NationNews

NationNews There can be no higher law in journalism than to tell the truth and to shame the devil. Journalism is what we need to make democracy work.

Nation News Network - www.nationnews.in








भरत लाल मामले में हाई कोर्ट का जीएसटी विभाग को बड़ा झटका, गिरफ्तारी को बताया अवैध जीरकपुर के व्यवसाई भरत लाल की गिरफ्तार...
30/07/2025

भरत लाल मामले में हाई कोर्ट का जीएसटी विभाग को बड़ा झटका, गिरफ्तारी को बताया अवैध
जीरकपुर के व्यवसाई भरत लाल की गिरफ्तारी पर पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट ने आज जीएसटी विभाग को तगड़ा झटका देते हुए उनकी गिरफ़्तारी को अवैध घोषित करते हुए तुरंत रिहा करने के आदेश दिए, भरत के वकील गुरवीर सिंह ढिल्लो ने कोर्ट में जबरदस्त पैरवी करते हुए जीएसटी द्वारा की गई गिरफ्तारी को ना केवल इल्लीगल बताया था बल्कि इसे अदालत की अवमानना भी कहा, गौरतलब है कोर्ट ने भरत को गिरफ्तार ना करने के आदेश दिए थे लेकिन इसके बाबजूद विभाग ने उन्हें जबरदस्ती गिरफ्तार किया था जिसे आज कोर्ट ने ना केवल अवैध घोषित किया बल्कि जीएसटी विभाग की जबरदस्त खिंचाई भी की, विस्तृत आदेशों का अभी आना बाकी है

In the case of Bharat Lal, the High Court gave a big blow to the GST department, saying that the arrest was illegal

भरत लाल मामले में हाई कोर्ट का जीएसटी विभाग को बड़ा झटका, गिरफ्तारी को बताया अवैधजीरकपुर के व्यवसाई भरत लाल की गिर.....

फिर एक लाख के पार हुआ सोना, चांदी ने भी बनाया नया रिकॉर्ड*बाजार में सोने की चमक लगातार बढ़ती जा रही है। सोना एक बार फिर ...
30/07/2025

फिर एक लाख के पार हुआ सोना, चांदी ने भी बनाया नया रिकॉर्ड*

बाजार में सोने की चमक लगातार बढ़ती जा रही है। सोना एक बार फिर एक लाख रुपए के पार पहुंचा गया है। सोना मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज यानी MCX पर दोबारा एक लाख के पार पहुंच गया है। विशेषज्ञ मान रहे हैं कि आने वाले समय में यह आंकड़ा और भी ऊपर जा सकता है। 23 जुलाई यानी बुधवार को सोना 82 रुपए की बढ़त के साथ 100,411 रुपए प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करता नजर आया। वहीं, चांदी का भाव भी 1.16 लाख रुपए प्रति किलो के नए लाइफ टाइम हाई लेवल पर पहुंच गई। चांदी 579 रुपए बढ़कर 116,234 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई।
इंटरनेशनल लेवल पर सोने के रेट पर नजर डालें तो ये 35.62 डॉलर प्रति औंस उछलकर 3,427 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। सोने में ये तेजी ट्रंप टैरिफ डील डेडलाइन और ब्‍याज दरों में कटौती न होने की उम्‍मीद के चलते देखने को मिल रही है। अनिश्चितताओं के महौल के बीच निवेशक सोने में दांव लगाना पसंद कर रहे हैं।
बता दें कि साल की शुरुआत में 1 जनवरी 2025 को एमसीएक्स पर सोने के दाम 78957 रुपए प्रति 10 ग्राम था, जो अब बढ़कर 100453 रुपए पहुंच गया है। इस हिसाब से सोने की कीमत में अब तक 21496 रुपए प्रति 10 ग्राम का उछाल आ चुका है। वहीं, चांदी की कीमत पर नजर डालें तो साल की शुरूआत में चादी की कीमत 93010 रुपए प्रति किलो थी, जो अब बढ़कर 116275 पहुंच गई हैं। यानि चांदी की कीमत में भी 23265 रुपए प्रति किलो की तेजी आ चुकी है।

30/07/2025

देश के दुश्मनों के इरादे फिर नेस्तनाबूद, पुंछ में लश्कर के 2 आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में बुधवार को सुरक्षा बलों और संदिग्ध आतंकवादियों के बीच गोलीबारी हुई, जिसमें सेना ने 2 आतंकवादियों को ढेर कर दिया। रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि कि पुंछ सेक्टर के सामान्य इलाके में सीमा के पास हमारे जवानों ने दो व्यक्तियों की संदिग्ध गतिविधि देखी गई, जिसके बाद गोलीबारी हुई। इसय दौरान जम्मू-कश्मीर पुलिस, सेना और विशेष अभियान समूह की संयुक्त टीमों द्वारा घेरे गए इलाके में आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तोएबा के दो आतंकवादियों को ढेर कर दिया। उधर, पहलगाम हमले के लिए जिम्मेदार माने जा रहे तीन पाकिस्तानी आतंकवादियों के खात्मे को लेकर किया गया अभियान खत्म हो गया है।
इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा था कि 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले में शामिल लश्कर-ए-तोएबा के तीन पाकिस्तानी आतंकवादी कल श्रीनगर के पास दाचीगाम में मारे गए। उन्होंने कहा कि महादेव कोडनाम वाला यह ऑपरेशन दो महीने तक चली खुफिया और सुरक्षा कोशिशों का नतीजा था। ऑपरेशन की जानकारी रखने वाले सुरक्षा अधिकारियों के अनुसार दाचीगाम में आतंकी मॉड्यूल की मौजूदगी की पुष्टि लगभग तीन हफ्ते पहले तकनीकी खुफिया जानकारी के जरिए हुई थी। इसके बाद, सेना, विशेष बल, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ की छोटी टीमों द्वारा एक सावधानीपूर्वक योजनाबद्ध ऑपरेशन शुरू किया गया, जो तब से विशाल वन क्षेत्र में डेरा डाले हुए थे। मानव खुफिया एजेंसियों ने तीनों पाकिस्तानी आतंकवादियों के सटीक स्थान और उनके हथियारों के विवरण की जानकारी दी, जिसके कारण रविवार को यह सफलता हासिल हुई। अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादी पूरी तरह से अचंभित रह गए और करीब पांच मिनट चली मुठभेड़ में तीनों मारे गए।

30/07/2025

सोलन के समीप जटोली और ओच्छघाट के बीच बड़ा हादसा होने से टल गया

30/07/2025

*दुनिया के किसी नेता ने ऑपरेशन सिंदूर रोकने के लिए नहीं कहा, राहुल के सवाल पर PM का जवाब*

लोकसभा में चर्चा के दौरान राहुल गांधी को प्रधानमंंत्री नरेंद्र मोदी ने दिया जवाव
संसद में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राहुल गांधी के सवाल के जवाब में कहा कि दुनिया के किसी भी नेता ने ऑपरेशन सिंदूर रोकने को नहीं कहा था। अमरीका के उपराष्ट्रपति ने मुझे फोन पर बताया कि पाकिस्तान बहुत बड़ा हमला करने वाला है और मेरा जवाब था कि अगर पाकिस्तान का यह ईरादा है, तो उनको बहुत महंगा पड़ेगा। हम बड़ा हमला करके जवाब देंगे। आगे मैंने कहा था कि हम गोली का जवाब गोले से देंगे।
यह नौ तारीख की बात है और नौ तारीख रात और 10 तारीख सुबह हमने पाकिस्तान की सैन्य शक्ति को तहस-नहस कर दिया था। यही हमारा जवाब था और यही हमारा जज्बा था। उन्होंने आगे कहा कि नौ मई की मध्य रात्रि और दस मई की सुबह हमारी मिसाइलों ने पाकिस्तान के कोनों में प्रहार किया और पाकिस्तान को घुटनों पर आने के लिए मजबूर किया। जब पाकिस्तान पर कड़ा प्रहार हुआ, तो पाकिस्तान ने फोन करके डीजीएमओ के सामने फोन करके गुहार लगाई कि बस करो, बहुत मारे। अब ज्यादा मार झेलने की ताकत नहीं है। प्लीज हमला रोक दो। भारत ने तो पहले दिन ही कह दिया था कि हमने हमारा लक्ष्य पूरा कर दिया है, अगर अब कुछ करोगे, तो महंगा पड़ेगा। भारत की स्पष्ट नीति थी, सेना के साथ मिलकर तय की गई नीति थी कि उनके आकाओं का ठिकाना हमारा लक्ष्य है। पीएम मोदी ने कहा कि 10 मई को भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत हो रहे एक्शन को रोकने की घोषणा की, इसे लेकर यहां भांति-भांति की बातें की गईं। यह वही प्रोपेगेंडा है, जो सीमा पार से यहां फैलाया गया है।

*मलबे से भरे कमरे से बाहर निकाली युवती ने सुनाई आपबीती, खौफनाक थे वे 40 मिनट*खौफनाक थे वे 40 मिनट… लगा, मौत सामने खड़ी ह...
30/07/2025

*मलबे से भरे कमरे से बाहर निकाली युवती ने सुनाई आपबीती, खौफनाक थे वे 40 मिनट*

खौफनाक थे वे 40 मिनट… लगा, मौत सामने खड़ी है
मंडी जिला में बरसात कहर बनकर बरपी है। यह आपदा मंडी शहर के लोगों को कभी न भुलाई जाने वाली बुरी यादें दे गई है। इस आपदा में जहां लोगों की जान चली गई है हालांकि कई लोगों के साहस और स्थानीय लोगों की हिम्मत ने चार जानें बचाई हैं। तुंगल कॉलोनी में सुबह करीब चार बजे साथ बहते नाले का पानी और मलबा एक घर में भर गए। यहां किराए के कमरे में रह रही पूजा बताती हैं कि पहले तो पानी आया और फिर मलबा। इसके बाद अचानक पत्थर कमरे में भर गए। करीब 40 मिनट तक वह कमरे में बंद रही। उनके साथ वाले कमरों में भी तीन लोग फंस गए थे। पूजा उस घटना को याद करते हुए बताती हैं कि वो 40 मिनट….लगा मौत सामने खड़ी है।
एक मिनट में पानी से पूरा कमरा भर गया। इस घटना के बाद जिंदा रहना सच में मेरे लिए दूसरे जन्म के बराबर है। पूजा बताती हैं कि बाहर निकलने का रास्ता बंद हो गया था। पूजा ने फोन को हाथ में सुरक्षित रखा और आसपास के लोगों को फोन किया। जब फोन नहीं लगे, तो मदद के लिए पुकारा। आवाज सुनकर साथ वाले घर में रहने वाला संजू मदद के लिए दौड़ा। उसने अन्य लोगों की मदद से खिडक़ी तोडक़र सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। कोटली की रहने वाली पूजा ने बताया कि वह मंडी में शिक्षा ग्रहण करती हैं और कई सालों से मंडी में ही किराए का कमरा लेकर रह रही हैं। इस घटना के तुरंत बाद पूजा अपने घर कोटली लौट गईं।
तीन और लोग भी बाहर निकाले
पूजा ने बताया कि उनके साथ वाले कमरे में एक व्यक्ति, उनकी बहू और पोता था। यह लोग भी मलबा और पानी आने के कारण कमरे में फस गए थे। स्थानीय लोगों और कुछ किराए दारों द्वारा इन लोगों को भी सुरक्षित बाहर निकाला गया। मलबे में फसे लोगों का कहना था

30/07/2025

*हिमाचल में मॉनसून का कहर लगातार जारी, बुधवार को चार जिलों में ऑरेंज, चार में यलो अलर्ट*

चार अगस्त तक प्रदेश भर में होगी भारी बारिश
हिमाचल प्रदेश में मॉनसून का कहर लगातार जारी है। एक बार फिर मौसम रौद्र रूप दिखाने को तैयार है। मौसम विभाग ने बुधवार को चार जिलों के लिए अत्यधिक बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, वहीं चार जिलों में यलो अलर्ट रहेगा। बुधवार को प्रदेश के चंबा, कांगड़ा, कुल्लू व मंडी में बहुत भारी बारिश होने का ऑरेंज अलर्ट है। इसके अलावा ऊना, हमीरपुर, शिमला व सिरमौर में भारी बारिश होने का यलो अलर्ट जारी किया गया है। 31 जुलाई से तीन अगस्त के बीच भी प्रदेश में भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है।
वहीं चार अगस्त को प्रदेश में बहुत ज्यादा बारिश होने का अलर्ट है। प्रदेश में बीते 24 घंटों के दौरान मंडी में सबसे ज्यादा 198.6 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है। वहीं प्रदेश में मूसलाधार बारिश होने के चलते जगह-जगह भूस्खलन की घटनाएं पेश आई है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में अगामी दिनों के दौरान भी मानसून पूरी तरह से एक्टिव रहेगा।

30/07/2025

*सचिवालय के बाहर चक्का जाम, वन भूमि से बेदखली पर किसानों-बागबानों का प्रदर्शन, हक को उठाई आवाज*

वन भूमि से बेदखली के मामले में खिलाफत पर उतरे सेब बागबानों ने मंगलवार को शिमला में हल्ला बोला। किसान सभा और सेब उत्पादक संघ के बैनर तले बागबानों ने टॉलेंड से सचिवालय तक मार्च किया और सचिवालय के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया। उन्होंने यहां पर चक्का जाम कर दिया था जिससे आम जनता का भी परेशानी पेश आई। बताया जाता है कि प्रदर्शन के दौरान किसानों-बागबानों ने सचिवालय के समीप पुलिस द्वारा लगाए गए बैरिकेडस को भी वहां से फेंक दिया, जिसके चलते पुलिस के साथ हलकी धक्का-मुक्की भी हुई। बाद में मुख्यमंत्री ने इनके प्रतिनिधियों को वार्ता के लिए बुलाया। काफी संख्या में शिमला में यह लोग पहुंचे थे जिनकी मांग थी कि सरकार उनको राहत प्रदान करे और वन भूमि से उनकी बेदखली को रोका जाए।
प्रदर्शनकारियों ने सरकार के खिलाफ जमकर रोष निकाला। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि किसानों व बागबानों पर कारवाई से छोटे बागबानों को नुकसान हुआ है। सेब उत्पादक संघ के अध्यक्ष सोहन ठाकुर ने बताया कि प्रदेश में बारिश में सैकड़ों किसान-बागबान सचिवालय घेराव को शिमला पहुंचे हैं। प्रदेश के मंडी, कुल्लू, चंबा में सडक़ें बंद है, जिसके चलते कई किसान-बागबान शिमला नहीं पहुंच पाए है।
प्रदेश में किसानों को मिले मालिकाना हक
प्रदेश के किसान बागबान भूमिहीन किसानों को पांच बीघा जमीन देने की मांग उठा रहे है। इसके अलावा किसानों को उनकी जमीनों का मालिकाना हक देने की भी डिमांड़ कर रहे हंै। हाई कोर्ट के आदेशों पर जमीनों से हो रही किसानों की बेदखली पर रोक लगाने की भी मांग कर रहे है।

30/07/2025

*पुलिस भर्ती में ‘चिट्टा’ टेस्ट अनिवार्य, कैबिनेट में CM सुक्खू का फैसला, हर जिला में खुलेंगे नशा मुक्ति केंद्र्र*

मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में आयोजित मंत्रिमंडल की बैठक में नशे के खिलाफ प्रदेश सरकार द्वारा उठाए जा रहे कदमों की विस्तार से समीक्षा की गई। इस संबंध में पुलिस, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता और स्वास्थ्य विभागों ने विस्तृत प्रस्तुतियां दीं। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार नशे के खिलाफ शून्य सहिष्णुता नीति (जीरो टॉलरेंस) अपना रही है। नशा नेटवर्क को तोडऩे के लिए समन्वित कार्रवाई की आवश्यकता पर बल दिया। मंत्रिमंडल ने पुलिस भर्ती में अब ‘चिट्टा’ (सिंथेटिक ड्रग) का डोप टेस्ट अनिवार्य करने का निर्णय लिया। इसके अतिरिक्त, सभी नए सरकारी कर्मचारियों को यह शपथ पत्र देना होगा कि वे ‘चिट्टा’ का सेवन नहीं करते हैं। मुख्यमंत्री ने नशे से जुड़े मामलों में संलिप्त कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए। बैठक में जानकारी दी गई कि प्रदेश में ड्रग्स के दुरुपयोग की स्थिति नियंत्रण में है।
एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज मामलों की संख्या कुल मामलों का नौ प्रतिशत है, जो कि पंजाब के 20 प्रतिशत की तुलना में काफी कम है। वर्तमान सरकार के कार्यकाल में अब तक 45 मामले दर्ज किए गए हैं और नशे से जुड़े लोगों की 42.22 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की गई है, जो पिछले वर्षों की तुलना में दोगुनी से भी अधिक है। इसके अतिरिक्त, पीआईटी-एनडीपीएस एक्ट के तहत 44 लोगों को हिरासत में लिया गया है।
प्रदेश में नशे के खिलाफ जनजागरूकता अभियान
स्वास्थ्य विभाग को नशा मुक्ति के लिए प्रशिक्षण, जागरूकता, इलाज, परामर्श, पुनर्वास आदि गतिविधियों को और सशक्त बनाने के निर्देश दिए गए हैं।

30/07/2025

*कश्मीर हाउस में 25 कर्मियों ने किया ज्वाइन, HPTDC के राज्य मुख्यालय से होगी प्रदेश भर के होटलों की निगरानी*

धर्मशाला में एचपीटीडीसी के राज्य मुख्यालय से होगी प्रदेश भर के होटलों की निगरानी
प्रदेश सरकार की कांगड़ा को पर्यटन राजधानी बनाने की परिकल्पना अब मूर्तरूप ले रही है। इसी दिशा में एक महत्त्वपूर्ण कदम के तहत हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के सभी होटलों का संचालन अब धर्मशाला स्थित ऐतिहासिक कश्मीर हाउस भवन से किया जा रहा है। मंगलवार को कश्मीर हाउस से एचपीटीडीसी के प्रबंध निदेशक राजीव कुमार की उपस्थिति में यहां से कामकाज शुरू हो गया। फिलहाल 30 कर्मचारियों के आदेश यहां के लिए किए हैं, जिनमें मंगलवार तक 25 अधिकारियों और कर्मचारियों ने कश्मीर हाउस में बने राज्य मुख्यालय में अपना कार्यभार संभाला है जबकि अन्य कर्मचारी भी जल्द ही कार्यभार संभाल लेंगे। धर्मशाला का कश्मीर हाउस सिर्फ एक कार्यालय भवन नहीं, बल्कि अपने आप में एक ऐतिहासिक महत्त्व रखता है।
यह भवन अंग्रेजों के समय से ही एक प्रमुख स्थल रहा है और अब एचपीटीडीसी के राज्य मुख्यालय के रूप में इसकी गरिमा और बढ़ गई है। मुख्यमंत्री सुक्खू लगातार कांगड़ा को पर्यटन राजधानी के रूप में विकसित करने पर जोर दे रहे हैं। धर्मशाला में एचपीटीडीसी का यह राज्य मुख्यालय स्थापित करना इसी दूरदर्शी योजना का एक अहम हिस्सा है। एचपीटीडीसी के प्रबंध निदेशक डा. राजीव कुमार ने बताया कि धर्मशाला से एचपीटीडीसी के संचालन से निगम को बेहतर समन्वय और प्रबंधन सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी। 25 अधिकारियों और कर्मचारियों ने यहां अपना कार्यभार संभाल लिया है।

30/07/2025

*मानसून ने सजाई मौत की मंडी, बादलों ने फिर बरपाया कहर, एक महीने में 1000 करोड़ की चपत*

छोटी काशी पर बादलों ने फिर बरपाया कहर, एक महीने में 1000 करोड़ की चपत
मानसून की शुरुआत में किसी ने कल्पना भी नहीं की थी कि मंडी में बारिश मौत की मंडी सजा देगी। आज मंडी में लोग परेशान हैं और आसमान में गरजते बादलों से उनका दिल बैठा जा रहा है। 30 जून और पहली जुलाई की दरम्यानी रात से बारिश और फ्लैश फ्लड आने के साथ मुश्किलों का जो दौर शुरू हुआ, वह आज तक थमा नहीं है। बाढ़ और बादल फटने का जो दौर सराज से शुरू हुआ था, वह अब मंडी शहर को भी अपने लपेटे में ले चुका है। बरसात अभी तक कुल 17 लोगों को निगल चुकी है, जबकि 27 लोग गुम हैं। अब मंडी शहर में बादलों द्वारा बरपाए गए कहर में एक महिला सहित कुल तीन लोगों की मौत हुई हैं, जबकि एक घायल जोनल अस्पताल में उपचाराधीन है। बारिश ने 30 जून की रात ही 760 करोड़ के जख्म दिए हैं।
इस तरह छोटी काशी सहित अन्य क्षेत्रों में हुई बारिश ने मंडी को करीब 1000 करोड़ की चपत लगा दी है। मंडी में आई आपदा को पार पाने के लिए राज्य सरकार ने राहत पैकेज की घोषणा कर जख्मों पर मरहम लगाने का प्रयास जरूर किया है, लेकिन नजरें अभी भी केंद्र सरकार पर टिकी हुई हैं। प्रतिपक्ष नेता जयराम ठाकुर सहित मुख्यमंत्री सुक्खू दिल्ली में केंद्र सरकार के आला मंत्रियों सहित प्रधानमंत्री मोदी से विशेष राहत पैकेज की मांग कर चुके हैं, लेकिन बदले में हिमाचल को सिर्फ आश्वासन ही मिले हैं। फिलहाल मंडी में आई आपदा से प्रभावित लोग अभी भी सरकार व प्रशासन से राहत की आस लगाए बैठे हैं।
आपदा में आगे आए नेता, राहत दे गए समाजसेवी
मंडी में आई आपदा के बाद कई प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर चुके हैं, लेकिन इन क्षेत्रों में प्रभावित लोगों को राहत देने का काम कुछ समाजसेवी संस्थाओं ने किया है।

30/07/2025

*बादलों ने बहाए 1500 करोड़, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर बोले, अब राजनीति नहीं, जबाबदेही का समय*

जिला मंडी में लगातार हो रही बादल फटने की घटनाओं से 1500 करोड़ से अधिक का नुकसान हो चुका है। एक माह के अंदर ही 50 लोग आपदा का शिकार हो चुके हैं। सराज की आपदा से लोग अभी उबरे भी नहीं थे कि अब मंडी शहर में इतनी भयंकर तबाही हो गई। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि मंडी के जेल रोड में बादल फटने मेें अभी तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि एक व्यक्ति की टांगें टूट गई हैं। 50 से अधिक गाडिय़ों के मलबे में दबे होने की आशंका है। जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार केवल घोषणाएं करने में व्यस्त है, लेकिन धरातल पर कोई ठोस कार्य नहीं दिख रहा है। आपदाओं से प्रभावित लोगों को अब तक राहत राशि नहीं मिल पाई है।
जयराम ठाकुर ने कहा कि वर्ष 2023 के बाद केंद्र सरकार ने प्रदेश को आपदा राहत के लिए 5000 करोड़ रुपए से अधिक की सहायता प्रदान की है। इसके बावजूद प्रभावित परिवारों को राहत नहीं मिल पाई है। जयराम ठाकुर ने सरकार से आग्रह किया है कि वह सिर्फ भाषणों और घोषणाओं तक सीमित न रहे, बल्कि पीडि़तों तक राहत पहुंचाने के लिए ठोस और पारदर्शी कार्ययोजना लागू करे। उन्होंने कहा कि मामूली राहत के लिए भी मुख्यमंत्री और मंत्री के दौरे का इंतजार किया जा रहा है, जबकि सीएम बिना हेलिकॉप्टर कहीं जाते नहीं हैं। हमारी मांग है कि इस समय सरकार राजनीति छोड़ आपदा प्रबंधन पर फोकस करे।
केंद्र सरकार से मांगी राहत
जयराम ठाकुर ने कहा कि केंद्रीय नेतृत्व से जो मदद चाहिए, उसके लिए वह दिल्ली जाकर आए हैं। प्रधानमंत्री ने भरपूर मदद का आश्वासन दिया है। यह समय अब एक दूसरे के खिलाफ भड़ास निकालने और पुरानी बातें कुरेदने का नहीं है। मेहरबानी करके लोगों का जीवन बचाएं और जो लोग संकट में हैं,

Address

Nation News Network
New Delhi
100001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when NationNews posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to NationNews:

Share