ORF Hindi

ORF Hindi ऑब्ज़र्वर रिसर्च फाउंडेशन- थिंकटैंक: सुरक्षा, रणनीति, अर्थव्यवस्था, विकास, जेंडर, सामरिक-अध्ययन!

ORF के इन प्रकाशनों में बताया गया था कि कुष्ठ रोग अब धीरे-धीरे भारत के कमज़ोर तबक़ों की बीमारी बनता जा रहा है और इसके ज़...
25/09/2025

ORF के इन प्रकाशनों में बताया गया था कि कुष्ठ रोग अब धीरे-धीरे भारत के कमज़ोर तबक़ों की बीमारी बनता जा रहा है और इसके ज़्यादातर मरीज़ दलित और आदिवासी समुदायों में मिलते हैं और इनमें भी राज्यों के बीच काफ़ी असमानताएं नज़र आती हैं.

लेख ने ORF की रिपोर्ट को अपने आंकड़ों का इकलौता स्रोत बताया था. हालांकि, ज़्यादा नए और तुलनात्मक आंकड़ों की अनुपलब्ध.....

पाकिस्तान–सऊदी रक्षा समझौता South Asia व West Asia की भू-राजनीति को नए मोड़ पर ला रहा है।क्या इससे क्षेत्रीय सुरक्षा संत...
25/09/2025

पाकिस्तान–सऊदी रक्षा समझौता South Asia व West Asia की भू-राजनीति को नए मोड़ पर ला रहा है।
क्या इससे क्षेत्रीय सुरक्षा संतुलन बदलेगा?
जानें Harsh V. Pant से
✍️


सऊदी अरब के प्रिंस सुलतान ने तो 1960 के दौरान यह तक कहा कि पाकिस्तान हमारा सबसे परम मित्र है और हमें जब भी सैन्य मदद की .....

मध्य एशिया और अफ़ग़ानिस्तान के साथ भारत के व्यापार के लिए चाबहार बंदरगाह बेहद अहम है. ये बंदरगाह मध्य एशिया में चीन के ब...
25/09/2025

मध्य एशिया और अफ़ग़ानिस्तान के साथ भारत के व्यापार के लिए चाबहार बंदरगाह बेहद अहम है. ये बंदरगाह मध्य एशिया में चीन के बढ़ते प्रभाव को चुनौती देने में भी मददगार है. ऐसे में अमेरिका का फ़ैसला क्षेत्रीय सहयोग और स्थिरता के भविष्य को लेकर चिंताएं पैदा करने वाला है.

भारत 2018 से ही चाबहार बंदरगाह को विकसित कर रहा है. मई 2024 में इंडियन पोर्ट्स ग्लोबल लिमिटेड (IPGL) और ईरान के पोर्ट्स ऐंड मै...

ऑटोनोमस जहाज़ का दौर भारत के लिए जोख़िम और फ़ायदे दोनों साथ लेकर आया है. इस परिस्थिति में नए कानून, बेहतर बंदरगाह और कुशल ...
24/09/2025

ऑटोनोमस जहाज़ का दौर भारत के लिए जोख़िम और फ़ायदे दोनों साथ लेकर आया है. इस परिस्थिति में नए कानून, बेहतर बंदरगाह और कुशल समुद्री कार्यबल की दरकार है.

यहां यह बात उल्लेखनीय है कि भारत ने IMO की समुद्री सुरक्षा समिति को एक बयान प्रस्तुत किया है जिसमें ‘ड्राफ्ट MASS कोड मे...

तियानजिन एससीओ शिखर सम्मेलन ने साफ़ कर दिया है कि संगठन का फ़ोकस अब सुरक्षा से हटकर आर्थिक सहयोग पर है। समिट में एससीओ व...
24/09/2025

तियानजिन एससीओ शिखर सम्मेलन ने साफ़ कर दिया है कि संगठन का फ़ोकस अब सुरक्षा से हटकर आर्थिक सहयोग पर है। समिट में एससीओ विकास बैंक के प्रस्ताव को मंज़ूरी मिली, जो इसकी बढ़ती महत्वाकांक्षाओं का संकेत है।

एससीओ ने नए सदस्यों को जोड़ने की प्रक्रिया को सुगम बनाने के लिए ऐलान किया है कि वह

इस लेख में हम छात्रों की उपलब्धियों के पैटर्न, राष्ट्रीय औसत और बड़े भारतीय राज्यों के तमाम सामाजिक समूहों के बीच, ख़ास ...
24/09/2025

इस लेख में हम छात्रों की उपलब्धियों के पैटर्न, राष्ट्रीय औसत और बड़े भारतीय राज्यों के तमाम सामाजिक समूहों के बीच, ख़ास तौर से भाषा और गणित के मामले में असमानताओं की पड़ताल कर रहे हैं.

ये बढ़ती खाई न सिर्फ़ शिक्षा व्यवस्था की पिछड़े छात्रों को भरपाई करने वाला सहयोग देने की नाकामी है, बल्कि गहरी संस.....

हालिया ऑपरेशन सिंदूर में दुश्मन देश के ड्रोन का सफलतापूर्वक मुकाबला कर भारत ने अपनी क्षमता साबित की। अब समय है कि भारत इ...
23/09/2025

हालिया ऑपरेशन सिंदूर में दुश्मन देश के ड्रोन का सफलतापूर्वक मुकाबला कर भारत ने अपनी क्षमता साबित की। अब समय है कि भारत इस सफलता का लाभ उठाकर हमलावर ड्रोन के खिलाफ बहुराष्ट्रीय अभ्यासों में नेतृत्व करे, ऐसी रणनीति बनाए जो तैयारी को और मज़बूत करे और ड्रोन-रोधी मानकों के नए पैमाने तय करे। ✈️🇮🇳

ड्रोन युद्ध एक ऐसे क्षेत्र के रूप में ऊभर रहा है, जिस पर अभी लगातार काम चल रहा है. हर देश के सामने इसे लेकर एक चुनौती ह....

.  ने अपनी ongoing सीरीज़ Diplomat Diaries के तहत भारत में कोरिया गणराज्य के राजदूत, राजदूत ली सोंग-हो के साथ एक विशेष ब...
23/09/2025

. ने अपनी ongoing सीरीज़ Diplomat Diaries के तहत भारत में कोरिया गणराज्य के राजदूत, राजदूत ली सोंग-हो के साथ एक विशेष बातचीत आयोजित की।

इस सत्र में भारत-दक्षिण कोरिया के बढ़ते द्विपक्षीय संबंधों और दक्षिण कोरिया के लिए भारत की बढ़ती रणनीतिक अहमियत पर चर्चा हुई।

कार्यक्रम की झलकियां यहाँ देखें 📸

हालिया SCO मीटिंग में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने एक नया “ग्लोबल इनिशिएटिव” पेश किया, जिसका मक़सद ज़्यादा न्यायसंगत ...
23/09/2025

हालिया SCO मीटिंग में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने एक नया “ग्लोबल इनिशिएटिव” पेश किया, जिसका मक़सद ज़्यादा न्यायसंगत और निष्पक्ष वैश्विक व्यवस्था बनाना है। उन्होंने शीत युद्ध सोच, संरक्षणवाद और दादागिरी को सहयोग में बाधा बताया और “दुनिया के कामकाज का नया तरीका” अपनाने की बात कही।

ये सारी पहल चीन के लिए दुनिया में वैश्विक वर्चस्व प्राप्त करने और अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था की बदलती ज़रूरतों का जव.....

.✍️दक्षिण एशिया में एक नया ‘युवा वसंत’ आकार ले रहा है। 🌱श्रीलंका का अरागालया (2022), बांग्लादेश का दूसरा मुक्ति आंदोलन (...
22/09/2025

.✍️दक्षिण एशिया में एक नया ‘युवा वसंत’ आकार ले रहा है। 🌱
श्रीलंका का अरागालया (2022), बांग्लादेश का दूसरा मुक्ति आंदोलन (2024) और नेपाल के हालिया Gen-Z विरोध सिर्फ़ स्थानीय उभार नहीं हैं—ये क्षेत्रीय राजनीति में गहरे बदलाव का संकेत हैं।
👉 बेरोज़गारी, भ्रष्टाचार और पुराने अभिजात वर्ग की जकड़न ने युवाओं को सड़कों पर उतार दिया है।
👉 ये आंदोलन नेतृत्वविहीन, डिजिटल और तेज़ हैं, लेकिन इनका भविष्य अनिश्चित है।

क्या दक्षिण एशिया का यह ‘युवा वसंत’ लोकतंत्र और समृद्धि को पुष्ट करेगा, या हमें नई अस्थिरता और हिंसा की ओर धकेल देगा?


साल 2022 में श्रीलंका में हुए अरागालया, 2024 में बांग्लादेश के ‘दूसरे मुक्ति’ आंदोलन और फिर नेपाल में पिछले दिनों हुए जे...

टीबी के मरीज़ों और इससे होने वाली मौतों की संख्या कम करने में काफ़ी प्रगति करने के बावजूद, इसके ख़िलाफ़ भारत की लड़ाई वा...
20/09/2025

टीबी के मरीज़ों और इससे होने वाली मौतों की संख्या कम करने में काफ़ी प्रगति करने के बावजूद, इसके ख़िलाफ़ भारत की लड़ाई वायु प्रदूषण की चुनौती से निपटे बग़ैर सफल नहीं हो सकती. क्योंकि वायु प्रदूषण टीबी के संक्रमण और इलाज के कमज़ोर परिणामों की प्रमुख मगर अब तक अनदेखी की शिकार वजह है.

वायु प्रदूषण से कम अवधि के लिए हो या लंबी अवधि का एक्सपोज़र दोनों ही टीबी के संक्रमण और इसके सक्रिय बीमारी में तब्द....

भारत ने 2025-26 की अप्रैल-जून तिमाही में 7.8% की वास्तविक GDP ग्रोथ दर्ज की—विशेषज्ञों के अनुमान से कहीं अधिक। आलोचकों क...
20/09/2025

भारत ने 2025-26 की अप्रैल-जून तिमाही में 7.8% की वास्तविक GDP ग्रोथ दर्ज की—विशेषज्ञों के अनुमान से कहीं अधिक। आलोचकों का कहना है कि कम जीडीपी डिफ्लेटर (महंगाई घटाने वाला पैमाना) ने आंकड़ों को बढ़ाया, लेकिन उत्पादन, कर-संग्रह, रोज़गार व क्षमता उपयोग जैसे संकेतक बताते हैं कि मांग और आपूर्ति दोनों मज़बूत हैं। कम दामों पर भी ज़्यादा उत्पादन ने ग्रोथ को रफ़्तार दी है।

जीडीपी अनुमान प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष, दोनों तरीकों को मिलाकर तैयार किया जाता है. इसमें पूरी अर्थव्यवस्था का आकल.....

Address

20 Rouse Avenue
New Delhi
110002

Opening Hours

Monday 10am - 6pm
Tuesday 10am - 6pm
Wednesday 10am - 6pm
Thursday 10am - 6pm
Friday 10am - 6pm

Telephone

+91 011 43520020

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when ORF Hindi posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to ORF Hindi:

Share