Sity News

Sity News आप सहयोग करें! हमारे चैनल को लाइक और फ्लॉ जरूर करें। SITY NEWS पर सिर्फ और सिर्फ निरसा विधानसभा क्षेत्र के सभी लोकल न्यूज तुरत देखे।

13/10/2025

वार्ड पार्षदों के प्रतिनिधि मंडल ने छठपर्व में साफ सफाई को लेकर चिरकुंडा नगर परिषद ईओ से की मुलाकात

12/10/2025

निरसा सिनेमा मोड़ के समीप भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व विधायक संजीव सिंह का किया स्वागत,फोड़े गए पटाखे

12/10/2025

चिरकुंडा में पूर्व कांग्रेस नेता ब्रिज मोहन शर्मा का 50वां पुण्य स्मृति दिवस मनाया गया

12/10/2025

निरसा अनुमंडल क्षेत्र में चोरों का तांडव है जारी,कालूबथान के एक घर से लाखों के जेवरात सहित कैश चोरी

11/10/2025

निरसा के वीरसिंह पुर पंचायत में विधायक ने नारियल फोड़कर पीडीएस अनाज गोदाम का किया शिलान्यास

10/10/2025

एगारकुण्ड मध्य विद्यालय में एक पेड़ माँ के नाम के साथ वृक्षारोपण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

10/10/2025

TMC का पंचेत में हुंकार केंद्र सरकार के खिलाफ हल्ला बोल हजारों की संख्या में जुटे TMC कार्यकर्ता

केंदुआडीह गोधर काली बस्ती में चचेरे भाई ने बहन को मारी गोली, बहन घायलधनबाद(बंटी झा) : धनबाद के केन्दुआडीह थाना क्षेत्र क...
09/10/2025

केंदुआडीह गोधर काली बस्ती में चचेरे भाई ने बहन को मारी गोली, बहन घायल

धनबाद(बंटी झा) : धनबाद के केन्दुआडीह थाना क्षेत्र के गोधर काली बस्ती में बुधवार रात पारिवारिक विवाद के दौरान चचेरे भाई ने अपनी बहन को गोली मार दी। घटना रात करीब 10 बजे की है। गोली लगने से बहन संगीता कुमारी के दाहिने जांघ में गंभीर चोट आई है। जिससे वह घायल हो गयी। परिजनों ने आनन-फानन में उसे शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एसएनएमएमसीएच) में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है।

स्थानीय लोगों के अनुसार, बुधवार रात परिवार की महिलाओं के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था। कहासुनी के बीच दोनों पक्षों के पुरुष भी शामिल हो गए। इसी दौरान दीनदयाल कुमार ने पिस्तौल निकालकर दो चार राउंड फायरिंग की, जिसमें एक गोली उसकी चचेरी बहन संगीता की जांघ में जा लगी। घायल संगीता ने बताया कि वह झगड़ा छुड़ाने गई थी, तभी उसके चचेरे भाई ने उस पर गोली चला दी।

मध्य पंचायत में पेंशन लाभुकों का सामाजिक अकेक्षण संपन्न 125 लाभुक चिन्हित, 20 की हो चुकी है मृत्युकुमारधुबी(बंटी झा) :  ...
08/10/2025

मध्य पंचायत में पेंशन लाभुकों का सामाजिक अकेक्षण संपन्न 125 लाभुक चिन्हित, 20 की हो चुकी है मृत्यु

कुमारधुबी(बंटी झा) : शिवलीबाड़ी मध्य पंचायत में मंगलवार को पेंशन लाभुकों का सामाजिक अंकेक्षण (सोशल ऑडिट) का कार्य किया गया। झारखंड सोशल ऑडिट समिति के निर्देशन में संपन्न इस प्रक्रिया में कुल 125 लाभुकों की पहचान की गई, जिसमें वृद्धा पेंशन के लिए 65, विधवा पेंशन के लिए 41 और विकलांग पेंशन के लिए 19 पात्र लाभुक शामिल हैं।
ऑडिट के दौरान यह भी पाया गया कि सूचीबद्ध लाभुकों में से 20 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है, जिनका भौतिक सत्यापन मौके पर किया गया। यह ऑडिट पंचायत में पेंशन वितरण की पारदर्शिता सुनिश्चित करने और पात्र लाभुकों को योजनाओं का लाभ दिलाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
इस सामाजिक अंकेक्षण कार्यक्रम में झारखंड सोशल ऑडिट समिति के बीआरपी प्रदीप बाउरी, बीआरपी पंकज मिश्रा और सुशांत साधु प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। पंचायत स्तर पर मुखिया अनामिका देवी की अध्यक्षता में कार्यक्रम का संचालन किया गया। मौके पर पंचायत सचिव सुरेश प्रसाद, पंचायत सेवक मनोज ठाकुर, विकास कुमार यादव, मिलन बावड़ी, वार्ड सदस्य आदित्य ठाकुर, मुन्ना यादव, संजीत कुमार, प्रभात कुमार और विक्की पासवान सहित कई स्थानीय जनप्रतिनिधि और ग्रामीण भी मौजूद थे।
कार्यक्रम का उद्देश्य पेंशन योजनाओं की वास्तविक स्थिति का आंकलन करना और फर्जीवाड़े या अनियमितताओं पर रोक लगाना है। पंचायत स्तर पर इस प्रकार का सामाजिक अंकेक्षण आमजन को सशक्त बनाने और योजनाओं की निगरानी में भागीदारी सुनिश्चित करने की दिशा में एक सराहनीय पहल मानी जा रही है।

05/10/2025

कुमारधुबी MBE बंगला समीप दिल का दौरा पड़ने से एक व्यक्ति की मौत,सूचना पर पहुची पुलिस व परिजन

28/09/2025

धनबाद DC एवं SSP ने कालूबथान, पंचेत, चिरकुंडा निरसा के पूजा पंडालों का किया निरीक्षण

28/09/2025

Address

Nirsa
828203

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Sity News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share