Sanjeev Thakur

Sanjeev Thakur social worker

03/12/2020

खैरियत पूछो कभी तो कैफियत पूछो तुम्हारे बिन दीवाने का क्या हाल है दिल मेरा देखो ना मेरी हैसियत पूछो🙏

28/11/2020

मुश्किलों से निखरती है शख्सियत'
जो पत्थरों से ना उलझे वह झरना किस काम का

25/11/2020

तुझको मुझको जीवन अम्रित अब इन हाथों से पीना है
इनकी धड़कन में बसना है, इनकी साँसों में जीना है
तू अपनी अदाएं बक्ष इन्हें, मैं अपनी वफ़ाएं देता हूँ
जो अपने लिए सोचीं थी कभी, वो सारी दुआएं देता हूँ
मैं हर इक ...

25/11/2020

कल और आएंगे नग़मों की
खिलती कलियाँ चुनने वाले
मुझसे बेहतर कहने वाले
तुमसे बेहतर सुनने वाले

02/11/2020

जिस धागे की गांठ खुल सकती है,

उस धागे पे कैंची नही चलानी चाहिए!!

28/10/2020

आप अपना भविष्य नहीं बना सकते हैं। आप बस अपनी आदते बना सकते हैं और आदते आपका भविष्य बना देगी।

11/08/2020

“अब ना मैं हूँ ना बाक़ी हैं ज़माने मेरे,
फिर भी मशहूर हैं शहरों में फ़साने मेरे...”

अलविदा, राहत इंदौरी साहब।

28/07/2020

अरमान सिर्फ उतने ही अच्छे हैं!

जिनमें...

स्वाभिमान गिरवी रखने की
ज़रूरत ना पड़े !

13/07/2020

"दो तरह के लोग होते है
एक वो जो दुनियाँ के अनुसार खुद को बदल लेते है
और दूसरे वो जो खुद के अनुसार दुनियाँ को बदल देते है।”

11/07/2020

दोगलो की बस्ती में
अपने अपने डेरे हैं,
ये आपके मुँह पर आपके
और मेरे मुँह पर मेरे हैं !

06/07/2020

जो सुख में साथ दे वो रिश्ते होते हैं
जो दुख में साथ दे वह फ़रिश्ते होते हैं..

06/07/2020

सुविचार......अहँकार की बस एक ख़राबी हैं, कि वह आपको कभी यह एहसास ही नहीं होने देता कि आप ग़लत हैं...

02/07/2020

फर्क सिर्फ सोच का होता है
सकारात्मक या नकारात्मक ।

वरना सीढ़ियाँ वही होती हैं
जो किसी के लिए ऊपर जाती हैं
तो किसी के लिए नीचे आती हैं ।

02/07/2020

मिज़ाज यूँ ही न चिड़चिड़ा कीजिए,
कोई छोटी बात करें...
तो दिल बड़ा कीजिए !!!

25/06/2020

किसी मूर्ख से बहस करने से अच्छा चुप रहना भला है।
क्योंकि वही आपकी चुप्पी उसको बेचैन कर देगी।

24/06/2020

भूलने वालीं सारी बातें याद हैं,
इसीलिए ज़िन्दगी में विवाद है।

23/06/2020

भगवद गीता में लिखा है

परमेश्वर की शरण में जाने वाले को किसी प्रकार का भय नहीं रह जाता, चाहे वह कितनी ही विपत्ति में क्यों न हो.

16/06/2020

दुनिया में हम आए हैं तो जीना ही पड़ेगा, जीवन है अगर जहर तो पीना ही पड़ेगा.

Address

Vasant Vihar
New Delhi
110018

Telephone

+19716853007

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Sanjeev Thakur posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Sanjeev Thakur:

Share

Category