करंट खबर

करंट खबर NEWS/ENTERTAINMENT/EXCLUSIVE /BREAKING NEWS/HEADLINES

31 सूत्री मांगों के साथ  एटक का बी टी ए प्रबंधन से साथ वार्ता भूली। यूनाइटेड कॉल वर्कर यूनियन (एटक ) के भूली नगर प्रशासन...
06/06/2025

31 सूत्री मांगों के साथ एटक का बी टी ए प्रबंधन से साथ वार्ता
भूली। यूनाइटेड कॉल वर्कर यूनियन (एटक ) के भूली नगर प्रशासन कार्यालय में श्रमिकों के 31 सूत्री मांगों को लेकर बी टी ए प्रबंधन कार्मिक बी .डी. सिंह और क्षेत्रीय चिकित्सालय भूली के डॉक्टर नेहा स्मृति के साथ यूनियन के केंद्रीय अध्यक्ष सह बाघमारा विधायक शत्रुघ्न महतो के साथ वार्ता हुई ।
श्रमिको के हित में एटक के 31 सूत्री मांगों पर प्रबंधन ने सकारात्मक रुख अपनाते हुए लगभग सभी मांगों पर सहमति जताई।
मौके पर शत्रुघ्न महतो ने कहा कि श्रमिको के हित में एटक कार्य करता रहा है। भूली नगर प्रशासन और रीजनल हॉस्पिटल भूली में श्रमिक हित और यहां के स्थानीय लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिले इस मांगो को प्रबंधन ने माना है। तय समय में मांग पूरा नहीं हुआ तो एटक आंदोलन का रास्ता अपनाएगी।
आर बी एच शाखा सचिव बिनोद कुमार सिंह ने कहा कि प्रबंधन के साथ वार्ता सफल रही। सभी मांगों पर सहमति जताई गई।
वार्ता में बीसीसीएल सेफ्टी बोर्ड सदस्य शिशिर कुमार महतो, कुसुंडा क्षेत्रीय अध्यक्ष छोटू राम , कोयला भवन शाखा सचिव नंदू यादव , बी टी ए शाखा अध्यक्ष दिलीप कुमार , आर बी एच अध्यक्ष गिरीश चौधरी, बृजेश यादव ,संतोष कुमार चौबे, संजीत कुमार सिंह, समीर कुमार दास , सुनील तिवारी, विजय शेखर योगेश्वर महतो ,हरीचरण चौहान, चंदन कुमार किशोर ठाकुर, इंद्र भुइयां, शिवचरण महतो ,एस कुमार , दुर्गा प्रसाद हजारी ,देवंती कुमारी, पन्ना देवी, मुनरिका देवी आदि सैकड़ो श्रमिक उपस्थित थे।

शत्रुघ्न महतो का हुआ भव्य स्वागत
यूनाइटेड कोल वर्कर्स यूनियन द्वारा केंद्रीय अध्यक्ष शत्रुघ्न महतो का भव्य स्वागत किया गया। ढोल नगाड़े के साथ आतिशबाजी कर स्वागत किया गया।

https://currentkhabar.org/aituc-with-bta-management-with-31-point-demands/

31 सूत्री मांग को लेकर एटक का बी टी ए प्रबंधक से वार्ता 5 जून कोभूली। यूनाइटेड कोल वर्कर्स यूनियन एटक की 31 सूत्री मांग ...
04/06/2025

31 सूत्री मांग को लेकर एटक का बी टी ए प्रबंधक से वार्ता 5 जून को

भूली। यूनाइटेड कोल वर्कर्स यूनियन एटक की 31 सूत्री मांग पत्र को लेकर बी टी ए प्रबंधक 5 जून को बी टी ए कार्यालय में वार्ता करेगी। यूनाइटेड कोल वर्कर्स यूनियन के केंद्रीय अध्यक्ष शत्रुघ्न महतो वार्ता में शामिल होंगे।
यूनाइटेड कोल वर्कर्स यूनियन रीजनल हॉस्पिटल भूली शाखा के सचिव बिनोद कुमार सिंह ने बताया कि बी टी ए प्रबंधक को 31 सूत्री मांग पत्र सौंपा गया था। प्रबंधक द्वारा लगातार श्रमिक हितों की अनदेखी की जा रही हैं। अंततः प्रबंधक द्वारा 5 जून को वार्ता होगी।
बिनोद कुमार सिंह ने बताया कि वार्ता में श्रमिको के पदोन्नति, रीजनल हॉस्पिटल और संप में सुरक्षा प्रहरी की तैनाती, रीजनल हॉस्पिटल में बेहतर सुविधा बहाल करने, चिकित्सक और एंबुलेंस के साथ दीवारात्रि सेवा बहाल करने, कोयला श्रमिको के आवास की मरम्मती जैसे मुद्दों पर वार्ता होगी।

*मलकेरा-महुदा खंड पर ओवरब्रिज निर्माण है जरूरी, ग्रामीणों की मांग को सरकार करे पूरा : ढुलू महतो*लोकसभा में धनबाद सांसद क...
02/04/2025

*मलकेरा-महुदा खंड पर ओवरब्रिज निर्माण है जरूरी, ग्रामीणों की मांग को सरकार करे पूरा : ढुलू महतो*

लोकसभा में धनबाद सांसद के सवाल पर रेल मंत्रालय का मिला जवाब

धनबाद के सांसद ढुलू महतो ने लोकसभा में अपने क्षेत्र के एक गंभीर मुद्दे को उठाया। उन्होंने मलकेरा (एमएलक्यू) और महुदा (एमएचक्यू) खंड पर स्थित समपार सं. AM-50 और AM-51 के बीच प्रस्तावित अंडरपास को निरस्त करने को कहा। ग्रामीणों की सुविधा के लिए वहां ओवरब्रिज (ऊपर सड़क पुल) के निर्माण की मांग रखी।

रेल मंत्रालय ने इस पर जवाब देते हुए बताया कि समपार सं. AM-50 को पहले ही बंद कर दिया गया है और सड़क यातायात को समपार सं. AM-51 से डायवर्ट किया गया है। मंत्रालय ने कहा कि अब यातायात की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए, समपार सं. AM-51 पर ओवरब्रिज निर्माण की योजना बनाई गई है। यह परियोजना तकनीकी रूप से व्यवहारिक पाई गई है और 5 मीटर x 5 मीटर आकार का ओवरब्रिज बनाने की योजना को मंजूरी दी गई है।

रेल मंत्रालय ने जानकारी दी कि भारतीय रेलवे निरंतर समपार फाटकों को खत्म कर वहां ओवरब्रिज/अंडरब्रिज का निर्माण कर रही है। इस दिशा में, वर्ष 2004-14 की तुलना में 2014-25 (फरवरी 2025 तक) के दौरान तीन गुना अधिक 12,977 ओवरब्रिज/अंडरब्रिज बनाए गए हैं, जिनमें झारखंड में 459 शामिल हैं।

इसके अलावा, भारतीय रेलवे ने 01 फरवरी 2025 तक 4,344 ओवरब्रिज/अंडरब्रिज के निर्माण कार्य को मंजूरी दी है, जिनकी कुल लागत ₹97,422 करोड़ है। इनमें झारखंड राज्य के लिए 2,641 करोड़ रुपये की लागत से 157 पुल स्वीकृत किए गए हैं, जो विभिन्न चरणों में हैं।

रेल मंत्रालय ने यह भी स्पष्ट किया कि ओवरब्रिज निर्माण की समय-सीमा राज्य सरकार के सहयोग, भूमि अधिग्रहण, बाधाओं को हटाने, आवश्यक अनुमतियों, मौसम की परिस्थितियों और सुरक्षा व्यवस्था जैसी विभिन्न प्रक्रियाओं पर निर्भर करती है।

सांसद ढुलू महतो ने कहा कि वे लगातार क्षेत्र के विकास और जनता की मांगों को सरकार तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि मलकेरा-महुदा खंड पर ओवरब्रिज निर्माण से क्षेत्रवासियों को सुगम और सुरक्षित यातायात की सुविधा मिलेगी। राज्य सरकार सारी प्रक्रियाओं को जल्द से जल्द पूरा करे ताकि इस निर्माण कार्य प्रारंभ हो।

धूमधाम से मनाया जाएगा बाबा साहब भीमराव अंबेडकर और बुद्ध जयंती भूली। भूली शिवपुरी में नागरिक संघर्ष मौर्चा केंद्रीय कमिटी...
01/04/2025

धूमधाम से मनाया जाएगा बाबा साहब भीमराव अंबेडकर और बुद्ध जयंती

भूली। भूली शिवपुरी में नागरिक संघर्ष मौर्चा केंद्रीय कमिटी की महत्वपूर्ण बैठक लेखा महतो स्मृति भवन में लालबाबू सिंह की अध्यक्षता में किया गया । बैठक में सर्वसम्मति से तय किया गया कि आगामी 14 अप्रैल को बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जयंती और 12 मई को भगवान बुद्ध जयंती को वृहद रूप से धूमधाम तरीके से मनाया जाएगा। बुद्ध जयंती पर एक स्मारिका का प्रकाशन करने का निर्णय लिया गया। सभी सदस्यों ने अपना अपना विचार साझा किया ।
बैठक का संचालन डॉ बालेश्वर प्रसाद कुशवाहा ने किया और धन्यवाद ज्ञापन रंजीत कुमार उर्फ बिल्लू ने किया।
डॉ बालेश्वर प्रसाद कुशवाहा ने मौके पर कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर और भगवान बुद्ध की जयंती को धूमधाम तरीके से मनाया जाएगा। भगवान बुद्ध के विचारों के प्रसार के लिए स्मारिका का प्रकाशन भी किया जाएगा। जिसका प्रकाशन प्रयास पत्र न्यूज पोर्टल के संयुक्त तत्वाधान में तरुण चंद्र राय के संपादन में होगा। हमारा प्रयास है कि वर्तमान परिवेश में हम उन विचारों की पहुंच हर एक व्यक्ति तक बनाएं जो विश्व को शिक्षा, शांति, सुख का संदेश देते हैं।
बैठक में मुख्य रूप से बाबू लाल रजवार , पी.बी सिंह ,उमेश्वर झा , प्रमोद पासवान , बी सी सरकार, कामेश्वर चौहान , बिनोद साव , जगदीश प्रसाद राय ,महेश यादव , रेखा शर्मा , इंदु देवी, मानस रंजन पाल, नरेश पासवान, पी बी सिंह, नरेश पंडित आदि उपस्थित थे।

30/03/2025

भूली ओ पी में ईद और रामनवमी को लेकर शांति समिति की बैठक

भूली। भूली ओ पी परिसर में ओ पी प्रभारी अभिनव कुमार के अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसमें ईद और रामनवमी पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने पर मंथन किया गया। शांति समिति के सदस्यों ने शांतिपूर्ण तरीके से ईद और रामनवमी मनाने को लेकर अपना विचार साझा किया।
बैठक में पूर्व पार्षद रंजीत कुमार ने कहा कि होली पर्व में संवेदनशील स्थान ई ब्लॉक सेक्टर दो में पेट्रोलिंग की बात उठाने के बाद भी पेट्रोलिंग नहीं करने के कारण झगड़ा हुआ। जहां भी सदस्यों द्वारा संवेदनशील स्थान बताया जाता है उसे गंभीरता से लेना चाहिए।
राजू हाड़ी ने इस बात पर सहमति जताई कि शांति समिति में युवाओं की भागीदारी बढ़े। युवाओं को सामाजिक क्षेत्र में आगे बढ़ चढ़ कर भाग लेना चाहिए और बुजुर्गों को अपने अनुभव से मार्गदर्शन देना चाहिए।
बैठक में ओ पी प्रभारी अभिनव कुमार ने ईद पर सभी को बधाई दी और कहा कि ईद सादगी और सौहार्द से मनाए। वहीं रामनवमी को लेकर सभी अखाड़ा संचालकों को अखाड़ा का पूर्ण विवरण जमा करने और डीजे का प्रयोग नहीं करने को लेकर हिदायत दी।
अभिनव कुमार ने कहा कि सभी सदस्य अपने अपने क्षेत्र में शांति बनाए रखने का प्रयास करेंगे। अखाड़ा में शामिल होने वालों पर नजर रखेंगे। और किसी भी प्रकार की समस्या अफवाह जैसी हालत में सक्षम अधिकारी को सूचित करेंगे।
बैठक में राजू प्रसाद हाड़ी, पूर्व पार्षद रंजीत कुमार उर्फ बिल्लू, पूर्व पार्षद अशोक यादव, सीता राणा, मिथलेश पासवान, बबलू फरीदी, इम्तियाज अंसारी, मानस रंजन पाल, दिनेश यादव, विजय नारायण पांडेय, नरेश पासवान, अमित पासवान, श्याम शर्मा, मनमोहन सिंह , ब्रजेश कुमार सिंह, मनोज सिंह, जितेंद्र, लोकनाथ विश्वकर्मा, गंगा बाल्मीकि आदि मौजूद थे।

*पानी के लिए बर्तन के साथ सड़क पर उतरे ग्रामीण**स्वांग-साड़म रोड को दो घंटे रखा जाम, बीडीओ ने की बैठक*  बोकारो : प्रखंड ...
29/03/2025

*पानी के लिए बर्तन के साथ सड़क पर उतरे ग्रामीण*

*स्वांग-साड़म रोड को दो घंटे रखा जाम, बीडीओ ने की बैठक*


बोकारो : प्रखंड की हजारी पंचायत केअंबाटोला के ग्रामीणों ने पेयजल की समस्या के विरोध में गुरुवार को खाली बरतन के साथ प्रदर्शन किया. इस दौरान स्वांग मैगजीन-साड़म रोड को दो घंटे तक जाम(सुबह साढ़े सात बजे से साढ़े नौ बजे तक) रखा. बाद में बीडीओ महादेव कुमार महतो से दूरभाष पर समस्या के समाधान के लिए बैठक कर निदान निकालने के आश्वासन के बाद जाम समाप्त किया गया.

अंबा टोला में पानी की घोर किल्लत : मौके पर ग्रामीणों ने बताया कि अंबाटोला में पीने के पानी की घोर किल्लत है. ग्रामीण किसी प्रकार इधर-उधर से पानी लाकर काम चला रहे हैं. क्षेत्र में ओएनजीसी प्लांट के लगने से पानी का लेयर काफी नीचे चले जाने से स्थानीय कुएं एवं तालाब सूख गये हैं. वहीं पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा सप्लाई किया जाने वाला पानी दस दिनों के अंतराल पर मिल रहा है, जिससे लोग परेशान हैं. ग्रामीणों ने बताया कि इंटेकवेल में पानी का मोटर एक सप्ताह से खराब है, जिससे क्षेत्र में जलापूर्ति ठप है.
हजारी पंचायत भवन में समस्या के समाधान को लेकर बैठक कल :
दोपहर में प्रखंड कार्यालय में बीडीओ की उपस्थिति में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के जेइ रोहित कुमार, जिप सदस्य डॉ सुरेंद्र राज, मुखिया तारामणि देवी, पूर्व मुखिया चंद्रदीप पासवान, गणेश यादव, केदार यादव, आमोद प्रजापति सहित अन्य ग्रामीणों के साथ एक बैठक हुई. इसमें बताया गया कि 29 मार्च को मुखिया तारामणि देवी की उपस्थिति में हजारी पंचायत भवन में स्थानीय ग्रामीणों की बैठक होगी, जिसमें क्षेत्र में पानी की समस्या के समाधान के लिए उपाय ये जायेंगे. जाम स्थल पर लखन गोप, धनेश्वर यादव, राजू यादव, संतोष यादव, राहुल यादव, टिंकू यादव, गीता देवी, देवंती देवी, साबी देवी, चिंता देवी,सोनी देवी, दुलारी देवी, बूंदा देवी, पूनम देवी सहित कई लोग मौजूद थे.

*अलविदा जुमे की नमाज में मांगी मधुपुर के लिए अमन चैन की दुआ**रमजान अल मुबारक माह के आखिरी जुमे की नमाज शुक्रवार को अकीदत...
29/03/2025

*अलविदा जुमे की नमाज में मांगी मधुपुर के लिए अमन चैन की दुआ*

*रमजान अल मुबारक माह के आखिरी जुमे की नमाज शुक्रवार को अकीदत के साथ अदा की गयी. मंत्री हफीजुल ने भी थाना रोड स्थित बड़ी मस्जिद के बाहर नमाज अता, कि*

देवघर ----मधुपुर. शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में रमजान अल मुबारक माह के आखिरी जुमे की नमाज शुक्रवार को अकीदत के साथ अदा की गयी. इस दौरान बच्चे, युवा व बुजुर्ग सभी अकीदतमंदों ने मस्जिदों में नमाज अदा कर अपने गुनाहों की मगफिरत की दुआ मांगी. प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हफीजुल हसन ने भी मधुपुर के थाना रोड स्थित पीर साहब की बड़ी मस्जिद के बाहर सामूहिक रूप से अलविदा जुमे की नमाज अदा की. उन्होंने अपने क्षेत्र, राज्य व देश की खुशहाली, तरक्की,अमन चैन, शांति की दुआ की. अलविदा को ले युवाओं समेत बच्चों व वृद्धों में काफी उत्साह दिखा. थाना रोड स्थित पीर साहब की बड़ी मस्जिद मस्जिद, बाजार मोहल्ला बड़ी मस्जिद, नबी बख्श रोड स्थित ईदगाह मस्जिद, पनाहकोला मोहल्ला स्थित मस्जिद, चांदमारी मोहल्ला स्थित मक्का मस्जिद, खलासी मोहल्ला स्थित मस्जिद, सपहा मोहल्ला स्थित मस्जिद, पटवाबाद स्थित मस्जिद, लालगढ़ मोहल्ला स्थित मस्जिद, पथरचपटी मोहल्ला स्थित मस्जिद, केलाबागान मोहल्ला स्थित मस्जिद, कमर मंजिल रोड स्थित मस्जिद, कालेज रोड स्थित मोहम्मदी मस्जिद, बावन बीघा मस्जिद, आमतल्ला भेड़वा मस्जिद में हजारों मुसलमानों ने नमाज अदा किया. सभी मस्जिद में पानी व सफाई की खास व्यवस्था की गयी थी. पीर साहब की बड़ी मस्जिद में नमाजियों की अधिक भीड़ हो जाने से सैकड़ों मुसलमानों ने सड़कों पर नमाज अता करना पड़ा. कई लोग शहर की दूसरी मस्जिदों में जाकर नमाज-ए-जुम्मा किया. मस्जिदों के खतीब व इमामों ने रमजान के लिए अलविदाईया खुतबा पढ़ा. इधर जुमा की नमाज से पहले संबंधित मस्जिदों के इमामों ने तकरीर की. इसमें जकात व फितरा अदायगी पर विस्तार से प्रकाश डाला. कहा कि आर्थिक रूप से संपन्न हर बालिग मर्द व औरत पर रमजान के फर्ज रोजा की तरह जकात देना फर्ज है. नमाज को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के काफी पुख्ता

*मधुबन थाना परिसर में ईद व रामनवमी को लेकर शांति समिति की बैठक*धनबाद मधुबन थाना परिसर में  शुक्रवार को ईद तथा रामनवमी को...
29/03/2025

*मधुबन थाना परिसर में ईद व रामनवमी को लेकर शांति समिति की बैठक*

धनबाद
मधुबन थाना परिसर में शुक्रवार को ईद तथा रामनवमी को लेकर शांति समिति की बैठक संपन्न हुई।जिसकी अध्यक्षता थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार ने की। बैठक की अध्यक्षता कर रहे धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि रामनवमी को लेकर सरकार द्वारा जारी गाईड लाईन का अनुपालन के साथ मनाना है।नियम तोड़ने वालों के खिलाफ़ सख्त कार्रवाई की जाएगी।उन्होंने कहा कि सभी अखाडाधारी तय रूट,प्रतिबंधित गानो पर पुरी तरह से रोक व क्षेत्रो में शराब की पुर्ण रूप से बंदी रहेगी।बैठक में गोरचंद बाउरी, दिनेश महतो,दीना साव, बिट्टू चौहान,दिलीप विश्वकर्मा,हरि साव,डब्लू तिवारी,संजय सिंह,शेख ग्याससुद्दीन,पिंटू वर्णवाल,धीरेन लाला,गोविंद तिवारी,फुलेंद्र पासवान,सआनि लव कुमार,शिबू शरन, नीलकमल लकड़ा,सनातन हेम्ब्रम,बिरजू रजवार,पंकज रवानी के अलावे चारो अखाड़े के नकुल धीवर,मुरली पांडेय,विश्वनाथ सोनार सुरेश हाड़ी,आदि शामिल थे।

*थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों के लिए पुलिस लाइन में रक्तदान शिविर आयोजित, पुलिसकर्मियों ने किया ब्लड डोनेट*धनबादवरीय पुलिस अ...
29/03/2025

*थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों के लिए पुलिस लाइन में रक्तदान शिविर आयोजित, पुलिसकर्मियों ने किया ब्लड डोनेट*

धनबाद
वरीय पुलिस अधीक्षक हृदीप पी जनार्दनन के पहल पर धनबाद जिला पुलिस की ओर से शुक्रवार को पुलिस केंद्र में निशुल्क रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर करीब 18 जवानों व महिला पुलिस पदाधिकारी ने स्वेच्छापूर्वक अपना रक्तदान किया।

शहीद निर्मल महतो मेडिकल एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) स्थित ब्लड बैंक लगातार खून की कमी से जूझ रहा है। उपरोक्त विषय को ध्यान में रखते हुए धनबाद पुलिस के सिटी एसपी श्री अजीत कुमार , ग्रामीण एसपी श्री कपिल चौधरी महोदय के नेतृत्व में रोटरी क्लब धनबाद सेंट्रल के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया ग्या।

रक्त का कोई विकल्प नहीं है, इसलिए शिविर के माध्यम से रक्त एकत्र किया गया ताकि जरूरतमंद को समय पर उपलब्ध कराकर उनकी जान बचाई जा सकती है।

शिविर में मौजूद वरीय पदाधिकारियों ने बताया कि रक्तदान महादान की श्रेणी में आता है. उन्होंने रक्तदान करने से होने वाले लाभ के बारे में विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि रक्तदान से हृदयघात की संभावना कम हो जाती है और अन्य बीमारियों से बचाव भी होता है। प्रत्येक स्वास्थ्य व्यक्ति को कम से कम छह माह में एक बार रक्तदान जरूर करना चाहिए।

पुलिस लाइन मे आयोजित रक्तदान शिविर के तहत 18 यूनिट ब्लड डोनेट किया गया। जल्द ही दूसरी बार शिविर आयोजित कर पुनः रक्तदान किया जाएगा। धनबाद पुलिस आम जनता से भी अपील करती है कि वह रक्तदान कर दूसरे की जान बचाने मे अपना योगदान अवश्य दें।

शिविर में सीनियर डीएसपी सीसीआर श्री सुमित कुमार, सीनियर डीएसपी मुख्यालय 1 श्री धीरेन्द्र नारायण बंका, डीएसपी मुख्यालय 2 श्री शंकर कामती, डीएसपी ट्रैफिक श्री अरविन्द सिंह, डीएसपी साइबर श्री संजीव कुमार, प्रचारी प्रवर श्री अवधेश कुमार समेत अन्य पदाधिकारी व पुलिस कर्मी के साथ रोटरी क्लब के पदाधिकार व सदस्य उपस्थित थे।

*देशभर में इस समय नीले ड्रम की चर्चा जोरों पर है. मेरठ में सौरभ की हत्या के बाद उसके शव को पत्नी मुस्कान और उसके प्रेमी ...
29/03/2025

*देशभर में इस समय नीले ड्रम की चर्चा जोरों पर है. मेरठ में सौरभ की हत्या के बाद उसके शव को पत्नी मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल ने इसी नीले ड्रम में भरा था. अब मेरठ में एक पति को उसकी पत्नी ने धमकी दी है. कहा है कि अगर अपनी हरकतों से बाज नहीं आया तो टुकड़े कर नीले ड्रम में भर दूंगी.

रांची में अडानी ग्रुप के प्रमुख गौतम अडानी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से की मुलाकात, झारखंड में पूंजी निवेश को लेकर हुई ...
29/03/2025

रांची में अडानी ग्रुप के प्रमुख गौतम अडानी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से की मुलाकात,
झारखंड में पूंजी निवेश को लेकर हुई चर्चा, 2:30 घंटा तक वार्ता हुई, विशेष विमान से वह दिल्ली लौट गए...

Address

New

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when करंट खबर posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to करंट खबर:

Share