ABN

ABN स्वच्छ व निष्पक्ष
ABN=ARISING BHARATVARSH NETWORK
संपर्क–6394669572

15/10/2025

🔥 देवरिया का संस्थान जो बना रहा है इंटरनेशनल फायर ऑफिसर!

🌍 5000+ छात्र भारत से लेकर विदेशों तक कर रहे हैं सेवाएं!

💥 अब एडमिशन पर स्पेशल ऑफर — फीस में 15,000 ₹ तक की छूट और ट्रेन पास फ्री!

📍देवरिया का गौरव — उमा टेक्निकल फायर एंड सेफ्टी इंस्टीट्यूट, जो वर्ष 2001 से युवाओं को सुरक्षा और सेवा का प्रशिक्षण दे रहा है।

👨‍🚒 2010 से शुरू हुआ फायर एंड सेफ्टी ऑफिसर कोर्स अब हजारों छात्रों को सरकारी, निजी और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोजगार दिला चुका है।
✅ 5000+ छात्र भारत और विदेशों में प्लेस्ड — यह देवरिया की सबसे बड़ी कामयाबी में से एक है।

🎓 यहाँ ग्रेजुएशन से लेकर पोस्ट-ग्रेजुएशन तक के फायर और इंडस्ट्रियल सेफ्टी कोर्स उपलब्ध हैं, जो पूरी तरह प्रैक्टिकल और इंडस्ट्री-डिमांड पर आधारित हैं।

💰 अभी चल रही विशेष स्कॉलरशिप योजना:
• कोर्स फीस में 10,000–15,000 ₹ तक की छूट
• बाहर से आने वाले छात्रों को 6 महीने की MST (रेल पास) सुविधा बिल्कुल फ्री!

📍कुशीनगर, गोपालगंज, सिवान, बलिया, गोरखपुर, बहराइच, महाराजगंज सहित कई जिलों से छात्र यहाँ आकर अपना भविष्य बदल रहे हैं।

🧯 अगर आप भी सुरक्षा बलों और इंडस्ट्रियल सेफ्टी में करियर बनाना चाहते हैं — यही सही समय है!

📞 अभी कॉल करें: +91 8299437775
📌 स्थान: उमा टेक्निकल फायर एंड सेफ्टी इंस्टीट्यूट, देवरिया


13/10/2025

बसपाई बेन #द हैं, माधर #द हैं।बसपा को मिटाना है।–चंद्रशेखर रावण।
पूर्व गर्लफ्रेंड ने बसपा को गाली देते हुए नगीना सांसद चंद्रशेखा का कथित ऑडियो किया वायरल।
नोट:– ABN इस ऑडियो के सत्यता की पुष्टि नहीं करता।। #वायरल

👉मिशन शक्ति फेज-5 के तहत महिला थाना देवरिया की टीम ने चलाया एंटी रोमियो अभियान✍️देवरिया। मिशन शक्ति फेज-5 के अंतर्गत आज ...
12/10/2025

👉मिशन शक्ति फेज-5 के तहत महिला थाना देवरिया की टीम ने चलाया एंटी रोमियो अभियान

✍️देवरिया। मिशन शक्ति फेज-5 के अंतर्गत आज दिनांक 12/10/2025 को महिला थाना देवरिया की टीम द्वारा रुद्रपुर मोड़ एवं भटवलिया चौराहा पर एंटी रोमियो चेकिंग अभियान संचालित किया गया। इस दौरान टीम ने बाजार एवं सार्वजनिक स्थलों पर गश्त करते हुए संदिग्ध व्यक्तियों की जांच-पड़ताल की तथा वाहन चेकिंग भी की।

महिलाओं एवं छात्राओं की सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस टीम ने उन्हें आत्मरक्षा संबंधी जागरूकता दी और किसी भी प्रकार की छेड़खानी या अशोभनीय आचरण की सूचना तुरंत पुलिस को देने हेतु प्रेरित किया।

इस अभियान में उप निरीक्षक निशा रावत, मुख्य आरक्षी मनोरमा एवं आरक्षी प्रीति शामिल रहीं।

आश्चर्य होता है कि आप ऐसी मुख्यमंत्री हैं जिन्होंने छात्र जीवन में तत्कालीन सरकार के सीने पर चढ़कर, सरकार पलट दी थी। क्र...
12/10/2025

आश्चर्य होता है कि आप ऐसी मुख्यमंत्री हैं जिन्होंने छात्र जीवन में तत्कालीन सरकार के सीने पर चढ़कर, सरकार पलट दी थी। क्रांति का चेहरा कैसे बन गई आप और आज इतनी लाचार!शर्मनाक और दुखद।
#ममताबनर्जी

आगे बढ़ाने में मदद करें!!
11/10/2025

आगे बढ़ाने में मदद करें!!

10/10/2025

मैथिली ठाकुर का चुनाव लड़ना और जीतना किसी दुर्भाग्य से कम नहीं!! जानिये क्यों?

10/10/2025

देवरिया में नीम और तुलसी से बनी साड़ियाँ आ चुकी हैं! इसका दाम और फायदे सुन हर कोई चौक जा रहा है!!

09/10/2025

ये है देवरिया की योगी पुलिस जो बढ़ती रहती है की कब कोई बड़ा कांड होगा तो हम FIR दर्ज करेंगे!

09/10/2025

👉 एकौना में राम परिवार भ्रमण के दौरान मारपीट के बाद हंगामा, पुलिस के खिलाफ लगे नारे, एसपी ने मौके पर पहुंच संभाला हालात

✍️देवरिया। जनपद के एकौना थाना क्षेत्र में राम परिवार भ्रमण के दौरान विवाद बढ़ने पर मारपीट की घटना हो गई। दोनों पक्षों के बीच हुए झगड़े के बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया। मारपीट की घटना के उपरांत लोगों ने एकौना पुलिस के खिलाफ सड़क पर उतरकर नारेबाजी शुरू कर दी, जिससे स्थिति और बिगड़ गई।

घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस बल व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और हालात को नियंत्रित करने में जुट गए। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए चार लोगों को हिरासत में लिया है। वहीं, इस प्रकरण में थाना प्रभारी और चौकी इंचार्ज की भूमिका की भी जांच चल रही है, जिन पर कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है।

सूचना पाकर पुलिस अधीक्षक देवरिया श्री संजीव सुमन स्वयं मौके पर पहुंचे। उन्होंने दोनों पक्षों से संवाद स्थापित कर स्थिति को शांत कराया और लोगों से शांति एवं सौहार्द बनाए रखने की अपील की।

फिलहाल, पुलिस की सक्रियता से स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और क्षेत्र में शांति बहाल कर दी गई है।

#देवरिया #देवरिया_समाचार

08/10/2025

*देवरिया की बेटी नेहा ने गोरखपुर में चमकाया जिले का नाम, पिता के संघर्ष को दिया सफलता का श्रेय*

देवरिया । जिले की बंजरिया निवासी प्रतिभाशाली पहलवान नेहा गुप्ता ने एक बार फिर इतिहास रच दिया है। गोरखपुर के रिजनल स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित 60वीं प्रदेश स्तरीय स्कूली महिला कुश्ती प्रतियोगिता (2025) में नेहा ने 65 किलो भार वर्ग में गोल्ड मेडल जीतकर प्रदेश, जिला और परिवार का नाम रोशन किया। अपनी इस उपलब्धि का श्रेय उन्होंने अपने पिता अनिरुद्ध गुप्ता के संघर्ष और आशीर्वाद को दिया है।
नेहा गुप्ता ने फिर लहराया परचम – 65 किलो भार वर्ग में जीता गोल्ड मेडल
“बेटियां जब बुलंद इरादों से आगे बढ़ती हैं, तो गांव, शहर और पूरा प्रदेश गर्व से सिर उठाता है।”
देवरिया । खेल जगत में एक बार फिर देवरिया जिले का नाम गर्व से गूंज उठा है। बंजरिया की प्रतिभाशाली खिलाड़ी नेहा गुप्ता ने 60वीं प्रदेश स्तरीय स्कूली महिला कुश्ती प्रतियोगिता में 65 किलो भार वर्ग में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है। यह प्रतियोगिता रिजनल स्पोर्ट्स स्टेडियम, गोरखपुर में आयोजित हुई थी, जिसमें प्रदेशभर से आईं प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के बीच जबरदस्त मुकाबले हुए। नेहा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एक बार फिर से यह साबित कर दिया कि मेहनत और लगन से कोई भी मुकाम हासिल किया जा सकता है।
बंजरिया बाजार निवासी अनिरुद्ध गुप्ता की चार संतानों – तीन बेटियों और एक बेटे – में नेहा सबसे छोटी हैं। अपनी इस सफलता पर नेहा ने कहा कि “मेरे पिता के संघर्ष, त्याग और प्रेरणा ने ही मुझे यहां तक पहुंचाया है। उनके आशीर्वाद और मां की दुआओं से ही मैंने यह स्वर्ण पदक जीता है।” नेहा की इस शानदार उपलब्धि पर पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है।
निफा जिलाध्यक्ष एवं ‘स्वच्छ भलुअनी स्वस्थ भलुअनी (यूथ ब्रिगेड)’ के संस्थापक सन्तोष मद्धेशिया वैश्य, मनोज मद्धेशिया, विनोद मद्धेशिया, भरत वर्मा, अभिषेक गुप्ता, बिट्टू मद्धेशिया, मनीष मद्धेशिया, शुभम मद्धेशिया, दीपक खरवार तथा मध्यदेशीय वैश्य महासभा के पदाधिकारियों सहित अनेक लोगों ने नेहा को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
नेहा की इस सफलता ने न केवल देवरिया जिले बल्कि पूरे पूर्वांचल का मान बढ़ाया है। खेल विशेषज्ञों का मानना है कि यदि नेहा को उचित मार्गदर्शन और संसाधन मिले, तो वह राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी भारत का नाम रोशन कर सकती हैं।

08/10/2025

देवरिया में आई लव मुहम्मद के नाम पर भगवान राम की माँ को गाली!!बचा बवाल!

Address

Gorakhpur

Telephone

+916394669572

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when ABN posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to ABN:

Share