The Freedom News । द फ़्रीडम न्यूज़

The Freedom News । द फ़्रीडम न्यूज़ The Freedom News is a Non Profit online news portal. Not a mouthpiece of any party but try to serve the truth.

No left no Right no center- Just Straight and stand with freedom of the press.

30/09/2025

कईं दिनों बाद दिल्ली NCR में बारिश ही बारिश

यह राजू कलाकार है आज यह थार खरीदने की हिम्मत कर पाए हैं तो सिर्फ सोशल मीडिया की वजह से, अगर सोशल मीडिया नहीं होती तो कही...
28/09/2025

यह राजू कलाकार है आज यह थार खरीदने की हिम्मत कर पाए हैं तो सिर्फ सोशल मीडिया की वजह से, अगर सोशल मीडिया नहीं होती तो कहीं मेहनत मजदूरी कर रहे होते,

थार तो छोड़ो शायद बाइक नहीं खरीद पाते

सोशल मीडिया ने गरीबों वंचितों का बहुत सहयोग किया है
कौन कब वायरल हो जाएं और तकदीर बदल जाएं

हार्दिक पांड्या को हाल ही में रिचर्ड मिल RM 27-04 घड़ी पहने देखा गया, जिसकी कीमत लगभग 2.05 मिलियन डॉलर (लगभग ₹18 करोड़) ...
28/09/2025

हार्दिक पांड्या को हाल ही में रिचर्ड मिल RM 27-04 घड़ी पहने देखा गया, जिसकी कीमत लगभग 2.05 मिलियन डॉलर (लगभग ₹18 करोड़) है। यह लग्ज़री घड़ी अपने बेहद हल्के डिज़ाइन और उन्नत इंजीनियरिंग के लिए जानी जाती है, जो इसे दुनिया की सबसे महंगी कलाई घड़ियों में से एक बनाती है। RM 27-04 मॉडल टेनिस के दिग्गज राफेल नडाल के सहयोग से बनाया गया है और अपनी दुर्लभता और कारीगरी के लिए बेहद बेशकीमती है।

इस कीमत को समझने के लिए, पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफ़ग़ानिस्तान की क्रिकेट टीमों का संयुक्त वार्षिक वेतन लगभग हार्दिक पांड्या की घड़ी की कीमत के बराबर है। यह आश्चर्यजनक तुलना कुछ क्रिकेट देशों के टीम बजट की तुलना में खेल और मनोरंजन उद्योग में अपार धन-संपत्ति को उजागर करती है।

हार्दिक द्वारा इतनी महंगी घड़ी चुनने ने न केवल इसकी कीमत के कारण, बल्कि उनकी सफलता और शानदार जीवनशैली के प्रतीक के रूप में भी व्यापक ध्यान आकर्षित किया है। यह टीम के कुल निवेश की तुलना में भारतीय खेलों में होने वाले खर्च को लेकर भी चर्चा का विषय बन गया है।


27/09/2025

रघुराज प्रताप सिंह उर्फ़ राजा भैया की बड़ी बेटी राघवी कुमारी अब खुलकर अपने पिता के विरोध में आ गई हैं। राजा भैया की तरफ उनके दोनों बेटे हैं, जबकि दोनों बेटियां अपनी मां भानवी सिंह का समर्थन कर रही हैं। राघवी ने कैमरे पर आकर सीएम योगी से कहा- हमारे हाथ पैर मत काटिये, हमें गोली मरवा दीजिये।

27/09/2025

में लगे I love Yogi Adityanath के पोस्टर को चूमने के बाद एक शख्स ख़ुशी से कुछ बोलता हुआ

26/09/2025

बरेली में I Love Mohammad के पोस्टर साथ भीड़ आगे बढ़ रही थी इस्लामिया मैदान में जाने की ज़िद्द पुलिस ने रोकना चाहा,लेकिन भीड़ भारी पड़ रही थी और पत्थरबाजी वगैरह भी हुई और माहौल बिगड़ा फिर इसी बीच पुलिस ने भीड़ पर लाठीचार्ज का प्रयोग किया...

मोदी सरकार ने सोनम वांगचुक गिरफ़्तारी जैसा कठोर क़दम उठाकर जता दिया है कि वह सीमांत राज्यों की संवेदनशीलता को बिलकुल नही...
26/09/2025

मोदी सरकार ने सोनम वांगचुक गिरफ़्तारी जैसा कठोर क़दम उठाकर जता दिया है कि वह सीमांत राज्यों की संवेदनशीलता को बिलकुल नहीं समझती और न ही परवाह करती है। उसने वांगचुक को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत गिरफ़्तार किया है यानी वह उनकी जमानत भी नहीं होने देगी।

ऐसा लगता है कि सरकार ने वांगचुक की गिरफ़्तारी अहंकार, क्रोध और प्रतिशोध की भावना से की है। बीजेपी के दफ़्तर को जलाए जाने की घटना को उसने अपनी प्रतिष्ठा से जोड़ लिया और उस व्यक्ति पर हमला बोल दिया जो किसी भी तरह से इसके लिए ज़िम्मेदार नहीं दिखता।

ये हिंसा सोनम वांगचुक के साथ आंदोलन करने वालों ने नहीं की थी। बल्कि वांगचुक ने तो हिंसा होते ही अपना आंदोलन वापस भी ले लिया था। पहले भी उन्होंने अपने किसी आंदोलन में हिंसा नहीं होने दी थी, वे गांधीवादी तरीक़ों से ही प्रतिरोध कर रहे थे।
मगर मोदी सरकार को किसी के सिर पर तो कसूर मढ़ना था, तो इसके लिए उसने सोनम वांगचुक को चुन लिया। उन पर आरोप लगा दिया गया कि उन्होंने लोगों को भड़काया। बांग्लादेश और जेन ज़ी संबंधी बयानों को तोड़-मरोड़कर उनके ख़िलाफ़ इस्तेमाल किया गया।

हालांकि बीजेपी ने पहले कांग्रेस को भी फँसाने की कोशिश की थी। मगर जब ये साबित हो गया कि उसकी कोई भूमिका नहीं थी तो वह सोनम वांगचुक पर टूट पड़ी। पहले सीबीआई जाँच के बहाने केस बनाया और फिर उन्हें गिरफ्तार भी कर लिया।

ज़ाहिर है कि सरकार की ये कार्रवाई लद्दाख को और भड़का सकती है। लद्दाख के लोग पहले से ही उत्तेजित हैं। अब अगर उनके नेता के साथ इस तरह का व्यवहार किया जाएगा तो ज़ाहिर है कि उन्हें बर्दाश्त नहीं होगा। सरहदी सूबे में चल रहे आँदोलन को इस तरह कुचलने के ख़तरनाक़ परिणाम हो सकते हैं।
सवाल उठता है कि सरकार ने इतना अतिवादी क़दम क्यों उठाया?

26/09/2025

Delhi-वजीराबाद फ्लाईओवर पर Traffic SI सूरज पाल सिंह को स्कूटी सवार को बिना हेलमेट टोकना पड़ा बहुत भारी,फिलहाल अकबर हुसैन और सलमान को गिरफ़्तार कर लिया है बाक़ी आरोपी की तलाश जारी है

स्कूटी सवार दो जनों को टोका फिर क्या था इसने अपने और साथियों को भी बुला लिया, गालियां अभद्रता मार पीट सब कुछ झेलना पड़ा पुलिसकर्मी को लेकिन वहां मौजूद एक नागरिक ने हिम्मत कर वीडियो भी बनाया और पुलिस की PCR बुला ली तब पुलिसकर्मी बच पाया

25/09/2025

नोएडा में कैब ड्राइवर ने लड़कियों से की गाली गलौच,मारने के लिए निकाली लोहे की रॉड

कैब ड्राइवर से लड़कियां ट्रैफिक जाम के कारण मैप का रास्ता छोड़ दूसरे रास्ते जाने का आग्रह कर रहीं थीं, ड्राइवर भड़का और बीच रास्ते छोड़ पैसे मांगने लगा उसी को लेकर विवाद हुआ और ड्राइवर ने ये तक कहा कि तुझे तो मारूंगा भले जेल जाना पड़े

FIR के बाद आरोपी ड्राइवर ब्रजेश गिरफ्तार

सबूत के साथ सांसद चंद्रशेखर पर गंभीर आरोप लगा पूर्व प्रेमिका ने दी ज़हर खाने की धमकीइंदौर की रोहिणी बहुत होनहार और स्कॉल...
24/09/2025

सबूत के साथ सांसद चंद्रशेखर पर गंभीर आरोप लगा पूर्व प्रेमिका ने दी ज़हर खाने की धमकी

इंदौर की रोहिणी बहुत होनहार और स्कॉलर हैं और विदेश से पढ़ाई कर UNO के साथ भी काम करा है पिता सफाई कर्मचारी थे

  के Vasantkunj इलाके में स्थित श्री शारदा इंस्टीटयूट ऑफ इंडियन मैनेजमेंट के संचालक चैतन्यानंद सरस्वती पर 17 छात्राओं से...
24/09/2025

के Vasantkunj इलाके में स्थित श्री शारदा इंस्टीटयूट ऑफ इंडियन मैनेजमेंट के संचालक चैतन्यानंद सरस्वती पर 17 छात्राओं से छेड़छाड़ करने का आरोप है. छात्राओं की शिकायत पर Vasantkung North थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच की. पता चला कि आरोपी महंगी वोल्वो कार में UN की फेक नंबर प्लेट लगाकर घूम रहा था. आमतौर पर ऐसे नंबर राजनयिकों को जारी किए जाते हैं

पुलिस ने कार जब्त कर ली है और आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए दबिश दे रही है. संचालक 4 अगस्त को केस दर्ज होने के बाद से फरार है, आखिरी लोकेशन आगरा में देखी गई

पुलिस अधिकारियों के अनुसार दक्षिण भारत के प्रमुख मठ का एक आश्रम दिल्ली के वसंतकुंज इलाके में है. इसे चलाने के लिए स्वामी चैतन्यानंद नामक आरोपी को संचालक नियुक्त किया गया. आश्रम में मैनेजमेंट की पढ़ाई होती है, जिसके दो बैच हैं. दोनों बैच में 35 से ज्यादा छात्राएं पढ़ती हैं.

छात्राओं ने अपनी शिकायत में बताया कि आश्रम में काम करने वाली कुछ वार्डन आरोपी से मिलवाती थीं. सभी छात्राओं के अदालत में जज समक्ष (183 के तहत) के बयान भी दर्ज हो गए हैं. संचालक पर लड़कियों को अश्लील मैसेज भेजने का आरोप भी है...बताया जा रहा है कि संचालक की बुरी नज़र EWS यानि आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्ग की लड़कियों पर रहती थी...

मठ ने फ़िलहाल संचालक को इंस्टीट्यूट से बर्खास्त कर दिया है.

Address

New Delhi

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when The Freedom News । द फ़्रीडम न्यूज़ posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to The Freedom News । द फ़्रीडम न्यूज़:

Share