
23/07/2025
साथियों कल ग्रामसभा के चुनाव है मैं व्यक्तिगत रूप से भाई साबिर के समर्थन में आप सबसे अपील करता हूँ की आप सब ग्राम पंचायत मिगवाली अंजनी सैन के लोग इस बार भाई साबिर को आस्क्रीम पर बटन दबाकर भारी मतों से विजय बनायें ।
भाई साबिर आप सबके बीच रहने वाला, भरोसेमंद, ईमानदार, कर्मठ, जुझारू, शिक्षित प्रत्याशी है, जो बिना किसी पद के आज तक लोगों के सुख दुख में साथ देता रहा है लोगों की निस्वार्थ सेवा करता रहा है, लेकिन उसकी सेवा को बल ताकत देने का सही समय अब है ताकि आगे वह शासन, प्रशासन के साथ मिल कर भी आपके रोज़गार, गाँव के विकास, नाली सड़क, खेत, खलियान, पानी, राशन, ग़रीब असहाय बच्चों की शिक्षा, ज़रूरत मंद बड़े, बूढ़ों की पेंशन, व सरकारी काम काजों में आपका सहयोग और साथ देगा ।
प्रधान साबिर नहीं मिगवाली ग्राम सभा का हर युवा होगा क्योंकि साबिर का काम ईमानदारी और लोगों की सेवा के लिए सम्पूर्ण भाव से समर्पित रहेगा मैं व्यक्तिगत रूप से इस बात की जिम्मेदारी लेता हूं की साबिर भाई को रिकॉर्ड तोड़ वोटों से जीत हासिल कराए साबिर आपके साथ दिन रात आपका बेटा, आपका भाई, आपका दोस्त बन कर सदेव आपके साथ रात दिन खड़ा रहेगा ।