Ajagran 24x7 News

Ajagran 24x7 News सामयिक , समाचार , विचार , राष्ट्रीय , अंतर्राष्ट्रीय खबरें , विज्ञापन एवम व्यंग्य आदि ।

27/06/2024

*अफजाल अंसारी पहुंचे थे लोकसभा,लेकिन नहीं ली सांसद पद की शपथ,क्या है इसके पीछे का कारण*

न‌ई दिल्ली। लोकसभा चुनाव जीते कई नव निर्वाचित सांसद 18वीं लोकसभा के पहले सत्र में शपथ लेते हुए दिखे।इस दौरान गाजीपुर से समाजवादी पार्टी से सांसद अफजाल अंसारी लोकसभा में दिखे तो,लेकिन सांसद पद की शपथ नहीं ली।मंगलवार को सदन की कार्यवाही के दौरान जब अफजल अंसारी पहुंचे तब उनकी सपा मुखिया अखिलेश यादव और आजमगढ़ से सपा सांसद धर्मेंद्र यादव से बातचीत हुई थी। अफजाल अंसारी का शपथ न लेने का मुद्दा सुर्खियों में छाया है।

*जानें क्या है कारण*

बता दें कि अफजाल अंसारी के सांसद पद की शपथ न ले पाने का कारण कोई और नहीं बल्कि कानूनी दावपेंच है। अफजाल अंसारी को गैंगस्‍टर के एक केस में चार साल की सजा सुनाई गई थी,जिससे अफजाल अंसारी की लोकसभा सदस्‍यता चली गई थी।अफजाल अंसारी ने इसके खिलाफ हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की,लेकिन वहां से राहत नहीं मिली।इसके बाद अफजाल अंसारी सुप्रीम कोर्ट गए थे। 14 दिसंबर 2023 को सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश से अफजाल अंसारी की सदस्‍यता तो वापस करा दी,लेकिन कुछ पाबंदियां भी लगा दीं। इसमें कहा गया कि अफजाल अंसारी सदन की कार्यवाही में हिस्‍सा नहीं ले सकते।कोर्ट के इसी आदेश को आधार बनाकर लोकसभा सचिवालय ने अफजाल अंसारी को नए सदन में शपथ के लिए नहीं बुलाया।अब सवाल है कि ऐसे हालात में अफजाल अंसारी का क्या होगा।

गाजीपुर से जीत का सर्टिफिकेट मिलने के साथ ही अफजाल अंसारी सांसद तो बन गए,लेकिन शपथ न ले पाने के कारण उनके अधिकार सीमित हैं।या यूं कहे वो महज़ डमी सांसद जैसे हैं,क्योंकि नियमों के मुताबिक चुने हुए उम्मीदवारों के पास शपथ लेने से पहले सीमित अधिकार होते हैं।वो संसद की किसी बहस का हिस्सा नहीं बन सकते।यहां तक कि संसद की चर्चा में शामिल होने या संसद में कोई टिप्पणी करने का अधिकार भी उनके पास नहीं होता।

*जानें क्या कहता है संविधान का अनुच्छेद 99*

संविधान के अनुच्छेद 99 में कहा गया है कि सदन में अपना स्थान लेने से पहले हर सदस्य को राष्ट्रपति या उनकी ओर से इस काम के लिए नियुक्त किए गए व्यक्ति के सामने शपथ लेनी पड़ती है।अगर कोई शपथ लिए बगैर सदन की चर्चा या बहस में शामिल होता है तो उसे दंड देने का प्रावधान भी हमारे संविधान में है।अनुच्छेद 104 के मुताबिक यदि कोई व्यक्ति अनुच्छेद 99 के तहत बिना शपथ लिए या जानते हुए कि वो सदस्यता के लिए अयोग्य है या उसे विधि द्वारा ऐसा करने से प्रतिबंधित किया गया है,सदन में सदस्य के रूप में बैठता है या मतदान करता है तो उसे प्रत्येक दिन के हिसाब से 500 रुपए का जुर्माना देना होगा।ऐसे में अब सबकुछ हाईकोर्ट के फैसले पर टिका है,जिसमें 2 जुलाई को आखिरी सुनवाई रखी गई है। वहीं इन सबके बीच सपा मुखिया अखिलेश यादव अब कोर्ट के आदेश की व्‍याख्‍या के लिए लीगल एक्सर्पर्ट्स की हेल्प लेने और इस मामले को फिर से सुप्रीम कोर्ट ले जाने की तैयारी में हैं। वहीं दूसरी ओर विरोधी पक्ष इस पर हमलावर हैं और अखिलेश यादव, अफज़ाल पर जानबूझकर जनता को धोखा देने का आरोप लगा रहे हैं।

पंजाब में बढ़ती महंगाई ने आम लोगों का जीना मुश्किल कर दिया : बेगमपुरा टाइगर फोर्स
25/10/2022

पंजाब में बढ़ती महंगाई ने आम लोगों का जीना मुश्किल कर दिया : बेगमपुरा टाइगर फोर्स

दीपावली विशेषांक 2022
23/10/2022

दीपावली विशेषांक 2022

*राष्ट्रीय देवभूमि पार्टी के अध्यक्ष व सवर्ण नेता रुमित ठाकुर पर हमला, बाल बाल बचे !*👉 *रुमित ठाकुर की जान को खतरा दी जा...
22/10/2022

*राष्ट्रीय देवभूमि पार्टी के अध्यक्ष व सवर्ण नेता रुमित ठाकुर पर हमला, बाल बाल बचे !*

👉 *रुमित ठाकुर की जान को खतरा दी जाए सुरक्षा : पार्टी कार्यकर्ता*
https://jagran24x7.in/rashtriya-devbhoomi-party-president-and-upper-caste-leader-rumit-thakur-attacked-narrowly-survived/

21/10/2022

सोलन : आज राष्ट्रीय देवभूमि पार्टी ने देर शाम पार्टी सुप्रीमो रुमित ठाकुर के नेतृत्व में हिमाचल प्रदेश विधानसभा च....

*राष्ट्रीय देवभूमि पार्टी ने की उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी, चुनाव चिन्ह में मिली भगवान कृष्ण की बांसुरी*👉 *कंजक रूपी...
21/10/2022

*राष्ट्रीय देवभूमि पार्टी ने की उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी, चुनाव चिन्ह में मिली भगवान कृष्ण की बांसुरी*

👉 *कंजक रूपी माँ भवानी ने पहले ही दे दिया था आशीर्वाद, भावुक हुए रुमित।*
https://jagran24x7.in/rashtriya-devbhoomi-party-released-the-third-list-of-candidates-lord-krishnas-flute-found-in-the-election-symbol/

Address

New Delhi

Telephone

+917309925785

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Ajagran 24x7 News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share