Public India News

Public India News ख़बर जनता से... जनता तक...

पब्लिक इंडिया न्यूजनेशनल ब्यूरो... नई दिल्लीप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद...
31/07/2025

पब्लिक इंडिया न्यूज
नेशनल ब्यूरो... नई दिल्ली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान से टेलीफोन पर बात की।

दोनों नेताओं ने भारत और संयुक्त अरब अमीरात के बीच द्विपक्षीय व्यापक रणनीतिक साझेदारी को और मज़बूत करने के लिए अपनी पारस्परिक प्रतिबद्धता दोहराई। उन्होंने द्विपक्षीय सहयोग के विभिन्न क्षेत्रों में हुई उल्लेखनीय प्रगति का सकारात्मक मूल्यांकन किया और दोनों देशों के लोगों के साझा लाभ के लिए सहयोग को और विकसित और गहरा करने पर ज़ोर दिया।

शेख मोहम्मद ने भारत के इतिहास में दूसरे सबसे लंबे समय तक सेवा देने वाले प्रधानमंत्री बनने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हार्दिक बधाई दी और राष्ट्र की सेवा में उनकी निरंतर सफलता की कामना की।

पीएमओ इंडिया प्रेस सूचना ब्यूरो - पीआईबी, भारत सरकार
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार🙏

राठौड़ प्रदेश उपाध्यक्ष, शर्मा प्रदेश उपाध्यक्ष अजमेर निर्विरोध निर्वाचित पब्लिक इंडिया न्यूज PUBLIC INDIA NEWSब्यावर..र...
23/06/2024

राठौड़ प्रदेश उपाध्यक्ष, शर्मा प्रदेश उपाध्यक्ष अजमेर निर्विरोध निर्वाचित

पब्लिक इंडिया न्यूज
PUBLIC INDIA NEWS

ब्यावर..राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय प्रदेश महासमिति अधिवेशन धौलपुर में आयोजित हुआ। जिसमें प्रदेश निर्वाचन अधिकारी घनश्याम के निर्देशन में प्रदेश चुनाव संपन्न हुए ।जिसमें प्रदेश अध्यक्ष रमेश चंद्र पुष्करणा महामंत्री महेंद्र लखारा के साथ ब्यावर जिले से श्री अमरजीत सिंह राठौड़ सातवीं बार प्रदेश उपाध्यक्ष निर्वाचित हुए तथा ब्यावर जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार शर्मा प्रदेश उपाध्यक्ष अजमेर निर्विरोध निर्वाचित हुए।
उनके निर्वाचन पर राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय जिला ब्यावर के जिला मंत्री रतन सिंह देवड़ा विभाग संगठन मंत्री गुरु शरण गोयल, धीरज तर्क, पंकज शर्मा, विष्णु दत्त गोयल, राजेश मोयल, हेमेंद्र दगदी , राजेश त्रिपाठी ,ब्यावर अध्यक्ष मुकेश प्रजापति, जवाजा अध्यक्ष भगवान सिंह रावत ,मसूदा अध्यक्ष श्रवण कुमार वर्मा, विजयनगर अध्यक्ष सुरेश सारस्वत, रायपुर अध्यक्ष रघुवीर सिंह देवल , नरेंद्र बछेटा जैतारण अध्यक्ष मानाराम चौधरी, अशोक शर्मा श्यामलाल तोलंबिया दीनाराम राव सिकंदर खान अजीत सिंह केदार मीणा भवानी सिंह शैलेंद्र सिंह सहित समस्त पदाधिकारी ने हर्ष व्यक्त किया।

पब्लिक इंडिया न्यूज डेस्क ब्यावर ✍️इस बार सरकारी विद्यालयों के प्रति रुझान में आएगा जबरदस्त उछाल.... दिनेश कुमार शर्मारा...
31/05/2024

पब्लिक इंडिया न्यूज
डेस्क ब्यावर ✍️

इस बार सरकारी विद्यालयों के प्रति रुझान में आएगा जबरदस्त उछाल.... दिनेश कुमार शर्मा

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा इस वर्ष आयोजित की गई बोर्ड कक्षाओं 12वी, 10वी 8वी के साथ 5वी बोर्ड की सरकारी विद्यालयों का परीक्षाओं परिणाम इस वर्ष उत्कृष्ट रहा उसके लिय राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय जिला ब्यावर संघठन ने सभी प्रधानाचार्यो,व्याख्याताओं,वरिष्ठ अध्यापकों,शिक्षको के साथ पंचायत शिक्षकों का बहुत बहुत आभार व्यक्त किया।जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार शर्मा ने बताया की इस वर्ष सरकारी विद्यालयों में विष्याध्यापको की कमी के रहते हुवे भी जिले के समस्त शिक्षकों ने जी तोड़ मेहनत कर बोर्ड की कक्षाओं का संख्यात्मक और गुणात्मक दृष्टि से बहुत ही शानदार परिणाम दिया और जिले की सभी वर्गो में 90 प्रतिशत से भी अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों को तराशा साथ ही जिले में लगभग शत प्रतिशत परिणाम वाले विद्यालयो की संख्या भी बढ़ी।प्रदेश उपाध्यक्ष अमरजीतसिंह राठोड़ ने शत प्रतिशत परिणाम देने वाले विद्यालयों और उत्कृष्ठ परिणाम देने वाले शिक्षकों बंधुओ का संघठन बहुमान करेगा।सरकारी विद्यालयो के प्रति इस बार नामांकन ने जोरदार उछाल आने की प्रबल संभावना है।प्रदेश उपाध्यक्ष अजमेर मंडल धीरज तर्क,विभाग संघठन मंत्री गुरुशरण गोयल,जिला सभाध्यक्ष हेमेंद्र सिंह दगदी,पूर्व जिला अध्यक्ष राजेश मोयल,धन्नासिंह रावत,रामनारायण तर्क,राजेंद्र प्रजापति,जिला संघठन मंत्री लक्ष्मण सिंह पायलेट,जिला मंत्री रतनसिंह देवड़ा,जिला कोषाध्यक्ष विष्णुदत्त गोयल,जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष पंकज शर्मा,जिला उपाध्यक्ष गीता सोलंकी,दीनदयाल शर्मा,ताराचंद शर्मा,मानाराम चौधरी,रघुवीरसिंह,रविंद्र सिंह,सुरेश सारस्वत,सुरेश तंबोली,श्रवण वर्मा,मुकेश प्रजापति और भगवान सिंह सहित जिले के सभी शिक्षक बंधुओ में हर्ष की लहर है।

ग्रामीण न्यूज–रास संवाददाता...आज रास हनुमान मंदिर में आयोजित राजस्थान शिक्षक संघ ( राष्ट्रीय) उप शाखा जैतारण का होली स्न...
06/04/2024

ग्रामीण न्यूज–रास संवाददाता...

आज रास हनुमान मंदिर में आयोजित राजस्थान शिक्षक संघ ( राष्ट्रीय) उप शाखा जैतारण का होली स्नेह मिलन और नव नियुक्त कार्मिकों का स्वागत सम्मान समारोह सम्पन्न ।

आज रास हनुमान मंदिर में आयोजित राजस्थान शिक्षक संघ ( राष्ट्रीय) उप शाखा जैतारण का होली स्नेह मिलन और नव नियुक्त कार्मिकों का स्वागत सम्मान समारोह प्रदेश उपाध्यक्ष श्री अमरजीत सिंह राठौड़,जिला अध्यक्ष श्री दिनेश कुमार शर्मा,जिला उपाध्यक्ष एवम् पर्यवेक्षक श्री शोभाराम गुर्जर जिला सह संगठन मंत्री श्री श्यामलाल तौलंबीया के आतिथ्य व उप शाखा अध्यक्ष श्री मानाराम चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित हुवा।

उप शाखा मंत्री अशोक शर्मा ने बताया कि अतिथि परिचय के बाद मां सरस्वती की पूजा अर्चना पुष्प अर्पित करने के बाद सभी पदाधिकारियों का अतिथि सत्कार किया गया।जिला उपाध्यक्ष एवम् पर्यवेक्षक श्री शोभाराम गुर्जर ने भारतीय संस्कृति और मूल्यों को बचाए रखने हेतु राष्ट्र प्रथम भावना से कार्य करना होगा।अपने पर्व,तीज त्यौहार हमारी पहचान है।विगत वर्षो से हमारी युवा पीढ़ी का झुकाव इस और हुवा है।जिला अध्यक्ष श्री दिनेश कुमार शर्मा ने सभी कार्यकर्ता को शत प्रतिशत मतदान राष्ट्रीय विचार धारा ,राष्ट्र प्रथम विचार रखकर कार्य करने पर बल दिया।उन्होंने बताया की आने वाले दिनों में नव वर्ष स्वागत,सामाजिक समरसता दिवस और जनमत को जगाने का कार्य कर ही हम राष्ट्र को विकसित कर पाएंगे।प्रदेश उपाध्यक्ष श्री अमरजीत सिंह राठौड़ ने संघठन की रीति नीति,समाज हित में किए गए सामाजिक सरोकारों के कार्य कर समाज के लिए प्रेरणा राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के सदस्य होना गर्व की बात बताया।जिला सह संगठन मंत्री श्री श्याम लाल तौलंबिया ने संघठन के लिए हम है,संघठन से हमारी पहचान है।हमारे से संघठन नही है।शिक्षक ,शिक्षा और शिक्षार्थी हित में कार्य करते रहे।उप शाखा अध्यक्ष श्री मानाराम चौधरी ने उपस्थित सभी पुराने कार्यकर्ता और नव नियुक्त कार्मिकों का आभार व्यक्त कर विश्वास दिलाया की संघठन आपके लिए हमेशा तैयार रहता है तो हमारा भी कर्तव्य बनता है कि हम संघठन के विस्तार के लिए सदा प्रयत्न करते हुए संख्या बल बढ़ाए साथ ही श्रेष्ठ कार्यकर्ता जा निर्माण भी करते रहे।उसके बाद रास,राबडियावास,कुड़की, सेवरिया,भुंबलिया,अमरपुरा, बलाड़ा, पालियावास, बगतपुरा मंडी चौराया, आ.कालू सहित विभिन्न पीईइओ के लगभग135 कार्यकर्ता ,नव नियुक्त कार्मिकों को संघठन का दुपट्टा और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर वरिष्ठ साथी श्री ओम प्रकाश चौधरी शारीरिक शिक्षक फालका के साथ आगामी दिनों में सेवा निवृत होने वाले संघठन के वरिष्ठ साथी श्री नेमीचंद राव,श्री गौरीशंकर रांकावत,मिथिलेश सिंह राजावत का साफा,दुपट्टा और मोमेंटो देकर सम्मान किया और उनके द्वारा संघठन हित में किए कार्यों के लिए धन्यवाद दिया गया।कार्यक्रम के अंत में जिला अध्यक्ष श्री दिनेश कुमार शर्मा द्वारा शांति पाठ किया गया और इसके बाद सभी ने भोजन कर विदा ली।
कार्यक्रम में मदन गोपाल सूत्रकार उप शाखा कोषाध्यक्ष,दीपाराम गुर्जर,बगदाराम गुर्जर,अशोक शर्मा,गोकुल राम माली,दिनेश घांची,जगदीश जोगावत,रामस्वरूप सारण,लक्ष्मीनारायण गुर्जर,प्रेमसिंह टाक,पवन कुमार शर्मा,किशन लाल गुर्जर,मुनेश मीणा,अजीत यादव,बगदूराम सेन,पूनम गुर्जर, भारती राखेचा,संजय पूनिया,धर्मपाल ,बेगाराम मंडा,प्रीतम सिंह,विजेंद्र कविया सहित उप शाखा के अनेकों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

 #पब्लिक_इंडिया_न्यूज  न्यूज डेस्क ग्रामीण:  श्री दास वैष्णव रास की रिपोर्ट✍️धुमधाम  से मनाया गया रास विद्यालय का वार्षि...
25/01/2024

#पब्लिक_इंडिया_न्यूज

न्यूज डेस्क ग्रामीण: श्री दास वैष्णव रास की रिपोर्ट✍️

धुमधाम से मनाया गया रास विद्यालय का वार्षिकोत्सव

राज. उच्च माध्यमिक विद्यालय, रास के प्रांगण में धुमधाम से मनाया वार्षिकोत्सव समारोह समाजसेवी श्रीदास वैष्णव, रास ने बताया कि इस अवसर पर स्थानीय विधालय के छात्र छात्राओं द्वारा देशभक्ति व शिक्षा प्रद गीतों पर नृत्य कर सबका मन मोह लिया!
विधालय के सभी गतिविधियों में अव्वल प्रतिभागियों को समाजसेवी कमलसिंह कच्छावा द्वारा मोमेंटों से पुरस्कृत किया गया!
प्रधानाचार्य सत्यनारायण वैष्णव ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया!
इस समारोह के मुख्य अतिथि जिला परिषद सदस्य रासासिंह रावत, सरपंच प्रतिनिधि रामदेव महावर, समाजसेवी श्रीदास वैष्णव, रास,पं स सदस्य हरिकिशन गुर्जर, पूर्व पं सदस्य भुण्डाराम गुर्जर, पूर्व सरपंच धनराज दगदी, दयालराम गुर्जर,कर्ण सिंह राठौड़, गंगाराम जाटोलिया,श्री सीमेंट फाउण्डेशन प्रतिनिधि जितेन्द्र कुमार दगदी, शिक्षाविद् अमृतकुमार आर्य, वार्ड पंच महेन्द्र तंवर, विजयराज, समाजसेवी जयप्रकाश सांखला,श्रवण देवासी,मदनलाल प्रजापत, नेमीचंद चौहान एवं ग्रामीण जनों ने शिरकत किया!
मंच संचालन मुकेश कुमार ने किया!

लगभग 300 पूर्ण गणवेश धारी स्वयं सेवको का निकला पथ संचलन।न्यूज डेस्क स्टेट ब्यूरो : मेवासिंह भाटी....रास राजकीय उच्च माध्...
21/01/2024

लगभग 300 पूर्ण गणवेश धारी स्वयं सेवको का निकला पथ संचलन।

न्यूज डेस्क स्टेट ब्यूरो : मेवासिंह भाटी....

रास राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रास के प्रांगण से शुरु होकर रास के मुख्य बस स्टैंड से होते हुवे धुलेटी दरवाजा से रघुनाथ मंदिर गोपीनाथ मंदिर छैलबिहारी जी का मंदिर ,रघुनाथ जी मंदिर,गणेश मंदिर,पिपलिया बास,शनि मंदिर ,सेवरिया दरवाजा, झुंझार जी महाराज का मंदिर,रामदेव जी मावर का मकान,राजकीय चिकित्सालय,राधिका कॉम्पलेक्स, को ऑपरेटिव मार्केट,बस स्टैंड होते हुवे घोष वादन के साथ पथ संचलन निकला।
सर्व प्रथम शाखा लगाकर प्रार्थना के बाद महेंद्र मेघवंशी द्वारा अवतरण पढ़ा गया,दिनेश कुमार शर्मा द्वारा काव्य गीत गाने के बाद मुख्य अतिथि एवम बौद्धिक कर्ता जिला प्रचारक भाई साहब गुमान सिंह जी ने राष्ट्र हित में बहुसंख्यक समाज को खड़ा रहने और भारत माता को परम वैभव तक पहुंचाकर पुनः जगतगुरु के सिंहासन पर आरूढ़ करने का व्रत लेने का कहा।लगभग पांच सो वर्षो के संघर्ष के बाद अयोध्या धाम में राम लला विराजमान होंगे इस अवसर को राष्ट्र दिवस के रूप में मनाया जायेगा।हर घर हर मंदिर पर दिव्य दीपावली का भव्य रूप प्रदान करे। जसानाथ महाराज की मंडी रास के गादीपति पीर नारायणनाथ जी महाराज ने सभी को आशीर्वाद देकर राम लला के विराजमान होने के दिवस को जोरदार ढंग से मनाने का कहा।हरिचेतन जी महाराज रिद्ध पूरी सिद्ध पूरी महाराज का मठ रास भी विराजमान रहे।
इस भव्य आयोजन के स्वागत हेतु सम्पूर्ण गांव में आकर्षक रंगोलिया बनाई गई,तोरण द्वार सजाए गए,भगवा झंडियों से पूरे मार्ग को छा दिया गया और सम्पूर्ण गांव में सैकड़ों किलो पुष्पों से बरसात की गई।सभी उपस्थित की दूध पिला कर भोजन करवाया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में दिनेश कुमार शर्मा,श्री दास वैष्णव,नंदकिशोर सैन,रामदेव मावर,नाथूलाल सोनी,जितेंद्र दगदी,गोपाल सोनी,पोकरदास वैष्णव,हीरा लाल भाटी,प्रेमसिंह टाक,सत्यनारायण वैष्णव,कमल चौपड़ा,गोपाल गुर्जर,श्याम सिंह सेवरिया,श्याम सिंह राजपुरोहित,कन्हैया लाल वैष्णव,महेंद्र मेघवंशी सेवरिया जिला अध्यक्ष एस सी मोर्चा पाली,योगेश सोनी,चेनाराम गुर्जर,उगमाराम सांखला,श्याम सुंदर निंबावत,पवन जैन अजमेर जिला भाजपा उपाध्यक्ष,श्रवण देवासी,जयप्रकाश माली,चेतन चौहान,रवि सोनी,धनराज दगदी,इंदर चंद जैन सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने बढ़ चढ़कर सहयोग किया।

स्टेट ब्यूरो...मध्य प्रदेश ।निशुल्क चाय पिलाने वाले समाजसेवी का विहिप के केंद्रीय मंत्री ने किया सम्माननागदा । प्रतिदिन ...
17/07/2023

स्टेट ब्यूरो...मध्य प्रदेश ।

निशुल्क चाय पिलाने वाले समाजसेवी का विहिप के केंद्रीय मंत्री ने किया सम्मान
नागदा । प्रतिदिन 50 निर्धन व्यक्तियों को निशुल्क चाय पिलाने वाले समाजसेवी जीवन लाल का की सेवा का सम्मान विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय मंत्री अमरीश जी ने किया। अमरीश जी शनिवार को नागदा से ट्रेन से गुजर रहे थे । नागदा स्टेशन पर ट्रेन के स्टॉपेज पर केंद्रीय मंत्री हिंदू जागरण मंच के प्रांतीय अध्यक्ष भेरूलाल टाक से चर्चा कर रहे थे। केंद्रीय मंत्री के साथ महावीर इंटर कोऑर्डिनेटर ऑर्गेनाइज के राष्ट्रीय महासचिव लोकेश कावड़िया, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अशोक जैन भी सफर कर रहे थे । इस दौरान नागदा स्टेशन पर जैन समाज के दोनों पदाधिकारी का स्वागत करने जैन समाज के लोग पहुंचे थे । उसी दौरान चर्चा में जब विहिप के केंद्रीय मंत्री अमृत जी को जीवनलाल जैन कि समाज सेवा के बारे में बताया गया तो उन्होंने जीवनलाल की प्रशंसा कर उसका सम्मान किया। महावीर इंटर कोऑर्डिनेटर के राष्ट्रीय पदाधिकारियों ने भी जीवन लाल की सराहना कर उन्हें सम्मानित किया। इस मौके पर
महावीर इन्टर कोर्डिनेटल कं. प्रदेश अध्यक्षों वीर सतिश जैन , नागदा अध्यक्ष वीर सुशील मोदी , सचिव वीर निर्मल जैन , कोषाध्यक्ष वीर मनोज गांग , खाचरौद अध्यक्ष वीर आदिश चत्तर , लायन्स क्लब नागदा के अध्यक्ष लायन प्रमोद जैन , कनक काठेंड ने पधारे अतिथियो का सम्मान किया। इस मौके पर हिंदू जागरण मंच के प्रांतीय अध्यक्ष भेरूलालजी टाक पत्रकार रवि रघुवंशी भी उपस्थित थे।

पढ़िए कहानी 🙏गुरु के 100 रुपिए लौटाने आया कलेक्टर"बाहर बारिश हो रही थी और अन्दर क्लास चल रही थी, तभी टीचर ने बच्चों से प...
16/06/2023

पढ़िए कहानी 🙏गुरु के 100 रुपिए लौटाने आया कलेक्टर"

बाहर बारिश हो रही थी और अन्दर क्लास चल रही थी, तभी टीचर ने बच्चों से पूछा कि अगर तुम सभी को 100-100 रुपये दिए जाए तो तुम सब क्या क्या खरीदोगे? किसी ने कहा कि मैं वीडियो गेम खरीदुंगा। किसी ने कहा मैं क्रिकेट का बेट खरीदुंगा। किसी ने कहा कि मैं अपने लिए प्यारी सी गुड़िया खरीदुंगी, तो किसी ने कहा मैं बहुत सी चॉकलेट्स खरीदुंगी। एक बच्चा कुछ सोचने में डुबा हुआ था। टीचर ने उससे पुछा कि तुम क्या सोच रहे हो? तुम क्या खरीदोगे? बच्चा बोला कि टीचर जी, मेरी माँ को थोड़ा कम दिखाई देता हैं तो मैं अपनी माँ के लिए एक चश्मा खरीदूंगा। टीचर ने पूछा, तुम्हारी माँ के लिए चश्मा तो तुम्हारे पापा भी खरीद सकते हैं, तुम्हें अपने लिए कुछ नहीं खरीदना? बच्चे ने जो जवाब दिया उससे टीचर का भी गला भर आया। बच्चे ने कहा कि मेरे पापा अब इस दुनिया में नहीं है। मेरी माँ लोगों के कपड़े सिलकर मुझे पढ़ाती हैं और कम दिखाई देने की वजह से वो ठीक से कपड़े नहीं सिल पाती है इसीलिए मैं मेरी माँ को चश्मा देना चाहता हुँ ताकि मैं अच्छे से पढ़ सकूँ, बड़ा आदमी बन सकूँ और माँ को सारे सुख दे सकूँ। टीचर ने कहा, बेटा तेरी सोच ही तेरी कमाई है। ये 100 रूपये मेरे वादे के अनुसार और ये 100 रूपये और उधार दे रहा हूँ। जब कभी कमाओ तो लौटा देना। और मेरी इच्छा है तू इतना बड़ा आदमी बने कि तेरे सर पर हाथ फेरते वक्त मैं धन्य हो जाऊं। 15 वर्ष बाद। बाहर बारिश हो रही है। अंदर क्लास चल रही हैं। अचानक स्कूल के आगे जिला कलेक्टर की बत्ती वालीगाड़ी आकर रूकती है। स्कूल स्टाफ चौकन्ना हो जाता है। स्कूल में सन्नाटा छा जाता है। मगर ये क्या? जिला कलेक्टर एक वृद्ध टीचर के पैरों में गिर जाते है और कहते है " सर मैं दामोदर दास उर्फ़ झंडू। आपके उधार के 100 रूपये लौटाने आया हूँ "पूरा स्कूल स्टॉफ स्तब्ध। वृद्ध टीचर झुके हुए नौजवान कलेक्टर को उठाकर भुजाओं में कस लेता है और रो पड़ता है। हम चाहें तो अपने आत्मविश्वास और मेहनत के बल पर अपना भाग्य खुद लिख सकते है और अगर हमको अपना भाग्य लिखना नहीं आता तो परिस्थितियां हमारा भाग्य लिख देंगी l

जय गंगे मैया 🙏🚩
16/06/2023

जय गंगे मैया 🙏🚩

जय माँ गंगे 🙏

दरिद्राणां दैन्यं दुरितमथ दुर्वासनहृदाम्
द्रुतं दूरीकुर्वन् सकृदपि गतो दृष्टिसरणिम् ।
अपि द्रागाविद्याद्रुमदलन दीक्षागुरुरिह
प्रवाहस्ते वारां श्रियमयमऽपारां दिशतु नः॥

Please Join
16/06/2023

Please Join

“मोहम्मद शाहनवाज उर्फ बद्दो पर NSA लगाने की तैयारी। हिंदू बच्चों को ऑनलाइन बना रहा था मुसलमान। मिले पाकिस्तान के 30 न....

जयपुर...,न्यूज डेस्क/स्टेट ब्यूरो ।सोजत के समाजसेवी व भामाशाह महेश सोनी संभाग स्तरीय कार्यक्रम में प्राउड ऑफ पाली अवार्ड...
16/06/2023

जयपुर...,न्यूज डेस्क/स्टेट ब्यूरो ।

सोजत के समाजसेवी व भामाशाह महेश सोनी संभाग स्तरीय कार्यक्रम में प्राउड ऑफ पाली अवार्ड से हुए सम्मानित।

पाली संभाग के सुमेरपुर टाउन हॉल परिसर में एक नेशनल चैनल के तत्वाधान में संभाग में विभिन्न क्षेत्र में सामाजिक कार्य व उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि चुन्नीलाल राजपुरोहित (चाडवास) राज्य पशुधन बोर्ड उपाध्यक्ष राजस्थान सरकार के मुख्य अतिथियों में कार्यक्रम आयोजित हुआ ।कार्यक्रम में सोजत के समाजसेवी व भामाशाह महेश सोनी को सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर राज्य पशुधन बोर्ड उपाध्यक्ष चुन्नीलाल चाडवास नेशनल चैनल के रेजिडेंट एडिटर सुनील सुशीला शर्मा, राजस्थान स्टेट हेड विशाल पाराशर, पाली ब्यूरो चीफ अनिल मारू, सुमेरपुर ब्यूरो चीफ तरुण रावल, सोजत सिटी ब्यूरो चीफ मीठालाल पवार सहित गणमान्य लोगों की मौजूदगी में समाजसेवी महेश सोनी को मोमेंटो प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम में पाली संभाग से विभिन्न क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कई लोग मौजूद थे

Address

New Delhi

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Public India News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Public India News:

Share