नारद बाबा न्यूज

नारद बाबा न्यूज आपकी आवाज़ को हम बुलंद करेंगे!

27/11/2025

हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला में सांस्कृतिक कार्यक्रम

25/11/2025

अयोध्याधाम से ध्वजारोहण लाइव

22/11/2025

🔴 LIVE: सीमांचल में AIMIM की कामयाबी पर कोचाधामन विधानसभा में लोगों को धन्यवाद देने पहुंचे ओवैसी

21/11/2025

भितिहरवा गांधी आश्रम से प्रशांत किशोर का एकदिवसीय मौन उपवास LIVE

असम में संदिग्ध हालात में मजदूर की मौत। घटना जानकारी मिलते ही राजद नेता शैलेंद्र प्रताप सिंह ने  भेजा प्रतिनिधिमंडल, सरक...
20/11/2025

असम में संदिग्ध हालात में मजदूर की मौत।
घटना जानकारी मिलते ही राजद नेता शैलेंद्र प्रताप सिंह ने भेजा प्रतिनिधिमंडल, सरकार से की निष्पक्ष जांच और मुआवजे की मांग।

सारण जिले की इसुआपुर थानाक्षेत्र के रामपुर अटौली गांव के एक मजदूर की संदिग्ध परस्थिति में मौत असम के तिनसुकिया होजाने की घटना सामने आया है। मृतक इसुआपुर थानाक्षेत्र के रामपुर अटौली गांव निवासी स्वर्गीय मोहित महतो के पुत्र मुद्रिका महतो बताया जाता है।उधर घटना जानकारी मिलते ही मृतक के 39 वर्षीय पत्नी गीता देवी एवं उनके बच्चों का रो रो के बुरा हाल है।हलाकि घटना की जानकारी मिलते ही राजद नेता शैलेन्द्र प्रताप सिंह मृतक के परिजनों से मिलकर उन्हें ढारस बढ़वाया एवं घटना की एवं घटना के गम्भीरता को देखते हुए गुरुवार को अपना प्रतिनिधि मंडल को असम भेज कर सरकार से उच्चस्तरीय जांच कराने के साथ पीड़ित परिवार को मुआबजे देने की मांग किया है। प्रतिनिधि मंडल में राजवंशी महतो,जयप्रकाश महतो,रामलखन महतो एवं अजय महतो शामिल है ।इस घटना को लेकर सरकार के प्रति आक्रोश ब्याप्त है।गुरुवार के अहले सुबह असम के ईट भठ्ठा संचालक ने शव को उनके घर भेजवा दिया है।शव को देखते ही मृतक की पत्नी गीता देवी शवको देख पक्का फार कर रोने लगी उनके करुण वेदना को सुन मौके पर उपस्थित ग्रामीण भी अपने आंसू को रोक इसके।इस घटना को लेकर पूरा गांव मर्माहत है। इस संबंध में राजद नेता शैलेंद्र प्रताप सिंह ने सरकार पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि बिहार के मजदूरों को काम के लिए दूसरे राज्यों पर निर्भर रहना पड़ रहा है, इससे बड़ा दुर्भाग्य और क्या होगा? बिहार सरकार अगर शपथ ग्रहण के जश्न से बाहर आ गई हो, तो उन गरीब परिवारों की पुकार भी सुन ले, जो हर दिन ऐसे ही मौत के मुंह में समा जाते हैं और मौत होने पर सिर्फ एक आंकड़ा बनकर रह जाते हैं। बिहार सरकार अविलंब पीड़ित परिवार को नौकरी और मुआवजा दे। उन्होंने स्पष्ट चेतावनी देते हुए कहा कि मृतक के परिजनों को तुरंत राहत उपलब्ध कराई जाए, अन्यथा आंदोलन ही एकमात्र विकल्प बचेगा।

20/11/2025

गांधी मैदान पटना से शपथग्रहण समारोह लाइव

20/11/2025

गांधी मैदान पटना से शपथग्रहण समारोह लाइव

18/11/2025

सारण टुडे न्यूज Live

18/11/2025

प्रशांत किशोर का प्रेस कॉन्फ्रेंस लाइव

पानापुर एवं मशरक में शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव संपन्न ।महिला मतदाताओं का दिखा जबरदस्त उत्साह​पानापुर ,जिले के पानापुर ए...
07/11/2025

पानापुर एवं मशरक में शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव संपन्न ।
महिला मतदाताओं का दिखा जबरदस्त उत्साह
​पानापुर ,
जिले के पानापुर एवं मशरक प्रखंड में शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव संपन्न हो गया। कमोवेश सभी मतदान केंद्रों पर सुबह से ही महिला मतदाताओं की लम्बी कतारें देखी गयी। वही चुनाव को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर पुलिस प्रशासन ने व्यापक तैयारियां की थीं। हर बूथ पर महिला पुलिस बल के साथ-साथ पुलिस जवान भी मुस्तैदी से तैनात रहे। किसी भी अप्रिय घटना से निपटने और विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए सेक्टर पदाधिकारी लगातार मतदान केंद्रों का जायजा लेते रहे।

​बूथों पर दिखा मतदाताओं का जोश

दोनों ही प्रखंडो में ​निर्धारित समय पर मतदान शुरू हुआ और सुबह से ही लोगों का बूथों पर आना शुरू हो गया था। महिला मतदाताओं का जोश देखने लायक था, जो घरेलू कामकाज के पहले अपने मताधिकार का प्रयोग करने पहुंची गयी थीं जिसकारण सुबह से ही बूथों पर महिला मतदाता की संख्या ज्यादा दिखी।

Address

New

Telephone

+916200770078

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when नारद बाबा न्यूज posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to नारद बाबा न्यूज:

Share