dheeraj nayak

dheeraj nayak Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from dheeraj nayak, Media/News Company, Neemuch.

नीमच के मूलचंद मार्ग पर रात्रि में एक परिवार के 4 सदस्यों पर हुए घातक हमले का पर्दाफाश, संपत्ति व अन्य विवाद बना घटना का...
31/05/2025

नीमच के मूलचंद मार्ग पर रात्रि में एक परिवार के 4 सदस्यों पर हुए घातक हमले का पर्दाफाश, संपत्ति व अन्य विवाद बना घटना का कारण, भतीजों ने ही दिया वारदात को अंजाम


नीमच। केंट थाना क्षेत्र में शुक्रवार शनिवार की मध्यरात्रि हुई खूनी खेल का पुलिस ने शनिवार शाम तक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर खुलासा करते हुए घायल परिवार के आरोपी भतीजों को गिरफ्तार कर लिया है। बता दे कि शनिवार सुबह हुई संदिग्ध घटना से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ था। घटना को गम्भीरता से लेते हुए एसपी अंकित जायसवाल व एडिशनल एसपी नवलसिंह सिसोदिया के निर्देशन व केंट थाना प्रभारी के नेतृत्व में केंट पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए मामले की गहनता से जांच कर खुलासा कर दिया, जिसमें घायल परिवार के भतीजों द्वारा ही उक्त घटना को अंजाम दिया गया था। पुलिस थाना नीमच केंट पर घायलों के परिजन शिला हंस हरिजन ने रिपोर्ट की गई कि मेरा लडका धनराज, मेरी बहु सपना, मेरा भाई बबलु, मेरी माँ गीता बाई के साथ जायसवाल लॉज के पीछे पांच खोली नीमच में किराये से रहते है, मेरे भाई बबलु को कैंसर की बिमारी है आज मैं तथा मेरी लडकी मुस्कान अपने घर से अपने भाई बबलु को भादवा माता दर्शन के लिए ले जाने नीमच बस से आयी थी करीब 11.00 बजे अपनी माँ के घर पहुची और देखा की बाहर का दरवाजा बंद होकर साकल खुली थी मेने अन्दर जाकर देखा तो मेरी माँ गीता बाई व मेरा भाई बबलु, लड़का धनराज, बहु सपना के सिर में चोट होकर खुन निकल रहा था व बेहोश पडे थें किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा मेरे परिवार के लोगो को जान से मारने की नियत से हमला कर सिर पर चोटे पहुचाई गई थी। उक्त रिपोर्ट पर से पुलिस थाना नीमच केंट पर अपराध क्रमांक 298/25 धारा 109 भारतीय न्याय संहिता 2023 का पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया। पुलिस टीमों द्वारा घटना से संबंधित संदेहियों से लगातार पूछताछ करते जानकारी प्राप्त हुई कि जिस परिवार पर हमला हुआ है उसके भतिजे आयुष एवं उसके परिवार का संपत्ति संबंधी विवाद है। उक्त जानकारी के आधार पर आयुष पिता सुनिल झांझोट निवासी एकता कालोनी नीमच को पकड़कर पूछताछ करते आयुष एवं उसके परिवार का संपत्ति संबंधी एवं अन्य विवाद होने से आयुष एवं उसके बडें भाई रोहित द्वारा बडें पापा के परिवार पर जानलेवा हमला करना स्वीकार किया गया। प्रकरण में आरोपीगणों की गिरफ्तारी की जाकर जांच जारी है।

आबकारी व पुलिस द्वारा शहर के होटल ढाबों पर बैठाकर शराब पिलाने पर संयुक्त कार्रवाई, होटल मालिकों पर किया प्रकरण दर्ज     ...
29/05/2025

आबकारी व पुलिस द्वारा शहर के होटल ढाबों पर बैठाकर शराब पिलाने पर संयुक्त कार्रवाई, होटल मालिकों पर किया प्रकरण दर्ज

नीमच। कलेक्टर हिमांशु चंद्रा के निर्देशन तथा जिला आबकारी अधिकारी एन पी सिंह की निगरानी एवं एडीईओ बी एल सिंगडा के मार्गदर्शन में आबकारी उपनिरीक्षक वृत्त नीमच पूर्व संजय कुमार कवारे के नेतृत्व में पंकज राठौर व दीपक आंजना आब उप निरीक्षक के साथ पुलिस बल एवं आबकारी के संयुक्त दल ने शहर में चल रहे होटल ढाबों पर आज रात दबिश देकर सर्चिंग कार्यवाही की गई।
1. कार्यवाही में सर्वप्रथम शहर के बीचों बीच बस स्टैंड के पीछे बिग बॉस जायका हांडी नाम के ढाबे पर दबिश दी गई तो वहां लोग बैठकर शराब पी रहे थे जो पुलिस को देखते ही भाग खड़े हुए, ढाबे पर पीने वालों के लिए संचालक ने टेबल कुर्सीया लगा रखी थी वहां पर शराब की खाली बोतले ग्लास आदि बरामद किए तथा बिग बॉस जायका हांडी के संचालक राजेश चावला पिता नरेंद्र चावला के विरुद्ध मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया
2. छावनी रोड पर स्थित होटल अशोका पर सर्चिंग कार्यवाही के दौरान काउंटर से 12 पाव देशी मदिरा प्लेन के बरामद हुए जिससे होटल मालिक अशोक पिता बाबूलाल अहीर के विरुद्ध प्रकरण कायम किया
3. मनासा रोड स्थित लाजवाब ढाबे पर दबिश में ढाबे पर ग्राहकों के बैठकर पीने की संचालक द्वारा व्यवस्था होना पाया तथा एक बोतल में आधी भरी हुई शराब बरामद होने से संचालक मनीष पिता मदन भास्कर के विरुद्ध प्रकरण कायम किया।
कार्यवाही के दौरान महू रोड स्थित पेंटर का ढाबा , राजाजी ढाबा तथा लावेला ढाबे आदि पर खाली तलाशी की कार्यवाही की गई।

आज दिनांक 28.05.2025 को मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1), 36 के तहत कुल 03 प्रकरण दर्ज किये गये है।
आज की संयुक्त कार्यवाही में पुलिस बल के साथ आबकारी विभाग के आबकारी आरक्षक गोपाल शर्मा, विष्णु यादव, महेश गेहलोद, बलवंत भाटी, हंसराज बिलावल आदि का सराहनीय योगदान रहा।
जिला आबकारी अधिकारी श्री एन पी सिंह ने बताया कि शहर में चल रहे होटल–ढाबों पर बैठकर शराब पीने–पिलाने वालों के विरुद्ध इस प्रकार की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।

01/10/2024

अशोक की अवैध 3 मंजिला मल्टी, कूटरचित दस्तावेजों से किया अवैध निर्माण, ऑनलाइन दर्ज नहीं निर्माण अनुमति....
आरटीआई जिलाध्यक्ष विकास गोलू यादव ने की अवैध बिल्डिंग को ध्वस्त करने की मांग....
नपा में दर्ज आवासीय प्रयोजन, लेकिन लाखो की टेक्स चोरी कर व्यवसायिक उपयोग में ली जा रही मल्टी.......

19/08/2024

Address

Neemuch

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when dheeraj nayak posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share