Hanumangarh ki Jhalak

Hanumangarh ki Jhalak Hanumangarh ki Jhalak

सपना पूरा करना हैं तो तपना पड़ेगा हर दिन हर रातखुद से लड़ना पड़ेगा...
23/07/2023

सपना पूरा करना हैं तो तपना पड़ेगा हर दिन हर रात
खुद से लड़ना पड़ेगा...

जीवन की सबसे बड़ी ख़ुशी,उस काम को करने में हैं,जिसे लोग कहते हैं.“तुम नहीं कर सकते”
27/06/2023

जीवन की सबसे बड़ी ख़ुशी,
उस काम को करने में हैं,
जिसे लोग कहते हैं.
“तुम नहीं कर सकते”

कुछ लोग झूठ क्यों बोलते हैं पता नहीं एक झूठी खबर फैला रहे हैं   के बारे में बताया जा रहा है कि वह धरने से पीछे हट गई है ...
05/06/2023

कुछ लोग झूठ क्यों बोलते हैं पता नहीं एक झूठी खबर फैला रहे हैं के बारे में बताया जा रहा है कि वह धरने से पीछे हट गई है लेकिन यह झूठ है

04/06/2023

प्रेस विज्ञप्ति
नोहर जिला बनाओ संघर्ष समिति के नेतृत्व में कल रावतसर में उप खण्ड अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा आप सभी साथी अपनी दूरगामी सोच को बल देते हुए कार्यक्रम में पहुंच कर सफल बनाएं ताकि आने वाली पीढ़ियां आप पर गर्व करें नोहर जिला बनाओ संघर्ष समिति की मुहिम को सरकार तक बार-बार मजबूती से पहुंचाया जाएगा जिससे माननीय मुख्यमंत्री जी इस निर्णय पर पुर्नविचार कर नोहर के साथ स्थानीय जनप्रतिनिधि की उदासीनता की वजह से हुई नाइंसाफी को जनमानस ने गंभीरता से लेते हुए 18 मार्च से लगातार आंदोलन कर रहे हैं नोहर जिला बनाओ संघर्ष समिति के सभी सम्मानित सदस्यों के साथ साथ चुने हुए जनप्रतिनिधि पंचायत राज नगर निकाय वह आम जनमानस कल सुबह 11:00 बजे पंचायत समिति रावतसर में पहुंचे वहां सभी एक साथ मिलकर उपखंड कार्यालय रावतसर पहुंचकर उपखंड अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देंगे आप सबकी नेतिक जिम्मेदारी है की इस नाइंसाफी के खिलाफ समिति के संघर्ष में अपना सहयोग दें तो निश्चित रूप से सफलता मिलेगी।
*राम कुमार स्वामी*

*बीकानेर, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर में नहरी खालों को मिलेगी मजबूती - कार्यों के लिए 162.95 करोड़ रुपए स्वीकृत*जयपुर, 31 मई...
31/05/2023

*बीकानेर, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर में नहरी खालों को मिलेगी मजबूती - कार्यों के लिए 162.95 करोड़ रुपए स्वीकृत*

जयपुर, 31 मई। बीकानेर, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर जिलों में पक्के नहरी खालों का निर्माण और क्षतिग्रस्त का जीर्णोंद्धार कराया जाएगा। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने तीनों जिलों में कार्यों के लिए 162.95 करोड़ रुपए की मंजूरी दी है।

इस स्वीकृति के तहत हनुमानगढ़ के भादरा स्थित अमरसिंह ब्रांच, सिद्धमुख नहर व नोहर फीडर क्षेत्र और श्रीगंगानगर के सूरतगढ़ में पुराने क्षतिग्रस्त खालों के निर्माण में 112.95 करोड़ रुपए की लागत आएगी। बीकानेर के नहरी खालों की मरम्मत में 50 करोड़ रुपए व्यय होंगे। इससे जलधाराएं एवं भूमिगत नालियों का कार्य शीघ्र हो सकेगा। इससे पानी की बचत होने से खेतों को अधिक पानी मिलेगा।

श्री गहलोत द्वारा वर्ष 2023-24 के बजट में सिंचाई परियोजना के मरम्मत कार्य को लेकर घोषणा की गई थी।

30/05/2023

कृषि मौसम जिला-हनुमानगढ।
दिनांक- 30 मई 2023
न्यूनतम तापमान: 21.2 °C
अधिकतम तापमान: 32.1 °C (4:00 pm)
मौसम अपडेट
वर्तमान समय में भादरा, नोहर तथा इनके आसपास के क्षेत्रौ में बारिश की गतिविधियां जारी है। आगामी कुछ घंटो में अन्य हिस्सों में भी कहीं-कही बारिश की गतिविधियां दर्ज होने की संभावना है।
जिला हनुमानगढ़ में आगामी दिनों में 03 जून तक आंशिक रूप से बादलवाही, परिवर्तनशील मौसम तथा मुख्य रूप से 31 मई और 01 जून को तेज हवाओं के साथ, कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश तथा अन्य दिनों में छुटपुट बारिश की संभावना है। आगामी दिनों में 02 जून के बाद तापमान में वृद्धि तथा बारिश की गतिविधियों में कमी हो सकती है। पांच दिनों मे अधिकतम तापमान 31.0 से 35.0 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23.0 से 26.0 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। सापेक्ष आर्द्रता 19-47 प्रतिशत हो सकती है। हवा की औसत गति 07.0 से 13.0 किमी प्रति घंटे हो सकती है।

मौसम इकाई
कृषि विज्ञान केन्द्र, संगरिया
किसान हित सर्वोपरि।।

24/05/2023

भयंकर मौसम 🌧️ #ओलावृष्टि क्षेत्र में काफी ज्यादा #बारिश 🌧️🌧️🌧️

*🔴 महिला ने एक साथ दिया 5 बच्चों को जन्म, डॉक्टर बोले- जच्चा और बच्चा स्वस्थ**रांची के रिम्स में एक महिला ने 5 बच्चों को...
24/05/2023

*🔴 महिला ने एक साथ दिया 5 बच्चों को जन्म, डॉक्टर बोले- जच्चा और बच्चा स्वस्थ*

*रांची के रिम्स में एक महिला ने 5 बच्चों को एक साथ जन्म दिया है. डॉ. शशि बाला सिंह ने बताया कि सभी बच्चों का वजन लगभग एक किलो से लेकर 750 ग्राम तक है. सभी नवजात को नियोनेटोलॉजी विभाग में भर्ती किया गया है. एक महीने पहले ही रिम्स में एक महिला ने एक साथ चार बच्चों को जन्म दिया था.*

महिला ने एक साथ दिया 5 बच्चों को जन्म.

*रांची.*
रांची के रिम्स में एक महिला ने 5 बच्चों को एक साथ जन्म दिया है. ट्विटर हैंडल पर रिम्स द्वारा इस खबर को शेयर किया गया. जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ बताए जा रहे हैं.

*नवजात इस समय डॉक्टर की निगरानी में हैं. सभी बच्चों का वजन लगभग एक किलो से लेकर 750 ग्राम के बीच है.*

सभी नवजातों को नियोनेटोलॉजी विभाग में भर्ती किया गया है. डॉक्टर शशि बाला सिंह के नेतृत्व में सफल प्रसव कराया गया. बच्चों का वजन काफी कम है. पांच बच्चों को जन्म देने वाली महिला इटखोरी, चतरा की बताई जा रही है. फिलहाल, जच्चा और बच्चों का स्वास्थ्य ठीक है. डॉक्टरों की टीम जच्चा और बच्चों की निगरानी कर रही है.

महिला ने एक साथ दिया पांच बच्चों को जन्म.

*पहली बार जीन में बदलाव से बच्चों का जन्म, वैज्ञानिक भी हैरान!*

डॉक्टरों ने बताया कि बच्चे प्री-मैच्योर हैं. इनका जन्म 26-27 हफ्ते में ही हुआ है. ऐसे में अभी उनकी स्थिति को लगातार मॉनिटर करने की जरूरत है. बच्चों की सही से देखभाल की जा रही है.

*रिम्स में एक महिला दे चुकी है 4 बच्चों को जन्म*
बता दें कि एक महीने पहले ही रिम्स में एक महिला ने एक साथ चार बच्चों को जन्म दिया था. उनके सभी बच्चे स्वस्थ हो गए थे, जिसके बाद उन्हें घर भेज दिया गया था. ऐसी उम्मीद की जा रही है कि 5 बच्चों की मां भी पूरी तरह से स्वस्थ होकर अपने सभी बच्चों के साथ घर जाए.

23/05/2023

तेज बारिश और ओलावृष्टि किसानों की फसल का हुआ नुकसान काफी जगह 😭😭

23/05/2023

क्षेत्र में जोरदार ओलावृष्टि जमकर बरसे ओले ~ देखिए जिले की मुख्य खबरें

फॉलो करें please 👇
https://www.facebook.com/profile.php?id=100085641777640&mibextid=ZbWKwL

अपने आसपास की सूचना इस WhatsApp नंबर पर शेयर करें.. 9413552554

Produced By: Hanumangarh ki Jhalak
Reported By: Arvind Pareek


Hanumangarh ki Jhalak

23/05/2023

सोशल मीडिया उपयोग की लक्ष्मण रेखा !, पुलिस मुख्यालय से जारी गाइडलाइन | News Report

20/05/2023

Rahul Gandhi ने Karnataka में सरकार बनने के बाद कहा- हमने नफरत की दुनिया बंद कर दी

Address

Hanumangad
Nohar
335523

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Hanumangarh ki Jhalak posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Hanumangarh ki Jhalak:

Share