The Sarcastic Hindu

The Sarcastic Hindu An effort to bring smile on anyone who comes to our page ..sometimes light sometimes dark and most of the times quirky humour.

हिंदू हूँ और हिंदू की ही बात करूँगा !!

पेड प्रमोशन के लिए DM करें

विशेष नोट - गाली गलौज करने वाले या मेरे धर्म पे कीचड़ फेंकने वाले विधर्मीयों के लिए इंस्टेंट ब्लॉक की सुविधा भी उपलब्ध है 🙏🏻 If you feel offended by anything ..do let us know we'll work it out :) GO ON PEEPS ..HAVE A BLAST OF LAUGH !! P.S. - Don't miss the classiest two liners (Shayris)

ख़ुद बार बार हार के अपनी अम्मी चुड़वा लेते हैं लेकिन भारत साउथ अफ़्रीका से हार जाये तो ख़ुश हो जायेंगे 😂😂ऐसे ही हैप्पीने...
09/10/2025

ख़ुद बार बार हार के अपनी अम्मी चुड़वा लेते हैं लेकिन भारत साउथ अफ़्रीका से हार जाये तो ख़ुश हो जायेंगे 😂😂

ऐसे ही हैप्पीनेस इंडेक्स में ऊपर नहीं है भिखमंगे

ठीक है समझ गया
09/10/2025

ठीक है समझ गया

ऐसी क्या मजबूरी होगी ??? 🧐
09/10/2025

ऐसी क्या मजबूरी होगी ??? 🧐

रईस फ़िल्म का एक मशहूर डायलॉग है कोई धंधा छोटा नहीं होता धंधे से बड़ा कोई धर्म नहीं होता Deepika Padukone  पर बिल्कुल फी...
08/10/2025

रईस फ़िल्म का एक मशहूर डायलॉग है
कोई धंधा छोटा नहीं होता धंधे से बड़ा कोई धर्म नहीं होता

Deepika Padukone पर बिल्कुल फीट बैठता है।

दीपिका पादुकोण शेख जायद मस्जिद में इस्लामिक परिधान अबाया पहनकर रणवीर सिंह दाढ़ी बढ़ाकर
UAE के पर्यटन के लिए प्रचार प्रसार कर रहे हैं ।।
चूंकि शेख जायद मस्जिद में सख़्त ड्रेस कोड लागू है ।
ख़ासकर महिलाओं के लिए दीपिका ने पालन किया।
इसमें कोई बुरी बात नहीं है न इससे मुझे कोई आपत्ति है
ड्रेस कोड हमारे मंदिरों चर्च गुरुद्वारे में भी लागू होता है।
वहां उसके हिसाब से ही कपड़े पहनकर जाना होती है।
दीपिका पादुकोण ने वैसा ही किया बिल्कुल सही किया।

लेकिन इनके दोगलापन से मुझे दिक्कत है 🔥

लेकिन 2015 में MY BODY MY CHOICE कहा था.
आजादी आज़ादी की इन्होंने डफली JNU तक बजाई थी
बिंदी पहनूं या न पहनूं, मेरी चॉइस है.
मैं फैसला करूंगी कि मुझे क्या कपड़े पहनने हैं.

फेमिनिज्म के नाम पर हिंदुओं को भाषण देने के बाद अब दीपिका ने खुद बुर्का पहन लिया है और अबू धाबी
में टूरिज्म प्रमोट कर रही हैं. कहां गया दीपिका पादुकोण
My Body my Choice वाला डायलॉग ?



वहां आपकी चॉइस नहीं शेख साहब की चलेगा
पैसा दे रहे हैं जो बोलेंगे नियम है करना ही होगा
MY BODY MY CHOICE करते ही कोड़े पड़ेंगे
अथवा तत्काल आबू धाबी पुलिस अरेस्ट कर लेगी।

आपके रमेश बाबू सही कहते हैं दीपिका जी
धर्म से बड़ा धंधा होता है साबित कर दिया आपने
और आपकी हिपोक्रेसी पूरी दुनिया देख ही रही है

😿😿
08/10/2025

😿😿

इंदौर में चौराहे पर लगाया 'I Love Pig' का पोस्टरसूअर की फोटो के साथ लिखा 'सेव एनिमल'
08/10/2025

इंदौर में चौराहे पर लगाया 'I Love Pig' का पोस्टर

सूअर की फोटो के साथ लिखा 'सेव एनिमल'

प्रिंटर से किसी धूर्त ने ये छापा है अब इस अनपढ़ को कौन बताए की IPC की धारा 489E के तहत उसे 7 साल की जेल और जुर्माना और प...
08/10/2025

प्रिंटर से किसी धूर्त ने ये छापा है अब इस अनपढ़ को कौन बताए की IPC की धारा 489E के तहत उसे 7 साल की जेल और जुर्माना और पिछवा,ड़ा सुजाई हो सकती हैं । और पहले ये 500 का नोट था इस नाम के लिखने के बाद अब इसकी वैल्यू नही रही अगर संविधान की भाषा में कहे तो ये नोट अब Defaced नोट है यानी दूषित मुद्रा है।
मोहम्म D का नाम लिखकर अच्छे खासे मुद्रा को दूषित कर दिया, ऐसे करने वाले पर शख्स कार्यवाही होनी चाहिए 🙂

ओडिशा हाई कोर्ट ने 6 साल की बच्ची के रेपिस्ट की फांसी की सजा को आजीवन कारावास में इसलिए बदल दिया था, क्योंकि वो पांच टाइ...
07/10/2025

ओडिशा हाई कोर्ट ने 6 साल की बच्ची के रेपिस्ट की फांसी की सजा को आजीवन कारावास में इसलिए बदल दिया था,

क्योंकि वो पांच टाइम नमाज पढ़ता था । Judiciary 🤡
समय: 28 जून, 2024

बीजेपी में शामिल होकर मैथिली ठाकुर दरभंगा के किसी सीट से चुनाव लड़ सकती है...कांग्रेस चाहे तो नेहा सिंह राठौर को उसके खि...
07/10/2025

बीजेपी में शामिल होकर मैथिली ठाकुर दरभंगा के किसी सीट से चुनाव लड़ सकती है...
कांग्रेस चाहे तो नेहा सिंह राठौर को उसके खिलाफ लड़ा के देख ले एक बार 🤣
एक भजन गायिका तो दूसरी कांग्रेस की पैसे पर गाने वाली गायिका🤣

ऐसे लोगों का सम्मान करता हूं....See More
07/10/2025

ऐसे लोगों का सम्मान करता हूं....See More

पी चिदंबरम पर जूता फेंकने वाले दैनिक जागरण के पत्रकार जरनैल सिंह को आम आदमी पार्टी ने इनाम दिया था! उसे टिकट देकर विधायक...
07/10/2025

पी चिदंबरम पर जूता फेंकने वाले दैनिक जागरण के पत्रकार जरनैल सिंह को आम आदमी पार्टी ने इनाम दिया था! उसे टिकट देकर विधायक बनवाया था। याद है ना आपको ? चिदंबरम कांग्रेस के नेता हैं। पूर्व गृह और वित्त मंत्री हैं लेकिन कांग्रेस तो लोकसभा चुनाव में केजरीवाल के साथ ही खड़ी थी । कोई मूल्य है ? नैतिकता है ? आज तो कांग्रेस और विपक्ष खूब राजनीति कर रहे हैं।

Address

New Delhi

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when The Sarcastic Hindu posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share