HamaraJawab- Hindi

HamaraJawab- Hindi Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from HamaraJawab- Hindi, Media/News Company, New Ashok Nagar.

वर्ष 2025 में  जन्माष्टमी का सुबह मुहूर्त कब है ? हिंदू पंचांग के अनुसार, भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि 15 अग...
15/08/2025

वर्ष 2025 में जन्माष्टमी का सुबह मुहूर्त कब है ?
हिंदू पंचांग के अनुसार, भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि 15 अगस्त को रात 11:49 बजे प्रारंभ होगी और इसका समापन सोमवार, 16 अगस्त को रात 09:34 बजे होगा। ऐसे में उदिया तिथि के अनुसार, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का व्रत 16 अगस्त 2025 को रखा जाएगा।




https://hamarajawab.com/hi/saraikarsana-janamaasatamai-kaa-varata-16-agasata-2025-kao-rakhaa-jaaegaa

यह त्योहार भाई-बहन के उस अनमोल रिश्ते का प्रतीक है, जिसमें प्यार, तकरार, और अपार स्नेह छुपा होता है। रक्षाबंधन का पर्व ह...
08/08/2025

यह त्योहार भाई-बहन के उस अनमोल रिश्ते का प्रतीक है, जिसमें प्यार, तकरार, और अपार स्नेह छुपा होता है। रक्षाबंधन का पर्व हमें याद दिलाता है कि परिवार के बंधन सिर्फ खून से नहीं, भावनाओं से भी बनते हैं।
रक्षाबंधन का महत्व

प्राचीन काल से ही रक्षाबंधन एक पवित्र परंपरा के रूप में मनाया जाता रहा है। इस दिन बहनें अपने भाइयों की कलाई पर रक्षा-सूत्र (राखी) बांधती हैं और उनकी लंबी उम्र की कामना करती हैं। बदले में भाई अपनी बहन की रक्षा और सुख-शांति का वादा करता है।



https://hamarajawab.com/hi/rakasaabandhana-kaa-aratha-aura-mahatava

भ्रष्टाचार” हमारे समाज की सबसे बड़ी समस्याओं में से एक है। यह एक ऐसा ज़हर है जो धीरे-धीरे व्यवस्था को खोखला कर देता है। ...
25/07/2025

भ्रष्टाचार” हमारे समाज की सबसे बड़ी समस्याओं में से एक है। यह एक ऐसा ज़हर है जो धीरे-धीरे व्यवस्था को खोखला कर देता है। चाहे वो रिश्वत हो, सिफारिश, घोटाले या ताकत का गलत इस्तेमाल – भ्रष्टाचार हर स्तर पर फैला हुआ है।
लेकिन क्या हम सिर्फ शिकायत करके इसे खत्म कर सकते हैं? नहीं। इसके खिलाफ जागरूकता, ईमानदारी और साहस की जरूरत है।



https://hamarajawab.com/hi/ekajauta-haokara-banaegaa-bharasataacaara-maukata-bhaarata

बारिश (बरसात) के मौसम में मौसम की नमी और वातावरण में बैक्टीरिया-फंगस की अधिकता के कारण हमारा पाचन तंत्र थोड़ा कमजोर हो ज...
22/07/2025

बारिश (बरसात) के मौसम में मौसम की नमी और वातावरण में बैक्टीरिया-फंगस की अधिकता के कारण हमारा पाचन तंत्र थोड़ा कमजोर हो जाता है। ऐसे में सही खान-पान रखना बेहद ज़रूरी होता है।आज के लेख में बताया गया है कि बरसात के मौसम में कैसे रोग से बचे साथ ही त्वचा और बालों के देखभाल के भी कुछ सुझाव दिए गए हैं |


https://hamarajawab.com/hi/barasaata-kae-maausama-maen-thaodai-saavadhaanai-aura-naiyamaita-daekhabhaala-sae-apa-apanai

क्या आप PCOD (Polycystic Ovarian Disease) से परेशान हैं और वजन कम करने में दिक्कत हो रही है? आप अकेली नहीं हैं , हर 5 मे...
18/07/2025

क्या आप PCOD (Polycystic Ovarian Disease) से परेशान हैं और वजन कम करने में दिक्कत हो रही है? आप अकेली नहीं हैं , हर 5 में से 1 महिला आज इस hormonal imbalance से जूझ रही है। वजन बढ़ना, अनियमित पीरियड्स, और थकान – ये सब आम लक्षण हैं।
लेकिन अच्छी खबर ये है कि कुछ आसान घरेलू उपायों से आप अपने शरीर को संतुलित कर सकती हैं और धीरे-धीरे वजन भी घटा सकती हैं।



https://hamarajawab.com/hi/pcod-polycystic-ovarian-disease-maen-raahata-paanae-kae-laie-sahai-daaita-yaoga-aura

हरि शयनी एकादशी को देवशयनी एकादशी या पद्मा एकादशी भी कहते हैं। इस दिन से भगवान विष्णु क्षीरसागर में योगनिद्रा में चले जा...
02/07/2025

हरि शयनी एकादशी को देवशयनी एकादशी या पद्मा एकादशी भी कहते हैं। इस दिन से भगवान विष्णु क्षीरसागर में योगनिद्रा में चले जाते हैं और चातुर्मास का प्रारंभ होता है।हिन्दू धर्म शास्त्र में देवशयनी एकादशी के व्रत के लाभ और महत्व का वर्णन करते हुए पद्म पुराण में बताया गया है कि इसका पुण्य ऐसा है कि चार मुखों वाले ब्रह्माजी भी इसके पुण्य का वर्णन नहीं कर सकते हैं।



https://hamarajawab.com/hi/daevasayanai-ekaadasai-kae-varata-kae-laabha-aura-mahatava-kae-vaisaya-maen-laekha

इस लेख के माध्यम से हम बोट स्मार्टवॉच और Noise Smartwatch की खूबियाँ और कमियाँ के विषय में जानते हैंNoise Smartwatch — अ...
27/06/2025

इस लेख के माध्यम से हम बोट स्मार्टवॉच और Noise Smartwatch की खूबियाँ और कमियाँ के विषय में जानते हैं

Noise Smartwatch — अगर आप स्टाइल, AMOLED डिस्प्ले, हेल्थ ट्रैकिंग और ज्यादा कस्टमाइजेशन चाहते हैं।
boAt Smartwatch — अगर आप बजट में कॉलिंग, बेसिक हेल्थ फीचर और स्पोर्टी लुक वाली वॉच लेना चाहते हैं !

अगर डिज़ाइन, AMOLED डिस्प्ले, हेल्थ ट्रैकिंग और लंबी बैटरी चाहिए — तो Noise
अगर स्पोर्टी लुक, किफायती प्राइस और बेसिक फीचर्स के साथ कॉलिंग चाहिए — तो boAt



https://hamarajawab.com/hi/baota-samaaratavaoca-yaa-naoija-samaaratavaaca-kaauna-baehatara-haai

अपने वित्तीय भविष्य की योजना बनाते समय, दो सामान्य नाम अक्सर सामने आते हैं- LIC (भारतीय जीवन बीमा निगम) और सावधि जमा (FD...
20/06/2025

अपने वित्तीय भविष्य की योजना बनाते समय, दो सामान्य नाम अक्सर सामने आते हैं- LIC (भारतीय जीवन बीमा निगम) और सावधि जमा (FD)। दोनों ही भारत में व्यापक रूप से भरोसेमंद हैं और इन्हें सुरक्षित, कम जोखिम वाले विकल्प माना जाता है। हालाँकि, वे बहुत अलग-अलग उद्देश्यों की पूर्ति करते हैं। उनके बीच चयन करना इस बात पर निर्भर करता है कि आप क्या हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं- धन संचय, वित्तीय सुरक्षा, आपातकालीन बचत या कर नियोजन।

Insuarance

https://hamarajawab.com/hi/bhaarataiya-jaivana-baimaa-naigama-banaama-saavadhai-jamaa-lic-fd-apakae-laie-kaauna-saa-baehatara

अमेरिका, फ्रांस, जापान और अन्य देशों ने इस पहलगाम आतंकवादी हमले की निंदा की है। उन्होंने भारत के साथ एकजुटता जताई है और ...
07/05/2025

अमेरिका, फ्रांस, जापान और अन्य देशों ने इस पहलगाम आतंकवादी हमले की निंदा की है। उन्होंने भारत के साथ एकजुटता जताई है और आतंकवाद के खिलाफ मिलकर लड़ने की बात कही है।
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम से करीब पांच किलोमीटर दूर बैसरन इलाक़े में हुए चरमपंथी हमले में 26 लोग मारे गए हैं | घाटी के घने जंगलों से आए आतंकियों ने अलग-अलग राज्यों से आए पर्यटकों पर गोलियां बरसा दीं।
श्रीनगर से 90 किलोमीटर की दूरी पर है पहलगाम। यहां से छह किलोमीटर दूर है बायसरन घाटी, इस घाटी को 'मिनी स्विट्जरलैंड' भी कहा जाता है। यहां घास के मैदान हैं। एक तरफ देवदार के घने जंगल हैं। यहां पर्यटक तुलियन झील तक ट्रैकिंग करने के लिए भी आते हैं। यहां पैदल रास्ते या खच्चरों पर बैठकर ही आसानी से पहुंचा जा सकता है। यहीं पर हमला हुआ।



https://hamarajawab.com/hi/pahalagaama-atankavaadai-hamalaa

कोरोना वायरस की तरह ही इस वायरस से बचाव के लिए लोगों को जागरूक करने के साथ ही इस  वायरस से बचने के लिए उचित  नियमों का प...
17/01/2025

कोरोना वायरस की तरह ही इस वायरस से बचाव के लिए लोगों को जागरूक करने के साथ ही इस वायरस से बचने के लिए उचित नियमों का पालन किया जाना चाहिए | इसके लिए सबसे आवश्यक हाथ धोकर भोजन करना है और किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से बचें , वायरस के लक्षण दिखने पर तुरंत अस्पताल जाएं| जहां तक किसी नई महामारी की बात है तो फिलहाल ऐसा खतरा नहीं है| क्योंकि एचएमपीवी कोई नया वायरस नहीं है और इसके अधिकतर मामले हल्के लक्षण वाले ही रहते हैं| जो मामूली सर्दी खांसी के जैसे ही ठीक हो रहा है |

https://hamarajawab.com/hi/hmpv-hayauumana-maetaanayauumaovaayarasa-vaayarasa-kayaa-haai

वर्ष  2025 का महाकुंभ मेला प्रयागराज में लगाया जा रहा है|  महाकुंभ मेले की शुरुआत 13 जनवरी को पूर्णिमा से होगी और इसका स...
09/01/2025

वर्ष 2025 का महाकुंभ मेला प्रयागराज में लगाया जा रहा है| महाकुंभ मेले की शुरुआत 13 जनवरी को पूर्णिमा से होगी और इसका समापन 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के दिन होगा| प्रयागराज कुंभ मेले में छह शाही स्नान होंगे| महाकुंभ मेला का पहला शाही स्नान 13 जनवरी 2025 से शुरू होगा|


https://hamarajawab.com/hi/varasa-2025-kaa-mahaakaunbha-maelaa-parayaagaraaja-maen-lagaayaa-jaa-rahaa-haai

वैसे तो सर्दी का मौसम बहुत ही सुहाना लगता है खाने पीने की छूट होती है इस मौसम में तरह - तरह के भोजन बनाये और खाये जाते ह...
02/01/2025

वैसे तो सर्दी का मौसम बहुत ही सुहाना लगता है खाने पीने की छूट होती है इस मौसम में तरह - तरह के भोजन बनाये और खाये जाते हैं | सर्दियों के महीने साल का एक खास समय हो सकते हैं, कई लोग त्यौहारों का आनंद लेते हैं और परिवार और दोस्तों के साथ नए साल का जश्न मनाते हैं। किन्तु , यह कुछ लोगों के लिए चिंता और तनाव का कारण भी बन सकता है क्योंकि सर्दियों में कुछ लोगों को सांस लेने में समस्या होती है।

इसके पीछे यह कारण है कि सर्दियों के मौसम में तापमान गिर जाता है और हवा शुष्क हो जाती है, जिससे नमी और आर्द्रता का स्तर कम हो जाता है। इससे वायुमार्ग में जलन और कसाव हो सकता है, जिसे ब्रोंकोस्पाज्म कहते हैं, जिसके परिणामस्वरूप सांस लेने में कठिनाई होती है और सांस फूलने लगती है।


https://hamarajawab.com/hi/thanda-kae-maausama-maen-apanae-phaephadaon-kai-saurakasaa-kae-laie-ina-upaayaon-kao-ajamaaen

Address

New Ashok Nagar
110096

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when HamaraJawab- Hindi posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share