नारद बाबा न्यूज

नारद बाबा न्यूज आपकी आवाज़ को हम बुलंद करेंगे!

पोखरेड़ा में होगा रावण दहन, 52 फिट का बन रहा रावण सारण जिले के तरैया प्रखंड के पोखरेड़ा बाजार पर चेतना दुर्गा पूजा समिति द...
27/09/2025

पोखरेड़ा में होगा रावण दहन, 52 फिट का बन रहा रावण

सारण जिले के तरैया प्रखंड के पोखरेड़ा बाजार पर चेतना दुर्गा पूजा समिति द्वारा समस्त ग्रामीणों के सहयोग से आयोजित दुर्गा पूजा में 2 अक्टूबर को दशहरा के दिन रावण दहन का कार्यक्रम रखा गया है जिसके लिए 52 फीट का रावण स्थानीय युवाओं द्वारा तैयार किया जा रहा है

लंबाई में 52 फीट के बन रहे इस रावण की विशेषता यह है कि यह रावण सारण टुडे न्यूज़ के संचालक संजय सिंह सेंगर के निर्देशन में गांव के स्थानीय युवाओं द्वारा ही तैयार किया जा रहा है इसके लिए कोई विशेषज्ञ कारीगर बाहर से नहीं बुलाया गया है।

इस संबंध में चेतना दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष डॉ. बी. डी. राय ने बताया कि पूर्व में भी हम लोग रावण दहन का आयोजन कर चुके हैं और अत्यधिक भीड़ होने की वजह से कई वर्षों तक इसे छोड़ दिया गया था लेकिन स्थानीय लोगों की मांग पर इस बार पुनः रावण दहन का आयोजन किया जा रहा है।

वहीं इस रावण को बनाने में तकनीकी निर्देशन दे रहे संजय सिंह सेंगर ने बताया कि गांव के स्थानीय युवाओं के सहयोग से इस रावण का निर्माण किया जा रहा है और इसके लिए प्रशासनिक स्तर पर भी सभी विभागों को सूचना दे दी गई है ताकि रावण दहन के समय यथोचित व्यवस्था की जा सके।

मौके पर पूजा समिति के सचिव संजय कुमार यादव, कोषाध्यक्ष अरुण कुमार साह, सुभाष यादव, आलोक यादव, शिक्षक मनोज कुमार, दिनेश यादव समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे।

चोरों के आतंक से सहमा पानापुर तीन अलग अलग गांव के घरों को चोरों ने बनाया निशाना  लाखो की चोरी।सारण के पानापुर में इनदिनो...
24/09/2025

चोरों के आतंक से सहमा पानापुर तीन अलग अलग गांव के घरों को चोरों ने बनाया निशाना लाखो की चोरी।

सारण के पानापुर में इनदिनों चोरों के आतंक से सहमा हुआ है। 36 घण्टे के अंदर पानापुर के अलग अलग गावो में तीन घरों से नगदी सहित लाखो रुपये मूल्य के समान की चोरी कर लिया जिससे ग्रामीणों में भय ब्याप्त है ।इसी क्रम में चोरों ने बंद पड़े पानापुर के पिपरा सिंगाही एवं सिमराहा गांव के दो घरों से लाखों रुपये के जेवरात एवं अन्य समान की चोरी कर लिया। पहली घटना थानाक्षेत्र के पिपरा सिंगाही गांव की बताई जाती है मिलि जानकारी के अनुसार रामजी सिंह के घर के सभी सदस्य घर मे ताला बंद कर के बच्चे की इलाज कराने गए थे इसी का फायदा उठा कर चोरों ने घर के छत के सहारे घुस कर लाखों रुपये के आभूषण एवं अन्य समान ले कर फरार होगये। घटना की जानकारी घर वालो को तब हुई जब बुधवार के सुबह बच्चे का इलाज कराकर घर पहुचे तो घर मे बिखरे समान को देखकर उनके होश उड़ गए। दूसरी घटना बगल के गांव सिमराहा की बताई जाती है जहां शंभु सिंह के घर के जंगला को तोड़ के चोरों ने घटना को अंजाम दिया है।घटना के सम्बन्ध में थानाध्यक्ष धीरेंद्र कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद डायल 112 मौके पर पहुची थी हलाकि अबतक किसीभी पीड़ित परिवार के द्वारा घटना को लेकर कोई आवेदन नही मिला है पुलिस अपने स्तर से जांच पड़ताल में जुटी है।

निगरानी  ने पंचायती राज विभाग के कनीय अभियंता को घुस लेते रंगेहाथ किया गिरफ्तार । सारण जिले के पानापुर प्रखंड से विशेष न...
24/09/2025

निगरानी ने पंचायती राज विभाग के कनीय अभियंता को घुस लेते रंगेहाथ किया गिरफ्तार ।

सारण जिले के पानापुर प्रखंड से विशेष निगरानी इकाई ने बुधवार को पंचायती राज विभाग के कनीय अभियंता राजा करीम को पचास हजार रुपये घुस लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया ।निगरानी विभाग के डीएसपी राजकुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार कनीय अभियंता चकिया पंचायत में पंचायती राज विभाग द्वारा कराये गये कार्यो के बकाया 10 लाख रुपये के भुगतान के लिए शाम्भवी ट्रेडर्स के संवेदक से कमीशन की मांग कर रहा था ।कनीय अभियंता की कारगुजारी से नाराज संवेदक संतोष कुमार ने 18 सितंबर को इसकी शिकायत निगरानी विभाग में की थी ।22 सितंबर को निगरानी ने इस मामले का सत्यापन कर अपना जाल बिछाया और बुधवार को पृथ्वीपुर गांव स्थित सामुदायिक भवन पर 50 हजार घुस लेते कनीय अभियंता को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया । गिरफ्तार कनीय अभियंता बेगूसराय जिले का रहनेवाला है ।गिरफ्तारी के बाद निगरानी की टीम उसे लेकर पानापुर थाने पहुँची ।बाद में निगरानी की टीम ने तरैया के शाहनवाजपुर स्थित किराए के मकान में छापेमारी की हालांकि छापेमारी में क्या क्या बरामद हुआ है इसके बारे में निगरानी की टीम अभी कुछ भी नही बता रही है । निगरानी विभाग द्वारा कनीय अभियंता की गिरफ्तारी की खबर से प्रखंड एवं अंचल कार्यालय में हड़कंप देखा गया ।

तरैया विधायक जनक सिंह ने पानापुर के आधे दर्जन से ज्यादा सड़को का किया उद्घाटन । सारण जिले के पानापुर में तरैया विधायक सह ...
21/09/2025

तरैया विधायक जनक सिंह ने पानापुर के आधे दर्जन से ज्यादा सड़को का किया उद्घाटन ।

सारण जिले के पानापुर में तरैया विधायक सह बिहार विधानसभा में सत्तारूढ़ दल के उपमुख्य सचेतक जनक सिंह ने प्रखंड के विभिन्न गांवों में आधे दर्जन से ज्यादा ग्रामीण सड़कों का उद्घाटन किया । विधायक ने सतजोड़ा पृथ्वीपुर मुख्य सड़क से सेवकर टोला होते हुए प्राथमिक विद्यालय तक , सरौजा ब्राह्मण टोली से चकिया शिवमंदिर तक ,सतजोड़ा बंगरा घाट मुख्य मार्ग से सतजोड़ा पठान टोली तक के अलावे खजूरी गांव की दो सड़के सहित सात ग्रामीण सड़को का उद्घाटन किया ।इस मौके पर उन्होंने कहा कि सड़क ,बिजली ,स्वास्थ्य के क्षेत्र के एनडीए की सरकार ने बहुत काम किया है ।उन्होंने कहा कि किसानों ,गृहणियों ,छात्रों एवं गरीबों के कल्याण के लिए एनडीए सरकार दृढसंकल्पित है ।इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष मनोज कुमार गिरी ,उत्तरी मंडल के प्रखंड अध्यक्ष कन्हैया पंडित ,सुरेंद्र सिंह ,रवींद्र सिंह ,विनय कुमार सिंह ,मनोज सिंह सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

विपक्षी पार्टियों को नही दिखरहा तरैया बिधान सभा क्षेत्र मे बिकास।आगामी बिधान सभा चुनाव से पहले ही विपक्षी पार्टी के नेता...
14/09/2025

विपक्षी पार्टियों को नही दिखरहा तरैया बिधान सभा क्षेत्र मे बिकास।

आगामी बिधान सभा चुनाव से पहले ही विपक्षी पार्टी के नेता हतास होगये है उनके पास कोई मुद्दा ही नही है की जिसको लेकर चुनाव मैदान में उतरे।उक्त बातें सत्ता दल के उप मुख्य सचेतक सह तरैया विधायक जनक सिंह ने डोईला गांव स्थित अपने आवास पर आयोजित एक प्रेस वार्ता के दौरान कही।इस दौरान उन्होंने कहा कि विपक्षी पार्टी के नेता इतने हतास होगये है कि हमारे कार्यकाल के दौरान तरैया बिधान सभा क्षेत्र का कितना विकास हुआ उन्हें दिखाई ही नही देरहा है। जबकि हमारा हर हमेसा प्रयास रहा कि तरैया किस तरह विकशित हो हम पूरे निष्ठा के साथ लगे रहे की तरैया का चहुमुखी बिकास कैसे हो जिसका परिणाम है कि आज पूरे बिधान सभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में ग्रामीण कार्य बिभाग के द्वारा 300 सौ सड़को का निर्माण कार्य हुआ वही इसुआपुर एवं पानापुर में खेल स्टेडियम बनकर तैयार होगया है जबकि कुछ तकनीकी कारण वस तरैया में खेल स्टेडियम का कार्य रुक गया था लेकिन तरैया प्रखंड कार्यालय के समीप ही स्टेडियम का निर्माण कराया जाएगा जिसकी सभी तैयारियां करलीगयीं है। वही उन्हों ने कहा कि एनडीए सरकार के तरफ से तरैया के लिए ही बल्कि सरण के लिए सबसे बड़े कार्य तरैया के ही चंचलिया से मुज्जफरपुर को जोड़ने के लिए गंडक नदी पर 5.79 कड़ोर के लागत से बनने वाले थ्री लेन पुल अब सारण का गौरव बनेगा लेकिन फिरभी विपक्षी के नजर में तरैया बिधान सभा बिकास से बंचित है। इस मौके पर झारखंड भाजपा कार्य समिति सदस्या गीता बालमुच ,मनोज कुमार गिरि, सोनू कुमार सोनू,अशोक कुशवाहा, अखिलेश सिंह, सहित एनडीए समर्थित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Breaking News: मशरख अंचल में नये अंचल पुलिस निरीक्षक की तैनाती
09/09/2025

Breaking News: मशरख अंचल में नये अंचल पुलिस निरीक्षक की तैनाती

*जनसुराज की सरकार आते के साथ ही बनाई जाएगी 'पलायन रोको विभाग' : प्रमोद सिंह टुन्ना* # *बिहार के विकास में सबसे बड़ी बाधा...
07/09/2025

*जनसुराज की सरकार आते के साथ ही बनाई जाएगी 'पलायन रोको विभाग' : प्रमोद सिंह टुन्ना*

# *बिहार के विकास में सबसे बड़ी बाधा है पलायन*

# *नवम्बर 2025 से शुरू हो जाएगा श्रम,बुद्धि तथा पूंजी का पलायन रोकने की चरणबद्ध प्रक्रिया*

*छपरा (सारण)।* सूबे में जनसुराज पार्टी की सरकार आते के साथ ही सात दिनों के अंदर 'पलायन रोको विभाग' बनाकर युवकों को बिहार में ही रोजी-रोजगार की व्यवस्था की जाएगी।

उपरोक्त जानकारी देते हुए जनसुराज पार्टी के राज्य परिषद् सदस्य प्रमोद सिंह टुन्ना ने कहा यह अबतक के इतिहास में बिल्कुल एक नया मंत्रालय होगा जो देश के किसी भी राज्य में नहीं है।नये विभाग के गठन की रुप-रेखा युद्ध स्तर पर तैयार की जा रही है।पलायन रोको विभाग के तहत पहले चरण में बिहार के बेरोजगार युवकों को फिलहाल दस - बारह हजार रुपये की व्यवस्था बिहार में ही की जाएगी ताकि उन्हें बाहर अन्य प्रदेशों में नहीं जाना पड़े। दूसरे चरण में बाहर गये मजदूरों को वापस बिहार बुलाकर उन्हें रोजगार से लैश करने की प्रक्रिया आरंभ कर दी जाएगी।

श्री टुन्ना ने आगे कहा कि नये विभाग के गठन के लिए दूनिया भर के श्रेष्ठ अर्थशास्त्रियों तथा भारतीय कंपनीयों से बातचीत कर एक नया नियमावली के निर्माण को अंतिम रूप दिया जा रहा है।पलायन रोकने की चरणबद्ध प्रक्रिया के लिए एक निश्चित समय सीमा भी विभाग को पालन करना पड़ेगा ताकि सरकार समय - समय पर विभाग की उपलब्धियों की समीक्षा कर आगे का टास्क बना सकें।

उन्होंने कहा कि इसी वर्ष नवम्बर माह से जनसुराज की सरकार बनने के साथ ही बिहार से श्रम, बुद्धि तथा पूंजी का पलायन रोकने की चरणबद्ध प्रक्रिया शुरु कर दी जाएगी।बिहार के विकास में पलायन सबसे बड़ी बाधा के रुप में चिन्हित की गई है।

सतजोड़ा गांव की बहू ने सारण जिले का नाम किया रोशन★ फोटो:-सारण जिले की पानापुर प्रखंड के सतजोड़ा की शिक्षिका बहू ने जिले का...
06/09/2025

सतजोड़ा गांव की बहू ने सारण जिले का नाम किया रोशन

★ फोटो:-
सारण जिले की पानापुर प्रखंड के सतजोड़ा की शिक्षिका बहू ने जिले का नाम रोशन किया। 5 सितंबर शिक्षक दिवस के अवसर पर सतजोड़ा गांव निवासी गिरींद्रनाथ त्रिवेदी की पुत्रवधू सह डॉ शिवेंद्र नाथ त्रिवेदी की पत्नी डॉ अंकिता कुमारी को राज्य सरकार के तरफ से सम्मानित किया गया। बताते चलें कि पूरे राज्य से 72 शिक्षकों को राजकीय शिक्षक सम्मान बिहार सरकार के द्वारा प्रदान किया गया। जिसमें पानापुर प्रखंड की सतजोड़ा गांव निवासी डॉक्टर अंकिता कुमारी भी शामिल है । अंकिता कुमारी पीएम श्री महादेव उच्च माध्यमिक विद्यालय पटना जिला के खुसरूपुर में हिंदी की शिक्षिका थी। उनके अच्छे कार्यों के लिए बिहार सरकार के द्वारा पटना के श्री कृष्ण मेमोरियल हाल में 72 शिक्षकों के साथ सम्मानित किया गया। इस सम्मान के समय में राजधानी के 10 स्कूलों के 1200 बच्चे भी शामिल हुए थे और शिक्षकों के सम्मान पत्र मिलते ही हॉल में बैठे सभी छात्र अपनी करतल ध्वनि से शिक्षकों को बधाइयां एवं शुभकामनाएं दी। गौरतलब है कि डॉ अंकिता कुमारी के शिक्षक ससुर गिरींद्रनाथ त्रिवेदी उर्फ सिंधु तिवारी को राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन के द्वारा भी राजेंद्र महाविद्यालय छपरा में सम्मानित किया जा चुका है। डॉ अंकिता की इस उपलब्धि से सतजोड़ा गांव के निवासियों में खुशी की लहर है । वही अंकिता के जेठ प्रमेंद्र नाथ त्रिवेदी एवं ज्ञानेंद्रनाथ त्रिवेदी ने बताया कि हमारे पूर्वज शुरू से ही शिक्षा के क्षेत्र में अलख जगाते आए हैं उन्होंने यह भी बताया कि डॉ अंकिता के दो जेट एवं दो जेठानी भी शिक्षक के रूप में कार्यरत हैं। वहीं डॉ अंकिता कुमारी ने बताया मैं 10 वर्षों से खुसरूपुर विद्यालय में हिंदी पढ़ा रही थी।यह ग्रामीण क्षेत्र होने के कारण बच्चियों को शिक्षा ग्रहण करने में काफी समस्या उत्पन्न होती थी लेकिन आज हमारे द्वारा हिंदी की अलख जगाने से हमारी पढ़ाई हुई बच्चियों हिंदी में डॉक्टरेट की डिग्रियां भी हासिल कर रही हैं। फिलवक्त डॉ अंकिता नालंदा में प्रधानाध्यापिका है।

*बहुमुखी प्रतिभा की धनी है डॉक्टर अंकिता*
बिहार सरकार के द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में जो भी कार्य दिए गए हैं डॉ अंकित ने बहुत ही तन्मयता से उसे निभाया है। डॉ अंकित बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, एससीईआरटी एवं दूरदर्शन पर भी बच्चों के शिक्षा के लिए कार्य कर चुकी हैं।

मोहम्मद साहब के जन्मदिन पर ग्रामीण क्षेत्र में भी निकाला भब्य जुलूस ।पानापुर,सारण जिले के पानापुर प्रखंड के सारंगपुर स्थ...
05/09/2025

मोहम्मद साहब के जन्मदिन पर ग्रामीण क्षेत्र में भी निकाला भब्य जुलूस ।

पानापुर,

सारण जिले के पानापुर प्रखंड के सारंगपुर स्थित मदरसा कादरिया चिश्तिया मदरसे से शुक्रवार को पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिन पर जुलूस निकाला गया ।सारंगपुर मदरसे के मौलाना जियाउद्दीन एवं भोरहा के मौलाना अकबर इलाहाबादी के नेतृत्व में जुलूस जानकी चौक ,क्वार्टर बाजार ,भोरहा होते हुए हुजरा बाबा के मजार पर समाप्त हुआ ।जुलूस में शामिल नबी के दीवानों ने मोहम्मद साहब की पैदाइश को दुनिया के लिए रहमत का सबब बताया ।मौलाना जियाउद्दीन एवं मौलाना अकबर इलाहाबादी ने मोहम्मद साहब के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्होंने इस्लाम की तालीम को आम कर इंसानियत सिखाया ।जुलूस में अफरोज राजा ,समीउल्लाह अंसारी उस्मान अंसारी , मिस्टर आलम, शाहरुख खान मंसूर आलम , आदि शामिल थे ।

Address

New

Telephone

+916200770078

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when नारद बाबा न्यूज posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to नारद बाबा न्यूज:

Share