
18/05/2025
दो बार गई पाकिस्तान, दी सारी खूफियां जानकारी, देश के साथ इस इंडियन यूट्यूबर ने की गद्दारी
नई दिल्ली 17 मई । भारत पाकिस्तान के बीच रिश्ते एक बार फिर तनावपूर्ण हो गए हैं, इस बीच एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. हरियाणा की एक महिला यूट्यूबर को गिरफ्तार किया गया है, जिस पर पाकिस्तान के लिए जासूसी करने का आरोप है.
कैसे गई पकड़ी?
ये महिला “Travel with Jo” नाम से यूट्यूब चैनल चलाती है. पुलिस ने उसे तब पकड़ा जब वह एक संदिग्ध गाड़ी (HR03 GV 9227) में ईबीएस रोड पर घूम रही थी. पूछताछ में उसने अपना पासपोर्ट नंबर (S6098262) बताया बताया कि वह ट्रैवल व्लॉग बनाती है.
साल 2023 में गई थी पाकिस्तान
जांच में सामने आया कि यह यूट्यूबर साल 2023 में पाकिस्तान गई थी, जहां उसकी मुलाकात अली अहवान नाम के शख्स से हुई. अली पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी PIO से जुड़ा हुआ है. उसने महिला की मुलाकात सुरक्षा एजेंसियों के लोगों से करवाई भारत से जुड़ी संवेदनशील जानकारियां जुटवाने की कोशिश की.
तो ऐसी हुई शुरुआत
महिला ने वीजा के लिए पाकिस्तान हाई कमीशन दिल्ली में अर्जी दी थी, वहीं उसकी मुलाकात अहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश से हुई. उनकी बातचीत कई दिनों तक चली. इसके बाद महिला दो बार पाकिस्तान गई वहां शाकिर व राणा शहबाज जैसे लोगों से भी मिली. शाकिर का नाम उसने अपने फोन में “जट रधांवा” के नाम से सेव किया ताकि शक न हो.
भारत लौटने के बाद भी जुड़ी रही महिला
भारत लौटने के बाद भी वह पाकिस्तान के लोगों से चैट कॉल के जरिए जुड़ी रही. पुलिस को उसके मोबाइल से एक पाकिस्तानी नंबर (+92 317 6250069) के साथ बातचीत का रिकॉर्ड भी मिला है..
सोचिए ज़रा.🤔🤔🤔🤔
आप यूट्यूब खोलते हैं, वीडियो चलता है - हिन्दुस्तानी फौज के बारे में बढ़िया बढ़िया बातें, मधुर आवाज, बैकग्राउंड में या तो रोमांटिक गीत या कभी वीर रस वाला म्यूज़िक… और कुछ महीनों बाद पता चलता है – वो क्रिएटर तो पाकिस्तान के लिए जासूसी कर रही थी!
जी हाँ, ज्योति मल्होत्रा नाम की यूट्यूबर, जो खुद को भारत की हितैषी बताती थीं, निकलीं ISI की “सब्स्क्राइब्ड एजेंट”! प्रेम में पड़ गईं दानिश नाम के पाकिस्तानी से – और फिर शुरू हो गया एक नया सीजन मोहब्बत के नाम पर देश से गद्दारी का।
कुल मिला के सारा एजेंडा था भारत सरकार को नीचा दिखाना, पाकिस्तान और वहां के लोगों को बहुत खुशमिजाज और अच्छा दिखाना एवं सेना के मूवमेंट पर सवाल। और, इन सब के बीच बैकग्राउंड में “जानकारी” का ट्रांसफर पाकिस्तान को।
अब समझ आया, क्यों हर वीडियो के नीचे कॉमेंट्स में ‘भाईजान’ और ‘Mashallah’ ट्रेंड कर रहा था। क्यों लगातार पाकिस्तान और दुबई के चक्कर लग रहे थे।
भाई लोग, इंटरनेट पर हर भारी आवाज़ में बोलने वाला देशभक्त नहीं होता, और हर “truth exposed” टाइटल वाला वीडियो सच नहीं होता।
थोड़ा सोचो, थोड़ा जाँचो।
हर "Subscribe" देश के लिए नहीं होता, कुछ सीधे सरहद पार जा रहा होता है। 377K सब्सक्राइबर थे इनके।
अब वक्त है अलर्ट रहने का… अगली बार कोई "जर्मन शैफर्ड" बहुत 'सच' बता रहा हो, तो देखना कहीं वो आपको ही झूठ में न फंसा दे। #सतर्क रहें।