Hanumangarh Live

Hanumangarh Live Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Hanumangarh Live, News & Media Website, Devasar, Nohar.

आपके अपने चैनल RJ Hanumangarh live पर आपका स्वागत है ।
Team Contact Number - 9783505299 7014251721
आपके क्षेत्र की तमाम स्थानीय व छोटी बड़ी खबर शिक्षा व ई-मित्रा से जुड़ी हर एक नई अपडेट आपको सबसे पहले आपके अपने चैनल Hanumangarh Live पर देखने को मिलेगी ।

21/09/2025

#सरदारशहर अधिवक्ता पर हुआ जानलेवा हमला?
जाने कौन ऐसा जिसके पीछे?
#वकील

21/09/2025

एक विनम्र निवेदन 🙏🙏🙏🙏

पल्लू की पावन धरा पर मां ब्रह्माणी का मेला लगने वाला है । हमेशा की तरह काफी संख्या में श्रद्धालु पल्लू पहुंचेंगे और यहां से आगे जैसे सालासर खाटू श्याम जी के दर्शन करने जाएंगे ।

यदि किसी श्रद्धालु को चिकित्सा सुविधा की जरूरत हो तो पल्लू बुडानिया हॉस्पिटल में भेज देवे, हॉस्पिटल में उनका उपचार निशुल्क किया जाएगा ।

निवेदक :- एडवोकेट विजय बुडानिया निदेशक बुडानिया हॉस्पिटल ( KBM HOSPITAL) , अर्जनसर रोड़, तहसील कार्यालय के पास, पल्लू ।

हॉस्पिटल नंबर 9116932542

9636270433 ( Adv विजय बुडानिया )

20/09/2025

#पल्लू धर्मनगरी की असलियत से रूबरू कराती जनता?
🙏🙏👇
स्पेशल रिपोर्ट टीम हनुमानगढ़ लाइव 🫴 भाग - 1

#गांव

20/09/2025

#गांव बरमसर में मान्य भामाशाह द्वारा एक कमरे का निर्माण करवाते हैं. भामाशाह पटिका पर अपने उदार हृदय की मुक्त कंठ से प्रशंसा लिखवाई जाती है. यहां तक तो ठीक है. समाज हित का काम है किंतु महोदय ने विद्यालय प्रांगण में अपने स्वर्गीय पिता की मूर्ति लगाते है.
विद्यालय समय में ही अपने समाज और क्षेत्र के प्रतिनिधियों को बुलाकर कमरे के उद्घाटन के साथ और परिवार द्वारा मूर्ति का अनावरण करते हैं। बड़ा आयोजन होता है. गांव को भोज दिया जाता है. घंटों बच्चों से तालिया बजवाई जाती है.

इस आयोजन के ठीक अगले दिन गांव के लोगों के द्वारा प्रतिमा का विरोध जताया जाता है. क्योंकि राजस्थान शिक्षा विभाग सेवा नियम के अनुसार स्वतंत्रता सेनानी/ राष्ट्र नायक या शहीद के अलावा सार्वजनिक स्थल पर किसी की प्रतिमा नहीं लगाई जा सकती है.
और यह भी एक प्रक्रिया के तहत होता है.
विद्यालय प्रबंधन के पास प्रतिमा लगाने या हटाने के अधिकार होते ही नहीं है. स्थापित मूर्ति का विरोध हुआ तो गांव में तनातनी की स्थिति बन गई.

दरअसल राजकीय विद्यालयों में मां सरस्वती के अलावा किसी की भी आदम कद तो छोड़िए छोटी सी भी मूर्ति नहीं लगाई जा सकती है|
हां,कोई भामाशाह विद्यालय भवन का संपूर्ण निर्माण करवाता है तो विद्यालय का नामकरण अपने हिसाब से करवा सकता है मगर किसी प्रिय या स्वजन की प्रतिमा नहीं लगा सकता है. बशर्ते वह नियम बद्ध हो और विद्यालय भवन की कुल राशि स्वयं वहन की हो. वह भी क्रमिक स्वीकृति के बाद.
इस स्थिति को ऐसे समझिए कि किसी गांव में दस बड़े भामाशाह है वे सभी अपने -अपने परिजनों की स्मृति में एक - एक कमरे का निर्माण करवाते हैं तो उसी कमरे की एवज में एक - एक मूर्ति स्थापित करते हैं तो देखिए एक विद्यालय में कितनी प्रतिमाएं हो गई.?
गांव एकत्र हुआ, तालाबंदी हुई तो प्रशासन हरकत में आया. रावतसर सीबीईओ अधिकारियों सहित पहुंचे.
कई घंटों दोनों पक्षों के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत चली मगर कोई हल न निकला.
मूर्ति यथा स्थिति में हैं।
प्रशासन द्वारा आश्वाशन दिया गया कि मामला बड़े स्तर का है. यहां से फाइल जयपुर जाएगी. वहां से जो भी निर्णय आएगा उसकी अक्षरश: पालना की जाएगी.
प्रशासनिक अधिकारियों की लापरवाही सामने आती है.
प्रतिमा स्थापना की इजाज़त मान्य भामाशाह को किसने दी और किस नियम के आधार पर दी.? और अगर यह स्वीकृति कानूनन जायज़ है तो सीबीईओ महोदय जयपुर से किस प्रकरण की स्वीकृति मांग रहे हैं.?
मान्य भामाशाह के स्वर्गीय पिता की मूर्ति विद्यालय प्रांगण जिसका अनावरण दिनांक 15/9/2025 को सुबह हुआ उस प्रतिमा की अनुमति आज 17/09/2025 को मांगी जा रही है

एशिया कप 2025 : भारतीय टीम ने पूरे एशिया कप के दौरान पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ न मिलाने का लिया फैसला, बीसीसीआई-सरकार...
18/09/2025

एशिया कप 2025 : भारतीय टीम ने पूरे एशिया कप के दौरान पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ न मिलाने का लिया फैसला, बीसीसीआई-सरकार की सहमति

*4 लाख रुपए प्रति किलो केसर दाने दाने में है केसर का दम  विमल पान मसाला को और अब साबित करना होगा ब्रांड एंबेसडर शाहरुख ख...
18/09/2025

*4 लाख रुपए प्रति किलो केसर दाने दाने में है केसर का दम विमल पान मसाला को और अब साबित करना होगा ब्रांड एंबेसडर शाहरुख खान अजय देवगन और टाइगर श्रॉफ को कोर्ट का आदेश अन्यथा कानूनी कार्यवाही होगी 😄😂*
#नशामुक्ति

17/09/2025

🚨रामसरा(नोहर) ✅
नशे की हालत में भाई ने किया भाई का मर्डर
#नशामुक्ति 😓👏

16/09/2025

#पल्लू

16/09/2025

16/09/2025

15/09/2025

#सरदारशहर हत्या*रे देवर को लेकर क्या बोले कुंदन पारीक
#सरदारशहर #पूनम

 #पूनम हत्याकांड को लेकर पैदल मार्च जल्दी ही शुरू #सरदारशहर
15/09/2025

#पूनम हत्याकांड को लेकर पैदल मार्च जल्दी ही शुरू
#सरदारशहर

Address

Devasar
Nohar
335523

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Hanumangarh Live posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share