Hindu Autonomy

Hindu Autonomy सं गछध्वं सं वदध्वं
सं वो मनांसि जानताम् |
देवा भागं यथा पूर्वे
संजानाना उपासते ||

दिल्ली मे सरकार बदली तो हिंदू त्योहारों पर सरकार का व्यवहार बदला..दीपावली पर दिल्ली-एनसीआर में ग्रीन पटाखों की बिक्री और...
16/10/2025

दिल्ली मे सरकार बदली तो हिंदू त्योहारों पर सरकार का व्यवहार बदला..
दीपावली पर दिल्ली-एनसीआर में ग्रीन पटाखों की बिक्री और जलाने की अनुमति

15/10/2025

इस पर हर भारतीय को विचार करना चाहिए

14/10/2025

🤣🤣

UP: गाजियाबाद में ड्रग तस्कर आसिफ जेल गया. 1 साल बाद जेल से आया. पता चला कि पत्नी अरशी गर्भवती है.पति के दोस्त रिहान से ...
11/10/2025

UP: गाजियाबाद में ड्रग तस्कर आसिफ जेल गया. 1 साल बाद जेल से आया. पता चला कि पत्नी अरशी गर्भवती है.

पति के दोस्त रिहान से उसके प्रेम संबंध हो गए थे. भंडाफोड़ होने पर अरशी और बॉयफ्रेंड के मिलन में बाधा आने लगी. बॉयफ्रेंड ने अरशी के पति की हत्या कर दी.

पत्नी अरशी, बॉयफ्रेंड रिहान सहित बिलाल, जीशान, उबैश गिरफ्तार हैं.

त्योहार हमारा व्यापार हमारा ....विहिप एवं मातृशक्ति दुर्गा वाहिनी वैशाली प्रखंड,मेरठ प्रांत द्वारा त्योहारों के उपलक्ष्य...
09/10/2025

त्योहार हमारा व्यापार हमारा ....

विहिप एवं मातृशक्ति दुर्गा वाहिनी वैशाली प्रखंड,मेरठ प्रांत
द्वारा त्योहारों के उपलक्ष्य में माताओं बहनों के मेहंदी
लगाने का आयोजन किया गया

09/10/2025

धर्म स्वतंत्रता अधिनियम के संबंध में पूज्य संतों की प्रेस वार्ता

09/10/2025

सोना छोड़ो थोड़ा लोहा भी खरीद लो, सोना तो अपने पौरुष और सामर्थ्य से पुनः प्राप्त कर लेंगे, लेकिन बचेंगें तब न?

- निंबाराम जी (क्षेत्र प्रचारक RSS)

08/10/2025

देश की सेवा, सुरक्षा और संस्कार के प्रतीक — बजरंग दल को स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ।

गत 41 वर्षों से राष्ट्रभक्ति, संगठन और युवा शक्ति के माध्यम से समाज में जागृति फैलाने वाला बजरंग दल, आज भी युवाओं में जोश और संस्कार का प्रतीक है।
#स्थापना_दिवस ंग_बली

07/10/2025

आज महर्षि वाल्मीकि जयंती है हम सब यह सुनिश्चित करें की वाल्मीकि जयंती केवल वाल्मीकि बस्ती में न मनाई जाये बल्कि भगवान वाल्मीकि की जयंती सम्पूर्ण हिंदू समाज मिलकर मनाएं...
#महर्षिवाल्मीकि #रामायण ्षि_वाल्मीकि #रामायण

03/10/2025

"पाकिस्तान का भूगोल बदल देंगे"

: जनरल उपेंद्र द्विवेदी की कड़ी चेतावनी !

भारतीय सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने आतंकवाद को पालने पोसने वाले पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी दी है।

कहा "अगर पाकिस्तान को भूगोल में रहना है तो आतंकवाद ख़त्म करना होगा...अब वो सोचे भूगोल में रहना है या नहीं... पाकिस्तान का भूगोल बदल देंगे।"

02/10/2025

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ - शताब्दी वर्ष श्री विजयादशमी उत्सव

मुख्य अतिथि - राम नाथ कोविंद जी, पूर्व राष्ट्रपति उद्बोधन - डॉ. मोहन भागवत जी, सरसंघचालक, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ

29/09/2025

🚨रांची में दुर्गा पूजा पंडाल पर गंभीर आपत्ति🚨

रांची के राटू रोड पर बने दुर्गा पूजा पंडाल को वेटिकन सिटी थीम पर सजाया गया और उसमें ईसा मसीह व मदर मैरी की तस्वीरें लगाई गईं।

✋ विश्व हिंदू परिषद का स्पष्ट कहना है –

➡️ दुर्गा पूजा जैसे हिंदू धार्मिक उत्सव में विदेशी धार्मिक प्रतीकों का प्रयोग अस्वीकार्य है।

➡️ यह हिंदू समाज की भावनाओं को आहत करने और धर्मांतरण की मानसिकता को बढ़ावा देने का प्रयास है।

⚡ विरोध के बाद समिति को मजबूरन ईसा मसीह की तस्वीर हटाकर भगवान श्रीकृष्ण की छवि लगानी पड़ी।

🕉️ विहिप का आग्रह है –
👉 हर पूजा समिति सनातन परंपराओं और देवी माँ की भक्ति पर आधारित थीम चुने।

👉 धार्मिक उत्सवों को धर्मांतरण या विदेशी प्रतीकों का मंच न बनाया जाए।

Address

New Delhi

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Hindu Autonomy posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share