03/05/2024
*सड़क दुर्घटना में सीआरपीएफ कांस्टेबल समेत दो की मौत* दुखद घटना
नीमकाथाना।जिले के खेतड़ी तहसील के क्षेत्र बडाउ पंचायत के रामनगर मे कल ट्रैक्टर और पिकअप भिड़ंत होने से सीआरपीएफ जवान सहित दो लोगों की मौत और पांच लोग घायल हुए हैं।
खेतड़ी थाना क्षेत्र के थानाअधिकारी विजय चंदेल ने जानकारी देते हुए बताया कि नीमकाथाना के पंडाली महवा निवासी सीआरपीएफ में कांस्टेबल के पद पर तैनात रघुवीर सिंह पुत्र श्री राम अपने ससुराल भीटारा में दादी सास की मौत होने के बाद शोकसभा में बैठने पिकअप से गए थे, शोक सभा से वापस आते समय बडाउ पंचायत के रामनगर के पास ट्रैक्टर और पिकअप की आपस में टक्कर हो गई इस दुखद बड़ी दुर्घटना होने पर आसपास के ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को बडाउ सीएससी पहुंचाया गया, घायलो में पप्पू रामनिवास ,मोहनलाल, ओमप्रकाश ,तुलसी देवी के घायल होने के कारण उन्हें नीमकाथाना और रघुवीर सिंह को झुंझुनू रेफर कर दिया गया, इसके बाद झुंझुनू में उपचार के दौरान रघुवीर सिंह( 36 ) की मौत हो गई, वही नीमकाथाना से जयपुर ले जाते समय रामनिवास गुर्जर की भी मौत हो गई, एवं अन्य कुछ घायलों का प्राथमिक उपचार स्थानीय सीएससी में किया गया।