India News 28 Ashok Chouhan

India News 28 Ashok Chouhan This page is made for both news & vlog(entertainment) purpose.

26/07/2025

कारगिल में शहीद हुए जवानों को दिल से सलाम जय हिन्द वंदे मातरम
🙏🙏🙏🙏🙏

24/07/2025

---

🌸 एक पिता की बेबसी… एक बेटी की ज़िंदगी दांव पर है 🌸
🙏 मेरी 16 साल की बेटी "राज नंदिनी चक्रवर्ती" को बचाने में मेरी मदद कीजिए 🙏
मैं इन्दरजीत चक्रवर्ती, झारखंड के धनबाद ज़िले से हूं। मेरी बेटी राज नंदिनी पिछले 2 सालों से गंभीर बीमारियों से जूझ रही है — ब्रेन की समस्या, गायनेकोलॉजिकल और अन्य मेडिकल समस्याएं।
हमने उसे कोलकाता, रांची और फिर CMC वेल्लोर तक दिखाया। डॉक्टरों ने कहा था कि अगर हम दो महीने और इलाज करवाते, तो उसे राहत मिलती। लेकिन पैसों की कमी की वजह से आधा इलाज करके हमें लौटना पड़ा।अब हालत फिर से बिगड़ चुकी है। बेटी फिर से तड़प रही है।
मैंने अपना सब कुछ लगा दिया — बैंक लोन, कर्ज़, घर के पैसे — सब खत्म हो चुका है।
🙏 पिछली बार जब मैं मजबूरी में लोगों से मदद माँगने निकला था, तब धनबाद की जनता ने मेरा साथ दिया था — हर गली, हर मोहल्ले से लोग सामने आए थे। पत्रकार भाइयों ने मेरी आवाज़ सरकार तक पहुँचाई थी।
वहीं प्यार, वही साथ आज दोबारा चाहिए — मेरी बेटी की जान बचाने के लिए।
आपका एक छोटा सा योगदान एक बेटी की ज़िंदगी को वापस लौटा सकता है।

📍 इलाज का स्थान: CMC Vellore

👧 बेटी: राज नंदिनी चक्रवर्ती (उम्र 16 वर्ष)

👨‍👩‍👧 पिता: इन्दरजीत चक्रवर्ती

🏠 पता: बाबू डंगाल मोड़, ऑफिसर्स कॉलोनी, पोस्ट चिरकुंडा, जिला धनबाद, झारखंड

📞 मोबाइल/UPI: 9304893402 (PhonePe / Google Pay)

💳 मदद भेजने के लिए बैंक विवरण:

Bank Name: Bank of India

Account Holder: Indrajit Chakraborty

A/C Number: 471210110008751

IFSC Code: BKID0004712

🙏 कृपया इस अपील को आगे शेयर करें।
शायद आपकी एक शेयर और एक मदद से मेरी बेटी को नई ज़िंदगी मिल जाए।
"जनता जब साथ देती है — तो चमत्कार भी होते हैं।"
💔
– एक मजबूर लेकिन उम्मीद से भरा पिता

वीरता और साहस के पर्याय, अग्रणी स्वतंत्रता सेनानी, अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद की जयंती पर कोटि-कोटि नमन करते हुए हम उनकी व...
23/07/2025

वीरता और साहस के पर्याय, अग्रणी स्वतंत्रता सेनानी, अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद की जयंती पर कोटि-कोटि नमन करते हुए हम उनकी विरासत को आगे बढ़ाने की प्रेरणा प्राप्त करते हैं 🙏

निरसा की रहने वाली नेहा सिंह, पिता अनिल सिंह, जो कि निरसा कांटा में रहती है, उन्होंने यूजीसी नेट में Political Science म...
23/07/2025

निरसा की रहने वाली नेहा सिंह, पिता अनिल सिंह, जो कि निरसा कांटा में रहती है, उन्होंने यूजीसी नेट में Political Science में 90% के साथ परीक्षा उत्तीर्ण की है, जिससे इनके परिवार वालों में खुशी की लहर है उन्होंने भविष्य के लिए हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ दी है

सावन की दूसरी सोमवारी पर आप सभी देशवासियो को  हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं  🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳
21/07/2025

सावन की दूसरी सोमवारी पर आप सभी देशवासियो को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं 🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳

आज खुदिया कोलियरी प्रांगण में कोल इंडिया ड्रेस कोड की एक झलक
16/07/2025

आज खुदिया कोलियरी प्रांगण में कोल इंडिया ड्रेस कोड की एक झलक

14/07/2025

सावन की पहली सोमवार पर श्री श्री १००८ श्री बाबा सिद्धनाथ मंदिर का दृश्य

सावन की पहली सोमवार पर श्री श्री १००८ श्री बाबा सिद्धनाथ मंदिर का दृश्य
14/07/2025

सावन की पहली सोमवार पर श्री श्री १००८ श्री बाबा सिद्धनाथ मंदिर का दृश्य

13/07/2025

Gour Gopal Jagannath Temple , Shasanberia, NIRSA ゚viralvideo ゚viralシ

12/07/2025

आज दिनांक 12/7/25 को पार्टी कार्यालय गुरदास भवन में आगम राम BCKU के अध्यक्षता में एक बैठक रखी गई, जिसमें कामरेड मिथिलेश सिंह को श्रद्धांजलि दी गई और 9/7/25 को देशव्यापी हड़ताल को लेकर समीक्षा की गई। इस मौके पर विधायक अरूप चटर्जी ने क्या कुछ कहा
#भाकपामले Arup Chatterjee

आज दिनांक 12/7/25 को पार्टी कार्यालय गुरदास भवन में आगम राम BCKU के अध्यक्षता में एक बैठक रखी गई, जिसमें कामरेड मिथिलेश ...
12/07/2025

आज दिनांक 12/7/25 को पार्टी कार्यालय गुरदास भवन में आगम राम BCKU के अध्यक्षता में एक बैठक रखी गई, जिसमें कामरेड मिथिलेश सिंह को श्रद्धांजलि दी गई और 9/7/25 को देशव्यापी हड़ताल को लेकर समीक्षा की गई। मौके पर विधायक अरूप चटर्जी, एरिया कमेटी के सभी सदस्य और मुगमा क्षेत्र के सभी कोलियरी के अध्यक्ष और सचिव उपस्थित रहे।
#भाकपामले Arup Chatterjee

11/07/2025

कोयला टब अंडरग्राउंड माइंस से आने और जाने की पूरी प्रकिया #वायरल

Address

Nirsa

Telephone

+918539081303

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when India News 28 Ashok Chouhan posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to India News 28 Ashok Chouhan:

Share