BSP on Social Media

BSP on Social Media The Bahujan Samaj Party (BSP) is the third largest national political party in India. It was formed

12/06/2025

एयर इंडिया फ्लाइट हॉस्टल से टकराई, कई मेडिकल स्टूडेंट्स घायल। पटना हादसे जैसी भयावह यादें फिर ताज़ा।

बहनजी के नेत्रत्व में 2027 मे उत्तर प्रदेश में सरकार बनाने का लिया
11/06/2025

बहनजी के नेत्रत्व में 2027 मे उत्तर प्रदेश में सरकार बनाने का लिया

11/06/2025
बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष परम आदरणीय सुश्री बहन कुमारी मायावती जी   जिन्दाबाद जिन्दाबाद
08/06/2025

बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष परम आदरणीय सुश्री बहन कुमारी मायावती जी जिन्दाबाद जिन्दाबाद

कांशीराम और मेरा नाम लेकर दलितों को गुमराह कर रहे अवसरवादी लोग: बहन मायावती जी
06/06/2025

कांशीराम और मेरा नाम लेकर दलितों को गुमराह कर रहे अवसरवादी लोग: बहन मायावती जी

"मेरा भारत महान" दिल्ली में टूटी झुग्गियों पड़ा एक मील का टूटा पत्थर.दिल्ली में 40-50 साल पुरानी झुग्गियों को तोड़ा जा र...
06/06/2025

"मेरा भारत महान" दिल्ली में टूटी झुग्गियों पड़ा एक मील का टूटा पत्थर.

दिल्ली में 40-50 साल पुरानी झुग्गियों को तोड़ा जा रहा इसमें लाखों गरीब परिवार उजड़ रहे हैं.
केन्द्र सरकार व रेलवे को पहले इन गरीबों का कहीं पुनर्वास करना चाहिए "बीएसपी की मांग हैं"

ये तस्वीर देखकर आज मुस्लिम समाज की बुद्धिमानी पर तरस आता है जो पिछले कई दशकों से कांग्रेस को सिर्फ इसलिए वोट करती रही क्...
04/06/2025

ये तस्वीर देखकर आज मुस्लिम समाज की बुद्धिमानी पर तरस आता है जो पिछले कई दशकों से कांग्रेस को सिर्फ इसलिए वोट करती रही क्योंकि उसके बसपा को वोट करने से भाजपा जीत जायेगी ।
जबकि फर्क साफ है। कि मुस्लिम समाज का भरपूर उपयोग कांग्रेस और दूसरे तथाकथित सेक्युलर दलों द्वारा किया जाता रहा मगर हिस्सेदारी नहीं मिली
जनाब श्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी जो पहले कभी #बसपा में नम्बर दो की #हैसियत रखते थे जिनके पास कभी दो दर्जन से अधिक #मंत्रालय हुआ करते थे, #सम्मान था देश के सबसे बड़े राज्य #उत्तरप्रदेश में टिकट #वितरण भी इन्ही के द्वारा किया जाता था। और आज #कांग्रेसियों के आगे #गर्दन #झुकाए खड़े हैं, #सम्मान तो दूर #आत्मसम्मान और #स्वाभिमान भी खत्म कर चुके हैं,खुद की #टिकट के लिए भी #गिड़गड़ाना पड़ता है।

आदरणीय बहन कु Mayawati जी द्वारा X ट्वीटदिनाँक:-03-06-2025
03/06/2025

आदरणीय बहन कु Mayawati जी द्वारा X ट्वीट
दिनाँक:-03-06-2025

01/06/2025

एक अधिकारी हैं जिनका सिलेक्शन 2020 में जनरल कैटेगरी से IRS (IT) पद पर हुआ ,

2022 में वो EWS कैटेगरी से IPS बन गए ,

फिर 2024 में EWS कैटेगरी से वो IAS बन जाएंगे,

कानूनी रूप से वो सही है , लेकिन आप सोचिए उन्होंने पिछले चार वर्षों में तीन सीटें खायीं और पहली बार में A ग्रेड अधिकारी बनने के बाद भी वो EWS बने रहे ।

EWS बने रहना बहुत आसान है, कुछ कोचिंग सेंटर आपको इसके बारे में बकायदे जानकारी भी देते हैं,ज्वाइनिंग देर से करिए , फॉर्म भरने से पहले लीव ले लीजिए और सीटें खाइए ।

जब कोई व्यक्ति A ग्रेड अधिकारी बन चुका है तो उसका किसी भी सूरत में EWS बनना बंद होना चाहिए!

कोचिंग सेंटर भी अब सिर्फ UPSC की पढ़ाई नहीं कराते , EWS ऑप्टिमाइज़ेशन मास्टरक्लास भी चल रही है :
लीव लो , कमाई मत दिखाओ, और जनरल की सीट छोड़ो .... EWS से सोने पे सुहागा। और फिर कहते हैं , सपने उन्हीं के पूरे होते हैं जो मेहनत करते हैं। नही, आजकल तो सपने EWS फॉर्म के साथ अटैच होकर पूरे होते हैं।

शायद अब वक्त आ गया है कि EWS का फुल फॉर्म बदलकर कर दिया जाए :
Elite With Strategy


01/06/2025

आपका नाम अमोल आवठे है। आप सेना में कर्नल के पद पर थे। फिर एक दिन आपका मन IAS बनकर देश सेवा करने का हुआ , फिर क्या भर दिया अपने फॉर्म और लगा दिया मल्टीपल डिसएबिलिटी का पर्चा और फिर UPSC-21 में 678वी रैंक के साथ IAS बन गए,

2014 में जब आप कांगो में भारतीय सेना की तरफ से सर्विस दे रहे थे तब आपका एंकल चोटिल हो गया लेकिन उसके बाद आप 2021 तक नौकरी करते रहे फिर एकाएक आपको ख्याल आया कि इसमें तो डिसएबिलिटी सर्टिफिकेट के साथ IAS बन सकते हैं,

आपने जो एफिडेविट लगाया है उसमें साफ कह रहे है कि कभी भी आपको हॉस्पिटलाइज नहीं होना पड़ा , आपका UDID हमारे हांथ लगा जिसमें आपको लोकोमोटर डिसएबिलिटी और वन लेग अफेक्ट्ड है उसके साथ हियरिंग इश्यू है , लेकिन इस स्थिति के बाद भी आप लबासना में घुड़सवारी और बास्केटबॉल खेल खेलते थे , कई सोशल मीडिया हैंडल्स ने आपके बारे में पोस्ट किया उसके बाद DoPT ने इंक्वायरी चालू की लेकिन अभी तक कोई निर्णय नहीं आया है ,

हम आपसे ये उम्मीद करते है कि आप सामने आइए और जो लोग लोकोमोटर डिसएबिलिटी से परेश और पीड़ित है, कृपया उनका मार्गदर्शन करे कि वे लोग कैसे इसको ठीक कर सकते हैं।

मुझे पूरी उम्मीद है कि DoPT के अधिकारी आपकी पूरी मदद कर रहे होंगे ।
#चीफ़_नेशनल_कोऑर्डिनेटर

01/06/2025

उत्तर प्रदेश के IRS अधिकारीगण, सरकारी मीटिंगों के नाम पर कानपुर के बड़े उद्योगपति के फार्म हाउस पर शराब मीटिंग में कौन से देशहित की चर्चा करते हैं?
उत्तर प्रदेश में परसो एक सीनियर IRS अधिकारी ने एक जूनियर IRS अधिकारी को ग्लास फेंक के मारा ,

अरे अधिकारी बंधुओं एक दूसरों के फाइलों के मैटर में हमारे टैक्स के पैसे से आने वाले ग्लास को तो मत तोड़ो।
उत्तर प्रदेश के हालात जनता समझ सकती है, जहाँ नेता उद्योगपति और अधिकारीगण जनता के पैसों को लूट रहे है?

Address

New Delhi
110064

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when BSP on Social Media posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share