Friends Media Vision

Friends Media Vision The Friendly Media is always here to serve you...

13/09/2025

समाज में बढ़ता तनाव का सबब क्या है? ये एक चिंता का विषय बनता जा रहा है।
रAmpur कचहरी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक मुस्लिम महिला बुर्का पहने हुए एक शख्स को चप्पल से पीट रही है। चारों तरफ लोग जमा हैं और घटना को अपने मोबाइल पर रिकॉर्ड कर रहे हैं।

ऐसी घटनाएँ समाज में बढ़ते तनाव और आपसी अविश्वास की झलक दिखाती हैं। छोटे-छोटे विवाद अब हिंसा और तमाशे का रूप लेने लगे हैं। वजह चाहे व्यक्तिगत झगड़ा हो या सामाजिक असहमति, लेकिन यह तस्वीर साफ करती है कि लोगों में गुस्सा और असहिष्णुता बढ़ती जा रही है।

समाज के लिए यह गंभीर संकेत है। विवादों को बातचीत और कानून के ज़रिये हल करने की बजाय जब लोग सार्वजनिक रूप से हिंसक प्रतिक्रिया देने लगते हैं, तो उसका असर पूरे माहौल पर पड़ता है। ऐसे समय में ज़रूरी है कि हम धैर्य और आपसी समझदारी से काम लें, वरना यह तनाव और बढ़ सकता है।

13/09/2025

वीडियो देखें ओखला का क्या हाल बन गया है और इसे किस ने किया अपनी राए दें कॉमेंट्स में जरूर बताएं
#ओखला

13/09/2025

Jauhrifarm Okhla Vihar की अफसोसनाक सूरत हाल जिससे आवाम बेहाल परेशान दुखी बनी हुई है।

13/09/2025

ओखला विहार जौहरीफार्म की हालत आज भी ऐसे ही है ये वो कॉलोनी है जिसे न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी जैसा बोला जाता है

12/09/2025

नेपाल में भड़की हिंसा के दौरान पत्रकारों को भी वहां की जनता का गुस्सा सहना पड़ा हम इसकी निंदा करते हैं पत्रकारों के साथ ऐसा सलूक करना अच्छा नहीं।
#रभरत

12/09/2025

Rahul Gandhi ने क्या कहा? क्या ये सच है? मीडिया ऐसा क्यों करती है?

11/09/2025


इनकी ग़लती ये है के फेसबुक चलाते हैं 2 लाख फॉलोवर हैं... काश्मीर का हाल देखें

11/09/2025

ओखला को शर्मनाक कर देने वाली वीडियो हुई वायरल अरीबा खान काउंसलर शाहीनबाग ने किया खुलासा ओखला को बचाने की मुहिम को करें तेज।

09/09/2025

ओखला का नूर नगर स्कूल जहां बच्चे आते तो गेट से हैं लेकिन वापस जाने के लिए कूद कर जाना पड़ता है।

07/09/2025

दिल्ली के जैतपुर बदरपुर बाढ़ राहत कैंप सरकार से कोई सहायता नहीं लोगों का इलज़ाम ゚viralシfypシ゚viralシalシ

06/09/2025

ओखला खास कर के ओखला विहार और जौहरीफार्म में कैसा पानी घरों में आता है वह देखे और वीडियो को शेयर करें
#ओखला #ओखलविहार

05/09/2025

मथुरा रोड, ईश्वर नगर कस्तूरबा बालिका विद्यालय जहां 1100 बच्चियां पड़ती हैं ये स्कूल 1944 से चल रहा है इस स्कूल के बाहर सड़कों पर इल्लीगल कंस्ट्रक्शन हो रहा था जो 4 मंजिल तक पहुंच गया था उसे 4 सितम्बर mcd द्वारा हथौड़ा चलाया गया। सबसे बड़ी बात ये है कि इस तरह के इल्लीगल कंस्ट्रक्शन इतने दिनों से कैसे चल रहे थे?

Address

167/8 Sarai Julena
New Friends Colony
110025

Telephone

+917503904608

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Friends Media Vision posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Friends Media Vision:

Share