22/06/2025
पहलागाम हमला मामले में दो जिहादी धाराए
आतंकियों को अपने घर में दी थी पनाह
NIA ने पकड़ा... अब खुलेगा हमले का राज
पहलगाम हमले में 26 निर्दोष लोगों की हुई थी हत्या
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के करीब दो महीने बाद राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को बड़ी कामयाबी मिली है। एजेंसी ने रविवार, 22 जून को दो स्थानीय आरोपियों परवेज अहमद जोथर और बशीर अहमद जोथर को गिरफ्तार किया है। दोनों पर आरोप है कि इन्होंने आतंकियों को शरण, भोजन और अन्य सहायता उपलब्ध कराई थी। NIA की शुरुआती जांच में पता चला है कि हमले में तीन पाकिस्तानी आतंकवादी शामिल थे, जो लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े थे।
NIA अधिकारियों के मुताबिक, परवेज और बशीर ने हमले से पहले आतंकियों को बैसरन मैदान और वहां की सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी दी थी। उन्होंने हिल पार्क इलाके की एक मौसमी झोपड़ी में आतंकियों को शरण दी और लॉजिस्टिक सपोर्ट भी मुहैया कराया। आतंकियों ने हमले के दौरान 26 निर्दोष लोगों की हत्या की थी और 16 अन्य घायल हुए थे।
अधिकारियों ने बताया कि दोनों आरोपियों को गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम, 1967 की धारा 19 के तहत गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल हमले में शामिल आतंकी फरार हैं, लेकिन NIA का मानना है कि इनके लोकल सपोर्टरों की गिरफ्तारी से फरार आतंकियों तक पहुंचने में मदद मिलेगी।
NIA के अनुसार दोनों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा और उनसे हमले की साजिश, अंजाम और पाकिस्तान की भूमिका को लेकर पूछताछ की जाएगी।
इस बीच फारूख अब्दुल्ला ने NIA की कार्रवाई को सही ठहराया और बीजेपी नेता शाजिया इल्मी ने भी इस बयान दिया... उन्होने क्या कुछ कहा आइए सुनवाते है...