MAHI BANNA

MAHI BANNA ईंदा रो उपकार , कमधज मत भूलो कदे।
चूंडो चंवरी चाढ , दी मंडोवर दायजे।। 🌄

🚩जय मंडोर - जय जोधाणा - जय मारवाड़🚩

नवम्बर 2011 की बात है । भाजपा के वरिष्ठतम नेता श्रद्धेय लालकृष्ण आडवाणी जी देश भर में “जन चेतना यात्रा” निकाल रहे थे । य...
03/01/2025

नवम्बर 2011 की बात है । भाजपा के वरिष्ठतम नेता श्रद्धेय लालकृष्ण आडवाणी जी देश भर में “जन चेतना यात्रा” निकाल रहे थे । यात्रा का जोधपुर में आग़ाज़ होना था । आडवाणी जी जोधपुर पहुँचते ही सीधा भाजपा के वरिष्ठ नेता श्रद्धेय जसवंत सिंह जी के फ़ार्म हाउस पधारे । मैं वहीं मौजूद था । वहाँ मेरी मित्रता आडवाणी जी की यात्रा में युवा सहयोगी के रूप में शामिल दो साथियों से हुई … तेजस्वी सूर्या और मधुकेश्वर देसाई । तेजस्वी आज बैंगलोर से सांसद एवं युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं और मधुकेश्वर पूर्व प्रधानमंत्री स्व मोरारजी देसाई के पौत्र है और युवा मोर्चा में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रहे हैं । ख़ैर.. जसवंत सिंह साहब के फ़ार्म से हम सभी आडवाणी जी के क़ाफ़िले के साथ सभा स्थल पर पहुँच गये । हमारी गाड़ी गेट के बिलकुल निकट रुकी और हमे entry मिल गयी । आडवाणी जी का स्वागत चल रहा था सो तेजस्वी, मधुकेश्वर और मैं गेट के पास ही रुक गये । पीछे मुड़कर देखा की VIP गेट पर सत्ता संगठन के कुछ नेता लाल बत्ती गाड़ी ( जिनमे कुछ लाल बत्ती तो ख़रीदी हुई थी, allotted नहीं ) और PSO के भरोसे गेट में entry के लिए लड़ाई लड़ रहे थे .. पुलिस वालों को कोस रहे थे.. नेताओ से आगे उनके कार्यकर्ता पुलिस से लड़ रहे थे .. इतने में एक गाड़ी वहाँ पहुँची.. ना लाल बत्ती, ना PSO और ना ही कोई आडंबर । उस गाड़ी के आते ही सभी लाल बत्ती वाली गाड़ियाँ और PSO वाले नेता अपने आप side में हो गये .. और वह साधारण, बिना लाल बत्ती की गाड़ी के लिए गेट खुला । मेरे मन में उत्सुकता हुई की VIP - लाल बत्ती - PSO के बीच यह साधारण गाड़ी वाला व्यक्ति कौन है । अंदर झांक कर देखा तो गाड़ी में जसवंत सिंह साहब बिराज रहे थे । गाड़ी से उतरते ही पीछे वीआईपी गेट पर चल रहे कौतूहल को देख कर मुस्कुराते हुए बोले "एह हाका कीकर वे रिया है" । ऐसे थे जसवंत सिंह साहब.. उनका व्यक्तित्व और बौद्धिक क्षमता उन्हें VIP बनाती थी.. उनका राजनीतिक पद नहीं ।
आज जसवंत सिंह साहब की जयंती पर मालाणी के गौरव को कोटिशः श्रद्धांजली 🙏🏻


Copy paste

यह तस्वीर क्या संकेत देती हैं....क्या भाजपा में शामिल होंगे ?
04/11/2024

यह तस्वीर क्या संकेत देती हैं....
क्या
भाजपा में शामिल होंगे ?

किसी के धकेलने से कोई धावक नहीं बन जाता। अपनी दोड़ खुद को ही दोड़नी होती हैं।
25/10/2024

किसी के धकेलने से कोई धावक नहीं बन जाता। अपनी दोड़ खुद को ही दोड़नी होती हैं।

पुण्यतिथि विशेष > इस तरह का लीडर रेअर पैदा होता है।शालीन धीर गंभीर गहरा विद्वान सब कुछ उनकी शख़्सियत में था।उनके व्यक्ति...
27/09/2024

पुण्यतिथि विशेष > इस तरह का लीडर रेअर पैदा होता है।शालीन धीर गंभीर गहरा विद्वान सब कुछ उनकी शख़्सियत में था।उनके व्यक्तित्व में एक क़िस्म की असल विराटता थी ,जो बिना प्रचार या पाखंड के उनके व्यक्तित्व की विशालता के कारण थी।वो एक आदर्श पार्लियामेंटेरियन थे उनके पास हाऊस में कहने के लिए ठोस व कन्सट्रक्टीव बात होती तभी हस्तक्षेप करते ओर उनको गंभीरता से लिया भी जाता व सुना भी जाता।उनकी भाषा उच्च कोटि की थी English उनके मुक़ाबले संसद में बोलने वाले बमुश्किल ही कोई थे वैसी ही अच्छी हिंदी ओर इतनी ही बढ़िया मारवाड़ी ।उनकी भाषा में बहुत ही शालीनता भी थी ओर बात में कंटेंट भी होता था।वो नेताओं की उस जमात में नहीं थे जो अननेसेसरी ज़ोर ज़ोर से चिल्ला कर बोलते हैं बहुत सहज बातचीत की शैली में हाँ बात में दम ओर वजन दोनों था।भारत में वाजपेयीजी की सरकार संचालन के समय जो पोलिसी मेकिंग में एक्सीलेंसी उन्होंने दिखाई वो तो अपने आप में उदाहरण है।फ़ोरेन पोलिसी डिफेंस फायनेंस तीनों मिनिस्ट्री की जटिलता को समझना ग्लोबल दुनिया में आगे आने वाले 50 साल की कल्पना लेकर दिशा बनाना ।हाईड्रोकार्बन ,टेलीकम्यूनिकेशन ,इन्फ़्रास्ट्रक्चर को लेकर सरकार के टास्क फ़ोर्स के वो चैयरमेन रहे।अपने मंत्रालय में एक फ़ौजी जनरल जैसा वर्क कल्चर था उनके दफ़्तर में एकदम कीप साईलेंस ,सिर्फ़ काम की टू द पोईंट कम लफ़्ज़ों में बात व सभी को टाईम बाउंड काम।उनके दफ़्तर में कोई फ़ाईल 24 घंटे से अधिक पेंडिंग नहीं रह सकती उसका निस्तारण आवश्यक था।इस मुश्किल टास्क को पूरा करने के लिए अफ़सर पसीना पसीना हो जाते।कई माईल स्टोन तय किए पर कभी भी अपने मुँह से खुद के कामों को ना गिनाया ना तारीफ़ ही की।कोई दूसरा कहता तो एक ही शब्द था ‘ओ जसवंतसिंह नी करियों भई आ इण धरती रा गुण है ईश्वर करावे सब’।फिर गीता का श्लोक बोलते ओर कहते ‘अहंकारी लोग ये दावा करते कि मैंने मैंने किया हमारी करने की औक़ात ही कितनी है’।अकाल के वक्त टूर पर आए राजस्थान ,वित्त मंत्री थे गहलोत की पहली सरकार थी पत्रकारों ने गहलोत सरकार पर सवाल किया तो बोले ‘म्हे अठे गोरमेंट री खुड़ी खोतरण (अकारण कमी ढूँढना)खातर कोनी आयो सेंटर कंई मदद कर सके ऐ देखण आयो हूँ ‘’।हमारे सार्वजनिक जीवन से ये भाषा ही ग़ायब हो गई अब तो।उनको झूठ दिखावे नेताओं के तामझाम ओर क़ाफ़िला संस्कृति से नफ़रत थी पुलिस एस्कॉर्ट वालों को बुलाकर अक्सर कहते “थे क्यूं तेल बालो हो म्हने अठे कुण खावे “।कभी लालबत्ति लगी गाड़ी यूज नहीं की हूटर तो दूर ड्राईवर को होर्न ना बजाने के भी सख़्त निर्देश थे।कभी वोट के लिए कोई वादा नहीं ,कभी किसी को झूठा आश्वासन नहीं ,कभी खुद किसी काम का श्रैय न लेने का भाव ,गुणगान व चापलूसी को बिल्कुल हिक़ारत से देखते नारेबाज़ी हा हुल्लड़ को बिल्कुल सख़्ती से नापसंद करते।कई बार किसी नेता के आगमन पर नारेबाज़ी वग़ैरह होती तो मंच पर बैठे बैठे असहजता से कहते ‘ऐ क्यूं गैलायो करें’।गीता रामचरितमानस हरिरस के दोहे व श्लोक कंठस्थ थे भारी स्प्रिचुअल टेस्ट था बाला सतीजी के प्रति एकनिष्ठ आस्था।उनके जितना बुकिश लीडर भारत में शायद ही दूसरा हो ,रेयर किताबों से भरी लाईब्रेरी ,मोजार्ट व इंडियन क्लासिकल या पश्चिमी राजस्थान के भजन बहुत धीमी आवाज़ में अपनी किताबों से भरी छोटी सी ओफिस में सुनते रहते।जीवन में एक फ़ौजी अफ़सर जैसा अनुशासन ओर जुनून की हद तक वक्त की पाबंदी ।उनसे आप 10 बजे का समय लेकर 10 बजकर 1मिनट पर नहीं मिल सकते।उनकी लिखी दर्जनों किताबें ओर आर्टिकल उनके विधाव्यसन विधानुराग की गवाह है।वो व्यक्तिगत जीवन में घोर ट्रेडिशनल टिपिकल मालाणी मेन थे पर विचार ओर पोलिसी मेकिंग में अल्ट्रामोर्डन थे।फ़ौज मालाणी व अपने ननिहाल खूहड़ी के संस्कार व जीवन मूल्य एक स्टंच सनातनी धार्मिक ,स्वाभिमानी राजपूत इन सबसे उपर वो एकदम ट्रू सेंस में सच्चे भारतीय थे वो भारत के अब तक के बेहतरीन विदेश मंत्री रहे है।उनके गुणों ओर व्यक्तित्व की छाप जीवन से कभी जा नहीं सकती क्यूँकि उनके जैसा दूसरा कोई दिखता नहीं। जसवंतसिंहजी की चौथी पुण्यतिथि पर सादर श्रधासुमन ।

27/09/2024

दाता जसवंत सिंह जी जसोल साहब 🚩🌄🏜️🛖🚩

दाता जसवंत सिंह जी जसोल को नमन 😢
27/09/2024

दाता जसवंत सिंह जी जसोल को नमन 😢

दाता जसवंत सिंह जी जसोल 🚩🫡🙏🚩
27/09/2024

दाता जसवंत सिंह जी जसोल 🚩🫡🙏🚩

आपने मशहूर YouTuber Ranvir Allahbadia का नाम सुना ही होगा। YouTube पर Ranvir Allahbadia के दो चैनल हैं Ranvir Allahbadia...
26/09/2024

आपने मशहूर YouTuber Ranvir Allahbadia का नाम सुना ही होगा। YouTube पर Ranvir Allahbadia के दो चैनल हैं

Ranvir Allahbadia
Beer Biceps

अब ये दोनों ही चैनल हैक हो चुके हैं और इन दोनों ही चैनल से सारी विडियोज हटा दी गईं हैं। इन दोनों ही चैनल के नाम भी बदल दिए गए हैं।

अब तक यह दोनों ही चैनल वापस नहीं आए हैं, आपको पता होगा कि इसी महीने सुप्रीम कोर्ट का YouTube चैनल भी हैक हुआ था।

छतरी वहीं बनाएंगे  #कोटा_एयरपोर्ट_सूरजमलहाड़ा_के_नाम #बदला_लेकर_ही_रहूंगा_अपमान_का
26/09/2024

छतरी वहीं बनाएंगे

#कोटा_एयरपोर्ट_सूरजमलहाड़ा_के_नाम
#बदला_लेकर_ही_रहूंगा_अपमान_का

लेबनान में स्थित आतंकी संगठन हिजबुल्लाह द्वारा इजरायल पर ताबड़तोड़ हमले.हिजबुल्लाह का दावा कि उसने इजरायल की राजधानी तेल...
26/09/2024

लेबनान में स्थित आतंकी संगठन हिजबुल्लाह द्वारा इजरायल पर ताबड़तोड़ हमले.

हिजबुल्लाह का दावा कि उसने इजरायल की राजधानी तेल अवीव के पास इजरायली जासूसी एजेंसी मोसाद के मुख्यालय को निशाना बनाकर बैलिस्टिक मिसाइल दागे हैं.

हमास द्वारा इजरायल पर 7 अक्टूबर को किए गए हमले के बाद यह पहली बार है जब हिजबुल्लाह ने बैलिस्टिक मिसाइल हमले का दावा किया है.

Address

New Delhi

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when MAHI BANNA posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to MAHI BANNA:

Share