
14/09/2025
श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार नवयुवक समिति का 23वां प्रतिभा सम्मान समारोह हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न,
150 से अधिक प्रतिभाओं व भामाशाहों का हुआ अभिनंदन
नोहर। स्थानीय श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार नवयुवक समिति द्वारा सेक्टर नंबर पांच स्थित सोनी धर्मशाला में रविवार को आयोजित 23वां प्रतिभा सम्मान समारोह एवं नागरिक अभिनंदन कार्यक्रम भव्यता और हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ, जिसमें समाज की प्रतिभाओं को सम्मानित करने और शिक्षा, संस्कार व सामाजिक एकता का संदेश देने हेतु भारी संख्या में समाजजन एकत्रित हुए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वेदप्रकाश सोनी (तकनीकी निदेशक समुद्री क्षेत्र मुंबई) निवासी हिसार, समारोह अध्यक्ष डॉ. कविता सोनी (असिस्टेंट प्रोफेसर बीकानेर), मुख्य वक्ता आनंद नारनौली (पोस्ट इंस्पेक्टर टिब्बी), विशिष्ट अतिथि सरोज सोनी (ज्यूडिशियल ऑफिसर सिरसा), विशिष्ट अतिथि यशवंत डांवर (सॉफ्टवेयर इंजीनियर नोहर), श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार सभा नोहर अध्यक्ष केसरी चंद कूकरा तथा समिति अध्यक्ष कन्हैया लाल नारनौली मंचासीन रहे। अतिथियों का स्वागत समिति द्वारा माल्यार्पण व साफा पहनाकर किया गया और मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत हुई। स्वागत भाषण में समिति अध्यक्ष कन्हैया लाल नारनौली ने कहा कि समाज की प्रगति केवल आर्थिक साधनों से नहीं बल्कि प्रतिभाओं को सम्मानित करने और उन्हें सही दिशा देने से संभव है, इस आयोजन का उद्देश्य समाज की नई पीढ़ी को आगे बढ़ाना और उनमें आत्मविश्वास जगाना है। समारोह अध्यक्षा डॉ. कविता सोनी ने अपने उद्बोधन में कहा कि प्रतिभाओं को सम्मान देने से अन्य लोगों के हौसले भी बढ़ते हैं और सफलता का राज निरंतर प्रयास में छिपा है। मुख्य अतिथि वेदप्रकाश सोनी ने अपने ऊर्जावान भाषण में कहा कि बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ संस्कार और हुनर देना आवश्यक है, जो बच्चे पढ़ाई में आगे नहीं बढ़ पाते, उन्हें कारीगरी व अन्य व्यवसायिक क्षेत्रों में दक्ष बनाकर आगे बढ़ाना भी समाज का दायित्व है, ऐसे बच्चों का भी सम्मान होना चाहिए। मुख्य वक्ता आनंद नारनौली सहित अन्य वक्ताओं ने कहा कि शिक्षा ही समाज का वह दीपक है जो अज्ञान के अंधकार को दूर करता है और समाज व देश के उज्ज्वल भविष्य का मार्ग प्रशस्त करता है, यह मंच केवल सम्मान का नहीं बल्कि नई पीढ़ी को प्रेरणा देने का भी माध्यम है।
कार्यक्रम में 150 से अधिक प्रतिभाओं का सम्मान किया गया और समाज के भामाशाहों में मंगतूराम नारनौली व केसरी चंद कूकरा का विशेष रूप से अभिनंदन किया गया। अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बच्चों ने आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर सभी का मन मोह लिया और उपस्थित जनों से तालियां बटोरीं। पूरे दिन चले इस समारोह में समाज के महिला-पुरुष और बच्चों की बड़ी संख्या में भागीदारी रही तथा हनुमानगढ़, पीलीबंगा, संगरिया, भादरा, तारानगर, नाथूसरी चोपटा, सिरसा, ऐलनाबाद, आदमपुर, गोलूवाला, रावतसर, राजगढ़, श्रीगंगानगर, फतेहाबाद सहित अनेक कस्बों व शहरों से आए समाजजन एकता और भाईचारे का संदेश देते हुए उपस्थित रहे। समिति द्वारा सभी आगंतुकों के लिए सामूहिक भोज की व्यवस्था की गई, जिसमें हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस गरिमामयी अवसर पर श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार सभा नोहर अध्यक्ष केसरी चंद कूकरा ने कहा कि समाज के उत्थान के लिए हर समय तत्पर रहना हम सबकी जिम्मेदारी है और इस प्रकार के आयोजन समाज को नई दिशा देते हैं। समिति उपाध्यक्ष निरंजन भामा, सचिव गोपीराम डांवर, कोषाध्यक्ष राकेश कड़ेल ने सभी अतिथियों और समाजजनों का हार्दिक अभिनंदन किया। मंच संचालन कपिल कुल्थिया, राजेंद्र सहदेवड़ा, शिक्षाविद् मनोज भामा व ऐश्वर्या सोनी ने सुचारू रूप से किया। दिनभर गूंजते रहे तालियों के स्वर, सम्मान और उत्साह का वातावरण तथा समाजजनों का यह संकल्प कि आने वाले समय में स्वर्णकार समाज शिक्षा, संस्कार और एकता की नई मिसाल कायम करेगा।
Follow share अवश्य करें
मरु परिक्रमा News Vinod Suthar