
19/08/2025
बारिश की बूंदें जब गिरती हिमालय की चोटियों पर,
केदारनाथ धाम का हर पत्थर चमक उठता है प्रकाश में।
मेघों की गूंज और घंटियों की धुन मिलकर,
मानो स्वयं महादेव का आशीर्वाद बरसता हो आसमान से।
भक्तों की कतारें, भीगते वस्त्र, भीगा मन,
फिर भी हर कोई शिव नाम में डूबा है पूर्ण श्रद्धा संग।
बारिश की ठंडी हवाएँ जब मंदिर की सीढ़ियों को छूती हैं,
तो लगता है जैसे कैलाश की वादियाँ यहीं उतर आई हों।
🌧️ "हर बूंद में शिव, हर धड़कन में ओम् नमः शिवाय" 🌧️
विक्रम तिवारी
Uttarakhand Chardham Yatra