Nkt News Update

Nkt News Update news

26/10/2024

: #नीमकाथाना के टोड़ा में फायरिंग की वारदात, रॉयल्टी व क्रेशर कर्मचारियों के बीच मारपीट और फायरिंग का वीडियो आया सामने।

24/10/2024

#नीमकाथाना: मां ने ही अपने 19 दिन के नवजात बालक की हत्या

गांव जीलो में एक दिन पूर्व देर रात्रि पानी की टंकी में डूबो कर दिया वारदात को अंजाम, डाबला पुलिस पुलिस ने आरोपी.....
Rajasthan Police

20/10/2024

#नीमकाथाना के पास गांव प्रीतमपुरी में पैंथर का मूमेंट।
सड़क पार करते समय पैंथर आया नजर।
बाइक पर सवार दो युवकों ने बनाया वीडियो।
कूचों में छुपा बैठा था पैंथर। बाइक की आवाज सुनकर जंगल की तरफ दौड़ा पैंथर।
कई दिनों से था गांव में पैंथर का मूमेंट।
नीमकाथाना रेंजर रवि सिंह भाटी ने की पुष्टि।
Neemkathana

20/10/2024

#नीमकाथाना पुलिस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल।

हिंदी फिल्मों के डायलॉग अपराधी टूटेगा भी झुकेगा भी के साथ वीडियो वायरल।

खौफ फैलाने वाले बदमाशों को नहीं बक्सेगी अब पुलिस।

पाटन थाने में टॉप टेन बदमाश 10000 रुपए इनामी आरोपी रेंगते हए दिखा ।

हिंदी फिल्मों के डायलॉग साथ वीडियो सोशल मीडिया लोगों ने किया वीडियो वायरल।

Neemkathana

19/10/2024

#नीमकाथाना जिले के फायरिंग की तीसरी घटना, एक युवक के पैर में लगी गोली।

आपसी रंजिश के चलते दो पक्षों में खूनी संघर्ष।

4 बाइक सवार बदमाशों ने एक युवक के साथ की मारपीट, दूसरे के मारी गोली।

दूसरे पक्ष के एक युवक के भी आई गंभीर चोटें, सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस।

गोली लगी सतीश लोचिब को किया जयपुर रैफर व विजय उर्फ डब्बू के भी आई गंभीर चोटें। दूसरे पक्ष के मनोज डोल्डा भी हुआ गंभीर घायल। दोनों पक्षों का जिला अस्पताल में चल रहा हैं इलाज। पुलिस जगह जगह दे रही हैं दबिश। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी।
Neemkathana Rajasthan Police

18/10/2024

#नीमकाथाना

नीमकाथाना पुलिस उपाधीक्षक अनुज डाल व पाटन पुलिस की टीम की बड़ी कार्रवाई

फायरिंग के मामले में आरोपियों को किया गिरफ्तार।

चार दिन पहले रायपुर किराने की दुकान पर सिगरेट और गुटखे के पैसे मांगने पर बदमाशों ने की थी फायरिंग।

पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार करके रायपुर गांव में आरोपियों को पैदल चलाकर जुलूस निकाला।
#नीमकाथाना

16/10/2024

#नीमकाथाना नीमकाथाना शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का बड़ा बयान। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि कई स्कूलों में शिक्षक और शिक्षिका पुरा शरीर दिखा करके स्कूल में जाते हैं गलत पहनावा पहनते हैं....

 #नीमकाथाना नीमकाथानातेज रफ्तार निजी बस अनियंत्रित होकर दुकान में घुसी।बस की टक्कर से दुकान पूरी तरह हुई क्षतिग्रस्त। घट...
15/10/2024

#नीमकाथाना नीमकाथाना

तेज रफ्तार निजी बस अनियंत्रित होकर दुकान में घुसी।

बस की टक्कर से दुकान पूरी तरह हुई क्षतिग्रस्त। घटना खेतड़ी मोड़ पर सुबह 4 बजे की हैं। सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। बताया जा रहा हैं कि बस चालक शराब के नशे में था। खेतड़ी मोड़ केके चिकन ढाबा की हैं घटना। गनीमत रही कि दिन का समय नहीं था। नहीं तो हो सकता था बड़ा हदसा।
बिजली विभाग ने बस संचालक पर करवाया मामला दर्ज।

Neemkathana Rajasthan Police

 #नीमकाथाना रायपुर में किराना की दुकान पर बदमाशों ने की फायरिंग।बाइक पर सवार 3 बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम। किराना व...
14/10/2024

#नीमकाथाना रायपुर में किराना की दुकान पर बदमाशों ने की फायरिंग।

बाइक पर सवार 3 बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम। किराना व्यापारी ने सिगरेट और गुटखे के पैसे मांगने पर बदमाशों की फायरिंग। फायरिंग में बाल बाल बचा दुकानदार। हालाकि दुकान दार को आई है सर में चोट। वही ग्रामीणों ने 2 बदमाशों को पकड़ कर की धुलाई बाद में पुलिस के किया हवाले। एक आरोपी मौके से हुआ फरार। पाटन पुलिस जुटी मामले की जांच।
Neemkathana Rajasthan Police

13/10/2024

#नीमकाथाना आए दिन बाईक चोरों के हौसले हो रहे हैं बुलंद।

रामलीला मैदान में दुकान के सामने खड़ी बाइक को लेकर कर चोर हुए फरार।

पीड़ित पवन सिसोदिया किसी काम से आया था बाजार।

बाइक चोर एक युवक ने बाइक चोरी करने को दिया अंजाम।

पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी में हुई कैद।

पीड़ित ने कोतवाली पुलिस को दी सूचना।

पुलिस सीसीटीवी के आधार पर कर रही है जांच।
Neemkathana

 #नीमकाथाना बावड़ी में नहाने गए युवक की डूबने से मौत।मृतक राकेश मीना उम्र 25 वर्ष जीलो का हैं निवासी। सूचना पर डाबला थान...
13/10/2024

#नीमकाथाना बावड़ी में नहाने गए युवक की डूबने से मौत।
मृतक राकेश मीना उम्र 25 वर्ष जीलो का हैं निवासी। सूचना पर डाबला थानाधिकारी राजवीर सिंह जाब्ते के साथ मौके पर मौजूद। शव को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया। ग्राम जीलो में प्राचीन राजपूतों की बावड़ी की है घटना।
Neemkathana

 #नीमकाथाना तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर मकानों में घुसा।छावनी रोड़ पर कोर्ट के पास की हैं घटना। देर रात अनियंत्रित ह...
13/10/2024

#नीमकाथाना
तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर मकानों में घुसा।

छावनी रोड़ पर कोर्ट के पास की हैं घटना। देर रात अनियंत्रित होकर ट्रक दो मकानों सहित मंदिर से टकराया। सूचना पर कोतवाली पुलिस पहुंची मौके पर। पुलिस ने चालक को लिया हिरासत में। हादसे में मकानों का हुआ नुकसान, बड़ा हादसा होने से टला। मकान मालिक संजय ने ओवरलोड वाहनों पर अंकुश लगाने की मांग की।
Neemkathana

Address

Neemkathana
Nim Ka Thana

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Nkt News Update posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share