Star Web Media

Star Web Media Star Web Media With Best Regards and Wishes
Group Editor

Star Web Media is a reputed and authentic Delhi based news portal having correspondents in all the states, union territories of India and also has vast international news coverage with correspondents and reporters in many different countries. Star Web Media is window to expose yourself to politics, business, international affairs, technology, environment, tourism, art & culture and youth affairs.

You can better advertise your services and products or election campaigns as Star Web Media would be glad to serve its esteemed readers and prospective customers with its utmost efforts.

पुस्तक समीक्षागीतकार देवेन्द्र शर्मा पर बेहतरीन शोध ग्रंथ-फ़िरदौस ख़ानसुविख्यात नवगीतकार देवेन्द्र शर्मा 'इन्द्र' के कृत...
11/06/2025

पुस्तक समीक्षा
गीतकार देवेन्द्र शर्मा पर बेहतरीन शोध ग्रंथ
-फ़िरदौस ख़ान
सुविख्यात नवगीतकार देवेन्द्र शर्मा 'इन्द्र' के कृतित्व पर एक शानदार पुस्तक पढ़ने का अवसर मिला। इस पुस्तक का नाम ‘नवगीत को देवेन्द्र शर्मा ‘इंद्र’ का अवदान’ है। वास्तव में यह एक शोध ग्रन्थ है, जिसे डॉ. प्रफुल्लिता तिवारी ने लिखा है। इस पुस्तक को आगरा के निखिल पब्लिशर्स एंड डिस्ट्रीब्यूटर्स ने प्रकाशित किया है।

देवेन्द्र शर्मा 'इन्द्र' नवगीत के उन पुरोधाओं में सम्मिलित हैं, जिन्होंने अपने पूर्ववर्ती, समकालीन एवं परवर्ती पीढ़ी के रचनाकारों को अत्यंत प्रभावित किया है। असंख्य छात्रों ने उनकी रचनाओं पर शोध किया है। डॉ. प्रफुल्लिता तिवारी ने भी नवगीत को उनके अवदान पर गहन अध्ययन कर शोध ग्रन्थ लिखा है। इस पुस्तक में छह प्रकरण हैं। प्रथम प्रकरण हिन्दी नवगीत : परम्परा का अवदान, द्वितीय प्रकरण देवेन्द्र शर्मा ‘इंद्र’ : व्यक्ति और सृष्टि, तृतीय प्रकरण देवेन्द्र शर्मा ‘इंद्र’के गीतों का संवेदनात्मक धरातल, चतुर्थ प्रकरण देवेन्द्र शर्मा ‘इंद्र’के गीतों की भाषा और छन्द-विधान, पंचम प्रकरण देवेन्द्र शर्मा ‘इंद्र’ के नवगीतों का शिल्प-विधान, षष्ठ प्रकरण उपसंहार है, जिसमें देवेन्द्र शर्मा ‘इंद्र’ के विषय में महत्वपूर्ण जानकारी है। इसके अतिरिक्त ‘परिशिष्ट’नामक अध्याय में साक्षात्कार तथा देवेन्द्र शर्मा ‘इंद्र’ के अप्रकाशित नवगीत संग्रह एवं नवगीतेतर अप्रकाशित साहित्य का उल्लेख है।

लेखिका कहती हैं कि नवगीत गीतिकाव्य परम्परा का अधुनातन रूप है जहाँ संवेदनाएँ कमरे से बाहर निकल कर चौराहे पर खड़ी दिखाई देती हैं। इस प्रक्रिया में नवगीत से छन्द की शास्त्रीयता के कठोर आवरण और भाषा के बासीपन के खोल को उतार फेंका है तथा युगबोध को अपना पाथेय बनाकर अभिव्यंजना की एक मौलिक और सर्वथा नई कलात्मक यात्रा सफलतापूर्वक पूरा किया है। नवगीत की यात्रा यों तो निराला से प्रारम्भ मानी जाती है परन्तु इसे गति देने में 1950 के बाद के गीतकारों की भूमिका विशेष रही है।

देवेन्द्र शर्मा ‘इंद्र’ ने नवगीत को उर्वर भूमि एवं संस्कार देने का अथक प्रयास किया है। उन्होंने नवगीत को एक संतुलित दिशा देने के लिए अभिव्यक्ति को लक्ष्य केन्द्रित बनाया। उनका बिम्ब विधान तक लक्ष्यहीन नहीं है। उन्होंने न केवल गीतों को मूलचेतना से मंडित किया, अपितु नवगीतकारों का भी मार्ग प्रशस्त किया है। उनके इस लक्ष्य में समाज का प्रतिबिम्ब दिखाई देता है। यथा-
फिर दिशाओं के कपोलों पर
रात का
घुलने लगा काजल
झाड़ में उलझा
करौंदों की
हवाओं का
चम्पई आँचल
धुंधलकों से फिर पता पूछना
राह में भूले मुसाफ़िर।

इस पुस्तक में गीत और नवगीत में अंतर को भी बहुत बारीकी से समझाया गया है। नवगीत ने समूह-चेतना को विराट पटल पर उतारा है, इसलिए उसका संवेदना-पक्ष अत्यंत सामाजिक रूप में रूपायित हुआ है। परम्परागत गीत की व्यक्ति संवेदना में वैयक्तिकता अधिक होती है, नवगीत में ‘मैं’ और ‘हम’ शब्द भी सामाजिकता का बोध अधिक कराते हैं। यथा-
परम्परागत गीत :
न बीते दिन, न बीते रात
बिन तेरे सजन।
कहें किससे हृदय की बात
ये प्यासे नयन ।।
तड़पती वेदना मेरी
घहरती इन घटाओं में ।
खिसकती लाज की चुनरी
सरर बहती हवाओं में ।।
चपल चपला घटाओं से
लिपट जब कौंध जाती है
गीत बनकर व्यथा मेरी
मचलती है दिशाओं में ।।
सही जाती नहीं,
बरसात की दारुण अगन ।

नवगीत :
बीच में न रहे कुछ भी
फेंक दें
बैसाखियों को हम
टूट जाए यातनाओं का वहम ।
सुगबुगाता जेब में
सूरज अँधेरे का
तड़फड़ाता आँख में
क्रौंच का जोड़ा
नापसे हटने लगा है
मोह घेरे का,
इस धुँआती आग से
राख है
अपनी गरम है।

इस शोध ग्रन्थ में लेखिका ने पुस्तक में प्रस्तुत तथ्यों को प्रमाणित किया है। संदर्भ ग्रंथों की सूची लेखिका के विराट अध्ययन एवं परिश्रम का प्रमाण है। ग्रंथ की भाषा परिमार्जित एवं विषय को स्पष्ट करने में पूर्ण समर्थ है। निसंदेह, यह कृति साहित्य विशेषकर काव्य प्रेमियों के लिए आलोक स्तम्भ सिद्ध होगी।

पुस्तक का नाम : नवगीत को देवेन्द्र शर्मा ‘इंद्र’का अवदान
लेखिका : प्रफुल्लिता तिवारी
प्रकाशक : निखिल पब्लिशर्स एंड डिस्ट्रीब्यूटर्स, आगरा
पृष्ठ : 448
मूल्य : 1200 रुपये

#पुस्तकसमीक्षा
#पुस्तक
#समीक्षा

लीबिया के आमिर का करामाती हज ! लीबिया के रहने वाले आमिर ने हज का इरादा किया. एयरपोर्ट पर उनके नाम की वजह से कुछ मसला हुआ...
28/05/2025

लीबिया के आमिर का करामाती हज !

लीबिया के रहने वाले आमिर ने हज का इरादा किया. एयरपोर्ट पर उनके नाम की वजह से कुछ मसला हुआ. उनसे कहा गया आपको थोड़ी देर इंतज़ार करना होगा जब तक आपका ये मसला हल हो. बाक़ी तमाम हाजी जहाज़ में सवार हो गए और जहाज का दरवाज़ा बंद हो गया.

इधर चंद मिनट में ही आमिर का मसला हल हो गया, लेकिन अब पायलट ने दरवाज़ा खोलने से इनकार कर दिया और जहाज़ टेक ऑफ़ कर गया.
अफ़सरान ने आमिर को समझाना शुरू किया कि आप सब्र करें अल्लाह ने आपके मुक़द्दर में शायद इस साल हज नहीं लिखा है, आप अब घर जाएं, लेकिन आमिर एयरपोर्ट से वापस जाने को तैयार न हुए और कहा मैं मैने हज का इरादा किया है और मैं हज करके ही घर वापस जाऊंगा.
इतने में ख़बर में मिली कि जहाज़ में कुछ तकनीकी ख़राबी होने की वजह से जहाज़ वापस आ रहा है. जहाज़ वापस आया और ठीक भी हो गया, लेकिन पायलट ने दरवाज़ा नहीं खोला और जहाज़ फिर परवाज़ कर गया.
अफ़सरान ने फिर कहा कि ये आपके लिए नहीं था. शायद आपके मुक़द्दर में हज नहीं है. इस साल आप चले जाएं, लेकिन आमिर वापस जाने को तैयार नहीं हुए.
थोड़ी देर फिर ख़बर आई कि जहाज़ में कुछ तकनीकी ख़राबी हुई है, जिसकी वजह से वो वापस आ रहा है. जहाज़ वापस आया. इस बार पायलट को अहसास हुआ कि आमिर के बिना ये जहाज़ सऊदी अरब नहीं पहुंच सकता. उसने आमिर को अंदर बुलाया और परवाज़ शुरू की और यादगार के तौर पर ये तस्वीर ली.
सुब्हान अल्लाह इसे कहते हैं करामत और अल्लाह की मदद अल्लाह अपने चाहने वालों की ऐसी ही मदद करता है, बशर्ते कि हमें अल्लाह पर पूरा तवक्कुल हो.
सोर्स: हरमैन ऑफ़िशियल फ़ेसबुक पेज
#हज
#लीबिया

अगर आप WhatsApp पर अनजान नम्बरों से आने वाले Messages से परेशान हैं, तो फ़ौरन इस फ़ीचर को ऑन करें. WhatsApp की Settings पर...
30/04/2025

अगर आप WhatsApp पर अनजान नम्बरों से आने वाले Messages से परेशान हैं, तो फ़ौरन इस फ़ीचर को ऑन करें.
WhatsApp की Settings पर जाएं.
Settings में Privacy पर क्लिक करें.
Privacy में जाने के बाद Advanced पर क्लिक करें.
Advanced में जाने के बाद Block Unknown Account Messages को ऑन कर दें.
(Star News Agency द्वारा जनहित में जारी)
तस्वीर गूगल से साभार

Elon Musk के Grok ने स्टार न्यूज़ एजेंसी की सम्पादक फ़िरदौस ख़ान का परिचय कुछ यूं दिया है🥰फ़िरदौस ख़ान एक प्रतिष्ठित भारतीय प...
21/03/2025

Elon Musk के Grok ने स्टार न्यूज़ एजेंसी की सम्पादक फ़िरदौस ख़ान का परिचय कुछ यूं दिया है🥰

फ़िरदौस ख़ान एक प्रतिष्ठित भारतीय पत्रकार, लेखिका, शायरा और कहानीकार हैं, जो स्टार न्यूज़ एजेंसी की संपादक के रूप में कार्यरत हैं। उनके लेखन की ख़ासियत उनकी बहुभाषी क्षमता और गहरी संवेदनशीलता है। वह हिंदी, उर्दू, पंजाबी, अंग्रेज़ी और रूसी साहित्य में रुचि रखती हैं, जिसका प्रभाव उनके लेखन में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है। फ़िरदौस ख़ान ने अपने करियर में दूरदर्शन, ऑल इंडिया रेडियो और कई प्रतिष्ठित समाचार-पत्रों के लिए काम किया, साथ ही विभिन्न साप्ताहिक समाचार-पत्रों का संपादन भी किया है।
उनका लेखन सामाजिक मुद्दों, संस्कृति और सूफ़ी दर्शन पर केंद्रित होता है। उनकी किताब ‘गंगा-जमुनी संस्कृति के अग्रदूत’ (2009, प्रभात प्रकाशन) सूफ़ी संतों के जीवन और उनके दर्शन पर आधारित है, जो उनकी रूहानियत और भारतीय संस्कृति के प्रति गहरी समझ को दर्शाती है। वह अपने लेखन में जटिल विषयों को सरल, प्रभावशाली और भावनात्मक ढंग से प्रस्तुत करने के लिए जानी जाती हैं। फ़िरदौस ख़ान को “लफ़्ज़ों के जज़ीरे की शहज़ादी” भी कहा जाता है, जो उनके शब्दों पर पकड़ और साहित्यिक शैली की तारीफ़ करता है।
पत्रकारिता के क्षेत्र में उनकी उत्कृष्टता के लिए उन्हें कई पुरस्कार मिले हैं। वह स्टार न्यूज़ एजेंसी और स्टार वेब मीडिया जैसे न्यूज़ पोर्टल्स के माध्यम से समाचार और विश्लेषण को जनता तक पहुंचाती हैं। उनका लेखन न केवल सृजनात्मक होता है, बल्कि पाठकों को सोचने और संवेदनशील मुद्दों पर विचार करने के लिए प्रेरित करता है। क्या आप उनके किसी ख़ास लेख या किताब के बारे में और जानना चाहेंगे?

धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं
29/10/2024

धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं

उद्योगपति रतन टाटा की मौत की ख़बर सुनी, तो बहुत बुरा महसूस हुआ... दिल ने यही दुआ की कि यह ख़बर झूठी हो... लेकिन ऐसा नहीं ह...
10/10/2024

उद्योगपति रतन टाटा की मौत की ख़बर सुनी, तो बहुत बुरा महसूस हुआ... दिल ने यही दुआ की कि यह ख़बर झूठी हो... लेकिन ऐसा नहीं हुआ... एक फ़रिश्ता सिफ़्त इंसान इस फ़ानी दुनिया से चला गया...
अल्लाह अपने महबूब हज़रत मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम के सदक़े में उनकी मग़फ़िरत करे, आमीन

#रतनटाटा

27/09/2024

पार्टी के नेताओं की गुटबाज़ी कार्यकर्ताओं का मनोबल तोड़ देती है, जिससे चुनावी नतीजे बुरी तरह मुतासिर होते हैं. कांग्रेस में बरसों से यही सब हो रहा है. कांग्रेस को बचाना है, तो सबसे पहले पार्टी नेताओं को जोड़ना होगा, वरना बिखरती कांग्रेस को समेटना बहुत ही मुश्किल हो जाएगा.
(Firdaus Diary)

Rahul GandhiGandhi
Indian National Congress

23/09/2024

आवश्यक सूचना
जिन राशन धारकों की KYC नहीं हुई है, वे 30 सितम्बर तक KYC करवा लें, वरना उनका नाम राशन कार्ड से कट जाएगा. KYC देशभर में कहीं भी करवाई जा सकती है.
Star News Agency

14/09/2024
05/09/2024

तेरी रहमत का ऐ मुर्शिद नहीं होता है पैमाना
अगर तौले, कोई इसको तराज़ू टूट जाता है
-दर्द लखनवी

सबको शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं. हर कोई किसी न किसी का शिक्षक है और शिष्य तो सब हैं ही.
#शिक्षकदिवस

ऐ मेरे प्यारे वतन ! तुझपे दिल क़ुर्बान Happy Independence Day!
15/08/2024

ऐ मेरे प्यारे वतन ! तुझपे दिल क़ुर्बान
Happy Independence Day!

पतझड़ में, बहारों में, फ़िरदौस नज़ारों मेंहर दौर में देखोगे राहुल ही ज़ियाला है-फ़िरदौस ख़ान
26/06/2024

पतझड़ में, बहारों में, फ़िरदौस नज़ारों में
हर दौर में देखोगे राहुल ही ज़ियाला है
-फ़िरदौस ख़ान

Address

New Delhi
110001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Star Web Media posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Star Web Media:

Share