06/07/2023
मेटा का थ्रेड्स भारत में भी लॉन्च हो गया है. मेटा प्रमुख मार्क ज़करबर्ग ने कहा है कि उनकी कंपनी के इस नए ऐप का लक्ष्य ट्विटर को पीछे छोड़ना है.
यह थ्रेड्स का शुरुआती वर्जन है. इसमें आगे चलकर नए फीचर भी जुड़ेंगे. लेकिन, फिलहाल थ्रेड्स कैसे काम करता है और इसमें क्या ख़ास है, जानें यहां-
थ्रेड्स को लेकर और जानकारी-