
27/09/2025
पोखरेड़ा में होगा रावण दहन, 52 फिट का बन रहा रावण
सारण जिले के तरैया प्रखंड के पोखरेड़ा बाजार पर चेतना दुर्गा पूजा समिति द्वारा समस्त ग्रामीणों के सहयोग से आयोजित दुर्गा पूजा में 2 अक्टूबर को दशहरा के दिन रावण दहन का कार्यक्रम रखा गया है जिसके लिए 52 फीट का रावण स्थानीय युवाओं द्वारा तैयार किया जा रहा है
लंबाई में 52 फीट के बन रहे इस रावण की विशेषता यह है कि यह रावण सारण टुडे न्यूज़ के संचालक संजय सिंह सेंगर के निर्देशन में गांव के स्थानीय युवाओं द्वारा ही तैयार किया जा रहा है इसके लिए कोई विशेषज्ञ कारीगर बाहर से नहीं बुलाया गया है।
इस संबंध में चेतना दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष डॉ. बी. डी. राय ने बताया कि पूर्व में भी हम लोग रावण दहन का आयोजन कर चुके हैं और अत्यधिक भीड़ होने की वजह से कई वर्षों तक इसे छोड़ दिया गया था लेकिन स्थानीय लोगों की मांग पर इस बार पुनः रावण दहन का आयोजन किया जा रहा है।
वहीं इस रावण को बनाने में तकनीकी निर्देशन दे रहे संजय सिंह सेंगर ने बताया कि गांव के स्थानीय युवाओं के सहयोग से इस रावण का निर्माण किया जा रहा है और इसके लिए प्रशासनिक स्तर पर भी सभी विभागों को सूचना दे दी गई है ताकि रावण दहन के समय यथोचित व्यवस्था की जा सके।
मौके पर पूजा समिति के सचिव संजय कुमार यादव, कोषाध्यक्ष अरुण कुमार साह, सुभाष यादव, आलोक यादव, शिक्षक मनोज कुमार, दिनेश यादव समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे।