The India Saga

The India Saga द इंडिया सागा बदलाव तो नहीं है लेकिन एक कोशिश जरूर है की अपने दर्शकों को देश में हो रही रोचक मुद्दों की जानकारी दे सके |

Welcome to the India Saga digital platform which is now a year-old and has been refurbished with more visual content and a smart lay-out designed after receiving feedback from our readers, critics and writers.

19/09/2025

वोट चोरी से ध्यान हटाने के लिए BJP का हथकंडा: मनमोहन सिंह को बदनाम करने की साज़िश!

भाजपा ने वोट चोरी के मुद्दे से ध्यान हटाने के लिए यासीन मलिक के हलफनामे के एक पन्ने को अपने टूलकिट का हिस्सा बना लिया है और मनमोहन सिंह जी को बदनाम करने का प्रयास कर रही है। कश्मीर में शांति और सुलह के लिए कई प्रधानमंत्रियों ने अपने-अपने समय पर प्रयास किए हैं। भाजपा ने उन सभी प्रयासों पर कीचड़ उछालते हुए सुरक्षा और खुफिया एजेंसियों के अफसरों का मनोबल भी तोड़ दिया है, जो अपने संवैधानिक दायित्वों का पालन कर रहे थे। VC
इस वीडियो में जानिए कि आरएसएस, विवेकानंद फाउंडेशन, अटल बिहारी वाजपेयी, अजीत डोभाल जैसे नामों का इस विवाद में क्या रोल है और भाजपा के इस सियासी खेल के पीछे की सच्चाई।

19/09/2025

पर एक झूठा नैरेटिव क्यों सेट किया जा रहा है? जानिए 22 गंभीर मामले अब भी लंबित हैं! -

जिस तरह एक झूठा नैरेटिव फैलाया जा रहा है कि अडानी सभी केसों से बरी हो गए हैं, सच उससे बिलकुल अलग है। SEBI ने केवल दो मामलों में अडानी ग्रुप को क्लीनचिट दी है, जबकि अभी दर्जनों—22 से अधिक—मामले लंबित हैं जिनमें गंभीर आरोपों की जांच चल रही है। इन आरोपों में शेयर बाजार के नियमों का उल्लंघन, पब्लिक शेयरहोल्डिंग नियम, ब्राइबरी, और फंड डायवर्जन जैसे गंभीर केस शामिल हैं। VC

इस वीडियो में जानिए हर केस का मौजूदा स्टेटस, क्या है SEBI की जांच का अगला कदम, और नैरेटिव के पीछे छिपे तथ्य।

19/09/2025

कांग्रेस वालों अपने नेता का शिक्षक बदल दें - भाजपा

हमारा स्पष्ट आरोप है कि राहुल गांधी भारत के लोकतंत्र को योजनाबद्ध तरीके से लगातार कमजोर करने की कोशिश कर रहे हैं। देश की जनता जब जब राहुल गांधी को नकारती है और वे लगातार चुनाव हारते हैं, तब वे लोकतंत्र या चुनाव प्रक्रिया को ही संदिग्ध और फर्जी बताने लगते हैं।

क्या देश और सत्ता का अधिकार केवल एक परिवार के पास रहना चाहिए? राहुल गांधी ने 2014, 2019 और 2024 के चुनाव नतीजों को झूठा और फर्जी बता कर देश की लोकतांत्रिक ताकत पर सवाल उठाए हैं।
पूरा सच जानिए इस वीडियो में कि कैसे निरंतर हार की हताशा भारत के लोकतंत्र पर हमला बन गई है।
#लोकतंत्र

19/09/2025

DisclaimerNote: - The video's Images, Pictures, and Music belong to the respected owners.Disclaimer: - This channel DOES NOT promote or encourage any illegal...

19/09/2025

आख़िर कौन दे रहा है राहुल गाँधी को इलेक्शन कमीशन के अंदर से Information!

आखिर किससे मिल रही है राहुल गांधी को चुनाव आयोग के अंदर की जानकारी? कांग्रेस नेता ने हाल ही की प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा किया कि अब उन्हें चुनाव आयोग के भीतर से मदद मिल रही है—क्या लोकतंत्र की रक्षा के नाम पर उठाई जा रही ये आवाज़ या कोई बड़ा राजनीतिक खेल चल रहा है? इस वीडियो में जानिए अंदर की खबर, आरोप, और सियासी पलटवार!

19/09/2025

- चुनाव में जाती से ऊपर कब उठेंगे लोग, वोट व्यवस्था बदलने की होनी चाहिए !

18/09/2025

योगी आदित्यनाथ का कांग्रेस पर तंज: अमेठी में 70 सालों में कोई मेडिकल कॉलेज नहीं!

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अमेठी में मेडिकल कॉलेज बनाने को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि देश पर राज करने वाली कांग्रेस सरकार पिछले 65-70 वर्षों में अमेठी में एक भी मेडिकल कॉलेज नहीं बना पाई, जबकि भाजपा के नेतृत्व में सिर्फ 8 वर्षों में अमेठी में मेडिकल कॉलेज बनाकर 50 सीटों पर दाखिले शुरू हो गए हैं। इस वीडियो में जानिए इस मुद्दे पर पूरी जानकारी और राजनीतिक हलचल।

18/09/2025

- राहुल बाबा एंड कंपनी बिहार के युवाओं की जगह वोट बैंक के लिए घुसपैठियों को नौकरी देना चाहती है।

अमित शाह ने बिहार दौरे पर राहुल गांधी और उनकी पार्टी पर बड़ा हमला किया है। उन्होंने कहा कि राहुल बाबा और उनकी कंपनी बिहार के युवाओं की जगह वोट बैंक के लिए घुसपैठियों को नौकरी देना चाहती है। यह वीडियो दिखाता है कि कैसे मोदी सरकार युवाओं के लिए रोजगार और विकास को प्राथमिकता दे रही है, जबकि विपक्ष अपने वोट बैंक की राजनीति में उलझा हुआ है।

18/09/2025

बिहार की जनता को मतलब इस बात है नौकरी और पलायन से छुटकारा कब मिलेगा - प्रशांत किशोर

बिहार की जनता का सबसे बड़ा सवाल - नौकरी कब मिलेगी और पलायन कब रुकेगा? प्रशांत किशोर ने इस मुद्दे को बिहार बदलाव सभा में जोरदार तरीके से उठाया है। जानिए उनकी योजनाएं, वादे और बिहार के लिए उनका विजन। बिहार की राजनीति में इस बड़ी चुनौती पर पूरी चर्चा देखें।

18/09/2025

AAP की सुने या Congress की? अब शुरू हुई 'श्रेय लेने की रेस'! वोट चोर कौन?

सुनें आम आदमी पार्टी या कांग्रेस पार्टी की ? अब शुरू हो गई है वोट चोरी के आरोपों पर श्रेय लेने की दौड़। आखिरकार वोट चोर कौन है? जानिए राजनीतिक बयानबाज़ी और सियासी ड्रामे की पूरी कहानी इस वीडियो में।

18/09/2025

राहुल गाँधी हाइड्रोजन बम फोड़ने वाले थे लेकिन फुलझड़ी से काम चलाना पड़ा - बीजेपी

18/09/2025

जब देश में एक ही आवाज़ गुंजे: ‘गौतम शरणम् गच्छामी’ | दबाई जा रही आज़ाद आवाज़ें -
इस वीडियो में चर्चा की गई है देश में गौतम अदाणी के बढ़ते दबदबे और उनकी ज़मीन, जल और आसमान पर पकड़ के बारे में। साथ ही आज़ाद आवाज़ों को दबाने के लिए सरकारी तंत्र द्वारा अपनाए जा रहे तरीकों का विश्लेषण किया गया है। इस वक्त देश में एकतरफा आवाज़ क्यों गूँज रही है - ‘गौतम शरणम् गच्छामी’ - और लोकतंत्र के लिए यह क्यों चिंता का विषय है, इस वीडियो में विस्तार से समझाया गया है।
देश की आज़ादी और आज़ाद विचारधारा के लिए क्या हो रहा है, इस पर गंभीर नजर रखने वाले सभी दर्शकों के लिए यह वीडियो महत्वपूर्ण है। VC
#गौतम_अदाणी #आजादी_की_आवाज़ #लोकतंत्र_का_सवाल #भारत_राजनीति #आज़ादी_पर_दबाव #विरोध_दबाना #भारत_का_भविष्य #सरकारी_तंत्र

Address

B-93, Ground Floor, Sector 63, Noida
New Delhi
201301

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when The India Saga posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to The India Saga:

Share