BBC News हिन्दी

BBC News हिन्दी भारत, पाकिस्तान, चीन समेत दुनियाभर की राजनीति, समसामयिक, विज्ञान, खेल और मनोरंजन की ख़बरें. बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित.

बीबीसी हिंदी ऑनलाइन पर 24x7 यानी चौबीसों घंटे और सातों दिन उपलब्ध है. पत्रकारों की एक टीम हर वक़्त अपने पाठकों के लिए दुनिया भर से निष्पक्ष और प्रामाणिक ख़बरें जुटाती रहती है. इसके अलावा विश्लेषण और फ़ीचर भी www.bbc.com/hindi पर उपलब्ध है.


फ़ेसबुक के इस पन्ने पर बीबीसी हिंदी आपके लिए चुनिंदा ख़बरें और विश्लेषण लेकर आता है. ये आपका मंच है. इसका इस्तेमाल कृपया एक ज़िम्मेदार पाठक के तौर पर करिए. आप

के कमेंट हमारे लिए काफ़ी बहुमूल्य हैं और यहां बहस को एक अलग नज़रिया देते हैं.

मगर यहां स्पैम या आपत्तिजनक संदेश पोस्ट न करें. हम दिन में एक-दो बार आपके संदेशों पर नज़र डालते हैं और ऐसे मैसेज डिलीट कर दिए जाते हैं. MORE ABOUT BBC HINDI

इंदिरा गांधी की हत्या हो या बांग्लादेश की लड़ाई या फिर कोई और बड़ी अंतरराष्ट्रीय घटना, ऐसे अनेक मौक़ों पर बीबीसी हिन्दी सेवा अग्रणी रही है.

जंगलों में माओवादी गतिविधियों से लेकर और अमरीका के चुनाव और ओलंपिक तक सब कुछ विस्तार से बीबीसी आपके लिए उपलब्ध करवाती रही है.

भारत के अलावा दक्षिण एशिया और खाड़ी के देशों में हमारे श्रोताओं की बड़ी संख्या है. जबकि इंटरनेट पर http://www.bbc.com/hindi पर दुनिया भर के पाठक ख़बरें पढ़ने, वीडियो देखने और ऑडियो सुनने आते हैं.

बीबीसी लंदन से हिंदी में प्रसारण पहली बार 11 मई 1940 को हुआ था. भारत की आज़ादी और विभाजन के बाद हिन्दुस्तानी सर्विस का भी विभाजन हो गया और 1949 में जनवरी महीने में इंडियन सेक्शन की शुरुआत हुई, जिसे बीबीसी हिंदी सेवा कहा गया.

समय बदला और अन्य संचार माध्यमों की तरह बीबीसी ने वेबसाइट की अहमियत को भी पहचाना और वर्ष 2001 में बीबीसी हिंदी डॉट कॉम की शुरुआत हुई.

नेपाल के बारे में कुछ ऐसे तथ्य हैं, जो काफी अहम हैं. इनमें से कुछ तथ्यों को समझकर आप मौजूदा हाल की वजह भी जान सकते हैं.
11/09/2025

नेपाल के बारे में कुछ ऐसे तथ्य हैं, जो काफी अहम हैं. इनमें से कुछ तथ्यों को समझकर आप मौजूदा हाल की वजह भी जान सकते हैं.

11/09/2025

क़तर की राजधानी दोहा में इसराइली हवाई हमलों के बाद हमास के ख़िलाफ़ इसराइल की जंग में एक नया मोर्चा खुल गया है. इसके बाद से इसराइल पर अंतरराष्ट्रीय दबाव पड़ रहा है. अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप भी इसराइल के इस हमले से खुश नहीं हैं. देखिए ये रिपोर्ट.

11/09/2025

नेपाल में सोशल मीडिया पर बैन के बाद हो रहे हिंसक विरोध प्रदर्शनों में अब तक कई लोगों के मारे जाने की ख़बर है. इस बीच भारत में रह रहे नेपाली नागरिकों के मन में इसे लेकर कौन से सवाल हैं? यही जानने के लिए बीबीसी हिंदी ने नेपाली नागरिकों से बातचीत की. देखिए बीबीसी संवाददाता जुगल पुरोहित और शाद मिद्हत की ये रिपोर्ट.

कहासुनी: बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा, ''नेपाल में अराजकता इसलिए हो रही है कि कांग्रेस ने इन देशों को अलग रख...
11/09/2025

कहासुनी: बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा, ''नेपाल में अराजकता इसलिए हो रही है कि कांग्रेस ने इन देशों को अलग रखा. नेपाल भारत का अंग होता तो वहां शांति भी होती.'' इस बयान पर आपकी क्या राय है?

11/09/2025

डोनाल्ड ट्रंप भारत पर नरम हैं या गर्म? एक तरफ़ बता रहे दोस्त, दूसरी तरफ़ 100 फ़ीसदी टैरिफ़ लगाने की अपील कर रहे.

रिपोर्ट: टीम बीबीसी
प्रोड्यूसर: शिल्पा ठाकुर
एडिट: निमित वत्स

नेपाल में हिंसा कैसे बढ़ी? बीबीसी की ग्राउंड रिपोर्ट.
11/09/2025

नेपाल में हिंसा कैसे बढ़ी? बीबीसी की ग्राउंड रिपोर्ट.

11 सितंबर 2001 को जब मोहम्मद अता ने वर्ल्ड ट्रेड सेंटर की इमारत को विमान से टक्कर मार कर ध्वस्त किया तो पूरी दुनिया एक त...
11/09/2025

11 सितंबर 2001 को जब मोहम्मद अता ने वर्ल्ड ट्रेड सेंटर की इमारत को विमान से टक्कर मार कर ध्वस्त किया तो पूरी दुनिया एक तरह से बदल गई. 9/11 के दिन क्या-क्या हुआ था?

बालेन शाह ने अब जेन-ज़ी और नेपाल के लोगों से क्या अपील की?पूरी ख़बर: https://bbc.in/4mSyeDT
11/09/2025

बालेन शाह ने अब जेन-ज़ी और नेपाल के लोगों से क्या अपील की?
पूरी ख़बर: https://bbc.in/4mSyeDT

बांग्लादेश की ढाका यूनिवर्सिटी के छात्र संघ चुनाव में इस्लामी छात्रशिबिर के समर्थन वाले पैनल ने बड़ी जीत हासिल की है. इस...
11/09/2025

बांग्लादेश की ढाका यूनिवर्सिटी के छात्र संघ चुनाव में इस्लामी छात्रशिबिर के समर्थन वाले पैनल ने बड़ी जीत हासिल की है. इस्लामी छात्रशिबिर जमात-ए-इस्लामी की छात्र शाखा है.

इसराइल पर क़तर का कड़ा रुख़, प्रधानमंत्री ने कार्रवाई को बताया 'आतंक'पूरी ख़बर: https://bbc.in/4mXNUWp
11/09/2025

इसराइल पर क़तर का कड़ा रुख़, प्रधानमंत्री ने कार्रवाई को बताया 'आतंक'
पूरी ख़बर: https://bbc.in/4mXNUWp

ट्रंप के सहयोगी चार्ली कर्क ने 18 साल की उम्र में टर्निंग प्वाइंट यूएसए की स्थापना की थी. अमेरिका के यूटा के एक कैंपस का...
11/09/2025

ट्रंप के सहयोगी चार्ली कर्क ने 18 साल की उम्र में टर्निंग प्वाइंट यूएसए की स्थापना की थी. अमेरिका के यूटा के एक कैंपस कार्यक्रम में भाषण देते समय उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई है.

चार्ली कर्क की मौत के बाद गुस्से में ट्रंप, वीडियो संदेश में कही ये बातपूरी ख़बर: https://bbc.in/42kwNWn
11/09/2025

चार्ली कर्क की मौत के बाद गुस्से में ट्रंप, वीडियो संदेश में कही ये बात
पूरी ख़बर: https://bbc.in/42kwNWn

Address

BBC Hindi Service, Post Box 3035
New Delhi
110003

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when BBC News हिन्दी posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to BBC News हिन्दी:

Share