समाचार UP/UK

समाचार UP/UK समाचार UP/UK चैनल को Like, Share और सब्सक्राइब करें!

22/07/2025

हरिद्वार !

गुरुकुल कांगड़ी फ्लाईओवर पर चलती बाइक बनी आग का गोला, ट्रैफिक जाम और बड़ी दुर्घटना टली!

तेज़ रफ्तार में दौड़ती बाइक में अचानक लगी आग से मची अफरा-तफरी, राहगीरों में दहशत का माहौल!

मौके पर तैनात पुलिसकर्मियों ने बिना वक्त गंवाए दिखाई तत्परता, ट्रक ड्राइवर के फायर एक्सटिंग्विशर से बुझाई आग!

Adl.TSI दीवान सिंह तोमर और कॉन्स्टेबल टीपी शेर सिंह की मुस्तैदी से बचा बड़ा हादसा!

हरिद्वार पुलिस की सक्रियता और ट्रक ड्राइवर की मदद से टली जनहानि, ट्रैफिक भी हुआ सामान्य!

21/07/2025

चमोली !

बद्रीनाथ धाम के निकट कंचन गंगा उफान पर सड़क पर पानी बहने से फंस गई मोटरसाइकिल और गाड़ियां।
कल देर रात से हो रही बारिश पहाड़ों में बन रही है आफत।

hightlight

21/07/2025

देहरादून पुलिस फिर बनी मददगार!

भारी वर्षा के कारण आसन नदी का जल स्तर बढने से आवासीय कालोनी में पानी भरने की घटना में पुलिस ने चलाया रेस्क्यू अभियान!

पानी भरने के कारण घरों में फंसे लोगो को सकुशल रेस्क्यू कर पहुचांया सुरक्षित स्थानों पर लगातार हो रही भारी बरसात के कारण एसएसपी देहरादून द्वारा दून पुलिस को रखा गया है अलर्ट मोड पर!

21/07/2025

पौड़ी पुलिस दिन-रात के साथ साथ धूप-बरसात में लगातार श्रद्धाभाव से करा रही श्रद्धालुओं को सुलभ दर्शन!

डाक कांवड़ में उमड़ा श्रद्धा का सैलाव!

दोपहिया वाहनों के साथ साथ पैदल मार्गों से भी लाखों श्रद्धालु पहुंच रहे नीलकंठ मंदिर!

21/07/2025

मसूरी के ओल्ड टिहरी बस स्टैंड से बाटाघाट जाने वाले मार्ग पर हुए भूस्खलन हुआ,मौके पर पुलिस प्रशासन मौजूद व्यवस्थाओं को संभाला!

21/07/2025

Dehradun : चंद्रबनी में बाढ़ जैसे हालात,सड़के जलमग्न, घरों में घुसा पानी ll समाचार UP/UK

21/07/2025

हरिद्वार!

हरिद्वार में कांवड़ियों के दो गुटों में भिड़ंत, महिला से छेड़छाड़ बना विवाद की वजह!

कांवड़ मेले के दौरान हरिद्वार में एक बार फिर आस्था के रंग में अराजकता की छाया पड़ती नजर आई। 20 जुलाई को ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र स्थित होटल ग्रैंड शिवा में उस समय तनावपूर्ण माहौल बन गया जब कांवड़ियों के दो गुट आपस में भिड़ गए। बताया जा रहा है कि यह विवाद महिलाओं से छेड़छाड़ को लेकर हुआ, जिसके चलते मारपीट तक की नौबत आ गई।

घटना से आक्रोशित महिला के साथियों ने आरोपित युवक और उसके दोस्तों को घेर लिया और जमकर पिटाई कर दी। हालात बिगड़ते देख युवक किसी तरह मौके से भाग निकले। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों से पूछताछ की।

hightlight #

19/07/2025

देहरादून !

डोईवाला टोल प्लाजा के पास बीच सड़क में पलट दी गाड़ी हाथी ने !

मणि माई मंदिर में भंडारे के बीच पहुंचा हाथी मचा हड़कंप।

मणिमाई मंदिर के पास कावड़ यात्रियों के लिए लगाए गए भंडारे में अफरा तफरी मची,भीड़ देखकर गुस्सा हाथी इधर उधर भागने लगा!
hightlight

18/07/2025

UP :सहारनपुर में ट्रक को दी गई नो एंट्री में एंट्री, पुलिसकर्मी की रिश्वतखोरी कैमरे में कैद! वायरल_वीडियो से खुली पोल!

18/07/2025

ऋषिकेश!

परिवार से बिछड़े 3 साल के बच्चे को परिजनों से मिलाया टिहरी पुलिस ने।
तीन साल का बच्चा चंदेश्वर मंदिर ऋषिकेश जनपद- देहरादून से हुआ था लापता, अपना बच्चा पाकर खुश हुए परिवार वाले,टिहरी पुलिस का आभार व्यक्त किया।



18/07/2025

दो सांडों की लड़ाई में बाल बाल बची स्कूटी सवार !

बागेश्वर नगर के प्रमुख व्यस्तम डिग्री कॉलेज मार्ग टैक्सी स्टैंड के पास आवारा सांडो का आतंक बना हुआ बीच सड़क पर भिड़ने लगे दो सांड की लड़ाई के बीच बाल बाल बची एक स्कूटी सवार महिला लोगों ने नगर पालिका प्रशासन से गुहार लगाई नगर के आवारा जानवरों के आतंक से निजात दिलाए!

hightlight

18/07/2025

पौड़ी!

नशे में टल्ली कर्मचारी !

वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ!

पौड़ी में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान नशे ने रेंगता हुआ यूं मिला कर्मचारी !

प्रशिक्षण के दौरान दो कार्मिक नशे की हालत में पहुंचे।जिला निर्वाचन विभाग ने एक कार्मिक द्वारा प्रशिक्षण में व्यवधान की पुष्टि की।मामले को गंभीरता से लेते हुए संबंधित विभाग को कार्रवाई के लिए पत्र भेजा गया, लापरवाह कार्मिकों पर गिरेगी गाज।निर्वाचन विभाग ने सख्ती के संकेत दिए!

hightlight

Address

Noida

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when समाचार UP/UK posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to समाचार UP/UK:

Share