Sity News

Sity News आप सहयोग करें! हमारे चैनल को लाइक और फ्लॉ जरूर करें। SITY NEWS पर सिर्फ और सिर्फ निरसा विधानसभा क्षेत्र के सभी लोकल न्यूज तुरत देखे।

15/09/2025

मैथन थाना समीप संगठन के लोगो ने गौवंश लदा ट्रक पकड़ा, मैथन पुलिस पर उठ रही है सवाल

13/09/2025

कॉरिडोर निमार्ण को लेकर रेलवे के कुमारधुबी मुड़ा धौड़ा के 50 घरों को तोड़ा

13/09/2025

कुमारधुबी ब्रिज पर एक कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से मारी टक्कर कार के आगे हिस्से के उड़े परखच्चे

12/09/2025

एगारकुण्ड प्रखंड प्रमुख ने किया प्रेसवार्ता कहा उप प्रमुख बाहरी राजनीतिक दलों के साथ देते है धरना

12/09/2025

कुमारधुबी ओपी के पूर्व निजी चालक राजन के खिलाफ ओपी में ग्रामीणों ने किया घंटो हंगामा,लोगो ने कहा पुलिस का धौस दिखा कर करता है अवैध वसूली

11/09/2025

मैथन डीवीसी चालकों का ठेकेदारों के खिलाफ आक्रोश, कम वेतन देकर कराते हैं 12 घंटे काम

11/09/2025

DVC मैथन प्रोजेक्ट भवन के समीप आज तीसरे दिन विस्थापितों का धरना जारी

11/09/2025

एगारकुण्ड निरसा और कलियासोल प्रखंड कार्यालाय समीप भाजपा का एक दिवसीय धरना प्रदर्शन

धनबाद SSP ने कहा चोरी के बाइक खरीदने व बेचने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई , पर्व त्योहार के दौरान सतर्क रहेंधनबाद- वरीय प...
11/09/2025

धनबाद SSP ने कहा चोरी के बाइक खरीदने व बेचने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई , पर्व त्योहार के दौरान सतर्क रहें

धनबाद- वरीय पुलिस अधीक्षक श्री प्रभात कुमार की अध्यक्षता में आज दिनांक 10/09/2025 बुधवार को माह अगस्त 2025 से संबंधित मासिक अपराध समीक्षा बैठक का आयोजन समाहरणालय स्थित पुलिस मुख्यालय में किया गया।

बैठक के दौरान विगत अगस्त माह में धनबाद पुलिस द्वारा किए गए कार्यों व उपलब्धियों की बिंदुवार समीक्षा की गई।

*एसएसपी महोदय के निर्देशानुसार विगत अगस्त माह में किए गए कार्य एवं उपलब्धियां इस प्रकार रही:-*

1-: अगस्त महीने में पूरे जिले में 492 कांड प्रतिवेदित किए गए जिसके उपरांत 920 कांड का निष्पादन किया गया।

2. ⁠उक्त निष्पादन से जिले में लंबित कांडों की संख्या घटकर करीब 2600 से हो गई है।

3.बाइक चोरी मामले में पुलिस ने विगत माह दो गिरोह का खुलासा करते हुए कई अपराधियों को जेल भेजा है और काफी संख्या ने चोरी की बाइक को बरामद करने ने सफलता भी मिली है।

महोदय ने जनता से अपील करते हुए कहा कि सस्ते के लालच में आकर चोरी की बाइक कभी न खरीदें। बाइक खरीदते समय सभी कागजात व बाइक ऑनर के बारे में सही तरीके से सत्यापन अवश्य करें।

4. ⁠कुर्की व वारंट के निष्पादन में भी विगत अगस्त माह में बेहतर कार्य किया गया और परिणाम संतोषजनक रहा।

5. ⁠यातायात नियमों के पालन हेतु जारी अभियान के तहत अगस्त माह में करीब 65 लाख रुपये का जुर्माना वसूला गया।

6. ⁠महोदय ने कहा कि पुलिस का लक्ष्य अधिक जुर्माना वसूलना नही है, बल्कि कोशिश है कि यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करते हुए यातायत व्यवस्था में सुधार के साथ हादसों में कमी लाना ही मुख्य उद्देश्य है और इसे हासिल करने के लिए ट्रैफिक जांच का अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेगा।

ट्रैफिक पुलिस द्वारा जांच अभियान और भी तेज करने का निर्देश दिया गया है। बाइक पर सवार दोनों यात्री के लिए हेलमेट लगाना अनिवार्य है, लापरवाही करने वालों से जुर्माना वसूलते हुए कार्रवाई भी की जाएगी।

फैंसी नंबर प्लेट, ब्लिंकर, मॉडिफाइड साइलेंसर, प्रेस व पुलिस लिखे गाड़ियों की जांच, मानव अधिकार व अन्य संगठन का नाम लिखने वाले वाहनों के खिलाफ अभियान, काला शीशा या ब्लैक फिल्म, बाइक पर ट्रिपल राइड समेत अन्य सभी आवश्यक दस्तावेजों की जांच करने का निर्देश दिया गया।

वाहन जांच के दौरान लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ चालान काटे जाने के बाद भी जिन लोगों ने जुर्माना नही भरा है वैसे लोगों को चिन्हित कर उनके वाहन का निबंधन व ड्राइविंग लाइसेंस रद्द करने का आदेश दिया गया है।

7. ⁠एसएसपी महोदय ने बताया कि पुलिस की सक्रियता की वजह से अगस्त माह में कोई भी बड़ी वारदात नही हुई है। उन्होंने संगठित अपराध के विरुद्ध जीरो टॉलरेन्स की नीति अपनाते हुए पुलिस को सख्त कार्रवाई निरंतर जारी रखने का निर्देश दिया।

8. ⁠समीक्षा बैठक के दौरान बेहतर कार्य करने वाले पदाधिकारियों को पुरस्कृत किया गया, साथ ही कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में कुमारधुबी प्रभारी को लाइन हाजिर भी किया गया है।

9-. अगस्त महीने में बाइक चोरी, लूट, चोरी व गृह भेदन समेत अन्य अपराधों में कमी दर्ज की गई है। सभी थाना को रात्रि गशत और अधिक बढ़ाने और विशेष चौकसी का निर्देश दिया गया है।

10- महोदय ने सभी थाना प्रभारी को स्पष्ट कहा कि थाना मे आने वाले फरियादी की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए विधि अनुसार अविलम्ब कार्रवाई करते हुए सभी मामलों को यथाशीघ्र निष्पादित करें। थाना परिसर को साफ सुथरा व व्यवस्थित रखने का भी निर्देश दिया गया।

11- थाना में आने वाले लोगों के साथ विनम्र व्यवहार करें और थाना मे किसी भी तरह के दलाल अथवा बिचोलियों को प्रवेश न करने दे। शिकायत आने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

12- महोदय ने जनता से यातायात नियमों के पालन का अपील करते हुए अपराध या अपरशियों से जुड़े किसी भी तरह की आवश्यक सूचना पुलिस को तत्काल नजदीकी थाना अथवा डायल 112 पर देने की अपील की है। सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान गुप्त रखी जाएगी।

13- एसएसपी महोदय ने किसी भी गिरोह या अपराधी द्वारा मिले धमकी पर रंगदारी नही देने की अपील करते हुए मामले की सूचना पुलिस को तत्काल देने की अपील की।

14- ⁠धनबाद की जनता से सहयोग की अपील करते हुए महोदय ने कहा कि किसी भी तरह के अपराध से जुड़ी जानकारी लोग पुलिस के साथ अवश्य साझा करें। धनबाद की जनता को डरने की जरूरत नही है क्योंकि पुलिस पूरी प्रतिबद्धता के साथ सुरक्षा प्रदान करने व कानून व्यवस्था कायम रखने में सक्षम है।

15-. ⁠समीक्षा बैठक के दौरान महोदय ने सभी पदाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए महिला सुरक्षा व पॉक्सो से जुड़े मामलों को गंभीरता से संज्ञान लेने को कहा ।

16- ⁠उन्होंने नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करते हुए थाना क्षेत्र ने पुलिस गशत के दौरान विशेष निगरानी रखने को कहा।

17- साइबर अपराध से बचाव, सड़क सुरक्षा व यातायात नियम समेत अन्य विषयों पर जागरूकता हेतु सभी थाना क्षेत्र में पुलिस की पाठशाला कार्यक्रम के तहत जागरूकता अभियान निरंतर चलाने का निर्देश दिया गया।

18- दुर्गा पूजा व अन्य त्योहार के मद्देनज़र बाजार, शॉपिंग मॉल, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन समेत सभी व्यस्तम इलाकों में पुलिस गश्त बढ़ाने के साथ कड़ी निगरानी रखने का निर्देश दिया गया।

19- लोगों से अपील की गई कि त्योहार के दौरान अगर धनबाद के बाहर जा रहे हैँ तो इसकी सूचना सम्बन्धित थाना को अवश्य दें ताकि बंद पड़े घर की निगरानी की जा सके।

समीक्षा बैठक के दौरान एसएसपी महोदय श्री प्रभात कुमार के साथ ग्रामीण एसपी श्री कपील चौधरी, सिटी एसपी श्री रित्विक श्रीवास्तव के साथ सभी डीएसपी, सभी एसडीपीओ, सभी थाना प्रभारी, ओपी प्रभारी के अलावा विभिन्न शाखा के प्रभारी भी मौजूद थे।

11/09/2025

SSP धनबाद प्रभात कुमार ने कुमारधुबी ओपी प्रभारी को किया लाइन क्लोज

11/09/2025

कुमारधुबी ओपी प्रभारी राजेश लोहरा हुआ लाइन क्लोज

कुमारधुबी के बागान धौड़ा में एक रात में 8 घरो में हुई चोरी की घटना पर धनबाद SSP प्रभात कुमार ने कुमारधुबी ओपी प्रभारी राजेश लोहरा को किया लाइन क्लोज।

10/09/2025

साइबर अपराध से जुड़े मामले में दिल्ली साइबर सेल पुलिस पहुची कुमारधुबी

Address

Nirsa
828203

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Sity News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share