17/09/2025
सर इंटर कॉलेज ताइक्वांडो कंपटीशन DAV कॉलेज श्री गंगानगर के अंदर चल रहा है और इसके अंदर अपने भादरा की फर्स्ट वेट U - 46 में पार्टिसिपेट कर रही थी इन वीडियो के माध्यम से हम लोगों ने ऑब्जेक्शन उठाया यहां पर बच्ची के साथ चीटिंग हुई ऑफिशियल ने सरे आम चीटिंग की वह रेड गार्ड की जो बच्ची थी जिसको ऑफिशियल ने उन्हें जितने की कोशिश की थी जो उन्होंने यहां पर बखूबी की उन्होंने अपने प्लेयर को जिताया और ऑफिशियल में बैठे थे पहले ही इनका इशारा हो चुका था आपस में की रेड चेस्ट वाली लड़की को जिताना है ताकि वह ओलिंडिया यूनिवर्सिटी जा सके जब कोच ने इन सब का आब्जेक्शन किया तो उन्होंने बोला कि आप दोबारा किसी भी चीज पर ऑब्जेक्शन नहीं उठा सकते हालांकि ऐसा एक बार में नहीं होता और कुछ किक ऐसी थी जो क्लियर लग रही थी ब्लू चेस्ट गार्ड की जिसके अंदर उन्होंने स्कोर नहीं दिया और इस लड़की को उन्होंने हरा दिया यह बच्ची गोल्ड जीत कर आगे जाने वाली थी और भविष्य में शायद ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी में भी कुछ ना कुछ पार्टिसिपेट अगर करती तो कुछ मेडल ले आती और जिसे से अपने राजस्थान और यूनिवर्सिटी और कॉलेज का नाम होता इन्होंने ऐसा नहीं किया इन्होंने अपने जानकारी के हिसाब से उसे लड़की को ऑल इंडिया में पार्टिसिपेट करने के लिए विजय करवा दिया हालांकि ऐसा नहीं था