
20/04/2025
“एक तरफ़ विकास का विराट विज़न –
दूसरी तरफ़ जातिवाद का जहरीला ज़हर!”
साथियों,
ये लड़ाई चुनाव की नहीं है,
ये लड़ाई भारत की आत्मा की है।
एक तरफ़ है —
नरेंद्र मोदी जी की सरकार,
जो सबका साथ लेकर सबका विकास कर रही है।
और दूसरी तरफ़ है —
समाजवादी पार्टी (सपा),
जो “PDA टूलकिट” से समाज को तोड़कर सत्ता की भूख मिटाना चाहती है।
सवाल अब ये नहीं कि किसने क्या कहा —
सवाल ये है कि अब देश किसके साथ खड़ा है।
मोदी सरकार आज गांव-गांव तक विकास की गंगा बहा रही है:
•हर घर जल योजना से प्यासे गांवों को पानी मिला।
•PM आवास योजना से लाखों गरीबों को सिर पर छत मिली।
•उज्ज्वला योजना से माँ-बहनों के आंसुओं में राहत मिली।
•आयुष्मान भारत से करोड़ों परिवारों को इलाज मिला।
•जनधन योजना से पहली बार गरीब बैंक तक पहुंचे।
और वहीं,
सपा कर रही है— जातियों में जहर, समाज में बंटवारा,
और भारत की आत्मा पर वार!
रामजीलाल सुमन का बयान हो या अनुराग कश्यप की गालीबाज़ी —
ये सब आकस्मिक नहीं,
एक खतरनाक टूलकिट का हिस्सा है!
सपा की PDA रणनीति का असली चेहरा यही है:
•‘पिछड़ा’ – भ्रमित करो।
•‘दलित’ – भड़काओ।
•‘अल्पसंख्यक’ – डराओ।
और फिर खुद को इनका मसीहा बताकर वोट झपट लो!
लेकिन अब देश बदल चुका है।
अब न जातिवाद बिकेगा, न वोटबैंक की दुकान चलेगी।
अब बिकेगा सिर्फ़ विकास, और चलेगी सिर्फ़ राष्ट्रनीति।
मोदी सरकार ने ये साबित कर दिया है —
कि बिना जाति देखे भी देश आगे बढ़ सकता है।
और योगी आदित्यनाथ जी ने ये भी दिखा दिया —
कि कानून के राज में सिर्फ अपराधी डरता है, जनता नहीं।
सपा की राजनीति अब पुरानी हो चुकी है,
जिसकी नींव झूठ, अफवाह, और जातीय जहर पर टिकी हो —
उसका अंत तय है!
देश अब टूलकिट से नहीं, टैलेंट से चलेगा!
देश अब लाठी से नहीं, लर्निंग से चलेगा!
और देश अब वोटबैंक से नहीं, विज़न से चलेगा —
मोदी के मिशन से चलेगा!
मैं आपसे अपील नहीं,आह्वान करता हूँ:
इस पोस्ट को इतना फैलाइए कि PDA टूलकिट का हर पन्ना जल जाए।
हर जातिवादी चाल फेल हो जाए,
और भारत फिर एक बार नए युग की ओर चल पड़े!
अब देश का नारा एक ही होगा –
“काम करेगा, वही टिकेगा!
जाति-धर्म की राजनीति अब नहीं बिकेगी!”