India sandesh

India sandesh इंडिया संदेश के फेसबुक पेज को फॉलो करें और शेयर करें। धन्यवाद

22/06/2025

पहलागाम हमला मामले में दो जिहादी धाराए
आतंकियों को अपने घर में दी थी पनाह
NIA ने पकड़ा... अब खुलेगा हमले का राज
पहलगाम हमले में 26 निर्दोष लोगों की हुई थी हत्या

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के करीब दो महीने बाद राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को बड़ी कामयाबी मिली है। एजेंसी ने रविवार, 22 जून को दो स्थानीय आरोपियों परवेज अहमद जोथर और बशीर अहमद जोथर को गिरफ्तार किया है। दोनों पर आरोप है कि इन्होंने आतंकियों को शरण, भोजन और अन्य सहायता उपलब्ध कराई थी। NIA की शुरुआती जांच में पता चला है कि हमले में तीन पाकिस्तानी आतंकवादी शामिल थे, जो लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े थे।
NIA अधिकारियों के मुताबिक, परवेज और बशीर ने हमले से पहले आतंकियों को बैसरन मैदान और वहां की सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी दी थी। उन्होंने हिल पार्क इलाके की एक मौसमी झोपड़ी में आतंकियों को शरण दी और लॉजिस्टिक सपोर्ट भी मुहैया कराया। आतंकियों ने हमले के दौरान 26 निर्दोष लोगों की हत्या की थी और 16 अन्य घायल हुए थे।
अधिकारियों ने बताया कि दोनों आरोपियों को गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम, 1967 की धारा 19 के तहत गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल हमले में शामिल आतंकी फरार हैं, लेकिन NIA का मानना है कि इनके लोकल सपोर्टरों की गिरफ्तारी से फरार आतंकियों तक पहुंचने में मदद मिलेगी।
NIA के अनुसार दोनों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा और उनसे हमले की साजिश, अंजाम और पाकिस्तान की भूमिका को लेकर पूछताछ की जाएगी।
इस बीच फारूख अब्दुल्ला ने NIA की कार्रवाई को सही ठहराया और बीजेपी नेता शाजिया इल्मी ने भी इस बयान दिया... उन्होने क्या कुछ कहा आइए सुनवाते है...

ईरान पर अमेरिका का हमलातड़के सुबह जब पूरी दुनिया चैन की नींद में थी, ईरान के आसमान में अचानक अमेरिकी B2 बॉम्बर विमानों क...
22/06/2025

ईरान पर अमेरिका का हमला

तड़के सुबह जब पूरी दुनिया चैन की नींद में थी, ईरान के आसमान में अचानक अमेरिकी B2 बॉम्बर विमानों की गर्जना सुनाई दी। यह गर्जना मौत की आहट थी, जो ईरान की परमाणु महत्वाकांक्षाओं पर बरसी। अमेरिकी बमवर्षकों ने ईरान की उन परमाणु साइट्स को खाक में मिला दिया, जिन पर दुनिया वर्षों से चिंता जता रही थी। सबसे बड़ा वार फोर्डो न्यूक्लियर साइट पर हुआ। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने खुद मीडिया को बताया कि फोर्डो सहित दो अन्य परमाणु ठिकाने – नतांज और इस्फहान – अब इतिहास बन चुके हैं। इन साइट्स को दोबारा सक्रिय करना लगभग असंभव है। इस हमले के बाद इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने राष्ट्रपति ट्रंप का आभार जताया और कहा – यह हमला इतिहास की दिशा बदलने वाला साबित होगा
दरअसल, बीते कई दिनों से इजराइल बार-बार अमेरिका से आग्रह कर रहा था कि ईरान की भूमिगत परमाणु साइट्स पर ऐसा प्रहार हो जो ईरान की बम बनाने की मंशा को हमेशा के लिए खत्म कर दे। अमेरिकी बंकर बस्टर बम ही वो अस्त्र थे, जिनकी जरूरत थी। जंग के दसवें दिन अमेरिका ने सीधी दखल देते हुए ईरान के तीन बड़े परमाणु ठिकानों – फोर्डो, नतांज और इस्फहान – को चुन-चुन कर निशाना बनाया। सूत्रों के मुताबिक, अमेरिकी B2 बॉम्बर विमानों ने फोर्डो पर 5 से 6 GBU-57 बंकर बस्टर बम गिराए। वहीं अमेरिकी पनडुब्बियों से 30 टॉमहॉक क्रूज मिसाइलें दागी गईं, जो नतांज और इस्फहान को निशाना बनाने के लिए 400 मील दूर से छोड़ी गई थीं। यह हमला न सिर्फ सैन्य ताकत का प्रदर्शन था, बल्कि ईरान के परमाणु सपनों पर निर्णायक प्रहार भी।

हमले के बाद इजराइल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने देशवासियों को संबोधित करते हुए कहा – 'ऑपरेशन राइजिंग लॉयन' हमारी सरकार की ऐतिहासिक सफलता है। हमने ईरान के परमाणु ठिकानों को खत्म करने का अपना वादा पूरा कर दिखाया। यह हमला अमेरिका और इजराइल की साझा रणनीति का नतीजा है, जिसका उद्देश्य पूरी दुनिया को परमाणु खतरे से बचाना था। नेतन्याहू ने राष्ट्रपति ट्रंप को स्वतंत्र दुनिया का साहसी नेता और इजराइल का सबसे बड़ा दोस्त करार दिया। उन्होंने कहा, 'पूरे यहूदी समुदाय की ओर से मैं राष्ट्रपति ट्रंप का आभार प्रकट करता हूं, जिन्होंने इस ऐतिहासिक कदम में हमारा साथ दिया।'

तो अब सवाल ये कि क्या मिडिल ईस्ट में शांति लौटेगी? या यह सिर्फ शुरुआत थी? राष्ट्रपति ट्रंप ने संकेत दिए हैं कि अमेरिका फिलहाल और कोई हमला नहीं करेगा, लेकिन अगर ईरान ने पलटवार किया तो जवाब और भी करारा होगा। अब निगाहें इस पर हैं कि क्या यह युद्ध यहीं थमेगा या और देश इस आग में कूदेंगे।

05/06/2025

Celebrating my 5th year on Facebook. Thank you for your continuing support. I could never have made it without you. 🙏🤗🎉

24/03/2025

CM Yogi ने फिर जगाई उम्मीद! 54 बंद PAC कंपनियाँ हुईं पुनर्जीवित 🚔💪










24/03/2025

Namami Gange का चमत्कार! निर्मल और अविरल गंगा की तस्वीर" | CM Yogi Adityanath

23/03/2025

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने ट्वीट किया, "तिवा साहित्य सभा के 13वें त्रिवार्षिक सम्मेलन में ऊर्जावान बोरोट मिसावा नृत्य का भरपूर आनंद लिया। बोरोट मिसावा हमारे तिवा समुदाय की समृद्ध संस्कृति की एक अद्भुत अभिव्यक्ति है और इसकी जड़ें माँ प्रकृति और कटाई के मौसम का जश्न मनाने में हैं।"

23/03/2025
*हीरानगर मुठभेड़: 7 वर्षीय बच्ची घायल, अस्पताल में भर्ती**4-5 आतंकवादियों के फंसे होने का अनुमान*कठुआ जिले के हीरानगर के...
23/03/2025

*हीरानगर मुठभेड़: 7 वर्षीय बच्ची घायल, अस्पताल में भर्ती*

*4-5 आतंकवादियों के फंसे होने का अनुमान*

कठुआ जिले के हीरानगर के सान्याल इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच चल रही मुठभेड़ में 7 वर्षीय बच्ची घायल हो गई।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि चल रहे ऑपरेशन के दौरान 7 वर्षीय बच्ची को मामूली चोटें आईं।

उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है और उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

सूत्रों ने आगे बताया कि माना जा रहा है कि 4-5 हथियारबंद आतंकवादी घेरे हुए इलाके में फंसे हुए हैं।

सुरक्षा बलों ने ऑपरेशन तेज कर दिया है, बीच-बीच में गोलीबारी जारी है।

पुंछ जिले में आतंकवादियों के ठिकाने से आरआर और एसओजी द्वारा 23 मैगजीन, ग्रेनेड, टाइम बम सहित 3 एके राइफलें बरामद की गईं

23/03/2025

Indonesia's President: 'Our DNA Will Prove We Are Indians!

23/03/2025

CM Yogi Adityanath: Ready to Sacrifice Power for Shri Ram Mandir!

22/03/2025

Faith as Livelihood? CM Yogi Adityanath's Powerful Statement

Address

Noida

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when India sandesh posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to India sandesh:

Share