06/04/2024
ग्रामीण न्यूज–रास संवाददाता...
आज रास हनुमान मंदिर में आयोजित राजस्थान शिक्षक संघ ( राष्ट्रीय) उप शाखा जैतारण का होली स्नेह मिलन और नव नियुक्त कार्मिकों का स्वागत सम्मान समारोह सम्पन्न ।
आज रास हनुमान मंदिर में आयोजित राजस्थान शिक्षक संघ ( राष्ट्रीय) उप शाखा जैतारण का होली स्नेह मिलन और नव नियुक्त कार्मिकों का स्वागत सम्मान समारोह प्रदेश उपाध्यक्ष श्री अमरजीत सिंह राठौड़,जिला अध्यक्ष श्री दिनेश कुमार शर्मा,जिला उपाध्यक्ष एवम् पर्यवेक्षक श्री शोभाराम गुर्जर जिला सह संगठन मंत्री श्री श्यामलाल तौलंबीया के आतिथ्य व उप शाखा अध्यक्ष श्री मानाराम चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित हुवा।
उप शाखा मंत्री अशोक शर्मा ने बताया कि अतिथि परिचय के बाद मां सरस्वती की पूजा अर्चना पुष्प अर्पित करने के बाद सभी पदाधिकारियों का अतिथि सत्कार किया गया।जिला उपाध्यक्ष एवम् पर्यवेक्षक श्री शोभाराम गुर्जर ने भारतीय संस्कृति और मूल्यों को बचाए रखने हेतु राष्ट्र प्रथम भावना से कार्य करना होगा।अपने पर्व,तीज त्यौहार हमारी पहचान है।विगत वर्षो से हमारी युवा पीढ़ी का झुकाव इस और हुवा है।जिला अध्यक्ष श्री दिनेश कुमार शर्मा ने सभी कार्यकर्ता को शत प्रतिशत मतदान राष्ट्रीय विचार धारा ,राष्ट्र प्रथम विचार रखकर कार्य करने पर बल दिया।उन्होंने बताया की आने वाले दिनों में नव वर्ष स्वागत,सामाजिक समरसता दिवस और जनमत को जगाने का कार्य कर ही हम राष्ट्र को विकसित कर पाएंगे।प्रदेश उपाध्यक्ष श्री अमरजीत सिंह राठौड़ ने संघठन की रीति नीति,समाज हित में किए गए सामाजिक सरोकारों के कार्य कर समाज के लिए प्रेरणा राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के सदस्य होना गर्व की बात बताया।जिला सह संगठन मंत्री श्री श्याम लाल तौलंबिया ने संघठन के लिए हम है,संघठन से हमारी पहचान है।हमारे से संघठन नही है।शिक्षक ,शिक्षा और शिक्षार्थी हित में कार्य करते रहे।उप शाखा अध्यक्ष श्री मानाराम चौधरी ने उपस्थित सभी पुराने कार्यकर्ता और नव नियुक्त कार्मिकों का आभार व्यक्त कर विश्वास दिलाया की संघठन आपके लिए हमेशा तैयार रहता है तो हमारा भी कर्तव्य बनता है कि हम संघठन के विस्तार के लिए सदा प्रयत्न करते हुए संख्या बल बढ़ाए साथ ही श्रेष्ठ कार्यकर्ता जा निर्माण भी करते रहे।उसके बाद रास,राबडियावास,कुड़की, सेवरिया,भुंबलिया,अमरपुरा, बलाड़ा, पालियावास, बगतपुरा मंडी चौराया, आ.कालू सहित विभिन्न पीईइओ के लगभग135 कार्यकर्ता ,नव नियुक्त कार्मिकों को संघठन का दुपट्टा और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर वरिष्ठ साथी श्री ओम प्रकाश चौधरी शारीरिक शिक्षक फालका के साथ आगामी दिनों में सेवा निवृत होने वाले संघठन के वरिष्ठ साथी श्री नेमीचंद राव,श्री गौरीशंकर रांकावत,मिथिलेश सिंह राजावत का साफा,दुपट्टा और मोमेंटो देकर सम्मान किया और उनके द्वारा संघठन हित में किए कार्यों के लिए धन्यवाद दिया गया।कार्यक्रम के अंत में जिला अध्यक्ष श्री दिनेश कुमार शर्मा द्वारा शांति पाठ किया गया और इसके बाद सभी ने भोजन कर विदा ली।
कार्यक्रम में मदन गोपाल सूत्रकार उप शाखा कोषाध्यक्ष,दीपाराम गुर्जर,बगदाराम गुर्जर,अशोक शर्मा,गोकुल राम माली,दिनेश घांची,जगदीश जोगावत,रामस्वरूप सारण,लक्ष्मीनारायण गुर्जर,प्रेमसिंह टाक,पवन कुमार शर्मा,किशन लाल गुर्जर,मुनेश मीणा,अजीत यादव,बगदूराम सेन,पूनम गुर्जर, भारती राखेचा,संजय पूनिया,धर्मपाल ,बेगाराम मंडा,प्रीतम सिंह,विजेंद्र कविया सहित उप शाखा के अनेकों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।