News Time Bharat

06/10/2025

2027 Uttar Pradesh Assembly Election से पहले कई आंकड़ें चौंकाने वाले हैं.. देश के प्रधानमंत्री के तौर पर लोगों की पसंद में योगी आदित्यनाथ के भी आगे अखिलेश यादव...

27/09/2025

"अब उपद्रवियों को पता लगेगा और उन्हें उनकी सात पीढ़ियां याद आएंगी"

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आई लव मोहम्मद विवाद पर कहा


24/09/2025

आज़म ख़ान के घर समर्थकों का लगा ताता

23/09/2025

आजम खान की जेल से रिहाई पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

23 महीनों बाद आजम खान आज सीतापुर जेल से बाहर आ गए हैं

23/09/2025

इंशाअल्लाह ऐसा ही तेवर देखने को मिलेगा, उम्मीद है खान साहब का ना लहजा बदलेगा ना तेवर...

Release

23/09/2025

आज़म ख़ान साहब का जेल से छूटने के बाद काफिला रामपुर की तरफ़ जाता हुआ।

19/09/2025

सबूत नंबर: 02

सूर्यकांत जी ने 12 वोटर्स को 14 मिनट में डिलीट कर दिया।

लेकिन जब हमने इनसे पूछा कि आपने ये कैसे किया?

तब इन्होंने कहा कि हमने वोटर डिलीट नहीं किए, हमें इस बारे में कोई जानकारी ही नहीं है।

10/09/2025

उपराष्ट्रपति बनते ही सी.पी. राधाकृष्णन ने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की

◆ वे देश के 15वें राष्ट्रपति बने हैं

Election2025

10/09/2025

नेपाल पीएम के घर पर जमकर आगजनी, भीड़ ने की तोड़फोड़

07/09/2025

बिहार बेरोजगारी, अपराध, बाढ़, पलायन, खस्ताहाल स्वास्थ्य और शिक्षा व्यवस्था से बदहाल है लेकिन मोदीजी बिहार का चुनाव माँ की गाली के मुद्दे पर लड़ना चाहते हैं.

बिहार ही क्यों? गुजरात बंद करवाइये !

बिहार का चुनाव सिर्फ बिहार के मुद्दों पर होना चाहिए..बस.

गौतम बुध नगर जिला पंचायत सदस्य वार्ड नंबर 3 से कुलदीप भाटी  पल्ला निवासी मैदान में उत्तर प्रदेश में जिला पंचायत का चुनाव...
25/06/2025

गौतम बुध नगर जिला पंचायत सदस्य वार्ड नंबर 3 से कुलदीप भाटी पल्ला निवासी मैदान में

उत्तर प्रदेश में जिला पंचायत का चुनाव मार्च 2026 में होने की संभावना है वोटरों में अपनी पकड़ बनाने के लिए जागरूक प्रत्याशी जीतने के लिए अभी से तैयारी में लगे हुए हैं गौतम बुद्ध नगर जिला पंचायत सदस्य वार्ड नंबर 3 से भाजपा समर्पित ग्राम दतावली से देवा भाटी गुर्जर जीते हुए प्रत्याशी हैं जिनका कार्यकाल अगले साल समाप्त होगा

समाजवादी पार्टी समर्थित वार्ड नंबर 3 कुलदीप भाटी गुर्जर की बात करें तो देवा भाटी के पड़ोसी गांव पल्ला के हैं जनता के बीच में देवा भाटी वार्ड नंबर तीन से जीत कर जनता में कोई उपलब्धि नहीं बनाई ऐसा वोटरों का मानना है कुलदीप भाटी की अगर बात करें तो लगभग 25 साल पहले से किसानों मजदूरों की आवाज उठाने में सक्रियता निभाई लोगों के ज्वलंत मुद्दे मजबूती से उठाए किसान संगठनों के साथ मिलकर किसान मजदूरों की आवाज उठानी शुरू की इसी दरमियान समाजवादी पार्टी का झंडा उठाकर पूरी तरह से सक्रिय हो गए और किसानों की हक की लड़ाई लड़ने में कई बार महीनों तक जेल भी गए गौतम बुध नगर ही नहीं अलग अलग जिलों में भी निस्वार्थ होकर लोगों की मदद की पीड़ितों को न्याय दिलाने में एक अहम रोल अदा किया
लगभग 25 साल से सभी समुदाय के लोगों की ईमानदारी से मदद करते चले आ रहे हैं समाजवादी पार्टी में अपने जिले से लेकर हाई कमान तक मजबूत पहचान बनाई है बताया जाता है कि उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव जी भरी सभा में नाम लेकर अपने पास मंच पर बुलाते हैं श्री अखिलेश यादव जी की धर्मपत्नी सांसद डिंपल यादव जी भी अच्छी तरह से परिचित हैं समाजवादी पार्टी के सैकड़ो बड़े नेता कुलदीप भाटी की मानवता देखकर प्यार और आशीर्वाद देते रहते हैं

क्षेत्र के बड़े बुजुर्गों का कहना है 2026 जिला पंचायत चुनाव में कुलदीप भाटी को आशीर्वाद देंगे युवा पीढ़ी की विचारधारा ज्यादा परसेंटेज में कुलदीप भाटी के सहयोग में खड़ी दिखाई दे रही है सूत्र यह भी कहते हैं सभी समुदाय के गरीब परिवारों में कुलदीप भाटी ने एक उम्मीद की किरण जगाई है जिसका मुख्य कारण गरीब लोगों की निस्वार्थ होकर खुलकर मदद करना बताया गया है वैसे कुलदीप भाटी के परिवार का कोई बड़ा राजनीतिक स्तर तो नहीं है सामान्य परिवार से आते हैं लोगों का यह भी कहना है कुलदीप भाटी के परिवार पर कोई प्रसन्न चिन्ह नहीं लगा सकता

कुलदीप भाटी के एक परिचित से बात हुई तो उसने कहा कुलदीप भाटी को लोगों की सेवा करने से मन में खुशी समाज में सम्मान मां बाप का नाम रोशन होता है इसीलिए कुलदीप भाटी सभी समुदाय के लोगों की निस्वार्थ होकर हर संभव मदद करते हैं सभी के सुख और दुख में भी शामिल होते हैं श्री कुलदीप भाटी का कहना है चुनाव जीतकर जनता की सेवा करना ओर आसान हो जाता है

आगे चलकर क्या होगा देखना समझना बाकी है अगर हम आंकड़े की बात करें तो वार्ड नंबर 3 जिला पंचायत क्षेत्र में लगभग 28 से 29 गांव हैं लगभग 72000 वोटर जिसमें लगभग 13000 गुर्जर भाटी गोत्र वोटर हैं लगभग 8000 अदर गुर्जर वोटर हैं लगभग 11000 मुस्लिम वोटर हैं लगभग 15000 sc वोटर हैं लगभग 7000 ठाकुर वोटर हैं लगभग 6000 ब्राह्मण वोटर हैं लगभग 12000 अदर वोटर हैं जिसमें वाल्मीकि कुम्हार आदि हो सकते हैं
इन आंकड़ों को मध्य नजर रखते हुए गुर्जर बिरादरी का समर्थन श्री कुलदीप भाटी को इसलिए मिलता नजर आ रहा हैअक्टूबर 2021 में गुर्जर सम्राट मिहिर भोज प्रकरण में कुलदीप भाटी ने गुर्जरों की आवाज बढ़ चढ़कर उठाई थी और जेल भी गए थे वार्ड नंबर 3 से मौजूदा जिला पंचायत सदस्य देवा भाटी अपनी कोई विशेष उपलब्धि छोड़ नहीं पाए जबकि सारे प्रतिनिधि बीजेपी के हैं केंद्र एवं प्रदेश में भी बीजेपी की सरकार है उत्तर प्रदेश में समाजवादी विपक्ष की मजबूत पार्टी है 2027 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी नया गुल खिलाएगा लोगों का ऐसा मानना है

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव व जिले के बड़े नेताओं का आशीर्वाद कुलदीप भाटी को मिलता हुआ साफ नजर आ रहा है वैसे तो हर बिरादरी में कुलदीप भाटी को आशीर्वाद मिलता दिखाई दे रहा है अगर हम आंकड़े की बात करें तो गुर्जर एवं मुस्लिम एवं एससी समीकरण कुलदीप भाटी को सपोर्ट करता दिखाई दे रहा है जिसके कई उदाहरण हो सकते हैं संघर्ष करने से सफलता मिलती है हाई कमान की तरफ से हरी झंडी मिलने के बाद पहलवान की तरह जब प्रत्याशी मैदान में होता है तरह-तरह की हथकंडे जीतने के लिए अपनाए जाते हैं लेकिन कुलदीप भाटी गुर्जर का समीकरण सफलता की तरफ जाता दिखाई दे रहा है आने वाला समय बताया कि अखाड़े में कौन सा पहलवान किस पहलवान को हराकर या यू कहें वार्ड नंबर 3 की जनता किसको जीत का सेहरा बांधेगी

प्रेस विज्ञप्ति दिनांक 24/6/2025  किसान एकता संघ के  कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी सोरेन प्रधान जी के निर्देश ...
25/06/2025

प्रेस विज्ञप्ति
दिनांक 24/6/2025 किसान एकता संघ के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी सोरेन प्रधान जी के निर्देश अनुसार सूरजपुर डीएम ऑफिस पहुंच कर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चौ0 शौकत अली चेची के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री के नाम नो सूत्रीय मांग पत्र भैरपाल सिंह एडीएम न्याय को दिया

शौकत अली चेची ने अपने बयानों में कहा बिजली के रेट बढ़ने से किसान गरीब मजदूर सामान्य वर्ग के लिए घातक सिद्ध होगा महंगी बिजली होने से बिजली चोरी की वारदातें बढ़ेंगी आपसी सौहार्द खराब होगा बिजली विभाग से जनता का मोह भंग होगा जबकि बिजली विभाग उपभोक्ताओं को फर्जी चोरी फर्जी मुकदमे में उलझा कर अनाप-शनाप वसूली पहले से ही करता आ रहा है तथा सरकार शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 एवं बाल संरक्षण अधिनियम का उल्लंघन कर रही है 5000 स्कूलों को मर्ज करने से सरकार की मानसिकता साफ नजर आ रही है की उत्तर प्रदेश सरकार लगभग 15 करोड लोगों को शिक्षित नहीं देखना चाहती रोजगार देने की बजाय रोजगार छीनना चाहती है उत्तर प्रदेश की जनसंख्या लगभग 27 करोड़ है सभी को समझना चाहिए इस तरह के तानाशाही कानून किसको लाभ पहुंचा रहे हैं

उत्तर प्रदेश अध्यक्ष प्रमोद शर्मा जी ने कहा बीजेपी सरकार किसान मजदूर विरोधी है पैकेज देने वाले उद्योगपतियों व्यापारियों को लाभ देने के लिए इस तरह के कानून लगातार ला रही है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा बीजेपी सरकार को हम चेताना चाहते हैं कि अगर यह प्रस्ताव वापस नहीं लिए तो किसान एकता सरकार की ईंट से ईट बजाने का काम करेगा

उत्तर प्रदेश महासचिव सतीश बनारसी न बोला उत्तर प्रदेश पॉवर कॉर्पोरेशन ने राज्य विद्युत नियामक आयोग (UPERC) को जो संशोधित प्रस्ताव भेजा है, उसमें उपभोक्ताओं को लगभग ₹13 प्रति यूनिट तक का भुगतान करना पड़ेगा तथा छोटे उपभोक्ताओं को भी दोगुना बिल चुकाना पड़ेगा जबकि पहले से ही बेरोजगारी महंगाई की मार जनता पर पड़ रही है जाति और धर्म में उलझा कर जनता के अधिकारों को तानाशाही सरकार दबा नहीं सकती है अगर सरकार ने इन प्रस्तावों को वापस नहीं किया तो उत्तर प्रदेश ही नहीं पूरे देश में जबरदस्त विरोध आंदोलन होगा

जिला अध्यक्ष पप्पे नागर ने कहा यूपीपीसीएल को निजीकरण करने पर पहले से ही बहुत सारे किसान संगठन व विपक्षी पार्टिया विरोध में खड़ी हैं बिजली एवं शिक्षा हर घर की जरूरत है बीजेपी सरकार जानबूझकर लोगों को बर्बाद एवं अधिकारों से वंचित करना चाह रही है जब से बीजेपी सरकार सत्ता में आई है सबसे ज्यादा दमन किसानों एवं आम जनता का किया है सरकार ने अगर इन गंभीर मागो पर जल्द अमल नहीं किया तो किसान एकता संघ संगठन विरोध आंदोलन के साथ-साथ भूख हड़ताल जेल भरो आंदोलन करने से भी पीछे नहीं हटेगा तथा अन्य कार्यकर्ताओं ने भी सरकार की गलत नीतियों के विरोध में प्रतिक्रियाएं दी
इस मौके पर मुख्य रूप से राष्ट्रीय उपाध्यक्ष देशराज नागर, मोहन पाल नागर, पंडित प्रमोद शर्मा, शौकत अली चेची, ओमेंद्र खारी, कृष्ण बैसला, पप्पे नागर, जेपी नागर, सतीश कनारसी, जगदीश शर्मा, अरुण खटाना, ओमवीर नागर, दुर्गेश शर्मा, हाशिम सैफी, हिमाचल कसाना, अतुल कसाना, मेहरबान अली, अकरम खान, परवेज अली, आदि किसान एकता संघ के साथी उपस्थित रहे

Address

Salarpur
Noida
201304

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when News Time Bharat posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to News Time Bharat:

Share