Media group Nissing .

Media group Nissing . " हर खबर की तह तक "
News & Advertisement..
📞 98964-70299 , 85295-87794
(3)

24/07/2025

Share न्यूज : गांव गोंदर के बणखंडी महादेव का प्रसिद्ध मंदिर जिसमें शिवलिंग भूमि से उत्पन्न होने के कारण उन्हें स्वयंभू नामक शिवलिंग के नाम से जाना जाता है यह श्रद्धालुओं की हर मनोकामना पूरी होती है , बताया जाता है के शिवलिंग के ऊपर आजतक कोई छत नहीं बना सका ।

24/07/2025

देखे, Live- ब्रह्मानन्द पब्लिक स्कूल द्वारा चलाई मुहिम जिन परिवारों के बच्चे विदेश चले जाते हैं उनके जाने की खुशी में परिवार वाले बम बजाते हैं जिससे काफी खर्च कर देते है उन परिवारों से अपील की खुशी के माहौल में एक पोधा जरूर लगाए

23/07/2025

देखे , Live - निसिंग से खाटू श्याम, सालासर धाम यात्रा रवाना श्री खाटू श्याम सेवा समिति कों मिल रहा लोगों का भारी प्यार किसी सेवादार द्वारा गुप्त सेवा रख लोगों को करवाए बाबा श्याम के दर्शन ।

31 जुलाई को निसिंग से खाटू श्याम सालासर धाम यात्रा शुल्क मात्र 1000 रुपए बुकिंग सुरु

अमित बंसल - 82951-60227

23/07/2025

देखे, Live - बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही तारे नीची होने की वजह से हो सकता है कोई बड़ा हादसा , रोजाना चौक में खेलते है छोटे छोटे बच्चे

#निसिंग

23/07/2025

देखे, Live - सराहनीय कार्य दुकानदारों द्वारा निसिंग ड्रेन के पास गड्ढे में रात से गिरी हुई गौमाता को निकाला बाहर बचाई उसकी जान , गौसेवक चिराग शर्मा व उसकी टीम ने गौमाता को पहुंचाया गोशाला ।

23/07/2025

श्री श्री राधे कृष्ण मंदिर में मूर्ति स्थापना को लेकर विशाल भंडारे का आयोजन आचार्य अरविंद शास्त्री व आचार्य रामलाल शास्त्री ने विधि विधान से मंत्रोच्चारण कर प्राण प्रतिष्ठा की तब चमत्कार देखने को मिला कि हनुमान जी की प्रतिमा के समक्ष शीशा टूट गया ।

23/07/2025

देखे Live - जय भोले की शहर के सनातन धर्म शिव मंदिर में धूमधाम से मनाया शिवरात्रि पर्व कावड़ियों ने मंदिर में पहुंच शिव-लिंग पर चढ़ाया गंगा जल

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने डाचर गांव में झोलाछाप डॉक्टर के क्लिनिक पर की छापामार कार्रवाई ,मिले 75 चिकित्सा उपकरण व प्रयु...
23/07/2025

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने डाचर गांव में झोलाछाप डॉक्टर के क्लिनिक पर की छापामार कार्रवाई ,मिले 75 चिकित्सा उपकरण व प्रयुक्त,अप्रयुक्त एलोपैथिक दवाएं

गांव डाचर के वार्ड नंबर दो स्थित चोरकारसा रोड़ पर मंगलवार को झोलाछाप डॉक्टर के क्लिनिक पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापामार कार्रवाई की। जिसमें औषधी नियंत्रण अधिकारी विकास राठी ,चिकित्सा अधिकारी संजय कुमार स्वास्थ्य विभाग की टीम ने निसिंग थाना से एसआई विनोद कुमार, एएसआई बलविंद्र ,एएसआई कुलदीप सिंह डाचर गांव के चोरकारसा रोड़ पर बिना नाम वाले अपंजीकृत क्लिनिक पर पहुंच झोलाछाप डॉक्टर रामदास को दरदबोचा। औषधी नियंत्रण अधिकारी विकास राठी ने बताया कि झोलाछाप डॉक्टर रामदास की क्लिनिक की तलाशी लेने पर, वहाँ अवैध चिकित्सा पद्धति में इस्तेमाल किए जा रहे चिकित्सा उपकरणों और भारी मात्रा में एलोपैथिक दवाओं के साथ-साथ प्रयुक्त शीशियाँ,सिरिंज,स्ट्रिप्स पाई गई। आरोपी रामदास से पंजीकृत चिकित्सक के रूप में प्रैक्टिस करने से संबंधित किसी वैध डिग्री या किसी अन्य दस्तावेज़ के बारे में पूछने पर, उसने कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया ,जो उसे हरियाणा में चिकित्सा पद्धति करने के लिए अधिकृत करता हो। दवाओं के भंडारण के लिए ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक एक्ट 1940 और उसके अंतर्गत बनाए गए नियम 1945 के तहत उस परिसर में जारी किए गए किसी भी ड्रग लाइसेंस के बारे में आगे पूछने पर, उसने कोई दस्तावेज़ प्रस्तुत नहीं किया। वह इन एलोपैथिक दवाओं की बिक्री व खरीद का रिकॉर्ड भी नहीं दिखा सका। आरोपी झोलाछाप के पास से टीम ने कुल 75 चिकित्सा उपकरण व प्रयुक्त,अप्रयुक्त एलोपैथिक दवाएं जब्त की। आरोपी रामदास, सीलबंद कार्डबोर्ड बॉक्स व तैयार दस्तावेजों को आगे की आवश्यक कार्रवाई के लिए थाना पुलिस को सौंप दिया गया। पुलिस ने आरोपी छोलाछाप रामदास के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।

हथलाना गाव के युवक की अमेरिका में गोली मारकर हत्या: 2 दिन बाद लौटना था घर करनाल के रहने वाले युवक की अमेरिका के कैलिफोर्...
22/07/2025

हथलाना गाव के युवक की अमेरिका में गोली मारकर हत्या: 2 दिन बाद लौटना था घर

करनाल के रहने वाले युवक की अमेरिका के कैलिफोर्निया में गोली मारकर हत्या कर दी गई। युवक घर से खाना लेने के लिए निकला था, लेकिन रास्ते में ही अज्ञात लोगों ने उसे गोली मार दी। मरने वाला युवक डंकी के रास्ते अमेरिका गया था। इसके लिए 30-35 लाख रुपए खर्च किए। हालांकि अब वह अमेरिका का परमानेंट सिटिजन बन गया था।

मृतक के छोटे भाई ने परिजनों को उसकी हत्या की जानकारी दी। जिससे परिवार में कोहराम मचा हुआ है। परिवार के लोगों ने कहा कि वह 4 दिन बाद भारत आने वाला था।

इसके लिए 2 दिन बाद ही उसकी फ्लाइट थी। उसने 3 महीने के लिए घर आना था। इस दौरान शादी की भी बातचीत शुरू होनी थी। हत्या के बाद कैलिफोर्निया पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

2016 में अमेरिका गया, ग्रीन कार्ड होल्डर बना: जानकारी के मुताबिक मरने वाला युवक करनाल के हथलाना गांव का रहने वाला संजीव (32) है। वह 2016 में डंकी रूट के जरिए अमेरिका गया था। कई साल तक मेहनत करने के बाद उसे कानूनी तौर पर रहने की इजाजत मिली। जिसके बाद उसे अमेरिका का ग्रीन कार्ड भी मिल गया। इस वक्त परिवार करनाल के सेक्टर 32 में रह रहा था।

मां बेसुध, पिता कुछ बोल नहीं पा रहे बेटे की हत्या का पता चलते ही युवक के गांव हथलाना स्थित घर में मातम पसरा हुआ है। छोटे भाई ने जैसे ही बड़े भाई की हत्या की खबर दी तो मां बेसुध हो गई। वहीं पिता कुछ भी बोल पाने की स्थिति में नहीं हैं। घटना के बाद परिवार के लोग भी परिवार को सांत्वना देने के लिए पहुंच रहे हैं।

कैलिफोर्निया पुलिस कर रही जांच भाई ने परिवार को बताया कि कैलिफोर्निया पुलिस ने संजीव के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। कैलिफोर्निया पुलिस का कहना है कि गोली मारने वाले आरोपी की पहचान नहीं हो पाई है। आसपास के CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं और जांच जारी हैं ।

22/07/2025

देखे, Live - अग्रवाल धर्मशाला में भव्य श्री श्री राधा कृष्ण मंदिर के निर्माण उपरांत मूर्ति स्थापना के लिए शहर में निकली कलश शोभा यात्रा

22/07/2025

देखे, Live - किसानों को यूरिया खाद ना मिलने से कृषि विभाग कार्यालय में की नारेबाजी

Address

Nissing

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Media group Nissing . posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Media group Nissing .:

Share