किराये से रहते है, मेरे भाई बबलु को कैंसर की बिमारी है आज मैं तथा मेरी लडकी मुस्कान अपने घर से अपने भाई बबलु को भादवा माता दर्शन के लिए ले जाने नीमच बस से आयी थी करीब 11.00 बजे अपनी माँ के घर पहुची और देखा की बाहर का दरवाजा बंद होकर साकल खुली थी मेने अन्दर जाकर देखा तो मेरी माँ गीता बाई व मेरा भाई बबलु, लड़का धनराज, बहु सपना के सिर में चोट होकर खुन निकल रहा था व बेहोश पडे थें किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा मेरे परिवार के लोगो को जान से मारने की नियत से हमला कर सिर पर चोटे पहुचाई गई थी। उक्त रिपोर्ट पर से पुलिस थाना नीमच केंट पर अपराध क्रमांक 298/25 धारा 109 भारतीय न्याय संहिता 2023 का पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया। पुलिस टीमों द्वारा घटना से संबंधित संदेहियों से लगातार पूछताछ करते जानकारी प्राप्त हुई कि जिस परिवार पर हमला हुआ है उसके भतिजे आयुष एवं उसके परिवार का संपत्ति संबंधी विवाद है। उक्त जानकारी के आधार पर आयुष पिता सुनिल झांझोट निवासी एकता कालोनी नीमच को पकड़कर पूछताछ करते आयुष एवं उसके परिवार का संपत्ति संबंधी एवं अन्य विवाद होने से आयुष एवं उसके बडें भाई रोहित द्वारा बडें पापा के परिवार पर जानलेवा हमला करना स्वीकार किया गया। प्रकरण में आरोपीगणों की गिरफ्तारी की जाकर जांच जारी है।