25/09/2025
आज का युग तकनीकी शिक्षा का युग है। राजकीय बहुतकनीकी संस्थान, नीलोखेड़ी से दो विद्यार्थियों कवि कंप्यूटर इंजीनियरिंग व आदित्या इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग ने इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन(इसरो) अहमदाबाद में दिनांक 22 सितंबर से 23 सितंबर 2025 को दौरा किया। बहुतकनीकी राजकीय संस्थान का इसरो जैसे संस्थानो का ये पहला दौरा है। ये सब डिपार्टमेंट ऑफ टेक्निकल एजुकेशन, हरियाणा माननीय डायरेक्टर जनरल प्रभजोत सिंह के प्रयासों से संभव हो पाया है।इस हवाई यात्रा के दौरान डीजीटीई प्रभजोत सिंह,डिप्टी डायरेक्टर डीटीई हरिदास कटारिया और अमृता सैनी विद्यार्थियों के साथ रहे। विद्यार्थियों ने बताया कि यात्रा विमान से दिल्ली एयरपोर्ट से शुरु होकर अहमदाबाद एयरपोर्ट पर लैंड हुई। इसरो संस्थान के पास अहमदाबाद में बोपल विश्राम क्षेत्र में विद्यार्थियों ने विश्राम किया व लंच किया। फिर विद्यार्थियों का मार्गदर्शन इसरो की भिन्न भिन्न लेबोरेटरियों में वहां के वैज्ञानिकों द्वारा किया गया।फिर विद्यार्थियों ने नीलेश एम देसाई ,डायरेक्टर सैक अहमदाबाद से तकनीकी शिक्षा से संबंधित उपयोगी बात की।23 सितंबर को दस्ता विमान के द्वारा दिल्ली पहुंचा ।हमारे संस्थान की प्रधानाचार्य बेनू बजाज ने दोनों विद्यार्थियों को संस्थान का नाम गौरवान्वित करने के लिए बधाई देकर हौसलाफजई की। इस मौके पर प्रधानाचार्य के साथ टीपीओ और विभिन्न विभागाध्यक्ष मौजूद रहे। सभी ने विद्यार्थियों के अच्छे भविष्य की कामना की।