23/07/2025
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने डाचर गांव में झोलाछाप डॉक्टर के क्लिनिक पर की छापामार कार्रवाई ,मिले 75 चिकित्सा उपकरण व प्रयुक्त,अप्रयुक्त एलोपैथिक दवाएं
गांव डाचर के वार्ड नंबर दो स्थित चोरकारसा रोड़ पर मंगलवार को झोलाछाप डॉक्टर के क्लिनिक पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापामार कार्रवाई की। जिसमें औषधी नियंत्रण अधिकारी विकास राठी ,चिकित्सा अधिकारी संजय कुमार स्वास्थ्य विभाग की टीम ने निसिंग थाना से एसआई विनोद कुमार, एएसआई बलविंद्र ,एएसआई कुलदीप सिंह डाचर गांव के चोरकारसा रोड़ पर बिना नाम वाले अपंजीकृत क्लिनिक पर पहुंच झोलाछाप डॉक्टर रामदास को दरदबोचा। औषधी नियंत्रण अधिकारी विकास राठी ने बताया कि झोलाछाप डॉक्टर रामदास की क्लिनिक की तलाशी लेने पर, वहाँ अवैध चिकित्सा पद्धति में इस्तेमाल किए जा रहे चिकित्सा उपकरणों और भारी मात्रा में एलोपैथिक दवाओं के साथ-साथ प्रयुक्त शीशियाँ,सिरिंज,स्ट्रिप्स पाई गई। आरोपी रामदास से पंजीकृत चिकित्सक के रूप में प्रैक्टिस करने से संबंधित किसी वैध डिग्री या किसी अन्य दस्तावेज़ के बारे में पूछने पर, उसने कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया ,जो उसे हरियाणा में चिकित्सा पद्धति करने के लिए अधिकृत करता हो। दवाओं के भंडारण के लिए ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक एक्ट 1940 और उसके अंतर्गत बनाए गए नियम 1945 के तहत उस परिसर में जारी किए गए किसी भी ड्रग लाइसेंस के बारे में आगे पूछने पर, उसने कोई दस्तावेज़ प्रस्तुत नहीं किया। वह इन एलोपैथिक दवाओं की बिक्री व खरीद का रिकॉर्ड भी नहीं दिखा सका। आरोपी झोलाछाप के पास से टीम ने कुल 75 चिकित्सा उपकरण व प्रयुक्त,अप्रयुक्त एलोपैथिक दवाएं जब्त की। आरोपी रामदास, सीलबंद कार्डबोर्ड बॉक्स व तैयार दस्तावेजों को आगे की आवश्यक कार्रवाई के लिए थाना पुलिस को सौंप दिया गया। पुलिस ने आरोपी छोलाछाप रामदास के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।