Pawan Bavara official

Pawan Bavara official Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Pawan Bavara official, Digital creator, Lakhimpur Kheri, Nighasan.

इस पेज में मैं आपको शेरों शायरी, राजनीति, एवं धार्मिक, तथा गीत संगीत के विडियो डालुंगा
पवन बावरा

08/10/2025

इक शाम ऐसी भी तो हो जिसमें तु शामिल हो

Shout out to my newest followers! Excited to have you onboard! Amalesh Dolai, Praveen Pandit, Ishwar Chand Nishad
08/10/2025

Shout out to my newest followers! Excited to have you onboard! Amalesh Dolai, Praveen Pandit, Ishwar Chand Nishad

28/09/2025

फरेब तुझमें नहीं तेरी आंखों में है
कमबख़्त सीधे
दिल पर वार करती हैं

27/09/2025

मेरे लबों पर नाम तो तेरा ही था
तुने किसी और की चाहत में

💐मुझे सुनना ही बंद कर दिया

जिंदगी की थी तेरे नाम हमने
पर तुने तो हमें ही बेघर कर दिया❤️❤️

❤️💐क्या मिला तुझे बेपरवाही का प्यार पाकर
मैंने तो तेरी परवाह में💐❤️

💐❤️खुद को ही भुला दिया 🎉❤️❤️

27/09/2025

Shout out to my newest followers! Excited to have you onboard! Sushil Kumar, Aktar Khan, Satpal Singh, Singer Jeetu Jitendar, Ajay Kumar, Raghunath Kumar

तु बदल तो गई हैपर तेरा बदलना भी मुझे तेरे नजदीक खींच लाता हैतेरी मुझसे दुरियांतुझे मेरे और पास होने का अहसास दिलाती हैंम...
26/09/2025

तु बदल तो गई है
पर तेरा बदलना भी मुझे
तेरे नजदीक खींच लाता है

तेरी मुझसे दुरियां
तुझे मेरे और पास होने का अहसास दिलाती हैं

मुझे नहीं मालूम कि यह तेरा मेरा रिश्ता कैसा है

जो टुटने के बाद भी जुड़ा हुआ है

मत हो परेशान मेरे सामने आने से
अंजान समझ कर बात कर लिया कर

मैं तेरे जिस्म का नहीं तेरी रूह का दिवाना हूं

इक आवाज़ दे देना जब भी किसी मुसीबत में होना

मैं सबकुछ भुलाकर तेरे सामने आ जाऊंगा

तु क्या जाने तेरा मेरे पास होने का अहसास ही काफी है

जिंदगी जीने के लिए

तुझे शायद मालूम नहीं कि जबसे तु रूठी हुई है

तुझे मनाने का तरीका ही भूल गया हूं

कुछ समझ में नहीं आता कि क्या करूं कैसे तुझे मनाऊं

अब मान भी जा
तेरा रुठना अब मुझे पागल करता जा रहा है

20/09/2025

❤️💐तु शित्मगर तो है
यह मैं जानता हूं💐❤️
💐फासले तुझसे अच्छे हैं
❤️क्योंकि ❤️
💐अब नजदीकियों से डर लगता है💐💐

पवन बावरा

20/09/2025

❤️तु समझती तो है हाले दिल का
पर तेरा अंदाजे ईश्क कातिलाना हैं💐💐
💐वक्त बेवक्त तु पास तो आती हैं

अब मेरी मान तु मत आया कर
तेरे पास आने से क्या फायदा💐💐💐

❤️जब तुझे दिल तोड़कर ही जाना है💐💐

पवन बावरा

19/09/2025

💐तु चली जा मुझे छोड़कर
तेरे जाने का ग़म मुझे नहीं होगा ❤️❤️

💐अफसोस तो मुझे जिंदगी भर इस बात का रहेगा
कि मैं तेरे फरेबी ईश्क को पहचान न सका ❤️❤️

❤️❤️तुने कहा था मुझसे कि तेरा किरदार ही ऐसा है💐💐

💐वफ़ा तो तुझे आती ही नहीं
और बेवफाई की आदत तेरी जाती ही नहीं❤️❤️

❤️मुझे तुने बक्स दिया
यह तुने अहसान किया 💐💐

💐पर अब न जाने कौन तेरा अगला सिकार होगा ❤️❤️❤️

19/09/2025

❤️💐तेरी सच्चाई को जानते हुए भी हमने तुझे इतना चाहा कि
मैं खुद के वजूद को भुल गया था💐💐

🎉💐पर तेरी दिल से खेलने की फितरत ने मेरा सबकुछ मिटा दिया 💐💐

19/09/2025

आंखों का फरेब ऐसा होता है कि
जिंदगी बर्बाद होते हुए भी उसी पर यकीन होता है

03/08/2024

राहुल गांधी जी से जाती की बात किसने की

Address

Lakhimpur Kheri
Nighasan
262906

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Pawan Bavara official posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Pawan Bavara official:

Share