08/08/2025
आयुष शुक्ला, बाराबंकी निवासी एक गरीब परिवार का होनहार बेटा, एक महीने पहले भीषण बाइक दुर्घटना का शिकार हो गया।
तब से वह कोमा में है और लगातार लाइफ सपोर्ट पर ज़िंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है।
उसके परिवार ने अपनी पूरी जमा-पूंजी, सोना, और जो कुछ भी था, सबकुछ उसकी इलाज में लगा दिया है।
अब उनके पास कुछ भी नहीं बचा है।
💔 परिवार आर्थिक और मानसिक रूप से पूरी तरह टूट चुका है।
🙏 आप सभी दयालु और सहृदय लोगों से विनम्र निवेदन है —
आपकी छोटी-सी मदद आयुष के जीवन में नई उम्मीद जगा सकती है।
यदि संभव हो, तो कृपया नकद सहायता ( Donation) करें —
आपका एक-एक रुपया आयुष की ज़िंदगी बचा सकता है।
आइए, एक साथ मिलकर यह दिखाएं कि मानवता अभी भी ज़िंदा है।
https://www.ketto.org/fundraiser/offer-a-helping-hand-to-support-ansh-shukla-s-treatment?utm_medium=copy&shby=1&utm_source=internal&utm_campaign=offer-a-helping-hand-to-support-ansh-shukla-s-treatment