20/11/2025
असम में संदिग्ध हालात में मजदूर की मौत।
घटना जानकारी मिलते ही राजद नेता शैलेंद्र प्रताप सिंह ने भेजा प्रतिनिधिमंडल, सरकार से की निष्पक्ष जांच और मुआवजे की मांग।
सारण जिले की इसुआपुर थानाक्षेत्र के रामपुर अटौली गांव के एक मजदूर की संदिग्ध परस्थिति में मौत असम के तिनसुकिया होजाने की घटना सामने आया है। मृतक इसुआपुर थानाक्षेत्र के रामपुर अटौली गांव निवासी स्वर्गीय मोहित महतो के पुत्र मुद्रिका महतो बताया जाता है।उधर घटना जानकारी मिलते ही मृतक के 39 वर्षीय पत्नी गीता देवी एवं उनके बच्चों का रो रो के बुरा हाल है।हलाकि घटना की जानकारी मिलते ही राजद नेता शैलेन्द्र प्रताप सिंह मृतक के परिजनों से मिलकर उन्हें ढारस बढ़वाया एवं घटना की एवं घटना के गम्भीरता को देखते हुए गुरुवार को अपना प्रतिनिधि मंडल को असम भेज कर सरकार से उच्चस्तरीय जांच कराने के साथ पीड़ित परिवार को मुआबजे देने की मांग किया है। प्रतिनिधि मंडल में राजवंशी महतो,जयप्रकाश महतो,रामलखन महतो एवं अजय महतो शामिल है ।इस घटना को लेकर सरकार के प्रति आक्रोश ब्याप्त है।गुरुवार के अहले सुबह असम के ईट भठ्ठा संचालक ने शव को उनके घर भेजवा दिया है।शव को देखते ही मृतक की पत्नी गीता देवी शवको देख पक्का फार कर रोने लगी उनके करुण वेदना को सुन मौके पर उपस्थित ग्रामीण भी अपने आंसू को रोक इसके।इस घटना को लेकर पूरा गांव मर्माहत है। इस संबंध में राजद नेता शैलेंद्र प्रताप सिंह ने सरकार पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि बिहार के मजदूरों को काम के लिए दूसरे राज्यों पर निर्भर रहना पड़ रहा है, इससे बड़ा दुर्भाग्य और क्या होगा? बिहार सरकार अगर शपथ ग्रहण के जश्न से बाहर आ गई हो, तो उन गरीब परिवारों की पुकार भी सुन ले, जो हर दिन ऐसे ही मौत के मुंह में समा जाते हैं और मौत होने पर सिर्फ एक आंकड़ा बनकर रह जाते हैं। बिहार सरकार अविलंब पीड़ित परिवार को नौकरी और मुआवजा दे। उन्होंने स्पष्ट चेतावनी देते हुए कहा कि मृतक के परिजनों को तुरंत राहत उपलब्ध कराई जाए, अन्यथा आंदोलन ही एकमात्र विकल्प बचेगा।