13/07/2025
भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष रामकिशन भाकर का आभार प्रकट किया पीड़ित परिवार ने क्या था बरवाली प्रकरण पूरा पढ़िए और शेयर कीजिए । रामकिशन भाकर द्वारा लिखित घटनाक्रम की जानकारी का पूरा लेख ।
न्याय
#बरवाली अत्याचार प्रकरण
मुद्दा है भादरा विधानसभा के बरवाली गांव के इंदिरा आवास में रिहायसी एक दलित और गरीब ग्रामवासी वीर सिंह पुत्र बीरबल धानक के न्याय की लड़ाई का।
सलंग्न- सरपँच निलम्बन आदेश एव 2021 की मौके की वीडियो और तस्वीरें
👉🏼आज से करीब 4 वर्ष पहले मई 2021 में कोरोना काल ( lockdown )में स्थानीय जनप्रतिनिधि (सरपँच राजाराम पूनियां और उस विधायक बलवान पूनिया) के घमण्ड ने बारिश के मौसम में एक गरीब परिवार का आशियाना उजाड़ा था।
👉🏼 गरीब द्वारा अत्याचार का विरोध करने पर परिवार को पुलिश द्वारा पिटवाया, मासूम बच्ची को जहर गटकने के लिये मजबूर कर मासूम की जिंदगी पर संकट खड़ा कर दिया था।
👉🏼सवाल उठे तो सरपँच महोदय बोले -तोड़ा गया आवास इंदिरा आवास नही है । प्रमाण पत्र प्रस्तूत करने पर सरपँच का झूठ पकड़ा गया।
👉🏼फिर बात बढ़ी तो सरपँच महोदय कहते है कि इसका इंद्रा आवास कब्जे में है ।
👉🏼मुख्यमंत्री के आदेश से जब जिला परिषद हनुमानगढ़ द्वारा प्रकरण की जांच की जाती है तो जांच में सरपँच को अपने पद का दुरुपयोग करने का दोषी पाया गया। साथ ही सम्बंधित अधिकारी कर्मचारी दोषी पाए गए।
👉🏼खुद का दोषी पाया जाना ना ग्वारा हुआ तो विधायक भादरा की मदद से एक ईमानदार सीईओ जिला परिषद श्री रामनिवास जी जाट को बिना कारण apo करवा दिया गया।
👉🏼इसके पश्चात पीड़ित को न्याय नही मिला तो पीड़ित परिवार धरने एवं आमरण अनशन के लिए मजबूर हो गया। तत्पश्चात प्रशासन ने मौके की पुनः जांच की एवं वार्ता का निमंत्रण दिया। सरकार द्वारा गठित समिति से वार्ता में ये तय किया गया कि- ग्राम पंचायत बरवाली, पीड़ित को आर्थिक सहायता देकर उसी स्थान पर मकान का निर्माण करवायेगी ।
👉🏼इस समझौते की सरपँच राजाराम पूनिया को 2 दिवस में पालना करनी थी । लेकिन पलट गए। और बोले कि इंदिरा आवास बनाना ही गलत था। (इंदिरा आवास सभी कागजी कार्यवाही पूरी होने के बाद ही पंचायत द्वारा बनाया गया था एवं राजस्थान सरकार द्वारा स्वीकृत भी था )
👉🏼परिवार ने माननीय न्यायालय की शरण ली और अपनी खून पसीने की कमाई से पूरी ईमानदारी से पूरे 4 वर्ष लड़ाई लड़ी।
👉🏼 अंततः पीड़ित को न्याय मिला और दोषि को उसके कृत्य की सजा ।
👉🏼 इस न्याय की लड़ाई में गरीब परिवार का साथ देने वाले वाले समस्त साथियों का मैं तहे दिल से आभार व्यक्त करता हूँ।
रामकिशन भाकर
पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा हनुमानगढ़।