Kisan Express

Kisan Express Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Kisan Express, Digital creator, Nohar.

ये है वो   बीकानेर यूनिवर्सिटी वाला  #काचर 💥 इसका 2 लाख 50 हजार ₹ क्विंटल बिकता है। हनुमानगढ़ जिले के  #फेफाना गांव के र...
15/09/2025

ये है वो बीकानेर यूनिवर्सिटी वाला #काचर 💥 इसका 2 लाख 50 हजार ₹ क्विंटल बिकता है। हनुमानगढ़ जिले के #फेफाना गांव के रहने वाले किसान #घनश्याम जी इसकी खेती करते हैं। एक बीघा से हर बार करीब 50 kg सीड यानि 1 लाख 25 हजार का #बीज और यही 40 से 50 हजार के #काचर #सब्जी में बेच देते है । ये कुल 90 दिन की खेती है, किसान भाईयों परंपरागत खेती के साथ आपको भी कुछ नया try करना चाहिए जिससे आपकी भी #आमदनी बढ़े। इसे आप अपने नरमा, ग्वार,बाजरा, मूंग-मोठ etc. के साथ #इंटरक्रॉपिंग भी कर सकते हैं ✔️

टिलानियां डेहर में घग्गर नदी का पानी देखो  #जलभराव
15/09/2025

टिलानियां डेहर में घग्गर नदी का पानी देखो #जलभराव

गेहूँ 🌾की 🆕 किस्मों के बीज लेने के इच्छुक किसानों के लिए कल पोर्टल open हो जायेगा ☑️ iiwbr करनाल में बुकिंग 15 सितम्बर 2...
14/09/2025

गेहूँ 🌾की 🆕 किस्मों के बीज लेने के इच्छुक किसानों के लिए कल पोर्टल open हो जायेगा ☑️ iiwbr करनाल में बुकिंग 15 सितम्बर 2025 को सुबह 10 बजे से शुरू होगी 🎯 पहले आओ पहले पाओ के आधार पर मिलेगा गेहूं का बीज ... - IIWBR KARNAL

14/09/2025

अब 21 और 22 सितंबर को लगेगा HAU हिसार का रबी सीजन किसान मेला ✅
सरसों, गेहूं 🌾चना और हरे चारे बीज के लिए जुटेंगे लाखों किसान

मूंग कटाई की ये रीपर मशीन बड़ी कमाल की चीज है 👌 बड़ी सफाई से काटकर थब्बे (साथरी) भी बना देती है। कोई फली नहीं झड़ती ☑️ ज...
14/09/2025

मूंग कटाई की ये रीपर मशीन बड़ी कमाल की चीज है 👌 बड़ी सफाई से काटकर थब्बे (साथरी) भी बना देती है। कोई फली नहीं झड़ती ☑️ जमीन के बिल्कुल पास से सटाकर काटती है। आधे घंटे में एक बीघा साफ़। अब सुनो इसके फायदे क्यों कंबाइन से बढ़िया है ये 👇
♦️ मूंग का भाव ज्यादा मिलेगा कंबाईन से निकले मूंग की तुलना में।
♦️ खर्चा तो मूंग का भूसा (तुड़ा) / नीरा ही निकाल देगा।
♦️खेत अगली फसल की बिजाई के लिए एकदम साफ मिलेगा कोई कचरा नहीं।

दुनिया की सबसे छोटी गाय 🤏
11/09/2025

दुनिया की सबसे छोटी गाय 🤏

गेहूं 🌾की 2️⃣ पानी वाली किस्म   💥 ये सिर्फ़ 2 पानी में भी करीब 68 क्विंटल/हैक्टेयर पैदावार देने की क्षमता रखती है ☑️ 🌾जह...
10/09/2025

गेहूं 🌾की 2️⃣ पानी वाली किस्म 💥 ये सिर्फ़ 2 पानी में भी करीब 68 क्विंटल/हैक्टेयर पैदावार देने की क्षमता रखती है ☑️ 🌾जहां पानी की कमी है #सरसों और #चना बो के थक चूकें है वो फसल चक्र के लिए ये वैरायटी जरूर try करें ✅ निराश नहीं करेगी 💯%
Note :- इस किस्म का बीज HAU हिसार मेले में 17 और 18 सितम्बर को सरकारी बीज काउंटर पर उपलब्ध होगा। जिनको घर बैठे बीज मंगवाना है मेले में नहीं आ सकते वो इन किसान भाई से संपर्क कर सकते है 📞 धर्मवीर जांगिड़ 9461160212 , सरदारगढ़िया (भादरा)
#गेहूं

10/09/2025

पालतू पशुओ के दूध मे 6% तक ही घी होता है यानि 1️⃣ किलो देशी घी के लिए 16 लीटर भैस का दूध चाहिए फिर अमूल देशी घी 650 ₹/किलो कैसे?🤷

09/09/2025

365 दिन ठेके पर बिकने वाली शराब 🍻कभी खत्म नहीं होती पर साल मे 2️⃣बार किसानों को देने वाली यूरिया DAP खत्म हो जाती है❗ ऐसा क्यों🤷

पुरे  #भारत में सबसे ज्यादा उत्पादन देने वाली किस्म है   (करण वैष्णवी)🔝 ये गेहूं 🌾145 – 156 दिन में पूरी तरह पककर तैयार ...
08/09/2025

पुरे #भारत में सबसे ज्यादा उत्पादन देने वाली किस्म है (करण वैष्णवी)🔝 ये गेहूं 🌾145 – 156 दिन में पूरी तरह पककर तैयार हो जाती है☑️ लगभग 70 से 80 दिनों के आसपास पौधे में बाली आ जाती है ♦️इसकी औसत पैदावार 81.2 क्विंटल प्रति हेक्टेयर 💥 तथा अधिकतम पैदावार 97.4 क्विंटल प्रति हेक्टेयर तक बताई गई है। केंद्रीय गेहूं एवं जौ अनुसंधान संस्थान, करनाल द्वारा विकसित ये किस्म आने वाले कई सालों तक किसानों के दिलों पर राज करेगी ✅ इसमें कोई दोहराई नहीं है

प्रकृति का मौसम विभाग है टिटहरी या टिटूड़ी 🦆इसके आगे तो वैज्ञानिक भी फैल हैं 👇पहले ही बता दिया था कैसा रहेगा मानसून ⚠️ इ...
08/09/2025

प्रकृति का मौसम विभाग है टिटहरी या टिटूड़ी 🦆
इसके आगे तो वैज्ञानिक भी फैल हैं 👇पहले ही बता दिया था कैसा रहेगा मानसून ⚠️
इस बार टिटहरी ने कई जगह छत पर अंडे दिये, सोशल मीडिया पर बहुत से फोटो ऐसे दिखे जिनमें इस पक्षी ने ऊंचाई पर अंडे दिए थे। जैसे कि।खेत में बने मकान की छत पर 🤷
👉 टिटहरी ने 4 अंडे दिये हो तो समझो 4 महीने बारिश होगी।
👉 टिटहरी ने ऊँचाई वाली जमीन पर अंडे दिये तो समझो बहुत अच्छी बारिश के आसार है इस बार। जो कि सच भी साबित हुआ है ☑️
👉 अगर टिटहरी ने छत पर अंडे दे दिये है तो समझो पानी से तबाही होगी,, कई राज्य बाढ़ की चपेट में है।
👉 कभी आप टिटहरी को कुरुक्षेत्र के अलावा देश मे मृत नही देख सकते
👉 टिटहरी जिस खेत मे अंडे देती है वो खेत कभी खाली नही रहता, अच्छी फसल होती है।
👉 जिस वर्ष टिटहरी अंडे न दे या जमीन में नीचे गड्ढे में अंडे दे तो समझ लो अकाल पड़ेगा या कम बारिश होगी इस साल।
प्रकृति इनसे है, ये प्रकृति के पोषक हैं। जब विज्ञान नही था तब ये थे, प्रभु ने इसलिए इन्हें बनाया। हम खो रहे है और भूगत रहे है। इनको इग्नोर करके , जैसे हिमाचल में बाढ़ आई कुत्ते ने आगाह किया था, जिन्दगी भी बचाई थी 🐕 कुछ लोग अब ज्ञान देंगे साइंस (वैज्ञानिक) युग का तो भाई ऐसा भी हुआ है मौसम विभाग (वैज्ञानिकों) ने भारी बारिश 🌧️ का अलर्ट ⚠️ जारी किया और उस दौरान बूंद तक नहीं पड़ी।

पंचवटी 2 इन ग्वार🔝आपकी नज़र में कैसा है❗किसी भाई ने लगाया है तो रिव्यू दें 🤷
06/09/2025

पंचवटी 2 इन ग्वार🔝आपकी नज़र में कैसा है❗किसी भाई ने लगाया है तो रिव्यू दें 🤷

Address

Nohar

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Kisan Express posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share