मरु परिक्रमा News

मरु परिक्रमा News ताजा न्यूज अपडेट के लिए पेज को Like& follow कर?

श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार नवयुवक समिति का 23वां प्रतिभा सम्मान समारोह हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न,150 से अधिक प्रतिभाओं...
14/09/2025

श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार नवयुवक समिति का 23वां प्रतिभा सम्मान समारोह हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न,
150 से अधिक प्रतिभाओं व भामाशाहों का हुआ अभिनंदन

नोहर। स्थानीय श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार नवयुवक समिति द्वारा सेक्टर नंबर पांच स्थित सोनी धर्मशाला में रविवार को आयोजित 23वां प्रतिभा सम्मान समारोह एवं नागरिक अभिनंदन कार्यक्रम भव्यता और हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ, जिसमें समाज की प्रतिभाओं को सम्मानित करने और शिक्षा, संस्कार व सामाजिक एकता का संदेश देने हेतु भारी संख्या में समाजजन एकत्रित हुए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वेदप्रकाश सोनी (तकनीकी निदेशक समुद्री क्षेत्र मुंबई) निवासी हिसार, समारोह अध्यक्ष डॉ. कविता सोनी (असिस्टेंट प्रोफेसर बीकानेर), मुख्य वक्ता आनंद नारनौली (पोस्ट इंस्पेक्टर टिब्बी), विशिष्ट अतिथि सरोज सोनी (ज्यूडिशियल ऑफिसर सिरसा), विशिष्ट अतिथि यशवंत डांवर (सॉफ्टवेयर इंजीनियर नोहर), श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार सभा नोहर अध्यक्ष केसरी चंद कूकरा तथा समिति अध्यक्ष कन्हैया लाल नारनौली मंचासीन रहे। अतिथियों का स्वागत समिति द्वारा माल्यार्पण व साफा पहनाकर किया गया और मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत हुई। स्वागत भाषण में समिति अध्यक्ष कन्हैया लाल नारनौली ने कहा कि समाज की प्रगति केवल आर्थिक साधनों से नहीं बल्कि प्रतिभाओं को सम्मानित करने और उन्हें सही दिशा देने से संभव है, इस आयोजन का उद्देश्य समाज की नई पीढ़ी को आगे बढ़ाना और उनमें आत्मविश्वास जगाना है। समारोह अध्यक्षा डॉ. कविता सोनी ने अपने उद्बोधन में कहा कि प्रतिभाओं को सम्मान देने से अन्य लोगों के हौसले भी बढ़ते हैं और सफलता का राज निरंतर प्रयास में छिपा है। मुख्य अतिथि वेदप्रकाश सोनी ने अपने ऊर्जावान भाषण में कहा कि बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ संस्कार और हुनर देना आवश्यक है, जो बच्चे पढ़ाई में आगे नहीं बढ़ पाते, उन्हें कारीगरी व अन्य व्यवसायिक क्षेत्रों में दक्ष बनाकर आगे बढ़ाना भी समाज का दायित्व है, ऐसे बच्चों का भी सम्मान होना चाहिए। मुख्य वक्ता आनंद नारनौली सहित अन्य वक्ताओं ने कहा कि शिक्षा ही समाज का वह दीपक है जो अज्ञान के अंधकार को दूर करता है और समाज व देश के उज्ज्वल भविष्य का मार्ग प्रशस्त करता है, यह मंच केवल सम्मान का नहीं बल्कि नई पीढ़ी को प्रेरणा देने का भी माध्यम है।

कार्यक्रम में 150 से अधिक प्रतिभाओं का सम्मान किया गया और समाज के भामाशाहों में मंगतूराम नारनौली व केसरी चंद कूकरा का विशेष रूप से अभिनंदन किया गया। अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बच्चों ने आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर सभी का मन मोह लिया और उपस्थित जनों से तालियां बटोरीं। पूरे दिन चले इस समारोह में समाज के महिला-पुरुष और बच्चों की बड़ी संख्या में भागीदारी रही तथा हनुमानगढ़, पीलीबंगा, संगरिया, भादरा, तारानगर, नाथूसरी चोपटा, सिरसा, ऐलनाबाद, आदमपुर, गोलूवाला, रावतसर, राजगढ़, श्रीगंगानगर, फतेहाबाद सहित अनेक कस्बों व शहरों से आए समाजजन एकता और भाईचारे का संदेश देते हुए उपस्थित रहे। समिति द्वारा सभी आगंतुकों के लिए सामूहिक भोज की व्यवस्था की गई, जिसमें हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस गरिमामयी अवसर पर श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार सभा नोहर अध्यक्ष केसरी चंद कूकरा ने कहा कि समाज के उत्थान के लिए हर समय तत्पर रहना हम सबकी जिम्मेदारी है और इस प्रकार के आयोजन समाज को नई दिशा देते हैं। समिति उपाध्यक्ष निरंजन भामा, सचिव गोपीराम डांवर, कोषाध्यक्ष राकेश कड़ेल ने सभी अतिथियों और समाजजनों का हार्दिक अभिनंदन किया। मंच संचालन कपिल कुल्थिया, राजेंद्र सहदेवड़ा, शिक्षाविद् मनोज भामा व ऐश्वर्या सोनी ने सुचारू रूप से किया। दिनभर गूंजते रहे तालियों के स्वर, सम्मान और उत्साह का वातावरण तथा समाजजनों का यह संकल्प कि आने वाले समय में स्वर्णकार समाज शिक्षा, संस्कार और एकता की नई मिसाल कायम करेगा।
Follow share अवश्य करें
मरु परिक्रमा News Vinod Suthar

लाछा छापोला व अर्पिता थोरी का राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में चयन, विद्यालय व गांव में खुशी की लहर, बेटियों ने बढ़ाय...
09/09/2025

लाछा छापोला व अर्पिता थोरी का राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में चयन, विद्यालय व गांव में खुशी की लहर, बेटियों ने बढ़ाया क्षेत्र का मान

निकटवर्ती गांव सांगठिया के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में आयोजित 14 वर्षीय जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में चक 8KM की प्रतिभाशाली बेटियों लाछा छापोला व अर्पिता थोरी ने अपने शानदार खेल कौशल व अनुशासित प्रदर्शन से सबको प्रभावित करते हुए राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में चयन पाया, तो पूरे विद्यालय, गांव और क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई।
बेटियों के इस गौरवपूर्ण चयन पर राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय 8KM (बुधवालिया) में एक भव्य स्वागत कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहां उपस्थित सभी शिक्षकों, विद्यार्थियों और ग्रामीणों ने दोनों बेटियों का सम्मान किया।

इस अवसर पर प्रधानाध्यापक महावीर मीणा ने गर्व व्यक्त करते हुए कहा कि लाछा व अर्पिता अब अजमेर में होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में हनुमानगढ़ जिले का प्रतिनिधित्व करेंगी और इस उपलब्धि से विद्यालय, गांव व जिले का नाम रोशन होगा। उन्होंने कहा कि विद्यालय में पढ़ाई के साथ-साथ खेलों का महत्व भी अत्यधिक है,
क्योंकि खेल बच्चों के शारीरिक, मानसिक और बौद्धिक विकास के लिए जरूरी होते हैं तथा प्रतियोगिताओं में भाग लेने से उनमें आत्मविश्वास, टीम भावना और नेतृत्व क्षमता का विकास होता है।

टीम के साथ शारीरिक शिक्षक रेखा खिचड़, टीम प्रभारी ममता, अध्यापक राकेश सुथार व रामकुमार का विशेष योगदान रहा, जिन्होंने खिलाड़ियों को लगातार मार्गदर्शन दिया और उन्हें बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर अध्यापक राकेश सुथार ने कहा कि “लाछा व अर्पिता ने साबित कर दिया है कि मेहनत और अनुशासन से हर लक्ष्य हासिल किया जा सकता है। बेटियों की यह सफलता न केवल विद्यालय के लिए गौरवपूर्ण क्षण है, बल्कि यह पूरे क्षेत्र की अन्य बालिकाओं के लिए भी प्रेरणा है कि वे खेलों में अपनी प्रतिभा दिखाने से पीछे न हटें। हमारा प्रयास रहेगा कि विद्यालय के हर विद्यार्थी को शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भी आगे बढ़ने का समान अवसर मिले।”

गांव के लोगों ने कहा कि लाछा व अर्पिता ने यह साबित कर दिखाया है कि अगर लगन, मेहनत और सही मार्गदर्शन मिले तो किसी भी मंच पर सफलता हासिल की जा सकती है। इन दोनों के चयन से अभिभावकों, शिक्षकों व ग्रामीणों में गर्व और हर्षोल्लास का माहौल है। स्वागत कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के अन्य छात्र-छात्राओं ने भी खेलों में भाग लेने का संकल्प लिया और कहा कि वे लाछा व अर्पिता की तरह मेहनत करके विद्यालय व क्षेत्र का नाम रोशन करेंगे।

पूरा गांव खुशी से झूम उठा, मिठाइयां बांटी गईं और लोग खुशी-खुशी एक-दूसरे को बधाई देते नजर आए। बेटियों की इस सफलता को क्षेत्र के लिए ऐतिहासिक क्षण माना जा रहा है, क्योंकि इससे अन्य बालिकाओं को भी प्रेरणा मिलेगी कि वे भी शिक्षा के साथ खेलों में उत्कृष्टता प्राप्त कर सकती हैं। लाछा छापोला व अर्पिता थोरी का राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में चयन केवल एक व्यक्तिगत उपलब्धि नहीं बल्कि पूरे गांव, विद्यालय और जिले के लिए गर्व व प्रेरणा का विषय है। इनकी यह सफलता आने वाली पीढ़ी को यह संदेश देती है कि बेटियां किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं और अवसर मिलने पर हर स्तर पर अपने कौशल व परिश्रम से समाज का नाम रोशन कर सकती हैं।
Like share follow अवश्य करें

मरु परिक्रमा News Vinod Suthar

भाजपा नेता काशीराम गोदारा के निवास पर जुटे सैकड़ों किसान : सिंचाई पानी की समस्या को लेकर 2 दर्जन से अधिक गांवों का प्रति...
08/09/2025

भाजपा नेता काशीराम गोदारा के निवास पर जुटे सैकड़ों किसान : सिंचाई पानी की समस्या को लेकर 2 दर्जन से अधिक गांवों का प्रतिनिधिमंडल, न्याय दिलाने का मिला आश्वासन

नोहर। सिंचाई पानी की समस्या से जूझ रहे नोहर-भादरा टेल के किसानों ने रविवार को भाजपा नेता काशीराम गोदारा के निवास पर एकत्रित होकर अपनी लंबे समय से चली आ रही पीड़ा उन्हें सुनाई। इस मौके पर अमरसिंह ब्रांच की DPN, NTR, मुंसरी सहित टेल पर आने वाली नहरों से जुड़े लगभग दो दर्जन गांवों के सैकड़ों किसान मौजूद रहे।

किसानों ने कहा कि उन्हें उनके हिस्से का पूरा सिंचाई पानी नहीं मिल पा रहा है, जिससे उनकी फसलें प्रभावित हो रही हैं और आर्थिक संकट गहराता जा रहा है। किसानों ने सामूहिक रूप से एक ज्ञापन भाजपा नेता काशीराम गोदारा को सौंपा और समस्या के शीघ्र समाधान की मांग की।

काशीराम गोदारा का आश्वासन

काशीराम गोदारा ने किसानों को आश्वासन दिया कि इस गंभीर मुद्दे को सरकार के सक्षम स्तर तक पहुँचाया जाएगा। उन्होंने कहा कि सिंचाई विभाग के अधिकारियों को जल्द ही साथ लेकर वस्तुस्थिति का स्थल निरीक्षण किया जाएगा और किसानों के साथ न्याय करने के लिए हरसंभव कदम उठाए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में भाजपा सरकार कृषि व किसानों की समृद्धि तथा कल्याणकारी कार्यों के लिए प्रतिबद्ध है। किसानों के हक का पानी दिलवाना और उनकी समस्याओं का समाधान सरकार की प्राथमिकता है।

किसान नेता और पदाधिकारियों की उपस्थिति

इस अवसर पर पूर्व जिला महामंत्री नरेंद्र चौधरी, फेफाना मंडल अध्यक्ष ओम बिजारणीया, नगर मंडल अध्यक्ष अभिषेक पारीक, महामंत्री प्रद्युम्न व्यास सहित भाजपा पदाधिकारी और क्षेत्र के सैकड़ों किसान बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

किसानों की भारी भीड़ और उनके आक्रोशपूर्ण स्वर से यह स्पष्ट हुआ कि सिंचाई पानी की समस्या अब लंबे समय तक टालने योग्य नहीं है और इस पर शीघ्र ठोस कार्रवाई की आवश्यकता है।
Follow अवश्य करें
मरु परिक्रमा News Vinod Suthar

24/08/2025

नोहर। देर रात्रि अज्ञात हमलावरों ने पत्रकार मांगीलाल नायक के घर में घुसकर उन पर जानलेवा हमला कर दिया।
इस घटना में उनकी पत्नी तथा एक रिश्तेदार भी गंभीर रूप से घायल हो गए। अचानक हुए हमले से पूरे परिवार में दहशत फैल गई और घायलों को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया और बाद में मांगीलाल नायक को सिरसा रेफर कर दियाऔर इलाज जारी है।

घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्र के पत्रकारों, सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं विभिन्न संगठनों में भारी आक्रोश फैल गया। पत्रकारों का कहना है कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर इस तरह का हमला निंदनीय और असहनीय है। सभी ने हमलावरों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की।

इसके चलते पत्रकारों और विभिन्न सामाजिक संगठनों ने प्रशासन को ज्ञापन सौंपते हुए पीड़ित परिवार को सुरक्षा उपलब्ध कराने तथा आरोपियों को तुरंत पकड़ने की मांग की है। संगठनों ने चेतावनी दी है कि यदि दोषियों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन की रणनीति अपनाई जाएगी। और पुलिस थाना का घेराव भी किया जाएगा
Follow -
मरु परिक्रमा News

पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री को लगा बड़ा झटका. मशहूर कॉमेडियन जसविंदर भल्ला का 65 वर्ष की उम्र में आज सुबह निधनअपनी हास्य भूमि...
22/08/2025

पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री को लगा बड़ा झटका. मशहूर कॉमेडियन जसविंदर भल्ला का 65 वर्ष की उम्र में आज सुबह निधन
अपनी हास्य भूमिकाओं से लाखों दर्शकों के दिलों में जगह बनाने वाले भल्ला ने Carry on Jatta, Naukar Wohti Da समेत कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया था.
उनका अंतिम संस्कार कल दोपहर 12 बजे मोहाली के नज़दीक बलोंगी श्मशान घाट पर किया जाएगा.
उनके चाहने वालों और फिल्म जगत में शोक की लहर है.
Follow मरु परिक्रमा News

🚨 टोल वसूली में व्यस्त रिडकोर, सड़क मरम्मत पर कोई ध्यान नहीं!नोहर।रावतसर-भादरा रोड पर नोहर सिरसा मोड़ के बीच सड़क की हाल...
20/08/2025

🚨 टोल वसूली में व्यस्त रिडकोर, सड़क मरम्मत पर कोई ध्यान नहीं!

नोहर।
रावतसर-भादरा रोड पर नोहर सिरसा मोड़ के बीच सड़क की हालत बेहद खराब हो चुकी है। जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढों ने सड़क को हादसों का जाल बना दिया है। आए दिन वाहन चालकों को अपनी जान जोखिम में डालकर इन रास्तों से गुजरना पड़ रहा है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि रिडकोर कंपनी सिर्फ टोल वसूलने में व्यस्त है, लेकिन सड़क की मरम्मत पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा। मोटरसाइकिल और छोटे वाहनों के लिए ये गड्ढे गंभीर खतरा बने हुए हैं। बरसात के दिनों में इन गड्ढों में पानी भर जाने से हादसों की संभावना और बढ़ जाती है।

🚲 बाइक सवार मोहम्मद आरिफ ने बताया कि – “हम रोज़ हादसे के डर से इस सड़क से गुजरते हैं। कई बार वाहन अनियंत्रित होकर गिर जाते हैं। लेकिन कंपनी और प्रशासन आँखें मूंदे हुए हैं।”

🚜 मॉडल टाउन के दुकानदारों का कहना है – “रिडकोर टोल वसूलने में तो तेज़ी दिखाती है, लेकिन सड़क सुधार पर कोई ध्यान नहीं है। एलआईसी ऑफिस और सोमानी मिल के सामने तो बड़े बड़े गढ़े हो रहे हैं जनता परेशान हो चुकी है।”

ग्रामीणों और राहगीरों का आरोप है कि सरकार और प्रशासन की अनदेखी के कारण रावतसर-भादरा रोड की हालत दिन-प्रतिदिन बदतर होती जा रही है। लोगों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही सड़क की मरम्मत नहीं की गई, तो मजबूरन आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ेगा।

📢 सवाल यह है कि रिडकोर का काम सिर्फ टोल वसूलना ही है या जनता की सुविधा और सुरक्षा सुनिश्चित करना भी?

---

ज्यादा से ज्यादा शेयर करे
Follow More News मरु परिक्रमा News
Vinod Suthar 094134 47000

ढाणी अराईयांयान में 79वां स्वतंत्रता दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गयानोहर। विनोद कुमार निकटवर्ती गांव ढाणी अराईयांयान में स्व...
15/08/2025

ढाणी अराईयांयान में 79वां स्वतंत्रता दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया

नोहर। विनोद कुमार
निकटवर्ती गांव ढाणी अराईयांयान में स्वतंत्रता दिवस का 79वां पर्व देशभक्ति की भावनाओं और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जनाब मुंसफ अली ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में हकीमन बेगम और गौरव सिंह उपस्थित रहे। इस अवसर पर अकरम खान, कमला, हमीदा बेगम, मुस्तफा, सरजीत सिंह, जाबाज, ओम सुथार, गुरविंदर सिंह, श्योकत अली सहित क्षेत्र के अनेक गणमान्य नागरिकों ने भागीदारी निभाई।

विद्यालय परिसर में हुए इस आयोजन की शुरुआत ध्वजारोहण से हुई। ध्वजारोहण के पश्चात बच्चों ने देशभक्ति से ओतप्रोत गीत, नृत्य और भाषण प्रस्तुत कर समां बांधा। स्वतंत्रता सेनानियों और शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उपस्थित जनसमूह ने उनके बलिदानों को याद किया।

प्रधानाचार्य नरेश कुमार ने अपने प्रेरणादायी संबोधन में कहा कि स्वतंत्रता दिवस केवल उत्सव नहीं, बल्कि उन महान बलिदानों की स्मृति है जिनके कारण हमें आज़ादी का वरदान मिला। उन्होंने बच्चों से आह्वान किया कि वे शिक्षा, अनुशासन और देशभक्ति की राह पर चलते हुए राष्ट्र निर्माण में सक्रिय योगदान दें।

कार्यक्रम का कुशल संचालन मोहर सिंह ने किया। राष्ट्रगान का सुमधुर प्रस्तुतीकरण हिमानी एंड पार्टी द्वारा किया गया। अंत में अतिथियों का सम्मान किया गया और उपस्थित सभी लोगों ने देश की एकता, अखंडता और भाईचारे को बनाए रखने का संकल्प लिया।
शेयर follow Like मरु परिक्रमा News
Vinod Suthar 094134 47000

♦️जन्माष्टमी पर विशेष♦️गुरु कृपा पूजन भंडार एवं श्याम श्रृंगार स्टोर में लड्डू गोपाल के श्रृंगार का संपूर्ण सामान उपलब्ध...
14/08/2025

♦️जन्माष्टमी पर विशेष♦️

गुरु कृपा पूजन भंडार एवं श्याम श्रृंगार स्टोर में लड्डू गोपाल के श्रृंगार का संपूर्ण सामान उपलब्ध

नोहर, 16 अगस्त। जन्माष्टमी के पावन अवसर पर गुरु कृपा पूजन भंडार एवं श्याम श्रृंगार स्टोर की ओर से सभी श्रद्धालुओं को हार्दिक शुभकामनाएं दी गई हैं।

स्टोर के संचालक रजत गर्ग ने बताया कि प्रतिष्ठान पर लड्डू गोपाल के श्रृंगार और पूजन सामग्री की व्यापक रेंज उपलब्ध है। इनमें विविध आकारों की मूर्तियाँ, बांसुरी, पोशाक, माला, मुकुट, राधा रानी की पोशाकें, हाथ कड़े, सिंहासन, झूले, मोर पंख, बाली, पगड़ी, इत्र, चंदन सहित अन्य आवश्यक सामग्री शामिल हैं।

गणेश मंदिर के सामने स्थित यह प्रतिष्ठान सभी श्रद्धालुओं को उचित दरों पर पूरी पूजन सामग्री उपलब्ध करवा रहा है।

संपर्क: 6367843617

गुरु के जन्मदिवस पर डेरा सच्चा सौदा साध संगत ने चलाया विशाल पौधारोपण अभियान, नोहर। विनोद कुमार डेरा सच्चा सौदा इकाई नोहर...
14/08/2025

गुरु के जन्मदिवस पर डेरा सच्चा सौदा साध संगत ने चलाया विशाल पौधारोपण अभियान,

नोहर। विनोद कुमार
डेरा सच्चा सौदा इकाई नोहर की साध संगत ने गुरु गुरमीत राम रहीम सिंह इन्सां के जन्मदिवस के अवसर पर सामाजिक सरोकारों से जुड़े कार्यक्रमों की कड़ी में इस वर्ष भी विशाल पौधारोपण अभियान चलाया।
पूरे नोहर ब्लॉक में साध संगत ने विभिन्न गांवों और ढाणियों में पौधे लगाए जिनमें चक देईदासपुरा (सहारनों की ढाणी), सोनड़ी, रतनपुरा, ललाना, भोगराना, फेफाना और 17 चक प्रमुख रहे। अभियान का शुभारंभ चक देईदासपुरा स्थित उप स्वास्थ्य केंद्र से हुआ, जहां उप जिला अस्पताल नोहर के पीएमओ डॉ. हंसराज शर्मा ने पौधा लगाकर कार्यक्रम का आगाज किया। इस अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधिकारी आदित्य वर्मा, नोहर पत्रकार संघ अध्यक्ष रोहताश सैनी, जेल हेड कॉस्टेबल पवन कुमार, पत्रकार रणदीप कुमार, ग्रामवासी और साध संगत के सैकड़ों सदस्य मौजूद रहे। साध संगत ने जहां पौधारोपण किया वहीं पौधों की देखभाल की जिम्मेदारी भी अपने कंधों पर उठाई। इस दौरान प्रेम खेमनाणी ने जानकारी दी कि डेरा सच्चा सौदा की साध संगत पूज्य गुरु गुरमीत राम रहीम सिंह जी के मार्गदर्शन में अब तक विश्वभर में करोड़ों पौधे रोपित कर चुकी है। वहीं शंकर स्वामी ने बताया कि पौधारोपण के क्षेत्र में डेरा सच्चा सौदा का नाम चार बार गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज है।
वर्ष 2007 से इस अभियान का शुभारंभ हुआ था और तब से लगातार साध संगत पौधारोपण को सेवा के रूप में निभा रही है। गौरतलब है कि 15 अगस्त 2009 को मात्र एक घंटे में 9,38,007 पौधे लगाने का पहला रिकॉर्ड, उसी दिन 8 घंटे में 68,73,451 पौधे लगाने का दूसरा रिकॉर्ड, 15 अगस्त 2011 को एक घंटे में 19,45,535 पौधे लगाने का तीसरा रिकॉर्ड और 15 अगस्त 2012 को एक घंटे में 20,39,747 पौधे लगाकर चौथा रिकॉर्ड बनाया गया, जो आज भी एक मिसाल हैं। साध संगत द्वारा लगाए गए पौधों में लगभग 80 प्रतिशत पौधे सुरक्षित होकर आज वृक्ष का रूप ले चुके हैं और लोगों को फल, फूल और छाया प्रदान कर रहे हैं। हर वर्ष साध संगत गुरु जी के जन्मदिवस पर पौधारोपण के साथ-साथ जरूरतमंद परिवारों को राशन भी वितरित करती है जिससे समाज के कमजोर वर्ग को राहत मिलती है। नोहर शहर में पूर्व वर्षों में लगाए गए सैकड़ों पौधे आज हरे-भरे पेड़ों में तब्दील हो चुके हैं और यह अभियान क्षेत्र में हरियाली बढ़ाने के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण व प्रदूषण नियंत्रण की दिशा में अहम भूमिका निभा रहा है। इस अभियान ने साबित कर दिया है कि संगठित होकर समाज का हर वर्ग प्रकृति संरक्षण में योगदान दे सकता है और आने वाली पीढ़ियों के लिए एक हरा-भरा वातावरण उपहारस्वरूप छोड़ सकता है।
Follow मरु परिक्रमा News Vinod Suthar
094134 47000

🔱 टील्ले वाली गौशाला में शिवभक्ति और सेवा का अनुपम संगम 🔱श्रावण मास में शिव महापुराण कथा के समापन अवसर पर हुआ भव्य भंडार...
30/07/2025

🔱 टील्ले वाली गौशाला में शिवभक्ति और सेवा का अनुपम संगम 🔱
श्रावण मास में शिव महापुराण कथा के समापन अवसर पर हुआ भव्य भंडारा

नोहर। श्रावण मास की पुण्य बेला में टील्ले वाली गौशाला, नोहर में शिव महापुराण कथा का समापन अत्यंत श्रद्धा और भक्ति के वातावरण में संपन्न हुआ। इस अवसर पर सुरेश कुमार पांडिया एवं विशाल पांडिया द्वारा एक भव्य आयोजन किया गया, जिसमें शिव भक्ति, धार्मिक अनुष्ठान और सेवा भाव का अद्भुत संगम देखने को मिला।

📿 हवन से हुआ शुभारंभ
प्रातः 8:15 बजे वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ शास्त्रियों द्वारा विधिपूर्वक हवन एवं पूजन अनुष्ठान कराया गया। श्रद्धालुजन बड़ी संख्या में हवन यज्ञ में भाग लेने पहुंचे और भगवान शिव से सुख, शांति व समृद्धि की कामना की।

🍛 भंडारे में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब
भक्ति भाव से ओतप्रोत आयोजन में 10:15 बजे से विशाल भंडारे की शुरुआत हुई। हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। भंडारे में साफ़-सुथरी और उत्तम व्यवस्था देखकर हर किसी ने आयोजकों की सराहना की।

🕉️ सेवा में समर्पित भाव
भंडारे की संपूर्ण व्यवस्था अत्यंत व्यवस्थित एवं श्रद्धा से परिपूर्ण रही। दूर-दूर से आए श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसका विशेष ध्यान रखा गया। आयोजन में लगे स्वयंसेवकों ने सेवा को ही धर्म मानते हुए पूरे समर्पण से कार्य किया।

🙏 संतों और गणमान्यजनों की गरिमामयी उपस्थिति
इस अवसर पर क्षेत्र के प्रमुख संत-महंतों सहित अनेक सामाजिक, धार्मिक एवं राजनीतिक क्षेत्र की जानी-मानी हस्तियों ने उपस्थित होकर आयोजन की गरिमा को और अधिक बढ़ाया। सभी ने आयोजकों की भक्ति भावना व सेवा कार्यों की मुक्तकंठ से प्रशंसा की।

🌺 आयोजन ने भक्ति, श्रद्धा और सेवा का संदेश दिया
टील्ले वाली गौशाला में संपन्न यह आयोजन शिवभक्तों के लिए एक यादगार अनुभव बना। आयोजन न केवल धार्मिक बल्कि सामाजिक समरसता और सेवा भाव की दृष्टि से भी प्रेरणादायी रहा।

📸 इस भव्य आयोजन की झलकियाँ सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रही हैं, जिससे नोहर क्षेत्र की धार्मिक चेतना की सकारात्मक छवि उजागर हुई है।
Follow like button 🔘 मरु परिक्रमा News
Vinod Suthar Sharwan Suthar Ramesh Soni 094134 47000

वरिष्ठ पत्रकार, साहित्यकार मनोज स्वामी के समर्थन में पत्रकार और साहित्यकार एकजुट  थानाधिकारी के निलंबन की मांग को लेकर ए...
29/07/2025

वरिष्ठ पत्रकार, साहित्यकार मनोज स्वामी के समर्थन में पत्रकार और साहित्यकार एकजुट
थानाधिकारी के निलंबन की मांग को लेकर एडीएम को सौंपा ज्ञापन

नोहर।सूरतगढ़ के वरिष्ठ पत्रकार एवं केंद्रीय साहित्य अकादमी से पुरस्कृत राजस्थानी साहित्यकार मनोज स्वामी के साथ थानाधिकारी दिनेश सारण द्वारा किए गए दुर्व्यवहार के विरोध में पत्रकार एवं साहित्यकार समुदाय खुलकर सामने आ गया है। इस प्रकरण को लेकर सोमवार को नोहर पत्रकार संघ, विभिन्न पत्रकार संगठनों और साहित्यिक समाज के प्रतिनिधियों ने एकजुट होकर प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नाम एडीएम संजू पारीक को ज्ञापन सौंपा। इस ज्ञापन में थानाधिकारी को तत्काल निलंबित कर अनुशासनात्मक कार्रवाई की मांग की गई। ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि जिस मामले में मनोज स्वामी को थाने बुलाया गया था, उसमें उनकी कोई प्रत्यक्ष भूमिका नहीं थी। इसके बावजूद थाने में उनके साथ अमर्यादित व्यवहार किया गया। यह व्यवहार न केवल व्यक्तिगत स्तर पर अपमानजनक है, बल्कि यह लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पत्रकारिता और साहित्य जगत के मान-सम्मान पर भी सीधा प्रहार है। ज्ञापन में चेतावनी दी गई है कि यदि इस गंभीर मामले में त्वरित कार्रवाई नहीं की गई, तो राज्यभर में पत्रकार एवं साहित्यकार संगठनों द्वारा चरणबद्ध आंदोलन शुरू किया जाएगा। ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से केंद्रीय साहित्य अकादमी पुरस्कार प्राप्त डॉ. भरत ओला,वरिष्ठ साहित्यकार सुरेन्द्र स्वामी,नोहर पत्रकार संघ अध्यक्ष रोहताश सैनी, संरक्षक श्रवण सुथार,मदन शर्मा, मुकेश पारीक, मोहर सिंह,रमेश सोनी, मालचंद व्यास, संतोष कंकर, मनोज कौशिक, नरेंद्र तिवारी, नरेंद्र सांखी, सुरेश तिवाड़ी, किशन सैनी, प्रदीप शर्मा, सोनी शर्मा, अश्विनी व्यास, रमेश तिवारी, रणवीर बरोड़,जयकिशन वर्मा सहित बड़ी संख्या में पत्रकार और साहित्यकार मौजूद रहे।
मरु परिक्रमा News Vinod Suthar 094134 47000

Address

Maru Parikrama Near Mangtu Mali Ki Chakki Tegore Circle
Nohar

Opening Hours

Monday 9am - 7pm
Tuesday 9am - 7pm
Wednesday 9am - 7pm
Thursday 9am - 7pm
Friday 9am - 7pm
Saturday 9am - 7pm

Telephone

+19413447000

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when मरु परिक्रमा News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to मरु परिक्रमा News:

Share