
29/07/2025
वरिष्ठ पत्रकार, साहित्यकार मनोज स्वामी के समर्थन में पत्रकार और साहित्यकार एकजुट
थानाधिकारी के निलंबन की मांग को लेकर एडीएम को सौंपा ज्ञापन
नोहर।सूरतगढ़ के वरिष्ठ पत्रकार एवं केंद्रीय साहित्य अकादमी से पुरस्कृत राजस्थानी साहित्यकार मनोज स्वामी के साथ थानाधिकारी दिनेश सारण द्वारा किए गए दुर्व्यवहार के विरोध में पत्रकार एवं साहित्यकार समुदाय खुलकर सामने आ गया है। इस प्रकरण को लेकर सोमवार को नोहर पत्रकार संघ, विभिन्न पत्रकार संगठनों और साहित्यिक समाज के प्रतिनिधियों ने एकजुट होकर प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नाम एडीएम संजू पारीक को ज्ञापन सौंपा। इस ज्ञापन में थानाधिकारी को तत्काल निलंबित कर अनुशासनात्मक कार्रवाई की मांग की गई। ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि जिस मामले में मनोज स्वामी को थाने बुलाया गया था, उसमें उनकी कोई प्रत्यक्ष भूमिका नहीं थी। इसके बावजूद थाने में उनके साथ अमर्यादित व्यवहार किया गया। यह व्यवहार न केवल व्यक्तिगत स्तर पर अपमानजनक है, बल्कि यह लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पत्रकारिता और साहित्य जगत के मान-सम्मान पर भी सीधा प्रहार है। ज्ञापन में चेतावनी दी गई है कि यदि इस गंभीर मामले में त्वरित कार्रवाई नहीं की गई, तो राज्यभर में पत्रकार एवं साहित्यकार संगठनों द्वारा चरणबद्ध आंदोलन शुरू किया जाएगा। ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से केंद्रीय साहित्य अकादमी पुरस्कार प्राप्त डॉ. भरत ओला,वरिष्ठ साहित्यकार सुरेन्द्र स्वामी,नोहर पत्रकार संघ अध्यक्ष रोहताश सैनी, संरक्षक श्रवण सुथार,मदन शर्मा, मुकेश पारीक, मोहर सिंह,रमेश सोनी, मालचंद व्यास, संतोष कंकर, मनोज कौशिक, नरेंद्र तिवारी, नरेंद्र सांखी, सुरेश तिवाड़ी, किशन सैनी, प्रदीप शर्मा, सोनी शर्मा, अश्विनी व्यास, रमेश तिवारी, रणवीर बरोड़,जयकिशन वर्मा सहित बड़ी संख्या में पत्रकार और साहित्यकार मौजूद रहे।
मरु परिक्रमा News Vinod Suthar 094134 47000