08/10/2025
मध्य पंचायत में पेंशन लाभुकों का सामाजिक अकेक्षण संपन्न 125 लाभुक चिन्हित, 20 की हो चुकी है मृत्यु
कुमारधुबी(बंटी झा) : शिवलीबाड़ी मध्य पंचायत में मंगलवार को पेंशन लाभुकों का सामाजिक अंकेक्षण (सोशल ऑडिट) का कार्य किया गया। झारखंड सोशल ऑडिट समिति के निर्देशन में संपन्न इस प्रक्रिया में कुल 125 लाभुकों की पहचान की गई, जिसमें वृद्धा पेंशन के लिए 65, विधवा पेंशन के लिए 41 और विकलांग पेंशन के लिए 19 पात्र लाभुक शामिल हैं।
ऑडिट के दौरान यह भी पाया गया कि सूचीबद्ध लाभुकों में से 20 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है, जिनका भौतिक सत्यापन मौके पर किया गया। यह ऑडिट पंचायत में पेंशन वितरण की पारदर्शिता सुनिश्चित करने और पात्र लाभुकों को योजनाओं का लाभ दिलाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
इस सामाजिक अंकेक्षण कार्यक्रम में झारखंड सोशल ऑडिट समिति के बीआरपी प्रदीप बाउरी, बीआरपी पंकज मिश्रा और सुशांत साधु प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। पंचायत स्तर पर मुखिया अनामिका देवी की अध्यक्षता में कार्यक्रम का संचालन किया गया। मौके पर पंचायत सचिव सुरेश प्रसाद, पंचायत सेवक मनोज ठाकुर, विकास कुमार यादव, मिलन बावड़ी, वार्ड सदस्य आदित्य ठाकुर, मुन्ना यादव, संजीत कुमार, प्रभात कुमार और विक्की पासवान सहित कई स्थानीय जनप्रतिनिधि और ग्रामीण भी मौजूद थे।
कार्यक्रम का उद्देश्य पेंशन योजनाओं की वास्तविक स्थिति का आंकलन करना और फर्जीवाड़े या अनियमितताओं पर रोक लगाना है। पंचायत स्तर पर इस प्रकार का सामाजिक अंकेक्षण आमजन को सशक्त बनाने और योजनाओं की निगरानी में भागीदारी सुनिश्चित करने की दिशा में एक सराहनीय पहल मानी जा रही है।