अपना हरियाणा

अपना हरियाणा जय हिन्द , जय हरियाणा
DESH BHARAT, BHARAT ME HARYANA��� NISSING NAGAR ���

02/07/2025
 #शिक्षा मंत्री श्री महीपाल ढांडा ने कहा कि  #प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का  #भारत को वर्ष 2047 तक विकसित राष्ट्र बन...
02/07/2025

#शिक्षा मंत्री श्री महीपाल ढांडा ने कहा कि #प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का #भारत को वर्ष 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने का विजन है। इसमें राष्ट्रीय शिक्षा नीति की भूमिका भी अहम रहेगी।

उन्होंने कहा कि देश में सबसे पहले हरियाणा ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लागू किया है। इस नीति के तहत ही प्रदेश के राजकीय कॉलेजों में शिक्षा के स्तर को और बेहतर किया जाएगा।

कॉलेजों में खेलों को बढ़ावा दिया जाएगा और खिलाड़ियों को भरपूर मात्रा में खेल के संसाधन मुहैया करवाए जाएंगे।

 #हरियाणा में  #लिंगानुपात सुधारने के लिए नए सिरे से प्रयास करते हुए  #स्वास्थ्य और  #महिला एवं बाल विकास  #विभाग ने  #र...
02/07/2025

#हरियाणा में #लिंगानुपात सुधारने के लिए नए सिरे से प्रयास करते हुए #स्वास्थ्य और #महिला एवं बाल विकास #विभाग ने #राज्यव्यापी ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ अभियान शुरू किया है।

इस पहल के तहत, राज्य भर के सार्वजनिक पार्कों में जागरूकता #रैलियां और मार्च आयोजित किए जा रहे हैं।

प्रत्येक #रैली में संबंधित जिले के लिंगानुपात को दर्शाने वाले बैनर प्रमुखता से प्रदर्शित किए जा रहे हैं, जिसका उद्देश्य लोगों की भागीदारी को बढ़ावा देना और बालिकाओं के महत्व के सामाजिक संदेश को मजबूत करना है।

इसके अतिरिक्त, महिला एवं बाल विकास विभाग भी संदेश को और अधिक बढ़ाने के लिए राज्य के सभी उपायुक्तों के सोशल मीडिया हैंडल पर समर्पित अभियान चला रहा है।

ऐसे लगातार प्रयासों से, हरियाणा का लिंगानुपात 1 जनवरी से 30 जून, 2025 की अवधि के दौरान 906 तक सुधर गया है, जो पिछले वर्ष इसी अवधि में 904 था।

दादा पोती
01/07/2025

दादा पोती

 #क्रिकेट के दीवाने
01/07/2025

#क्रिकेट के दीवाने

 #उद्योग एवं  #वाणिज्य व  #पर्यावरण मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि  #प्रदेश  #सरकार की प्राथमिकता आमजन को पारदर्शी  #प्...
01/07/2025

#उद्योग एवं #वाणिज्य व #पर्यावरण मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि #प्रदेश #सरकार की प्राथमिकता आमजन को पारदर्शी #प्रशासन सुनिश्चित करना है।

उन्होंने इस बात का संज्ञान लिया कि विभागीय कार्रवाई के बावजूद कुछ आरएमसी प्लांट सील होने के बाद भी पुनः संचालित हो रहे हैं।

उन्होंने निर्देश दिए कि #प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड एवं डीएचबीवीएन के अधिकारी संयुक्त रूप से ऐसे अवैध आरएमसी के खिलाफ कार्रवाई करें।

उन्होंने कहा कि जब भी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा किसी अवैध आरएमसी प्लांट को सील किया जाए, उसी समय बिजली विभाग उसका बिजली कनेक्शन तत्काल प्रभाव से काटे, ताकि नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कठोर संदेश जाए।

आज  #देश के यशस्वी  #प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी की अध्यक्षता में  #केंद्रीय  #मंत्रिमंडल द्वारा राष्ट्रीय खेल नी...
01/07/2025

आज #देश के यशस्वी #प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी की अध्यक्षता में #केंद्रीय #मंत्रिमंडल द्वारा राष्ट्रीय खेल नीति (NSP) 2025 को स्वीकृति मिलना अत्यंत सराहनीय और #ऐतिहासिक कदम है।

वर्ष 2036 के ओलंपिक सहित विभिन्न #अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजनों में #भारत के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए स्पष्ट रोडमैप प्रस्तुत करने वाली इस नीति के लिए प्रधानमंत्री जी का हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ।

हरियाणा सरकार ने सूरजमुखी की खरीद की अवधि को तीन दिन और बढ़ाते हुए किसानों को बड़ी राहत प्रदान की है। अब सूरजमुखी की खरी...
01/07/2025

हरियाणा सरकार ने सूरजमुखी की खरीद की अवधि को तीन दिन और बढ़ाते हुए किसानों को बड़ी राहत प्रदान की है। अब सूरजमुखी की खरीद 3 जुलाई तक हो सकेगी।

इस वर्ष जून माह में हुई वर्षा के कारण सूरजमुखी फसल की कटाई में देरी हुई, जिसके चलते किसानों को मंडी में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर फसल बेचने में भी विलम्ब हुआ।

किसानों के हित को ध्यान में रखते हुए ही सरकार द्वारा यह निर्णय लिया गया है।

01/07/2025

Address

Nissing

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when अपना हरियाणा posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to अपना हरियाणा:

Share