Hanumangarh Live

Hanumangarh Live Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Hanumangarh Live, News & Media Website, Nohar.

आपके अपने चैनल RJ Hanumangarh live पर आपका स्वागत है ।
Paid Promotion Available - 9549028611
आपके क्षेत्र की तमाम स्थानीय व छोटी बड़ी खबर शिक्षा व ई-मित्रा से जुड़ी हर एक नई अपडेट आपको सबसे पहले आपके अपने चैनल Hanumangarh Live पर देखने को मिलेगी ।

बयान
28/07/2025

बयान

26/07/2025

कालू लूणकरणसर में भारी बरसात

25/07/2025

#मालासर ग्राम पंचायत के सरपंच जितेंद्र डेलू से हर मुद्दे पर बातचीत 🙏एक एक आरोप का सबूत के साथ किया खंडन Hanumangarh Live Pankaj Goswami Keshav Panchariya Pallu Keshav Panchariya cpim Mangej Choudhary

राजस्थान के झालावाड़ में स्कूल बिल्डिंग गिरी, 5 बच्चों की मौत30 से ज्यादा गंभीर घायल, मलबे में दबे मासूमों को गांव वालों...
25/07/2025

राजस्थान के झालावाड़ में स्कूल बिल्डिंग गिरी, 5 बच्चों की मौत

30 से ज्यादा गंभीर घायल, मलबे में दबे मासूमों को गांव वालों ने निकाला

*झालावाड़:-* झालावाड़ में सरकारी स्कूल की बिल्डिंग गिरने से 5 बच्चों की मौत हो गई। हादसे में 30 से ज्यादा बच्चे गंभीर घायल हैं। हादसा शुक्रवार सुबह 8 बजे मनोहरथाना ब्लॉक के पीपलोदी सरकारी स्कूल में हुआ है।

टीचर्स और ग्रामीणों की मदद से बच्चों को बाहर निकाला गया। मनोहरथाना अस्पताल के डॉ कौशल लोढ़ा ने बताया कि 35 घायल बच्चों को लाया गया था। इनमें से 11 गंभीर घायलों को जिला हॉस्पिटल रेफर किया गया है।

*सभी बच्चों को मलबे से निकाला गया*

सुबह करीब 8 बजे हुए हादसे में सभी बच्चों को मलबे से निकाल लिया गया है। अब जेसीबी की मदद से मलबा हटाया जा रहा है।

24/07/2025

#मालासर ग्राम पंचायत के गांव #कुलचासर की ग्राउंड रिपोर्ट Part 2 🙏 Hanumangarh Live Pankaj Goswami Keshav Panchariya Pallu Keshav Panchariya cpim

24/07/2025

#मालासर ग्राम पंचायत के गांव #कुलचासर की ग्राउंड रिपोर्ट 🙏 Hanumangarh Live Pankaj Goswami Keshav Panchariya Pallu Keshav Panchariya cpim Mangej Choudhary

23/07/2025

कल बड़ा दिन है। यह आधिकारिक है। सुबह 8:10 बजे हस्ताक्षर किए। यह टीवी पर भी था। यह मत भूलिए कि कल से नया फ़ेसबुक नियम (यानी... नया नाम, मेटा) शुरू हो रहा है, जिसके तहत वे आपकी तस्वीरों का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह मत भूलिए कि इसकी समय सीमा आज ही है!!!
इस संदेश में कहीं भी अपनी उंगली रखें और "कॉपी" दिखाई देगा। "कॉपी" पर क्लिक करें। फिर अपने पेज पर जाएँ, एक नई पोस्ट बनाएँ और खाली जगह में कहीं भी अपनी उंगली रखें। "पेस्ट" दिखाई देगा और "पेस्ट" पर क्लिक करें।
यह सिस्टम को बायपास कर देगा...
जो कुछ नहीं करता, वह सहमति देता है।

60 मिनट्स शो के अनुसार:
अगर आपने इसे मिस कर दिया है, तो बता दूँ कि एक वकील ने हमें यह पोस्ट करने की सलाह दी थी। निजता के उल्लंघन के लिए क़ानून द्वारा सज़ा दी जा सकती है। नोट: फ़ेसबुक मेटा अब एक सार्वजनिक संस्था है। हर सदस्य को इस तरह का एक नोट पोस्ट करना होगा। अगर आप कम से कम एक बार कोई बयान प्रकाशित नहीं करते हैं, तो तकनीकी रूप से यह समझा जाएगा कि आप अपनी तस्वीरों के साथ-साथ अपने प्रोफ़ाइल स्टेटस अपडेट में मौजूद जानकारी के इस्तेमाल की अनुमति दे रहे हैं।

मैं एतद्द्वारा घोषणा करता हूँ कि मैं फेसबुक या मेटा को अपने किसी भी व्यक्तिगत डेटा का उपयोग करने की अनुमति नहीं देता हूँ।

22/07/2025

बारिश के बाद प्रकृति का खूबसूरत नज़ारा 👍
Hanumangarh Live प्रधान देवेन्द्र बिस्सु

22/07/2025

Thought of the day
✅ सुई जब चलती है
तो बेहतरीन पोशाक 🖊️
बना देती है।
हर चुभने वालीं चीज़ का
मकसद गलत नहीं होता।।🚨

21/07/2025

#कुलचासर से वीडियो वायरल जाने पूरी रिपोर्ट।

Hanumangarh Live

शिखर धवन ने 11 भी को वादा किया था कि वह पाकिस्तान के खिलाफ किसी भी मैच का हिस्सा नहीं होंगे और वह वादा आज 20 जुलाई को वर...
20/07/2025

शिखर धवन ने 11 भी को वादा किया था कि वह पाकिस्तान के खिलाफ किसी भी मैच का हिस्सा नहीं होंगे और वह वादा आज 20 जुलाई को वर्ल्ड चैंपियनशिप लीजेंड 2025 में पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेलकर पूरा कर रहे हैं। बता दें कि टीम मैनेजमेंट को लेटर लिखकर शिखर धवन ने मैच से हटने का इरादा बता दिया है। शिखर धवन के इस देश भक्ति भावना के लिए एक बधाई तो बनती है।

19/07/2025

पल्लू से लूणासर आने वाली बस में लोगो का हाल 🙏
Hanumangarh Live Pankaj Goswami Keshav Panchariya Pallu Keshav Panchariya cpim Mangej Choudhary

Address

Nohar

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Hanumangarh Live posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share